Saturday, October 5

ब्रेकिंग न्यूज़

आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा योग शिविर आयोजित

आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा योग शिविर आयोजित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
 रक्सौल।( vor desk)।आज़ादी के अमृत महोत्सव के समारोह के हिस्से के रूप में बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने योग और प्राणायाम पर एक सत्र का आयोजन किया। करो योग,रहो निरोग के नारे के साथ बीरगंज के एक स्थानीय योग प्रशिक्षक द्वारा आयोजित सत्र में वाणिज्य दूतावास के सदस्यों ने भाग लिया।इस मौके पर भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने कहा कि सत्र का उद्देश्य वाणिज्य दूतावास के सदस्यों के बीच अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना और शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग को अपनाने का संदेश फैलाना था।मौके पर डिप्टी कौंसुल तरुण कुमार,कौंसुल शैलेन्द्र कुमार ,शशिभूषण कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। ...
रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल को 2023 तक के लिए मिला गुणवता प्रमाण पत्र!

रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल को 2023 तक के लिए मिला गुणवता प्रमाण पत्र!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल को पेशेंट सेफ्टी व केयर के मामले में गुणवता प्रमाण पत्र दिया गया है।यह प्रमाण पत्र नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स(कौंस्टूएंट बोर्ड,क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया)के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर डॉ अतुल मोहन कोचर ने एक समारोह के बीच प्रदान किया है।बताया गया है कि हॉस्पिटल के रख रखाव व सेवा के मामले में यह गुणवत्ता प्रमाण पत्र 25 अगस्त 2023 तक के लिए वैध रहेगी।बता दे कि डंकन  हॉस्पीटल  इमानुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन ( न्यू दिल्ली )की इकाई है,जो,वर्ष 1930 से संचालित है।हॉस्पिटल में जेनरल सर्जरी,डिलवरी,,फिजियोथेरेपी समेत विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के मामले में बेहतर सेवा व रख रखाव की जांच व समीक्षा के बाद ऊक्त प्रमाण पत्र दिया गया।बता दे कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 के तहत कुल 32 479 मरीजो का रजिस्ट्रेसन  किया गया।जबकि, रिपीट रजिस्ट...
जांच में मिला बच्चे के दिल मे छेद,ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भेजने की तैयारी

जांच में मिला बच्चे के दिल मे छेद,ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भेजने की तैयारी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk  )। प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ मुराद आलम तथा फार्मासिस्ट अली इरफान के द्वारा मंगलवार को नगर परिषद रक्सौल के वार्ड संख्या-20 में एक तीन वर्षीय बच्चे विराट कुमार के हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाया है।जिसके बाद बच्चे के लिए दुआ मांगी जा रही है कि उसका ऑपरेशन सफल हो।स्वस्थ्य हो। जांच के बाद डॉ आलम ने बताया कि उक्त बच्चे के दिल में जन्मजात छेद है जिसका ईलाज ओपन हार्ट सर्जरी के द्वारा किया जाता है।बच्चे को आर बी एस के टीम के द्वारा सदर अस्पताल मोतिहारी के माध्यम से पटना भेजने की तैयारी चल रही है ।जिसे पी एम सी एच या आई जी आई एम एस पटना में हृदय रोग विशेषज्ञों से जांचोपरांत निःशुल्क ओपन हार्ट सर्जरी के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय रोग कार्यक्रम के अंतर्गत अहमदाबाद रवाना किया जाएगा।डॉ आलम ने बताया ...
सड़क निर्माण के क्रम में जाम से लोग परेशान,एसडीओ का कराया गया ध्यानाकर्षण!

सड़क निर्माण के क्रम में जाम से लोग परेशान,एसडीओ का कराया गया ध्यानाकर्षण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। शहर में चल रहे सड़क निर्माण के कारण केवल एक साइड में आवागमन चालू है, जिससे जाम की समस्या बढ़ गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ ने आज इस समस्या से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया। साथ ही रक्सौलवासियों के नाम एक अपील भी जारी की। उक्त अपील में डॉ. शलभ ने कहा है कि लंबे समय के बाद मेन रोड का निर्माण कार्य आरंभ हुआ है। अभी पश्चिम साइड का निर्माण कार्य चल रहा है। गाड़ियों के आवागमन के लिए केवल पूरब साइड की सड़क उपलब्ध है। केवल एक साइड की सड़क चालू रहने के कारण दिन में भयानक जाम की स्थिति बन जाती है। इस जाम में अन्य गाड़ियों के साथ स्कूल बस और एम्बुलेंस भी घण्टों फंसे रहते हैं। उन्होंने आगे कहा है कि हमारा दायित्व बनता है कि पूरब साइड की सड़क पर अपने घर या दुकान के सामने कोई भी ऐसा सामान न रखें जिससे सड़क का अतिक्रमण होता हो ...
रक्सौल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा आयोजित!

