
आरपीएफ व अपराध आसूचना शाखा की छापेमारी में अवैध ई टिकट कारोबार का भंडाफोड़,दो धराये
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में प्रिंटर,पेन ड्राइव व नकदी बरामद,रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू
************************************************************************
रक्सौल।(vor desk)।मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर के निर्देशानुसार रेल सुरक्षा बल पोस्ट रक्सौल एवम अपराध आसूचना शाखा रक्सौल द्वारा संयुक्त रूप से ई टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया ।जिसमें रक्सौल शहर स्थित साइबर कैफे व ट्रैवल एजेंट द्वारा संचालित दो ई टिकट केंद्रों पर छापेमारी कर टिकट प्रिंटिंग उपकरण आदि बरामद किया गया।
इस बाबत रेल सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की शहर के डंकन रोड स्थित आराध्या कम्युनिकेशन में हुई छापेमारी में फर्म संचालक राजू कुमार उम्र 25,पिता भगवान गिरी,घर डुमरिया टोला(रक्सौल) को गिरफ्तार किया गया।इस दौरान एक तत्काल ई टिकट( मूल्य-580₹),छह पुराना ई टिकट...