Saturday, November 23

ब्रेकिंग न्यूज़

भेलाही में बाढ़ के पानी में डूबने से बालक की मौत,मशक्कत से शव हुआ बरामद!

भेलाही में बाढ़ के पानी में डूबने से बालक की मौत,मशक्कत से शव हुआ बरामद!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल प्रखंड के भेलाही पंचायत के भेलाही धोरे सड़क खंड में पसरे बाढ़ के पानी में स्थानीय कुंदन पंडित का पुत्र शिवम कुमार (उम्र 6 वर्ष ) डूब गया ।जिससे उसकी मौत हो गई।बताया गया कि शिवम अपनी दादी के साथ खेत पर जा रहा था,इतने में बाढ़ का पानी तेज हो गया और पैर फिसलने से डूब गया।सूचना मिलने के बाद प्रशासन और गोताखोर सक्रिय हुए।हालाकि,इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों और परशुरामपुर निवासी अभय सिंह और विश्वास सिंह के प्रयास के बाद काफी मशक्कत से सोमवार की सुबह बच्चे का शव बरामद हो गया।शव मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।प्रशासन ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि मामले में अग्रतर करवाई शुरू की गई है। इस बीच, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,स्थानीय मुखिया सुमन पटेल, जद यू नेता भुवन पटेल ने पीड़ित परिवार के यह...
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्र साल सिंह ने किया रक्सौल जंक्शन का विंडो ट्रेलर इंस्पेक्शन,रेल जोन में बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्र साल सिंह ने किया रक्सौल जंक्शन का विंडो ट्रेलर इंस्पेक्शन,रेल जोन में बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सोमवार को रक्सौल जंक्शन का निरीक्षण किया।उन्होंने ट्रेन से उतरने के बजाय विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।मुजफ्फरपुर,मोतिहारी, पनियहवा होते नरकटियागंज से सीतामढ़ी होकर समस्तीपुर जाने के क्रम में रक्सौल पहुंचे।विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में जीएम स्पेशल इंस्पेक्शन ट्रेन सोमवार की शाम रक्सौल जंक्शन पर पहुंची।बताया गया कि इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने रेलमार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओएचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा और संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया। महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस क्रम में नेपाल में हुई अविरल वारिश के कारण आए बाढ़ का भी जायजा लिया और रेल ट्रैक,पुलो की स्थि...
आफत की बारिश से नेपाल में कम से कम 112लोगों की मौत,सीमा क्षेत्र में तबाही, बाढ़ संकट गहराने की आशंका

आफत की बारिश से नेपाल में कम से कम 112लोगों की मौत,सीमा क्षेत्र में तबाही, बाढ़ संकट गहराने की आशंका

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।।नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही अविरल और अनवरत वारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही स्थिति विकट हो गई है।वारिश,बाढ़, पहाड़ गिरने सहित अन्य त्रासदी में नेपाल में शनिवार की रात्रि तक कम से कम 112लोगों की मौत हो गई है।वहीं,68 लोगों के लापता और100से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।इसमें केवल काठमांडू में 37लोगों की मौत हुई है।नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रवक्ता सह डी आई जी कुमार न्योपारने के मुताबिक,2हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाया गया है।आधिकारिक तौर पर दो सौ से ज्यादा घरों को क्षति पहुंची है ।राजधानी काठमांडू समेत परसा,बारा,रौतहट सहित सीमावर्ती क्षेत्र तक जल प्लावित हो गई है।वीरगंज काठमांडू को जोड़ने वाले त्रिभुवन राज मार्ग सहित नेपाल के विभिन्न प्रदेशों और जिलो से जुड़े 64 से ज्यादा राज मार्ग और सड़क अवरुद्ध हो गई है।देश में श...
अनवरत अविरल वर्षा से सीमा क्षेत्र संकट में,बाढ़ की आफत के बीच इस बार रक्सौल नगर के डूबने की आशंका से सहमे लोग!

