रक्सौल को ‘नरक’ से मुक्ति दिलाने के लिए स्वच्छ रक्सौल ने शुरू किया आंदोलन,पहले दिन नगर परिषद में धरना!
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल से निकलने वाली पहाड़ी नदियों से हर वर्ष बाढ़ का कहर बरपता है।इस बार भी मौसम विभाग ने अलर्ट कर रखा है।लेकिन,रक्सौल की स्थिति कुछ अलग है।यहां मॉनसून शुरू होते ही जल जमाव से शहर परेशान हो जाता है।इस बार मॉनसून के बीच अनुमण्डल कार्यालय भी पिछले दिनों फिर जल प्लावित हो गया।तो,शहर के दर्जन भर वार्ड में जल जमाव का संकट अभी से दिख रहा है।इस समस्या के समाधान को ले कर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में आंदोलन शुरू कर दिया गया है।इसी बीच,पूर्वी चंपारण के डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने नगर परिषद को इस समस्या के समाधान का अल्टीमेटम दिया है।तो,कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन भी रोक दिया है।
इधर,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह बुधवार को नगर परिषद के नए भवन में ही धरने पर बैठ गए।उनकी जिद थी कि सभापति उषा देवी आये और वार्ता करें।समस्या का समाधा...