Saturday, April 12

ब्रेकिंग न्यूज़

बिना वीजा व पासपोर्ट के भारत मे अवैध घुसपैठ करते बेला रूस देश का संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार!

बिना वीजा व पासपोर्ट के भारत मे अवैध घुसपैठ करते बेला रूस देश का संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़
-इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने उक्त विदेशी को रक्सौल बॉर्डर पर दबोचा,जांच पड़ताल शुरू रक्सौल।( vor desk )।ब्यूरो ऑफ इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ करते हुए एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।उक्त विदेशी नागरिक बिना बीजा व पासपोर्ट के नेपाल के रास्ते रक्सौल बॉर्डर पहुचा और दिल्ली जाने की फिराक में था।जहां उसे गुप्त सूचना पर जांच पड़ताल के बाद दबोच लिया गया।उसके पास से एक एचटीसी मोबाइल व एक कैरी बैग बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक,पकड़े गए विदेशी युवक की पहचान यूरोपियन कंट्री-' बेला रूस 'निवासी बॉबी ट्स्की यूरी के रूप में की गई गई है। रक्सौल स्थित इंडियन इमिग्रेशन के अधिकारियों ने बताया कि उक्त विदेशी ने मागे जाने पर कोई वैध दस्तवेज नही दिए।न पोसपोर्ट था।न वीजा।जबकि, उसने पूछ ताछ में गुमराह करने की कोशिश भी की। जब मोबाइल की जांच की गई तो एचटीसी मो...
छठे दिन भी जारी रहा स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन!

छठे दिन भी जारी रहा स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन!

ब्रेकिंग न्यूज़
युवाओं व महिलाओं ने चलाया जन जागरण अभियान,शहर में आयोजित हुआ नुक्कड़ सभा रक्सौल।(vor desk)।स्वच्छ रक्सौल संस्था के द्वारा 14 सूत्री मांगो को ले कर रविवार को युवाओ व महिलाओं ने नुक्कड़ सभा के साथ जन जागरण अभियान चलाया।जिसमे छात्रों , महिलाओं के द्वारा रकसौल बाजार मे पदयात्रा कर रकसौल वासियों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की गई । इसमें आह्वान किया गया कि मंगलवार के सुबह 8 बजे सभी दुकानदार एक होकर रक्सौल के विकास के लिये सड़क पर उतरें। अपने लिये ना सही अपने बच्चों के लिए आंदोलन को सफल बनायें। इस जनजागरण अभियान का नेतृत्व ओम कुमार साह, टुनटुन यादव, अंकित कुमार , प्रशांत कुमार, म. नासिर , म. तैमुल्लाह, राजू उपाध्याय आदि ने किया। इधर, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह छठे दिन भी आमरण अनशन पर रहे ।जहाँ उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है।इस क्रम में आयोजित धरना स्थल पर रवीन...
राजकीय रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से बरामद किया 50 बोतल नेपाली शराब!

राजकीय रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से बरामद किया 50 बोतल नेपाली शराब!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)।रेल से भी धड़ल्ले तस्करी का धंधा चल रहा है।इस सूचना पर तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान में राजकीय रेल पुलिस ने चलती ट्रेन 75226 से कुण्डवा चैनपुर स्टेशन के समीप एक लावारिश बैग में 50 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया है।जबकि,तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस मामले में कांड संख्या 46/19 दर्ज कर उसे जब्त किया है।जांच की जा रही है। ...
चूड़ी पहनो या समर्थन दो’ के नारे के साथ रणजीत सिंह के समर्थन में उतरीं रक्सौल की महिलाएं!

चूड़ी पहनो या समर्थन दो’ के नारे के साथ रणजीत सिंह के समर्थन में उतरीं रक्सौल की महिलाएं!

ब्रेकिंग न्यूज़
पिछले चार दिनों से 14 सूत्री मांगों को ले कर आमरण अनशन पर हैं रणजीत सिंह! स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के समर्थन में आंदोलनकारियों ने की नारेबाजी रक्सौल।(vor desk    )।रक्सौल की महिलाओं ने शुक्रवार को एक जुलूस निकाल कर अभियान चलाया-"चूड़ी पहनो या समर्थन दो!" बड़ी संख्या में महिलाओं ने शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो व गण्य मान्य लोगों के पास पहुच कर समर्थन के लिए रजिस्टर पर हस्ताक्षर लिए।और कहा कि नहीं समर्थन देना है।तो चूड़ियां पहन लो! अनेको दुकानदारों व लोगों को चूड़ियां दी गई।तो वे शर्म से गड़ गए।समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किए।और कहा कि" रणजीत भाई हम तुम्हारे साथ हैं !" बात इतने में नही बनी।महिलाओं के समूह की ओर से माला देवी व चांद तारा देवी ने कहा कि 'आप दुकानें बंद कीजिए।सरकार पर दवाब बनाइये।नैतिक समर्थन के लिए अनशन स्थल पहुँचिये।यह आंदोलन रक्सौल के लिए ह...
बीरगंज पुलिस ने 2 हजार के कुल ₹ 1 लाख 90 हजार  भारतीय जाली नोट के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा!

