Tuesday, April 22

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल में तीन आरओबी बनेगा,इसमें विलम्ब के लिए लालू-तेजस्वी दोषी:विधायक प्रमोद सिन्हा

रक्सौल में तीन आरओबी बनेगा,इसमें विलम्ब के लिए लालू-तेजस्वी दोषी:विधायक प्रमोद सिन्हा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(Vor desk)। एनडीए सरकार रक्सौल बॉर्डर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।इसी पहल प्रयास के तहत रक्सौल में रेलवे गुमटी संख्या 33, 34 और 18 पर ओवरब्रिज बनेगा।इसकी मंजूरी मिल गई है। इसमें रक्सौल आदापुर गुमटी संख्या 33 रक्सौल मुख्य पथ, रक्सौल भेलाही गुमटी संख्या 34(परेऊवा ढाला) पूर्व प्रस्तावित था।इसके अलावा रक्सौल भेलाही गुमटी संख्या 18 सैनिक रोड पर जोकियारी के पास भी एक ओवरब्रिज बनेगा,ताकि,सैनिक सड़क पर आवाजाही धड़ल्ले हो सके।उक्त बातें क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को कही।उन्होंने कहा कि दो दशकों से फाटक संख्या 33 और 34 पर ओवर ब्रिज की मांग हो रही थी। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2004में इसका शिलान्यास किया था,लेकिन,यह बिना राशि आवंटन के ही शिलान्यास हुआ, इसलिए यह कार्य शुरू ही नहीं हुआ।अगर कुछ राशि उस ...
केसीटीसी कॉलेज में ‘उन्नत बिहार-विकसित बिहार’ विषयक संगोष्ठी आयोजित,देश में अग्रणी बनने के लिए संसाधनों के बेहतर उपयोग व उन्नत तकनीक अपनाने पर बल

केसीटीसी कॉलेज में ‘उन्नत बिहार-विकसित बिहार’ विषयक संगोष्ठी आयोजित,देश में अग्रणी बनने के लिए संसाधनों के बेहतर उपयोग व उन्नत तकनीक अपनाने पर बल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(Vor desk)।शनिवार को 'बिहार दिवस' के अवसर पर केसीटीसी कॉलेज में 'उन्नत बिहार - विकसित बिहार' विषयक संगोष्ठी संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) संत साह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में मोतिहारी मुंशी सिंह कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार तथा मुख्य अतिथि के रूप में केबीसी विजेता सुशील कुमार एवं प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ मौजूद थे। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि बिहार को विकसित बनाने के लिए अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग करना सीखना होगा,तभी बिहार देश में अग्रणी बन सकेगा।इसके लिए हमें अनुत्पादक कार्य से बचना चाहिए। डॉ. अमित कुमार से कहा कि हमारा अतीत गौरवशाली रहा है परंतु सिर्फ अतीत का गौरवगान करने से नहीं होगा। हमें वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्नत तकनीक को अपनाना होगा। डॉ. शलभ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी पढ़ाई और कैरियर के साथ...
शिलान्यास के दो दशक बाद रक्सौल दो नए फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण का रास्ता साफ,बदलेगी शहर की तकदीर,मिलेगी जाम से मुक्ति!

शिलान्यास के दो दशक बाद रक्सौल दो नए फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण का रास्ता साफ,बदलेगी शहर की तकदीर,मिलेगी जाम से मुक्ति!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(Vor desk)।बॉर्डर टाउन रक्सौल में दो रेल फाटकों(रेलवे क्रॉसिंग) पर ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी मिल गई है।नगरवासियों के साथ रक्सौल वीरगंज के बीच एक दूसरे देश में आवाजाही करने वाले देशी विदेशी नागरिकों पर्यटकों के लिए यह बड़ी राहत भरी खुशखबरी है। इसमें काठमांडू दिल्ली को जोड़ने वाले रक्सौल के मुख्य पथ पर भी एक ओवरब्रिज का निर्माण होना है,जिसे रक्सौल वीरगंज की लाइफ लाइन कहा जाता है।अक्सर रेल फाटक बंद रहने और भयंकर जाम की समस्या के कारण रक्सौल शहर का दूसरा नाम रेंगता शहर बन गया है।अब इस छवि से मुक्ति मिलेगी और शहर की तकदीर बदलेगी।बढ़ती आबादी और शहर के विस्तार को ले कर भविष्य के दृष्टि से सुगम यातायात सुविधा की बहाली में मदद मिलेगी। निर्माण की मंजूरी से खुशी बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने रक्सौल रेलवे गुमटी के दो फाटकों पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सहमति प्रदान कर दी है।...
एसपी स्वर्ण प्रभात ने  रक्सौल स्थित जटियाही पहुंच कर रमेश सिंह हत्या कांड मामले की जांच की,दिए जरूरी निर्देश

एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल स्थित जटियाही पहुंच कर रमेश सिंह हत्या कांड मामले की जांच की,दिए जरूरी निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(Vor Desk)। पूर्वी चम्पारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार की रात्रि रक्सौल के जाटियाही स्थित घटनास्थल पर पहुंच कर भूतपूर्व सैनिक राम चंद्र सिंह के पुत्र रमेश सिंह(50 )के हत्या कांड की जांच की।घटनास्थल का जायजा लेने के क्रम में जरूरी पुछ ताछ के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मोतिहारी से रक्सौल आने के क्रम में रामगढ़वा और रक्सौल के विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया और इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए।मौके पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।इस बीच रमेश सिंह हत्याकांड के मामले में बड़े पुत्र ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करने और अग्रतर करवाई की मांग की है।बता दे कि गुरुवार के अहले सुबह रमेश सिंह उनके खेत पर ही गला काट हत्या कर कर दी गई थी और शव को उनके ही टैक्टर के टेलर पर रख हत्यारे ...
रक्सौल में रेल ट्रैक के पास से जुआफर निवासी युवक का शव बरामद:सूचना के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस टीम

रक्सौल में रेल ट्रैक के पास से जुआफर निवासी युवक का शव बरामद:सूचना के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस टीम

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(Vor desk)।रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड अंतर्गत फाटक संख्या 33 के पास शुक्रवार की देर शाम अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान पूर्वी चम्पारण के छोड़ादानों प्रखंड के जुवाफर गांव निवासी राजिंदर चौधरी के रूप में हुई है।शव को बरामद कर रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।मृतक की पहचान पॉकेट से मिले आधार कार्ड से हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक,उक्त युवक अचानक गिर कर अचेत हो गया। काफी देर वह यू ही पड़ा रहा।इस पर ना तो स्थानीय लोगों ने और ना ही प्रशासन ने संज्ञान लिया।शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर माना गया की उसकी मौत हो चुकी है।मृतक लाल व ब्लू रंग का टी-शर्ट और ब्लू रंग का जींस पैंट पहन रखा था ।गले में केसरिया रंग का गमछा था। इसकी सूचना जीआरपी, आरपीएफ और डायल 112 को भी दी गई,बावजूद, कोई भी पुलिस टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची,जिससे लोगों में आक्रोश दि...
स्मैक कारोबार का गढ़ कहे जाने वाले ‘सिरसिया माल’ से 240ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार,जा रहे थे नेपाल!

स्मैक कारोबार का गढ़ कहे जाने वाले ‘सिरसिया माल’ से 240ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार,जा रहे थे नेपाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(Vor desk)। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नकरदेई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल गांव में गुरूवार को छापेमारी कर मादक लाखो मुल्य के पदार्थ स्मैक के साथ एक महिला सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया।पकड़े गए तस्करों की पहचान स्थानीय ग्यासुद्दीन मियां के पुत्र कादिर मियां तथा भवानीपुर बाजार निवासी गणपत यादव की पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है।इनको 240 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक,पुलिस को खुफिया इनपुट मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ लेकर नेपाल जाने वाले हैं।जिसको लेकर सादे वर्दी में पुलिस बल को लगाया गया।जब दोनो घर से निकल नेपाल जाने वाले सडक को पकडा, तो दोनो को अपने अभिरक्षा में लेकर जांच की गयी।जांच में चिपचिपा सा मादक पदार्थ मिला,जो स्मैक बताया जा रहा है।जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मुल्य 23 लाख से ज्यादा है, दोनो के विरुद...
रक्सौल:जटियाही गांव में कृषक की गला रेतकर हत्या,ट्रैक्टर ट्रॉली में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

