Tuesday, November 26

ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क दुर्घटना में पत्रकार गणेश शंकर गंभीर जख्मी, दुःखद हादसे में माता,पिता और पत्नी की मौत!

सड़क दुर्घटना में पत्रकार गणेश शंकर गंभीर जख्मी, दुःखद हादसे में माता,पिता और पत्नी की मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल ।(vor desk)। एक दर्दनाक सड़क हादसे में पत्रकार गणेश शंकर के पूरे परिवार की मौत हो गई।गणेश शंकर की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक,पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह करीब5.30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ ,जिसमे अनियंत्रित इनोवा कार ने पुल के रेलिंग से टक्कर मार दी।उक्त घटना में परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई।वहीं, पत्रकार गणेश शंकर जख्मी है। जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।जबकि ड्राइवर का कोई अता पता नहीं है।घटना के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल थाना क्षेत्र के 11 नंबर वार्ड मारवाड़ी गली के रहने वाले गणेश शंकर मस्करा अपने परिवार के साथ इनोवा गाड़ी से मुजफ्फरप...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई इकाई का हुआ गठन, पुरानी इकाई भंग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई इकाई का हुआ गठन, पुरानी इकाई भंग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक स्थानीय केसीटीसी महाविद्यालय में हुई। इस बैठक में पुरानी महाविद्यालय इकाई को भंग कर नई इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रान्त एसएफडी प्रमुख प्रो. पंकज कुमार ने कहा कि अभाविप अपने कार्य पद्धति के बदौलत ही आज विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन बनी है। परिषद कार्यकर्ता गुरु-शिष्य की परंपरा का ख्याल संजोए रखने और छात्रों को संस्कार में पिरोने का काम करती है। आज विद्यार्थी परिषद से समाज को काफी अपेक्षाएँ हैं। विद्यार्थी परिषद में सक्षम बनकर कई कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में नित अपने परचम लहराएँ हैं। वही विभाग संयोजक सूरज कुमार ने छात्रों से आह्वान किया कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही राष्ट्रसेवा के लिए आज से ही विद्यार्थी परिषद का सदस्य बने। विद्यार्थी परिषद के द्वारा हम कॉलेजों की...
चोरी के48बंडल बिजली तार के साथ एक धराया,पिकअप पर ले जाए जा रहे  तार की खेप को दरपा पुलिस ने पकड़ा

चोरी के48बंडल बिजली तार के साथ एक धराया,पिकअप पर ले जाए जा रहे तार की खेप को दरपा पुलिस ने पकड़ा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।चोरी कर बिजली के तार को पिकअप में लेकर जा रहे युवक को दरपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिकअप में पुलिस को 48 बंडल चोरी के तार मिले है। एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में तार चोरी को लेकर कई शिकायतें आ रही थी। इसके बाद क्षेत्र के सभी थानों को निगरानी करने के लिए निर्देशित किया गया था।मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये पिकअप चालक 48 बंडल चोरी की तार अपने पिकअप पर रख कर ले जा रहा था।इसी दौरान दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने दुबहा नहर रोड पर गस्ती के दौरान उसे पकड़ा है। जानकारी देते हुए रविवार को रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बिजली तार की चोरी की सूचना के बाद अलर्ट पुलिस टीम को यह सफलता मिली। पकड़ा गया चालक भोजपुर के कोइलवर का मैनुल हक़ उर्फ मुन्ना है।पूछताछ के दौरान उसने बताया कि एक बार औऱ ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है।वही उसने...
एसएसबी और इंडियन इमिग्रेशन ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे संदिग्ध चीनी नागरिक को रक्सौल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

