Saturday, October 5

ब्रेकिंग न्यूज़

रामगढ़वा प्रखंड के पंचायत चुनाव में 2 मुखिया व 3 समिति को छोड़कर सभी नए चेहरे!

रामगढ़वा प्रखंड के पंचायत चुनाव में 2 मुखिया व 3 समिति को छोड़कर सभी नए चेहरे!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 से पूजा सिंह व 4 से नजमुन नेशा ने मारी बाजी रामगढ़वा।( vor desk )। रामगढ़वा प्रखंड के सोलहों पंचायत का चुनाव परिणाम घोषित हो गया। जिसमें मात्र दो मुखिया और दो समिति पुराने चेहरा पुनः चयनित हुए, बाकी सभी पंचायत में मुखिया एवं समिति के पद पर नया चेहरा विजय ताज पहन कर सामने आए हैं। पुराने मुखिया में चंपापुर पंचायत के मुखिया जयदा खातून( पति समसुल जोहा अंसारी) और शिवनगर इनरवा पंचायत के मुखिया शिवचंद्र यादव पुनः विजयी घोषित हुए हैं। वही पंचायत समिति में पखनहिया पंचायत से रिजवाना प्रवीण+अफरोज आलम) एवं रामगढ़वा पंचायत से पूर्व प्रमुख रीता देवी (पति विशाल गुप्ता पत्रकार) पुनः विजयी घोषित हुए हैं।नये विजयी मुखिया प्रत्याशियों में सिंहासनी पंचायत से अनीता सिंह, बैरिया पंचायत से उर्मिला देवी, पथरिया पंचायत से धीरज कुमार, पटनी पंचायत से पत्रकार अशोक कुमार सिंह, ...
बस की ठोकर से साइकल सवार गम्भीर जख्मी, दो बाइक की भिड़ंत में दो जख्मी!

बस की ठोकर से साइकल सवार गम्भीर जख्मी, दो बाइक की भिड़ंत में दो जख्मी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।अलग अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। मीली जानकारी के मुताबिक, आदापुर-छौड़ादानों ग्रामीण पथ के बगही चौक के समीप मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे आमने-सामने बाइक की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।जख्मी लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्थानीय स्तर पर ईलाज शुरू करा दिया है।गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक चालकों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घायलों की पहचान दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार निवासी शिवजी साह व आदापुर थाना क्षेत्र के बरैया टोला गांव निवासी भाग्य नारायण यादव के रूप में हुई है।इस आशय की पुष्टि करते हुए अम्बेडकर ज्ञान मंच के केंद्रीय सदस्य नन्दू राम व ओमप्रकाश सहनी ने बताया कि घायलों में एक कि स्थिति नाजुक बनी हुई है।फ़लतः उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। उधर, आदापुर रक्सौल ...
रक्सौल:जोकियारी में वार्ड सदस्य के पराजित प्रत्याशी के भाइ ने चुनावी रंजिश में  किसानों के फ़सल में लगा दी आग!

रक्सौल:जोकियारी में वार्ड सदस्य के पराजित प्रत्याशी के भाइ ने चुनावी रंजिश में किसानों के फ़सल में लगा दी आग!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।पंचायत चुनाव परिणाम सामने आने के बाद चुनावी रंजिश की घटनाएं सामने आने लगी है।बताया गया है कि वार्ड में हारे हुए प्रत्याशी के भाई ने किसानों के फसल में लगा दिया। जिसमें लाखो के नुकसान हुआ है।मामला रक्सौल प्रखंड जोकियरी पंचायत के चिकनी गाव की घटना है। जहाँ वार्ड नम्बर 1 से प्रत्याशी मनोज से चुनाव हार गए। इसकी सूचना गाँव में पहुँचते ही प्रत्याशी के छोटे भाई ने आपा खो कर गाँव के किसानो के फसल में आग लगा दी। धु -धु कर फसल जलता देख लोगो ने आग बुझाने का कोशिश किया। लेकिन आग की लपटों ने सभी फसल को स्वाहा कर दिया ह।जिससे लाखों की क्षति हुई। घटना की सूचना पर पहुँचे फायर बिग्रेड के गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन,दीनानाथ प्रसाद,साधु समेत चार पांच किसानों के फसल को नही बचाया जा सका। सभी फसले जलकर राख हो गया। पीड़ित किसानो के आरोप है कि हिमांशु ने शराब पी रखा थ...
पुरन्द्रा मुखिया श्री राय नट पर हमला की सूचना,हथियार समेत तीन धराये!