बीरगंज पुलिस ने 2 हजार के कुल ₹ 1 लाख 90 हजार भारतीय जाली नोट के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा!

ब्रेकिंग न्यूज़
-जम्मू कश्मीर प्रकरण के बाद बौलझलाये पाक के खुफिया एजेंसी आईएसआई की नेपाल में गतिविधियां तेज -नेपाल में प्रतिबंधित पांच सौ रुपये के कुल ढाई लाख रुपये के साथ पकडे गए भारतीय पर कार्रवाई शुरू रक्सौल।(vor desk )।नेपाल पुलिस ने बीरगंज बॉर्डर पर दो लोगों को 1 लाख 90 हजार रुपये भारतीय जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है।बरामद किए गए सभी नोट 2 हजार रुपये के हैं।दोनों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ाव होने के संकेत मिले हैं।बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर प्रकरण से बौखलाए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने नेपाल में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है। बीरगंज पुलिस ने उक्त जाली भारतीय जाली की खेप को गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बरामद किया है।पकड़े गए लोगों में नेपाल में पर्सा जिला के बहुदरमाइ नगरपालिका वार्ड 2 के बैरिया विर्ता निवासी 24 वर्षीय दिलिप साह व वीरगन्ज महानगरपालिका वार्ड 2 छपकैय...
बीरगंज पुलिस ने 2 हजार के कुल ₹ 1 लाख 90 हजार भारतीय जाली नोट के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा!

बीरगंज पुलिस ने 2 हजार के कुल ₹ 1 लाख 90 हजार भारतीय जाली नोट के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा!

ब्रेकिंग न्यूज़
  -जम्मू कश्मीर प्रकरण के बाद बौलझलाये पाक के खुफिया एजेंसी आईएसआई की नेपाल में गतिविधियां तेज -नेपाल में प्रतिबंधित पांच सौ रुपये के कुल ढाई लाख रुपये के साथ पकडे गए भारतीय पर कार्रवाई शुरू रक्सौल।(vor desk )।नेपाल पुलिस ने बीरगंज बॉर्डर पर दो लोगों को 1 लाख 90 हजार रुपये भारतीय जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है।बरामद किए गए सभी नोट 2 हजार रुपये के हैं।दोनों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ाव होने के संकेत मिले हैं।बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर प्रकरण से बौखलाए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने नेपाल में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है। बीरगंज पुलिस ने उक्त जाली भारतीय जाली की खेप को गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बरामद किया है।पकड़े गए लोगों में नेपाल में पर्सा जिला के बहुदरमाइ नगरपालिका वार्ड 2 के बैरिया विर्ता निवासी 24 वर्षीय दिलिप साह व वीरगन्ज महानगरपालिका वा...
स्वच्छ रक्सौल के आंदोलनकारियों का दावा-वायदे के बाद भी नही पहुचे सांसद!

स्वच्छ रक्सौल के आंदोलनकारियों का दावा-वायदे के बाद भी नही पहुचे सांसद!

ब्रेकिंग न्यूज़
स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी! रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन गुरुवार को लगातार पांचवे दिन जारी रहा।इस दौरान उनके स्वास्थ्य स्थिति में गिरावट दर्ज की गई। रक्सौल पीएचसी के चिकित्सक डॉ0 मुराद आलम ने स्वास्थ्य स्थिति की जांच भी की।उनका प्लस रेट 90/60 था।बीपी 80 था।मेडिकल टीम ने तुरंत लिक्विड लेने की आवश्यकता जताई है। इधर, आंदोलनकारियों में इस बात से रोष देखा गया कि सांसद डॉ0 संजय जायसवाल वायदे के बाद भी आंदोलनरत रणजीत सिंह से मिलने नही पहुचे।स्वच्छ रक्सौल के अमलेश श्रीवास्तव,ओम कुमार, पवन तिवारी ,श्रवण कुमार आदि ने कहा कि रणजीत सिंह और सांसद से मोबाइल पर हुई बात चित में सांसद ने आश्वासन दिया था कि वे रक्सौल पहुचेंगे तो मिलेंगे।लेकिन,वे नही आये।उन्होंने कहा कि आखिर हमारा आंदोलन रक्सौल के लिए है।बावजूद उपेक्षा क...
नेपाल सरकार के नए नियमों से भारतीय वाहनों के लिए मुश्किलें बढ़ी,बरतें सतर्कता !