एसएसबी और इंडियन इमिग्रेशन ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे संदिग्ध चीनी नागरिक को रक्सौल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
voiceofraxaul.com रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल बॉर्डर पर गुरुवार की सुबह एक संदिग्ध चीनी नागरिक 57 वर्षीय फेंग जैनशान पिता फेंग जिन जियांग को पकड़ा गया है। उसे नेपाल के वीरगंज - रक्सौल के रास्ते भारत में प्रवेश के दौरान एसएसबी रक्सौल एवं इमीग्रेशन रक्सौल द्वारा संयुक्त रूप से नियंत्रण में लिया गया। कागजात जांच के लिए उसे स्थानीय इमीग्रेशन कार्यालय में लाया गया, जहां जांच के दौरान उपरोक्त चीनी नागरिक के पास कोई पासपोर्ट एवं वीज़ा नहीं पाया गया।जबकि उसके मोबाइल से चीन का पासपोर्ट एवं नागरिकता कार्ड का सॉफ्ट कॉपी मिला। जिसका पासपोर्ट नंबर ईजे 0385551 दर्ज था। जो कि योनहसिंग शहर, वेशी कंट्री हेनान प्रोविंस, चीन का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार दिनांक 28 फरवरी 2024 को काठमांडू से बीरगंज बस से आया और भारत के बॉर्डर का बाजार घूमने जा रहा था। उसी क्रम में नेपाल से भारत में बिना पासपोर्ट ...
पीएम मोदी ने 13.96करोड़ की लागत से अमृत भारत योजना के तहत रक्सौल स्टेशन के पुनर्विकास का किया वर्चुअल शिलान्यास,विधायक प्रमोद सिन्हा ने जताया आभार!

पीएम मोदी ने 13.96करोड़ की लागत से अमृत भारत योजना के तहत रक्सौल स्टेशन के पुनर्विकास का किया वर्चुअल शिलान्यास,विधायक प्रमोद सिन्हा ने जताया आभार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल जंक्शन पर 13.96 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश में कुल 554 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करते हुए शिलान्यास कर पुनर्विकास कार्य की शुरुवात की गई।इस दौरान 1500रोड ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज का भी शिलान्यास/उद्घघाटन/राष्ट्र को समर्पण किया गया। बिहार के कुल 33स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया ।इस कड़ी में रक्सौल को अमृत भारत स्टेशन में शामिल कर शिलान्यास होने के बाद जल्द ही पुर्ननिर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। प्रधान मंत्री श्री मोदी के वर्चुअल मध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम को ले कर रक्सौल जंक्शन पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां,लाइव प्रस...
घोषणा हुई 186 करोड़ से रक्सौल में विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का,पीएम मोदी करेंगे 13.96 करोड़ रूपये से अमृत भारत योजना के तहत रक्सौल स्टेशन के पुर्नविकास का शिलान्यास!

घोषणा हुई 186 करोड़ से रक्सौल में विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का,पीएम मोदी करेंगे 13.96 करोड़ रूपये से अमृत भारत योजना के तहत रक्सौल स्टेशन के पुर्नविकास का शिलान्यास!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*रक्सौल को दोहरा झटका: ओवर ब्रिज के लिए केंद्र सरकार ने थमाए दो हजार,अब स्टेशन पुनर्निर्माण में भी भारी उपेक्षा! *बड़ा सवाल, क्या दिल्ली में नहीं सुनी जा रही डॉ संजय जायसवाल की आवाज रक्सौल ।(vor desk)।अंतराष्ट्रीय शहर रक्सौल के रेलवे स्टेशन की वर्तमान केन्द्र राज्य में घोर उपेक्षा की जा रही है।जहां रक्सौल से सटे सीतामढ़ी, मोतिहारी स्टेशन को एक अच्छा बजट देकर विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। वहीं रक्सौल जंक्शन के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।जहां पहले रक्सौल जंक्शन को मात्र 4 करोड़ रूपये अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिला था, अब विरोध के बाद यह राशी बढ़ाकर मात्र 13.96 करोड़ की गयी है। लेकिन, खबर यह नहीं है।खबर यह है कि सांसद डॉ संजय जायसवाल ने 29 दिसंबर 2023 को रक्सौल में प्रेस वार्ता का आयोजन पूरे विश्वास के साथ यह दावा किया था कि 186 करोड़ की लागत से रक्सौल में विश्वस्तरीय स्...
नेपाली ई रिक्शा टेम्पु के भारत प्रवेश पर रोक,जाम को देखते हुए रक्सौल प्रशासन एक्शन मोड में!