अनवरत अविरल वर्षा से सीमा क्षेत्र संकट में,बाढ़ की आफत के बीच इस बार रक्सौल नगर के डूबने की आशंका से सहमे लोग!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।अनवरत अविरल वर्षा से सीमा क्षेत्र संकट में है।नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा ने आफत खड़ी कर दी है।नेपाल और बिहार में रेड अलर्ट है।नेपाल ने तटीय क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने को कहा है।नेपाली नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।बागमती ,नारायणी,कोसी,महानंदा जैसी नदियां खतरे के निशान को पार करने को उतावली है। इस बार वीरगंज का आदर्श नगर डूब गया है।सरिसवा नदी भी खतरे के निशान को छूते हुए बह रही है। बिहार के जल संसाधन विभाग ने उच्च सतर्कता बरतने पर जोर दिया है। चेतावनी दी है कि 48घंटे के भीतर अप्रत्याशित जल श्राव प्रवाहित होने की संभावना है।वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज से शनिवार की रात्रि 12बजे 6लाख क्यूसेक पानी प्रवाहित होने की संभावना है,जो,अब तक के इतिहास का अधिकतम जल श्राव के निकट है। रक्सौल इस बार खतरे में है।नगर तो वारिश के बाद त्राहि त्...
चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत ने  किया इंटीग्रेडेड चेक पोस्ट का निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों के साथ रक्सौल बॉर्डर का लिया जायजा,दिए कई निर्देश!

चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत ने किया इंटीग्रेडेड चेक पोस्ट का निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों के साथ रक्सौल बॉर्डर का लिया जायजा,दिए कई निर्देश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। चंपारण पुलिस प्रक्षेत्र (बेतिया) के डीआईजी जयंत कांत शुक्रवार को अचानक रक्सौल बॉर्डर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने पंटोका स्थित इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।वहां,पूर्वी चंपारण के एपी स्वर्ण प्रभात, डीएसपी धीरेंद्र कुमार, आइसीपी प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की।जिसमे इंडो नेपाल बॉर्डर इश्यू पर चर्चा की और आवश्यक जानकारी जुटाई।इस दौरान उन्होंने जाली नोट तस्करी, ड्रग्स एंड नारकोटिक्स और क्रॉस बॉर्डर क्राइम को रोकने का निर्देश दिया। इधर,उन्होंने इंडो नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण कर भागोलिक जानकारी भी ली।उनके अचानक पहुंचने पर चर्चा रही कि क्या बोर्डर पर कुछ खास होने वाला है?बारिश को ले कर रेड एलर्ट के बीच उन्होंने इंडो नेपाल बॉर्डर पर दोनो ओर के अधिकारियों के बीच आपसी ताल मेल बिठा कर कार्य करने पर भी जोर दिया और सीमा क्षेत्र के पुलिस पदाध...
दारोगा से शराब और रिश्वत के बूते केश मैनेज करने की कोशिश, मामले में आदापुर के पूर्व प्रमुख पति असलम मियां मादक पदार्थ और नकदी के साथ गिरफ्तार!

दारोगा से शराब और रिश्वत के बूते केश मैनेज करने की कोशिश, मामले में आदापुर के पूर्व प्रमुख पति असलम मियां मादक पदार्थ और नकदी के साथ गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk)। बिहार में शराब बंदी के बीच शराब सेवन करते हुए विडियो वायरल होने के बाद नकरदेई थाना के दारोगा कृष्ण कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही जांच में मामले की पुष्टि के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है।इससे पुलिस पर भरोसा बढ़ा है। वहीं,दूसरी ओर बिहार पुलिस ने पुलिस अपराधी गठजोड़ पर भी चोट करते हुए वायरल विडियो प्रकरण की गहन तहकीकात की और सच्चाई का उद्भेदन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर माफिया असलम अली उर्फ असलम मिया को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ रक्सौल के कॉलेज रोड स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है।असलम आदापुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख लालमुन नेशा का पति है।वह मूल रूप से नकरदेई सिरिसिया का रहने वाला है।वह रामगढ़वा थाना कांड संख्या 21/22का अभियुक्त है, जिसमे पुलिस तलाश रही थी।वह...
आदापुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख पति मोहम्मद असलम गिरफ्तार, दारोगा के जाम छलकाने का विडियो वायरल मामले से जुड़ा है तार

आदापुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख पति मोहम्मद असलम गिरफ्तार, दारोगा के जाम छलकाने का विडियो वायरल मामले से जुड़ा है तार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk)।आदापुर के पूर्व प्रमुख लाल मून नेशा के पति महम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना है।बताया जा रहा है कि स्मैक कारोबार से जुड़े मोहम्मद असलम को रक्सौल के कॉलेज रोड से गिरफ्तार किया गया है।भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किए जाने की चर्चा है।पांच थाना की पुलिस टीम ने बीती रात संयुक्त छापेमारी की थी।जिसमे उक्त गिरफ्तारी हुई।मोहम्मद असलम मूल रूप से आदापुर के नकरदेई सीरिसिया का रहने वाला है।सूत्रों के मुताबिक,नकरदेई के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के शराब पीने का वीडियो उसी के रक्सौल वाले घर पर बना था।इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।वहीं,साक्ष्य के आधार पर रिश्वत लेने और शराब पीने के मामले में गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही है।इस मामले में डीएसपी धीरेंद्र कुमार जांच कर रहे हैं।उन्हे 24घंटे में एसपी को रिपोर्ट देनी...
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की मासिक बैठक में भव्य डाँडिया उत्सव मनाने का हुआ निर्णय

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की मासिक बैठक में भव्य डाँडिया उत्सव मनाने का हुआ निर्णय

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की मासिक बैठक क्लब अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स की अध्यक्षता में आयोजित स हुई।सभी लायन सदस्यगण की उपस्थिति में आम सहमति से निर्णय लिया गया की दिनांक 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार विजयादशमी के रोज रक्सौलवासियों की चिर प्रतीक्षित डाँडिया नाइट का आयोजन स्थानीय एस ए वी स्कूल, लक्ष्मीपुर के प्रांगण में संध्या 06 :00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक किया जाएगा।आगन्तुक डाँडिया प्रेमियों के लिए चटपटी हाई टी एवं लजीज स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ रात्रि डीनर की भी व्यवस्था रहेगी।आकर्षक साज सज्जा,मनमोहक रंग बिरंगी लाईट एवं कर्णप्रिय सुमधुर संगीत की भी व्यवस्था होगी।ये आयोजन लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा पिछले बीस वर्षों से लगातार किया जा रहा है।बैठक में क्लब सचिव लायन बिमल सर्राफ, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, लायन गणेश धानोठिया,लायन नारायण रुँगटा, लायन शम्भु प्र...
छह करोड़ रुपये की चरस के साथ रामगढ़वा के तीन तस्कर गिरफ्तार,सुगौली में रेल पुलिस के अभियान में मिली सफलता!

छह करोड़ रुपये की चरस के साथ रामगढ़वा के तीन तस्कर गिरफ्तार,सुगौली में रेल पुलिस के अभियान में मिली सफलता!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)।सुगौली रेल पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छह करोड़ की चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि यह खुफिया इनपुट थी कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाया जाने वाला है। सूचना पर रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के विनय तिवारी ने तत्काल एक विशेष छपेमारी टीम का गठन किया। रेल पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम का नेतृत्व करते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार, रेल पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार और रेल प्रभारी थानाध्यक्ष सुगौली नंदनी कुमारी सहित पुलिस बल की टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम को देख दो संदिग्ध लोग भागना चाहे पर मुस्तैद पुलिस टीम ने खदेड़ कर दोनों को पक...
शराब पीते नकरदेई थाना के दारोगा का विडियो वायरल, एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया निलंबित, रक्सौल डीएसपी को मिला जांच का जिम्मा!

शराब पीते नकरदेई थाना के दारोगा का विडियो वायरल, एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया निलंबित, रक्सौल डीएसपी को मिला जांच का जिम्मा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk)।बिहार में शराब बंदी है।सरकार इसे सफल बनाने में जुटी रहती है।बिहार पुलिस पर शराब बंदी को सफल बनाने का दारोमदार भी है।लेकिन,बिहार पुलिस के एक अधिकारी की शराब सेवन की वायरल होती तस्वीर कई सवाल खड़े कर रही है।शराब बंदी के हकीकत की पोल भी खोलती दिख रही है।मामला सामने आने पर पुलिस महकमे ने अधिकारी को निलंबित कर दिया है।विडियो वायरल होने के बाद इस प्रकरण पर चर्चा थम नहीं रही है।इस बीच सूचना है की उक्त आरोपी पुलिस अधिकारी को रक्सौल थाना में हिरासत में रखा गया है।डीएसपी के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक लंबी पुछ ताछ की गई है और मामले में अग्रतर करवाई जारी है। बता दे कि पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत नकरदेई थाना में पदस्थापित दारोगा का शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!