रक्सौल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।सांगठनिक जिला रक्सौल में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास पर रक्सौल भाजपा संगठन जिला की बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुये प्रमोद शंकर सिंह ने बताया कि संगठन जिले के रक्सौल आर्यसमाज विवाह भवन में तीन दिवसीय भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाना है। विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि इस शिविर में प्रदेश स्तर से मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कई लोग प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी के नियमों, व्यक्तित्व विकास सहित कई सत्र आयोजित किये जाएंगे। बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर संचालन समिति और व्यवस्था समिति का...
केसीटीसी कॉलेज में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के लिए 13 से 23 दिसम्बर तक होगा नामांकन

केसीटीसी कॉलेज में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के लिए 13 से 23 दिसम्बर तक होगा नामांकन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। स्थानीय केसीटीसी काँलेज में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स कराया जायेगा ।जिसके लिए आगामी 13 से 23 दिसम्बर तक नामांकन किया जायेगा। इसकी जानकारी सोमवार को प्राचार्य डाo जयनरायण प्रसाद ने दी।उन्होंने बताया कि इस कोर्स से अभ्यार्थियों को तीन वर्ष से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा देकर तैयार किया जायेगा। नामांकन के लिए कॉलेज में कोर्स हेतु सहायक समन्वयक कुमार अमित को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।प्राचार्य ने बताया कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है। इस के तहत नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स तो आरंम्भ किया जा रहा है। बच्चों को मनोविज्ञानिक आधार पर, खेल खेल में शिक्षा दी जाती है। सैदान्तिक व प्रायोगिक दोनों आधार पर शिक्षक अभ्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करेंगे।कोर्स के माध्यम कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण देने का प्रावधान सुन...
अमृत महोत्सव पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वार बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित!

अमृत महोत्सव पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वार बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भारतीय महावाणिज्य दुतावास द्वारा दुतावास परिसर में ऊक्त प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इसमे वीरगंज के प्रशासनिक अधिकारी व महावाणिज्य दुतावास के अधिकारी व कर्मी शामिल थे।आयोजन का उद्देश्य खेल कूद व तंदुरुस्ती का महत्व बनाने के साथ ही नेपाली प्रशासन के साथ दुतावास का बेहतर ताल मेल स्थापित करना था। पांच डबल्स टोली के बिच हुए प्रतियोगिता में सहायक सीडीओ भीम कांत पौडेल व नेपाल पुलिस की प्रतिनिधि टीम विजयी हुई।प्रमुख जिलाधिकारी उमेश कुमार ढकाल व नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रतिनिधि की टीम उप विजेता हुई।जिन्हें भारतीय महा वाणिज्य दूत नितेश कुमार ने ट्राफी दे कर सम्मानित किया।मौके पर डिप्टी कौंसुल तरुण कुमार,कौंसुल शैलेन्द्र कुमार,शशि भूषण कुमार आदी उपस्थित थे। ...
पुलिस छापेमारी में 8.3 लीटर विदेशी शराब बरामद,कारोबारी फरार!

पुलिस छापेमारी में 8.3 लीटर विदेशी शराब बरामद,कारोबारी फरार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर शराबबन्दी का ढिंढोरा पिट रहे हैं।दुसरीं ओर शराब कारोबार व तस्करी के साथ होम डिलीवरी का धंधा जारी है। इस बीच रक्सौल शहर के नागा रोड में शराब कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने नागा रोड स्थित एक घर मे छापेमारी करते हुए विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है।मजे की बात है कि छापेमारी की भनक कारोबारी को लग गई।वह फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि कारोबारी की तलाश जारी है । रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नागा रोड निवासी लालबाबू प्रसाद के पुत्र सागर कुमार के यहाँ छापेमारी की गई। जिसके यहाँ से 8.3 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। हालांकि कारोबारी फरार हो चुका है।मामला दर्ज कर जांच व छापेमारी की जा रही है। ...
एसएसबी ने पिकअप वाहन पर लदा 1 क्विंटल 17 किलो गाँजा किया बरामद, नेपाली नागरिक गिरफ्तार

एसएसबी ने पिकअप वाहन पर लदा 1 क्विंटल 17 किलो गाँजा किया बरामद, नेपाली नागरिक गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन पंटोका ने गुप्त सूचना के आधार पर 1 क्विंटल 17 किलो 600 ग्राम गांजा व पिक-अप गाड़ी के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि जब्त किए गए गांजा का मूल्य लाखो रूपये में है। गांजा को पिकअप वाहन में छिपाकर एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति लेकर जा रहा था। जिसको तुमड़िया टोला से दबोचा गया। गांजा लेकर जाने वाला व्यक्ति नेपाल का निवासी है। जिसकी पहचान नेपाल के पर्सा जिला के जीतपुर, वार्ड नंबर-32, थाना परवानिपुर निवासी रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा के 19 वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद कुशवाहा के रूप में हुई है। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह गांजा को नेपाल से भारत लेकर जा रहा था। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि गांजा की तस्करी करने वाला व्यक्ति गांजे के बंडलों को नेपाली नम्बर पिक-...
रक्सौल नगर परिषद : बूचड़खाना की जमीन खरीद घोटाला प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज,आरोपी भूमिगत!

रक्सौल नगर परिषद : बूचड़खाना की जमीन खरीद घोटाला प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज,आरोपी भूमिगत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद के बूचड़खाना जमीन खरीद व शेड निर्माण में घोटाले व अनियमितता के मामले में रक्सौल थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है।इसके बाद नगर में हड़कम्प है।आरोपित तत्कालीन सभापति,उप सभापति व पार्षद गण मुहं चुराते हुए भूमिगत हो गए हैं।बताया जा रहा है कि इस घोटाले व प्राथमिकी से रक्सौल नगर परिषद की छवि दागदार हुई है और न मिटने वाला काला धब्बा लग गया है। इस मामले में 4 माह पहले ही तत्कालिन कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द निलंबित हो चुके हैं।तत्कालीन सभापति उषा देवी की कुर्सी छीन चुकी है।अब डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सतीश रंजन ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि रक्सौल थाना में ऊक्त मामला दर्ज कराया गया है।जिसमे पहली प्राथमिकी में तत्कालीन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द , तत्कालीन रजि...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!