
रक्सौल में तीन आरओबी बनेगा,इसमें विलम्ब के लिए लालू-तेजस्वी दोषी:विधायक प्रमोद सिन्हा
रक्सौल।(Vor desk)। एनडीए सरकार रक्सौल बॉर्डर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।इसी पहल प्रयास के तहत रक्सौल में रेलवे गुमटी संख्या 33, 34 और 18 पर ओवरब्रिज बनेगा।इसकी मंजूरी मिल गई है। इसमें रक्सौल आदापुर गुमटी संख्या 33 रक्सौल मुख्य पथ, रक्सौल भेलाही गुमटी संख्या 34(परेऊवा ढाला) पूर्व प्रस्तावित था।इसके अलावा रक्सौल भेलाही गुमटी संख्या 18 सैनिक रोड पर जोकियारी के पास भी एक ओवरब्रिज बनेगा,ताकि,सैनिक सड़क पर आवाजाही धड़ल्ले हो सके।उक्त बातें क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को कही।उन्होंने कहा कि दो दशकों से फाटक संख्या 33 और 34 पर ओवर ब्रिज की मांग हो रही थी। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2004में इसका शिलान्यास किया था,लेकिन,यह बिना राशि आवंटन के ही शिलान्यास हुआ, इसलिए यह कार्य शुरू ही नहीं हुआ।अगर कुछ राशि उस ...