Friday, October 4

ब्रेकिंग न्यूज़

रामगढ़वा: व्यवसायी अजित हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए सीएम से मिलेगा रौनियार समाज,पटना में विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी!

रामगढ़वा: व्यवसायी अजित हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए सीएम से मिलेगा रौनियार समाज,पटना में विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
पीड़ित परिजन के साथ रौनियार समाज के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी रामगढ़वा।( vor desk )। पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में रौनियार समाज की एक बैठक अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे रौनियार समाज के राष्ट्रीय,प्रादेशिक, जिला,एवं अनुमंडल कमिटी के पदाधिकारी एवं वरीय समाजसेवियों ने भाग लिया। इस बैठक में पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता ने रामगढ़वा के युवा व्यवसायी अजित कुमार रौनियार की हत्या और लूटकांड की कड़ी भर्त्सना करते हुए नीतीश सरकार से मांग किया की इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय।आश्रितों कौ नौकरी व परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा नही मिला,तो,राज्यव्यापी आंदोलन होगा। पूर्व मंत्री विजय गुप्ता:सम्बोधित करते हुए वहीं, रौनियार जागरण यात्रा के संयोजक राजू गुप्ता एवं रौनियार वैश्य महासभा के युवा कमिटी के पूर्व राष्ट...
रक्सौल में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना,शान से लहराया तिरंगा !

रक्सौल में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना,शान से लहराया तिरंगा !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
विधायक समेत एसडीओ व डीएसपी के साथ अन्य ने दी तिरंगे को सलामी रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल अनुमण्डल में 73वां गण तंत्र दिवस समारोह धूम धाम से मना।इस मौके पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ एक ओर झंडोतोलन समारोह आयोजित हुआ,तो,दुसरी ओर कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए।बता दे कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूर्ण रूप से लागू किया गया था।भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 26 जनवरी के दिन ही भारत को गणराज्य का सर्वोत्तम दर्जा प्राप्त हुआ। तब से हम लगातार प्रत्येक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे है। इस अवसर पर राष्ट्रगान जन-गण-मन..के साथ वन्दे मातरम व भारत माता की जय हो नारों के बीच झंडोतोलन हुआ। रक्सौल अनुमंडल में सर्वप्रथम एसडीयो आवास से हुआ, जहाँ एसडीओ सुश्री आरती ने अपने आवास पर प्रातः 9 बजे झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी, फिर एसडीओ कार्यालय परिसर में 9...
आजादी के अमृत महोत्सव व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या रक्सौल नगर परिषद द्वारा कैंडल मार्च!

आजादी के अमृत महोत्सव व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या रक्सौल नगर परिषद द्वारा कैंडल मार्च!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के द्वारा आजादी के 75वें वर्ष गांठ 'अमृत महोत्सव 'व गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या कैंडल मार्च निकाला गया। नगर परिषद की सभापति चंदा देवी व कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च निकाला गया ।मौक़े पर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह, रक्सौल रेलवे के डीसीआई संजय कुमार,रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास,रक्सौल नगर परिषद के सिटी मैनेजर लालदेव यादव, नगर मिशन प्रबंधक - राकेश रंजन , रवि रंजन ठाकूर, प्रभारी प्रधान सहायक सागर कुमार , बैजू जायसवाल , शांति प्रकाश, अजय शंकर , चंदेश्वर बैठा, सामुदायिक संगठनक - स्नेह राहुल , अभिनाश कु मंडल ऊर्फ सोनू मंडल, प्रशांत पाठक , धीरज कुमार , विनोद सिंह , सहित नगर परिषद कर्मी मौजूद रहे। । ...
एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) ।भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पंटोका के वाहिनी मुख्यालय एवं सभी बाहरी सीमा चौकियों में मतदाता दिवस कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये मनाया गया। इस अवसर पर 47वीं के कमांडेंट विकाश कुमार ने सभी बलकर्मियों को मतदान के प्रति उत्साह, सहभागिता एवं समर्थन के लिए शपथ दिलाई। शपथ में यह कहा गया कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अखण्ड रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कमांडेंट श्री विकाश ने बताया कि यह मतदाता दिवस भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण ...
राजकीय सम्मान : बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने रक्सौल एसडीओ आरती को बेस्ट ईआरओ अवार्ड से नवाजा

राजकीय सम्मान : बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने रक्सौल एसडीओ आरती को बेस्ट ईआरओ अवार्ड से नवाजा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*निर्वाचक नियमावली प्रबंधन और उसके गुणवत्ता को सुदृण बनाने में बहुमूल्य योगदान देने हेतु एसडीओ हुईं सम्मानित *पारितोषिक राशि के साथ उतनी ही राशि सीएम राहत कोष में दी अनुदान रक्सौल।(vor desk)।बिहार में रक्सौल की चर्चा एक बार फिर सकरात्मक रूप में हो रही है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रक्सौल के अनुमण्डल पदाधिकारी सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी आरती को राज्य के मुख्य सचिव अमिर सुबहानी द्वारा बेस्ट ईआरओ के अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें राजधानी पटना में आयोजित राजकीय समारोह में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही चेक के माध्यम से पारितोषिक राशि भी प्रदान किया गया, परन्तु इस राशि को प्राप्त करने के बाद एसडीओ आरती ने उस राशि के अतिरिक्त उतनी समतुल्य राशि खुद के वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा के बाद उनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।प्रशानिक महकमे में उन...
जननायक कर्पूरी ठाकुर के मार्ग दर्शन में ही हुआ सामाजिक बदलाव : प्रमोद राय

