दूसरे दिन भी अनवरत धरना पर जमे रहे स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह
शव यात्रा निकाल कर शुरू हुआ अनवरत धरना,सुध लेने न राजनीतिज्ञ पहुचे, न अधिकारी!
रविवार से तीसरी बार अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे रणजीत सिंह
रक्सौल।(vor desk )।एक ओर पूरा देश 'जश्न-ए-आजादी' में डूबा था।वहीं,समस्याओं के मकड़ जाल में जकड़े रक्सौल के युवा रणजीत सिंह अपने 14 सूत्री मांग को पूरा कराने के लिए शव यात्रा निकाल कर अनवरत धरना पर बैठ गए।स्वतंत्रता दिवस के रात भर रक्सौल को समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए धरनास्थल पर ही जमे रहे।सुबह हुई।दूसरे दिन भी वैसे ही जमे रहे।फिर रात्रि हो गई।उसी तरह रणजीत अपनी मांग को पुराने कराने के लिए धरना पर यथावत है।उनकी यही तमन्ना है कि शहर स्वच्छ व सुंदर हो।सड़के दुरुस्त हो।बुनियादी सुविधाओं की बहाली हो।उन्होंने पीएमओ तक पत्र भेज कर आमरण अनशन की चेतावनी दी थी।उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन स्वतंत्रता दिवस को आमरण अनशन पर नही बैठने देने के मूड में थी।हम...