
बिना वीजा व पासपोर्ट के भारत मे अवैध घुसपैठ करते बेला रूस देश का संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार!
-इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने उक्त विदेशी को रक्सौल बॉर्डर पर दबोचा,जांच पड़ताल शुरू रक्सौल।( vor desk )।ब्यूरो ऑफ इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ करते हुए एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।उक्त विदेशी नागरिक बिना बीजा व पासपोर्ट के नेपाल के रास्ते रक्सौल बॉर्डर पहुचा और दिल्ली जाने की फिराक में था।जहां उसे गुप्त सूचना पर जांच पड़ताल के बाद दबोच लिया गया।उसके पास से एक एचटीसी मोबाइल व एक कैरी बैग बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक,पकड़े गए विदेशी युवक की पहचान यूरोपियन कंट्री-' बेला रूस 'निवासी बॉबी ट्स्की यूरी के रूप में की गई गई है। रक्सौल स्थित इंडियन इमिग्रेशन के अधिकारियों ने बताया कि उक्त विदेशी ने मागे जाने पर कोई वैध दस्तवेज नही दिए।न पोसपोर्ट था।न वीजा।जबकि, उसने पूछ ताछ में गुमराह करने की कोशिश भी की। जब मोबाइल की जांच की गई तो एचटीसी मो...