रक्सौल:जटियाही गांव में कृषक की गला रेतकर हत्या,ट्रैक्टर ट्रॉली में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(Vor desk)।रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई।मृतक जटियाही गांव निवासी पूर्व सैनिक राम चंद्र सिंह के इकलौते पुत्र 50 वर्षीय रमेश सिंह बताये गये है। हत्यारों ने हत्या के बाद उनके शव को उनके ही खेत में उनके ट्रैक्टर ट्रॉली में रख कर फरार हो गए। गुरुवार की अहले सुबह घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणो ने हो हल्ला किया। सूचना पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई।वहीं ,पोस्टमार्टम के बाद शव मोतिहारी से रक्सौल पहुंचा ,जहां,परिजनो ने अंत्येष्टि कर दी है। स्थानीय लोगो के अनुसार मृतक रमेश सिंह ने गांव से गुजरने वाली नहर के समीप गन्ने की फसल लगाई है।बीते तीन दिनों से अपने गांव के पास नहर से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत में पानी पटाने जा रहे थे। हर बार की तरह इस बार भी वे अपने ट्रैक्टर के साथ खेत में गए थे। ...
रक्सौल में टायर रिपेयरिंग की दुकान में भीषण आगलगी,संचालक हीरा मियां की झुलस कर मौत!

रक्सौल में टायर रिपेयरिंग की दुकान में भीषण आगलगी,संचालक हीरा मियां की झुलस कर मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल बॉर्डर पर कस्टम माल गोदाम रोड स्थित एक टायर रिपेयरिंग की दुकान में आग लगने की घटना से अफरा तफरी मच गई।इस भीषण आगलगी में झुलस कर एक बुजुर्ग हीरा मियां (68)की मौत हो गई।मृतक उक्त फूलने टायर पंचर बनाने और रिसोलिंग का काम करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों ने बताया की गुरुवार की दोपहर अचानक आगलगी की घटना हुई।बताया गया की टायर में आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।आसपास के दुकानदारों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली और बेकाबू हो गई।आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। सूत्रों का दावा है कि दुकान में रखे टायर और ज्वलनशील पदार्थों से आग भड़क गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुकान के अंदर से चीख-पुकार सुनाई दी। आग की लपटों के कारण कोई अंदर नहीं जा सका।स्थिति नियंत्रण से बाहर हो ...
रामगढ़वा बाजार में सामान खरीदने गई युवती की सरेआम चाकू मार कर हत्या,एकतरफा इश्क से जुड़े दिल दहलाने वाले वारदात की जांच में जुटी पुलिस!

रामगढ़वा बाजार में सामान खरीदने गई युवती की सरेआम चाकू मार कर हत्या,एकतरफा इश्क से जुड़े दिल दहलाने वाले वारदात की जांच में जुटी पुलिस!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(Vor desk)। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ वाले युग में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है।अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक लड़की को सरेआम चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।साथ हीं हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।मृतका की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नौकठवा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय अंजली कुमारी के रुप में हुई है।चर्चा के मुताबिक,यह घटना एक तरफा प्रेम प्रंसग में हुई है और लड़की के दूर के रिश्तेदार ने इसे इस घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अंजली कुमारी रामगढ़वा बाजार में कुछ समान खरीदने आई थी।समान खरीदकर वह अपने गांव लौट रही थी।इसी दौरान रामगढ़वा बाजार के मलाही टोला के समीप एक युवक ने अंजली का रास्ता रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया।घटना को अंजाम दे कर युवक फरार हो ग...
1किलो334ग्राम चरस के साथ आदापुर पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा!

1किलो334ग्राम चरस के साथ आदापुर पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(Vor desk)। बॉर्डर पर इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी तेज हो गई है।इस बीच आदापुर पुलिस टीम ने इंडो नेपाल रोड के बलुआहवा गांव के समीप से करीब डेढ़ किलो चरस के साथ एक तस्कर को  गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा था । एसपी स्वर्ण प्रभात के खुफिया इनपुट के आधार पर स्थानीय पुलिस निर्देश दिया,जिसके बाद अभियान में यह सफलता मिली।पकड़े गए तस्कर के पास से 1 किलो 334 ग्राम चरस व एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गिरी टोला निवासी मनोज कुमार गिरी के रूप में हुई है। इस आशय की पुष्टि थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त ड्रग्स कारोबारी को पुलिस लम्बे अरसे से तलाश रही थी।जो रंगेहाथ तस्करी के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!