Monday, May 20

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित “फ्रेंडशिप बैडमिंटन टुर्नामेंट” में अनुमंडल प्रशासन की टीम विजयी

रक्सौल। (vor desk)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार की संध्या रक्सौल स्थित इनडोर स्टेडियम मे ‘फ्रेंडशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट’ का आयोजन हुआ।जिसका उद्घाटन एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय कुमार झा ने किया।जबकि, इस्कॉन टीम के शंखनाद से टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ।इस टूर्नामेंट में अनुमंडल प्रशासन टीम ने जीत हासिल किया है।
टुर्नामेंट के फाइनल मैच में अनुमंडल प्रशासन की टीम ने डंकन अस्पताल की टीम को 3 प्वाइंट से हराया।
इस मैच में अनुमंडल प्रशासन की टीम की ओर से एसडीओ अमित कुमार,एस डीपीओ संजय कुमार झा, डी सी एलआर मनीष कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कु0 सिंह, आदापुर बीडीओ आशीष कु0  मिश्र, नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार,  जयप्रकाश गुप्ता एवं गोपालजी प्रसाद , निर्मल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुबोध कुमार ने शानदार पाली खेली।
इस टूर्नामेंट में अनुमंडल प्रशासन, एस एस बी, महावाणिज्य राजदूतावास, डंकन अस्पताल एवं आई सी पी की टीम सहित कुल पांच टीम ने भाग लिया।
इस टुर्नामेंट के आयोजक रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी।
टुर्नामेंट के अंत मे विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व प्रतिभागियों को टी शर्ट देकर पुरस्कृत किया गया।
टूर्नामेंट में बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के उप महावाणिज्य दूत रमेश चतुर्वेदी, समेत डॉ.प्रभु, डॉ. माईकल, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. चंदेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. अभिषेक, डॉ. जगदीश आदि शामिल थे। प्रतियोगिता का आयोजन रिपुराज के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।इस दौरान रिपुराज द्वारा सभी प्रतिभागियों सहित बच्चों को टी शर्ट व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। वही वरीय पदाधिकारियों को पटना इस्कॉन टेम्पल (राधे-कृष्ण) से आये संतो द्वारा श्री मद भागवत गीता के साथ कृष्ण के उपदेशों की किताब व फोटो एलबम भेंट किया गया।

          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!