जननायक कर्पूरी ठाकुर के मार्ग दर्शन में ही हुआ सामाजिक बदलाव : प्रमोद राय

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल के कर्पूरी आश्रम में मनाई गई कर्पूरी जयंती ! रक्सौल।(vor desk )।स्थानीय कर्पूरी आश्रम में जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती सादे समारोह के बीच मनाया गया।इस मौके पर पूर्व मुख्य मंत्री कर्पूरी ठाकुर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्मरण किया गया।इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन राजद नेता प्रमोद राय ने किया।श्री राय ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा क़ि कर्पूरी जी के सिद्धांत और पद चिन्हों पर चल कर ही सामाजिक बदलाव लाया जा सकता है।युवाओं को उनका अनुसरण करना चाहिए।उन्होंने कहा क़ि पूर्व विधायक स्व0 राजनन्दंन राय उन्हें अपना आदर्श और मार्गदर्शक मानते थे।इसी लगाव के कारण कर्पूरी जी सिसवा भी आये थे।जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई थी।उनके स्मृति में सिसवा में कर्पूरी स्मारक और रक्सौल में कर्पूरी आश्रम और कर्पूरी मार्केट बना है।इस मौके पर पूर्व मुखिय...
जदयू ने धूमधाम से मनाई कर्पूरी जयंती,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी ने कार्यकर्ताओं से की जननायक के पद चिन्हों पर चलने की अपील

जदयू ने धूमधाम से मनाई कर्पूरी जयंती,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी ने कार्यकर्ताओं से की जननायक के पद चिन्हों पर चलने की अपील

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल प्रखण्ड के धनगढ़वा कौड़ीहार पंचायत के लक्ष्मीपुर में प्रखण्ड महासचिव साजीद अंसारी के आवासीय प्रांगण में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें जदयू के सैकड़ों कार्यकताओं ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ सौरव कुमार राव ने की तथा संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया। उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद एवं प्रदेश सचिव सह पश्चिमी चंपारण जिला के संगठन प्रभारी कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल सहित दर्जनों लोगों ने सभा को सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सही मायने में गरीबों, पिछड़ों और दलितों के नेता थे, उनके जैसा ईमानदार व्यक्तित्व विरले ही मिलेंगे। उन्ही के पद चिन्हों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...
रक्सौल नाई समाज ने सादगी से मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयन्ती!

रक्सौल नाई समाज ने सादगी से मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयन्ती!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। शहर के बैंक रोड स्थित दिनेश कॉम्प्लेक्स मे रक्सौल नाई संगठन के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 जयन्ती कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सादगी से मनायी गयी । जयन्ती समारोह की अध्यक्षता नाई संगठन के अध्यक्ष रघुनाथ ठाकुर एवं संचालन रजनीश प्रियदर्शी ने किया ।जयन्ती समारोह का शुभारंभ विशेष आमंत्रित जदयू प्रदेश सचिव दिनेश प्रसाद , जदयू पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार , जदयू पिछड़ा मोर्चा के विनोद कुमार,जदयू सचिव श्रीमती उषा श्रीवास्तव , भारत विकास परिषद रक्सौल के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी एवं नाई संगठन के अध्यक्ष रघुनाथ ठाकुर सचिव उमेश ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कर्पूरी ठाकुर जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । इस मौके पर जदयू प्रदेश सचिव दिनेश प्रसाद ने नाई संगठन के सभी सदस्यों को पुष्पमाला पहना सम्मानित किया ।वहीं नाई संगठन के अध...
नेता जी सुभाष चंद्र बोस    की यादें अमिट, वे देशवासियों के दिलों में हमेशा जीवंत रहेंगे:राम बाबू यादव

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की यादें अमिट, वे देशवासियों के दिलों में हमेशा जीवंत रहेंगे:राम बाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द! जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती है।नेता जी श्रद्धा का नाम है,जो भारतीयों के दिल मे हमेशा जीवंत और आदर्श बने रहेंगे।ऐसे महान व्यक्तित्व विचार व कार्यो से अमर हो जाते हैं।उनके योगदान अमिट हैं।उनसे देशवासियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।ऊक्त बाते कांग्रेस नेता सह रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने कही। इससे पूर्व शहर के लक्ष्मीपुर रक्सौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्ह...
युवा जदयू ने मनाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती,आदर्शो को आत्मसात करने पर दिया गया बल!

युवा जदयू ने मनाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती,आदर्शो को आत्मसात करने पर दिया गया बल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुशील रौनियार उर्फ राकेश के नेतृत्व में हजारीमल हाई स्कूल के प्रांगण में एक सादे समारोह के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुशील ने नेताजी जी के व्यक्तित्व -कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा - तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा,का नारा भारतवासियों में देशभक्ति व क्रांति का ज्वार पैदा कर गया। नेताजी के आदर्शो को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस कार्यक्रम में जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भैरव गुप्ता, दिनेश गुप्ता समेत बबलू केशरीवाल, सुमित सर्राफ, सनी पटेल,बिशाल कुशवाहा ,उत्तम कुशवाहा, विनोद चौहान, मनीष कुमार, राजू कुशवाहा, सूरज कुमार,नवनीत चौरसिया मनजीत गुप्ता एकलव्य राज, सुबोध कुशवाहा, अमरदेव शर्मा,प्रिंस ब्याहुतआकास पटेल, प्रिंस कुमार, भैरव कुशव...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!