विवादित निजी क्लिनिक का बोर्ड हटा कर सबूत मिटाने की कोशिश,अल्टीमेटम के24घंटे बीतने के बाद भी संचालक जांच टीम के समक्ष नही हुआ उपस्थित
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के कौड़ीहार चौक से लगे सैनिक सड़क स्थित विवादित निजी क्लीनिक की जांच के लिए गठित स्वास्थ्य विभाग के जांच टीम के द्वारा 24घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी प्रबंधन अब तक ना तो उपस्थित हुआ है और ना ही कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया है।इस कारण अग्रतर करवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।वहीं, जांच टीम द्वारा बोर्ड पर दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है।इस बीच,क्लिनिक भवन से सबूत मिटाने और छेड़ छाड़ करने का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा परिचर्चा तेज हो गई है।वायरल विडियो में साफ दिख रहा है कि एक मंजिला भवन के ऊपर लगे सिटी हेल्थ केयर के बोर्ड को हटाया जा रहा है।चर्चा है कि बोर्ड हटा कर सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है।बता दे की उक्त क्लीनिक में 27अगस्त को पूर्वी चंपारण के लखौरा चैन पुर निवासी मरीज नवल किशोर बैठा (45)की इलाज के दौरान संदेहास्पद स्थि...