पुरन्द्रा मुखिया श्री राय नट पर हमला की सूचना,हथियार समेत तीन धराये!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।एक बड़ी खबर आ रही है कि रक्सौल प्रखण्ड के पुरन्द्रा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया श्री राय नट पर जानलेवा हमला होने की सूचना है।हालांकि, घटना में वे बाल बाल बच गए।उनके समर्थक इस घटना से आक्रोशित हो गए।लेकिन,पुलिस तुरन्त सक्रिय हो गई।घटना देर सन्ध्या की बताई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,भेलाही ओपी पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।घटनास्थल से हथियार भी बरामद होने की सूचना है।पकड़े गए तीनो बेलवा निवासी अरुण पटेल,मोहित कुमार,रवीं कुमार बताए गए हैं।जबकि,एक भागने में सफल रहा।चारो एक एस्कार्पियो पर सवार थे। हालांकि,इस घटना की आधिकारिक पुष्टि बाकी है।पुलिस का कहना है की जांच चल रही है।उसके बाद ही मामला सामने आएगा। ...
पत्रकार की पुत्रवधू पूजा सिंह बनी जिला पार्षद,वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सिंह बने मुखिया,मिल रही बधाई!

पत्रकार की पुत्रवधू पूजा सिंह बनी जिला पार्षद,वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सिंह बने मुखिया,मिल रही बधाई!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*पत्रकारिता के बाद राजनीति में पत्रकार लिखेंगे बदलाव व विकास की नई इबारत! रक्सौल।(vor desk )।क्षेत्र की जनता की समस्याओं एवं दर्द को लेकर इन्होंने जीवन जिया है और हर मोर्चे पर समाधान की दिशा में समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहें है। वरिष्ठ पत्रकार रहे अर्जुन भारतीय की पुत्र वधू की जीत को क्षेत्र की जनता परिवर्तन के आगाज के रुप मे ले रही है।जनता उस सिद्धांत को मान रही है कि राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए । जात- पात धर्म के तमाम नारे को क्षेत्र की जनता ने दरकिनार कर अर्जुन भारतीय परिवार की पुत्रवधू को जिला परिषद के रूप में विजय का माला पहनाई । दूसरी ओर रामगढ़वा के मंगलपुर पटनी पंचायत से वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदुस्तान दैनिक, ई. टीवी व न्यूज 18 जैसे प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप पर आसीन रह चुके अशोक कुमार मुखिया पद पर निर्वाचित हुए। कभी रक्सौल से विधान सभा चुनाव मे...
रक्सौल:बदलाव के बयार में 10 मुखिया की कुर्सी छीनी,प्रखण्ड प्रमुख भी हारे, जिला पार्षद भी नए चेहरे!

रक्सौल:बदलाव के बयार में 10 मुखिया की कुर्सी छीनी,प्रखण्ड प्रमुख भी हारे, जिला पार्षद भी नए चेहरे!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।अंतिम व 11 वें चरण के पंचायत चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है।मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में मतगणना हुई।मोतिहारी डायट में हुई मतगणना की मॉनिटरिंग डीएम शीर्षत कपिल अशोक कर रहे थे।इस क्रम में रक्सौल प्रखण्ड के 13 पँचायत का चुनाव परिणाम सामने आया।जिंसमे तीन पंचायत के मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा पाये।बदलाव की बयार में 10 मुखिया हवा हो गए। चुनाव परिणाम की घोषणा के तहत पंटोका पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुमन चौरसिया विजयी हुईं।हरनाही पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी मो0 जफीर जीत गए। सिसवा पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी मुखिया रामनारायण राय दुबारा चुनाव जीत गए।वहीं,लक्ष्मीपुर लक्ष्मणवा से शैल देवी भी दुबारा चुनाव जीत गईं।धनगढ़वा कौड़िहार से मुखिया तबस्सुम आरा फिर विजई हुई हैं। इसी तरह लौकरिया पंचायत से अशोक कुमार सिंह जीत गए।तो,जोकियारी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी रा...
जोनल रेलवे उपभोक्ता समिति के सदस्य डॉ० मनोज सिंह ने किया रक्सौल जंक्शन का निरीक्षण !

