मानव बस्ती में घुस कर पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को जख्मी करने वाले चित्ता को नेपाल वन विभाग की टीम ने पकड़ा
वीरगंज।( Vor desk)।जंगली जानवर भोजन की तलाश में मानव बस्ती का रुख कर रहे हैं।यह वाक्या नेपाल के सीमावर्ती परसा जिला के पोखरिया में बुधवार को सामने आया।हालाकि, जंगल से मानव बस्ती में आ कर हमला करने वाले चिता को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है और उसे परसा राष्ट्रीय निकुंज में वापस छोड़ दिया गया है।
बता दे कि बुधवार को अहले सुबह चिता के आक्रमण में एक पुलिस कर्मी समेत तीन लोग जख्मी हो गए थे।जिसमे एक की हालत गंभीर बनी हुई है। लगातार अभियान के बाद चिता को देर शाम पकड़ा गया।इस बीच इलाके में हड़कंप और दहशत रहा।मिली जानकारी के मुताबिक,बुधवार की अहले सुबह जंगल से गेहूं के खेत होते सतवरिया स्थित ग्रामीण क्षेत्र में आए चिता ने स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया।
परसा जिला के आधाभार निकुंज कार्यालय के सूचना अधिकारी सूर्य खड़का ने बताया कि नियंत्रण में लिए गए चिता का उम्र पांच वर्ष है,,जो भोजन की ...