नेपाली ई रिक्शा टेम्पु के भारत प्रवेश पर रोक,जाम को देखते हुए रक्सौल प्रशासन एक्शन मोड में!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाली ई रिक्शा व टेम्पू अब मैत्री पुल के पास नो मैन्स लैंड एरिया में ही रहेगी।भारतीय सीमा में प्रवेश करने से रक्सौल प्रशासन के द्वारा एक आदेश के तहत रोक लगा दी गई है। जाम की समस्या को देखते हुए यह निर्णय स्थानीय प्रशासन के द्वारा लिया गया। जाम की समस्या से निजात को लेकर एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने कई बार बैठक की थी जिसमे जाम का प्रमुख कारण नेपाली ई रिक्शा व टेंपू को पाया गया। जो असीमित संख्या में भारतीय सीमा में प्रेवेश कर जाम की समस्या का प्रमुख कारण बनते थे। वही नेपाली ई रिक्शा व टेम्पू के प्रवेश पर रोक के बाद अब वही सड़क खाली दिख रहा है। जाम की समस्या भी खत्म होते दिख रही है। एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने एक पत्र जारी कर नगरपरिषद को इसकी जिम्मेवारी सौपी है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि नगर परिषद रक्सौल पुल के नीचे एक खाली जगह चिन्हित कर नेपाली ई रिक्...
इस्कॉन द्वारा पहली बार वीरगंज में आयोजित हुआ भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा,हजारों हुए शरीक

इस्कॉन द्वारा पहली बार वीरगंज में आयोजित हुआ भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा,हजारों हुए शरीक

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज में पहली बार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।यह रथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।वीरगंज के घंटा घर से शनिवार को वीरगंज इस्कॉन द्वारा आयोजित इस रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ,इस्कॉन सदस्यों और कृष्ण भक्तो ने हिस्सा लिया।खूब सजाए संवारे गए काष्ठ के रथ पर बल भद्र के साथ भगवान जगन्नाथ और देवी सुभद्रा एक साथ विराजमान थे ।शंख ध्वनि,करतल,ढोल,नगाड़े की गूंज के साथ जगन्नाथ समेत हरे रामा,हरे कृष्णा एवं अन्य कृष्ण भक्ति गीतों से माहौल गुंजित्त था।महिलाओ समेत सभी वर्ग में दर्शन पूजन की होड़ थी।रथ यात्रा के दौरान रथ की डोर को खींचने की होड़ रही। मुख्य सड़क,माई स्थान महावीर स्थान,अलखिया मठ होते हुए नगर परिक्रमा के बाद आदर्श नगर स्थित पुराने बस पार्क पहुंच कर इस रथ यात्रा का समापन हुआ।जगह जगह पुष्प...
देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो धराए,जाली नोट के इनपुट पर पुलिस छापेमारी में गिरोह के द्वारा चल रहे ठगी के खेल का हुआ भंडाफोड़!

देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो धराए,जाली नोट के इनपुट पर पुलिस छापेमारी में गिरोह के द्वारा चल रहे ठगी के खेल का हुआ भंडाफोड़!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चंपारण के रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत छौड़ादानो में ठगी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की छौडादानो के रघुनाथपुर सैनिक रोड में जाली नोट की सप्लाई होने वाली है।सूचना के आलोक में एसपी कांतेश कुमार के निर्देश पर छौडादानो पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी किया, जिसमे ठगी करने वाले दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिसके पास से एक देशी कट्टा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इसकी जानकारी एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि नेपाल से जाली नोट की खेप आने की सूचना पर उक्त छापेमारी अभियान चलाया गया था।जिसमे दोनो को दबोचा गया।पकड़े गये दोनो आपराधिक घटना के साथ-साथ लोगों से ठगी का भी काम करते थे। इन दोनों के पास से पांच सौ नोट ...
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने डिस्ट्रिक्ट 322 ई के द्वितीय उप जिलापाल पद प्रत्याशी लायन पंकज कुमार पूर्वे का किया भव्य स्वागत

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने डिस्ट्रिक्ट 322 ई के द्वितीय उप जिलापाल पद प्रत्याशी लायन पंकज कुमार पूर्वे का किया भव्य स्वागत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई वर्ष 2024-2025 के लिए द्वितीय उप जिलापाल पद के उम्मीदवार लायन पंकज कुमार पूर्वे एवं उनके प्रतिनिधिमंडल का रक्सौल पहुंचने पर क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व तथा एलसीआइएफ कॉर्डिनेटर लायन बिमल सर्राफ तथा लायन अमित कुमार की उपस्थिति मे भव्य स्वागत किया गया। उप जिलापाल प्रत्याशी लायन पंकज कुमार पूर्वे ने अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए रक्सौल लायंस क्लब का वोट अपने पक्ष में करने का विनम्र आग्रह करते हुए भविष्य में रक्सौल लायंस क्लब एवं शहर के विकास में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही 06-07 अप्रैल 2024 को मुजफ्फरपुर बिहार में होने वाले दो दिवसीय, 43वां लायंस जिला अधिवेशन सह वोटिंग में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों को आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!