जोनल रेलवे उपभोक्ता समिति के सदस्य डॉ० मनोज सिंह ने किया रक्सौल जंक्शन का निरीक्षण !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य डॉ० मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को रक्सौल जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यात्री सुविधाओं से संबंधित तमाम बिंदुओ पर रक्सौल जंक्शन के अधीक्षक अनिल सिंह से गहन पूछताछ की। इस क्रम में पाया कि (1) प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर सार्वजनिक शौचालय नहीं होने (2) पुराने फुट ओवरब्रिज को ठीक करने (3) परिसर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने (4) दानापुर को जाने वाली ट्रेन का समय उचित रखने (5) आर०ओ पेयजल अनुपलब्ध होने (6) मुजफ्फरपुर से नई ट्रेन सेवा शुरू करने (7) वाहन पार्किंग पर शुल्क चार्ट लगाने (8) लिफ्ट की व्यवस्था शुरू करने (9) निर्माणाधीन डीलक्स शौचालय अबतक शुरू नहीं होने (10) द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में शौचालय नहीं होने (11) बुक स्टॉल ढंग से रखने (12) दोनों समपार फाटकों पर...
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि!

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।देश के पहले सी.डी.एस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 सैन्य अधिकारियों के हेलीकाप्टर हादसे में निधन से दुःखी विभिन्न सामाजिक संगठनों,अधिकारियों , मीडियाकर्मियों व गण मान्य लोगों ने संवेदना प्रकट करते हुए भाव. भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। विदित है की प्रथम सी.डी.एस. जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी व् 11 सैन्य अधिकारियों के निधन से देश में हर किसी की आंखे नाम हुईं हैं ।ऐसे में रक्सौल वासियों ने भी भारत के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर में हुई दुर्घटना से दुखी रक्सौल के लोगों द्वारा रक्सौल रेलवे पार्क में सोमवार की सन्ध्या एक कार्यक्रम के बीच सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।कैंडल जला कर उन्हें याद करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण करते ...
आदापुर बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल ने 16 मवेशी समेत तीन बच्चों को पकड़ा,जांच व कारवाई शुरू!

आदापुर बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल ने 16 मवेशी समेत तीन बच्चों को पकड़ा,जांच व कारवाई शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।सशस्त्र सीमा बल के 71 वी वाहिनी के नायकटोला कैंप के जवानों के द्वारा 16 मवेशी सहित तीन नाबालिग बच्चों को नियंत्रण में लिया है। इस बाबत सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ाये जाने के कारण तस्कर अब खुद से तस्करी ना करके बच्चों के द्वारा तस्करी करवा रहे हैं ।जिससे प्रमुख तस्कर सशस्त्र सीमा बल के पकड़ से बाहर रह कर अपना काम आराम से करवा ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों से पूछताछ करके प्रमुख तस्करों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ...
पूर्व विधायक स्व0 राज नन्दन राय की 11 वीं पुण्य तिथि मनी,व्यक्तित्व व कृतित्व को किया गया याद!

पूर्व विधायक स्व0 राज नन्दन राय की 11 वीं पुण्य तिथि मनी,व्यक्तित्व व कृतित्व को किया गया याद!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शहर के प्रधान पथ स्थित कर्पूरी आश्रम के प्रांगण में पूर्व विधायक सह ब्रेडा अध्यक्ष राजनंदन राय की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई।राजद कार्यकर्ताओ व गण मान्यत लोगों द्वारा इस मौके पर स्व0 राय के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया और पुष्प अर्पित कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धाजंलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व विधायक के पुत्र व राजद नेता प्रमोद राय ने की। उक्त समारोह में उपस्थित लोगों ने स्व विधायक के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।वहीं उक्त समारोह में उपस्थित पूर्व मुखिया ईश्वरी लाल यादव ने कहा कि स्व0 विधायक जन नेता व दबे-कुचले और गरीब जनता के मसीहा थे। उनकी प्रशंसा जितना भी की जाये वे कम ही होगा। उनके निधन के बाद यहाँ का विकास अवरुद्ध हो गया है। वहीं,उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राजद नेता प्रमोद यादव ने कहा कि वे सही मायने में पिछड़े, दलित व अल्पसंख्य...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!