Friday, April 4

रक्सौल आसपास

रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह ट्रेन से उतरे यूपी के यात्री की जेब से रूपया चुराते समय एक युवक गिरफ्तार!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।शनिवार की शाम स्थानीय रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस उतर रहे एक यात्री के जेब से रूपया निकलते एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में लिया है।पुष्टि करते हुए जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस से यूपी खरशाल के यात्री वीरेंद्र कुमार रक्सौल स्टेशन पर उत्तर रहे थे।तभी एक 22 वर्षीय युवक राजकुमार यादव पिता बलराम यादव घर विन्ध्वासिनी नेपाल निवासी ने उक्त यात्री के जेब से 500 रूपया चुरा लिया।जिसकी जानकारी उक्त यात्री ने जीआरपी थाना को दिया।तत्काल कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया।जाँच के क्रम में उसके पास से पांच सौ रूपया बरामद हुआ।पूछ-ताछ के बाद गिरफ्तार युवक पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।...
पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

रक्सौल आसपास, सीमांचल
विधायक डॉ0 अजय ने किया आदापुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन,संगठन मजबूती पर बल ************************************************************************* रक्सौल।(vor desk)।विजया दशमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के आदापुर प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन हुआ।प्रखण्ड के श्यामपुर बाजार में इस कार्यालय का उद्घाटन रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन व उद्योग विभाग के सभापति डॉ अजय कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है ।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एक जुट हो कर आगामी 2019 में होने वाले चुनाव के लिये कमर कस लें।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रक्सौल के धरोहर सूर्य मंदिर और आदापुर के ऐतिहासिक रानी पोखरा का विकास पर्यटकीय दृष्टिकोण से किया जाएगा।उन्होंने कहा ...

बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन,आतिशबाजी और जय श्री राम के नारे से गुंजा पूजा पंडाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के कोईरिया टोला स्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विजया दशमी के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर लगातार चौथे वर्ष दशानन रावण का पूतला दहन कोईरिया टोला के त्रिलोकी मंदिर के समीप किया गया।साथ ही लंका का दहन भी किया गया।रक्सौल नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा के द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया। कुछ ही मिनटों में रावण का पूतला आतिशबाजी के साथ जल गया।पूतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में पुरूष- महिला व बच्चे मौजूद थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल समेत एडीएम कुमार मंगलम , अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा,डीसीएलआर मनिष कुमार, सीओ सुनिल कुमार मल्ल,रक्सौल इंस्पेक्टर अजय कुमार थे।सभी ने एक स्वर से विजयादशमी की शुभका...
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा
पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र शर्मा ने राज्य स्तरीय सतर्कता और विधि व्यवस्था के मद्देनजर रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पूजा आयोजक पूजा पंडालों में प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने अपील किया कि रक्सौलवासी शांति सौहार्द के माहौल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाएं। इस क्रम में उन्होंने शहर के कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में निरीक्षण किया। सभी व्यवस्था दुरुस्त पाया।उनकी खास नजर पूरे जिले में चर्चित कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर थी।उन्हें बताया गया कि साठ फिट का रावण का पुतला बन रहा है।यूपी के कारीगर इसमे जूटे हैं ।इसको ले कर खुद से अधिकारी द्वय ने पूजा आयोजकों के साथ स्थलग निरिक...
लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल के डांडिया उत्सव की तैयारी जोरों पर,विजया दशमी पर मचेगा धमाल!

लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल के डांडिया उत्सव की तैयारी जोरों पर,विजया दशमी पर मचेगा धमाल!

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।(vor desk)।लायंस क्लब अॉफ रक्सौल द्वारा विजयादशमी पर लगातार15 वर्षों से आयोजित हो रहे डांडिया उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया के नेतृत्व में पूर्व सचिव सह प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर लायन रजनीश गुप्ता, लायन पंकज वर्णवाल, लायन आमोद कुमार, लायन अशोक अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष लायन हेमंत अग्रवाल द्वारा प्रवेश कार्ड वितरण सह जागरूकता अभियान चलाया गया।इस क्रम में ओनली विमल शो रूम के व्यवस्थापक राजेश कुमार ने स्वेच्छिक प्रायोजक बनने की सहमति दी।जिसे लायन सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सह्रर्ष स्वीकार करते हुए शहर के और गण्यमान्य व्यवसाइयों से आगे आने का आह्वान करते हुए सपरिवार,लायंस क्लब द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव के मनोरंजक मे शरीक होने का आग्रह किया गया। मीडिया प्रभारी शम्भू चौरसिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में ...
चौरसिया समाज सेवा संघ द्वारा नवरात्र नवमी को मेला में पहुचे श्रद्धालूओं के लिए फ्री हेल्थ कैम्प व भंडारा

चौरसिया समाज सेवा संघ द्वारा नवरात्र नवमी को मेला में पहुचे श्रद्धालूओं के लिए फ्री हेल्थ कैम्प व भंडारा

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।(vor desk )।चौरसिया(बरई)समाज सेवा संघ की रक्सौल इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संघ के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में इण्डो-नेपाल चौरसिया समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया के आवास पर संघ के सदस्यों के बीच सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोईरिया टोला नहर चौक, रक्सौल स्थित"चौरसिया मार्केट कम्पलेक्स"के प्रांगण में नवरात्र के अवसर पर महानवमी (गुरुवार ) को श्रद्धालुओं के बीच भंडारे मे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।साथ ही प्राथमिक उपचार सेवा केन्द्र भी अनुभवी चिकित्सकों द्वारा संचालित होगा। बैठक में उपाध्यक्ष हृदेश चौरसिया, सहसचिव सुरेन्द्र चौरसिया, संगठन सचिव ई.निशांत प्रवीण चौरसिया'हिमांशु',मीडिया प्रभारी विजय कुमार चौरसिया, ई.मुन्ना चौरसिया, रामबाबू चौरसिया, विट्टू चौरसिया, अवधेश चौरसिया, शेषनाथ चौरसिया, स...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!