नेपाल सरकार के नए नियमों से भारतीय वाहनों के लिए मुश्किलें बढ़ी,बरतें सतर्कता !

ब्रेकिंग न्यूज़
गाड़ी ले जाने से पहले तय कर ले लौटने का दिन,वर्ष में मात्र 30 दिन ही भारतीय वाहनों को इंट्री भारतीय दूतावास ने नेपाल जाने वाले इंडियन वाहनो के लिए जारी की एडवाइजरी! रक्सौल ।(vor desk )।नेपाल सरकार ने इंडियन वाहनों के नेपाल आवागमन को ले कर नए नियम लागू किएं हैं।जिससे भारतीय वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़नी तय है।इसको देखते हुए नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के द्वारा नेपाल जाने वाले भारतीय वाहनो के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है।और भारतीय नागरिकों को सचेत करते हुए नियमों के अनुपालन पर जोर दिया गया है।क्योंकि,जानकारी नही होने अथवा लापरवाही से मुश्किलें खड़ी होने के साथ ही वाहन जब्त हो सकते हैं।भारी जुर्माना भी भरना पड़ा सकता है।जारी एडवाइजरी में वाहनो के समुचित कागजात रखने के साथ-साथ अन्य पांच बिन्दुओं को सुझाया गया है, जिसपर भारतीय वाहन चालको को अमल करना है। वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूता...
नेपाल के बीरगंज बॉर्डर पर पुलिस ने प्रतिबंधित 500 रुपये भारतीय मुद्रा के साथ एक भारतीय नागरिक को पकड़ा !

नेपाल के बीरगंज बॉर्डर पर पुलिस ने प्रतिबंधित 500 रुपये भारतीय मुद्रा के साथ एक भारतीय नागरिक को पकड़ा !

ब्रेकिंग न्यूज़
ढाई लाख रुपये के साथ पकड़ा गया युवक बिहार के लाल गंज का निवासी,पुलिस कर रही पूछ ताछ! रक्सौल।( vor desk )।बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल- बीरगंज सड़क खंड के नेपाल गेट यानी शंकराचार्य द्वार के पास गुरुवार को जांच के क्रम में नेपाली पुलिस ने एक भारतीय युवक को दबोचा है।उसके पास से नेपाल में प्रतिबंधित भारतीय पाँच सौ रुपया के नोट बरामद किए गए हैं।बरामद कुल रकम ढाई लाख रुपया है। उक्त भारतीय नागरिक को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है । सवाल यह है कि जब नेपाल में भारतीय पाँच सौ रुपया का नोट प्रतिबंधित है तो एक बार मे पांच सौ पीस यानी ढाई लाख रुपया कैसे जप्त हो गया ?इस बरामदगी से कई सवाल उठ रहे है! इस संबंध में पर्सा जिला के पुलिस कप्तान सोमेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है ।साथ ही बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वीरता पुलिस एवं इनर्वा पुलिस चौकी की टीम को यह कामय...
मुजफ्फरपुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ स्कार्पियो पर सवार रक्सौल के नौ युवकों को दबोचा!

मुजफ्फरपुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ स्कार्पियो पर सवार रक्सौल के नौ युवकों को दबोचा!

ब्रेकिंग न्यूज़
मामला प्रेम प्रसंग का,काठमांडू जाने से पहले पुलिस ने एक लाइन होटल से शक पर पकड़ा! रक्सौल।( vor desk )।मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस ने शक के आधार पर स्कार्पियो सहित 9 युवकों व एक नाबालिक लड़की को हिरासत में लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने कुछ युवको को नाबालिक लड़की के साथ हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए सभी युवक रक्सौल व आस पास के इलाके के रहने वाले बताये जाते हैं। जानकारी के अनुसार पिछले तीन साल से घोड़ासहन के ही रहने वाला राजन सर्राफ नामक युवक एक लड़की से प्रेम कर रहा था। जिसकी भनक लड़की के घरवालों को लग गई.लड़की अपने परिवार वालो के साथ काठमांडू में रहती है।वहां उनका होटल का व्यवसाय है।सुरक्षा के दृष्टिकोण से लड़की के परिजनों ने लड़कीं को उसके संबंधी के पास धनबाद भेज दिया।जिस कारण दोनों का संपर्क टूट गया।मौका पा कर लड़की ने राजन से समपर्क किया।और अपने वर्तमान जगह के बारे में ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!