Monday, November 25

नेपाल

मानव बस्ती में घुस कर पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को जख्मी करने वाले चित्ता को नेपाल वन विभाग की टीम ने पकड़ा

मानव बस्ती में घुस कर पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को जख्मी करने वाले चित्ता को नेपाल वन विभाग की टीम ने पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
वीरगंज।( Vor desk)।जंगली जानवर भोजन की तलाश में मानव बस्ती का रुख कर रहे हैं।यह वाक्या नेपाल के सीमावर्ती परसा जिला के पोखरिया में बुधवार को सामने आया।हालाकि, जंगल से मानव बस्ती में आ कर हमला करने वाले चिता को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है और उसे परसा राष्ट्रीय निकुंज में वापस छोड़ दिया गया है। बता दे कि बुधवार को अहले सुबह चिता के आक्रमण में एक पुलिस कर्मी समेत तीन लोग जख्मी हो गए थे।जिसमे एक की हालत गंभीर बनी हुई है। लगातार अभियान के बाद चिता को देर शाम पकड़ा गया।इस बीच इलाके में हड़कंप और दहशत रहा।मिली जानकारी के मुताबिक,बुधवार की अहले सुबह जंगल से गेहूं के खेत होते सतवरिया स्थित ग्रामीण क्षेत्र में आए चिता ने स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। परसा जिला के आधाभार निकुंज कार्यालय के सूचना अधिकारी सूर्य खड़का ने बताया कि नियंत्रण में लिए गए चिता का उम्र पांच वर्ष है,,जो भोजन की ...
नेपाल के पीएम प्रचंड ने सदन में साबित किया बहुमत,अब आराम से चलेगी सरकार,मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

नेपाल के पीएम प्रचंड ने सदन में साबित किया बहुमत,अब आराम से चलेगी सरकार,मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
*नेपाल के पीएम प्रचंड ने बहुमत साबित करने के बाद कहा -'अब आराम से चलेगी सरकार!' *प्रचंड कैबिनेट के विस्तार की तैयारी,कांग्रेस 8 और माओवादी 5 मंत्रालय रखेगी,बाकी अन्य दलों को *नेपाल के उप राष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव ने लिया शपथ काठमांडू।(vor desk)।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। प्रचंड की पीएम की कुर्सी भी सही सलामत है। उन्होंने सोमवार को संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया। सदन में उपस्थित कुल 262 सदस्यों में से नेपाल के पीएम के समर्थन में 172 वोट पड़े। 89 ने उनके विरोध में वोट किया और एक ने मतदान में भाग नहीं लिया। नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (एमाले) और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) के सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद दहल को बहुमत साबित करना पड़ा। दहल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार को नेपाली कांग्रेस, माओवादी के...
वीरगंज स्थित भारतीय बाणिज्य दूतावास द्वारा मिलेट्स  उत्सव का किया गया आयोजन,बताया गया श्री अन्न के सेवन का फायदा

वीरगंज स्थित भारतीय बाणिज्य दूतावास द्वारा मिलेट्स उत्सव का किया गया आयोजन,बताया गया श्री अन्न के सेवन का फायदा

नेपाल, सीमांचल
रक्सौ।(vir desk)।वीरगंज स्थित भारतीय बाणिज्य महादूतावास  द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स दिवस पर  मिलेट्स उत्सव का आयोजन किया गया।दूतावास  परिसर के भीतर कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया ग्लोवल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का पीएम मोदी द्वारा किए गए उद्घाटन सत्र का प्रत्यक्ष स्क्रिनिङ प्रसारण किया गया।साथ ही वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने और एक पृथ्वी,एक परिवार,एक भविष्य की भावना को पोषित करने का संकल्प जताया गया।एसकार्यक्रम में वाणिज्य दूत (राजनीति, शिक्षा तथा परियोजना) तरुण कुमार तथा एचओसी के भारतीय डायस्पोरा सदस्य, नागरिक समाज के प्रमुख सदस्य तथा पत्रकार सहित 50लोगो की सहभागिता थी।जिन्हें बाजरा आधारित बनयार्ड की खीर,और कोदो का उपमा परोसा गया। मौके पर विशेषज्ञों ने बाजरा, कोदो के सेवन के फायदा के बारे में जानकार...
गणतंत्र नेपाल के तीसरे उप राष्ट्रपति बने पूर्व शिक्षक और मधेशी नेता राम सहाय यादव!

गणतंत्र नेपाल के तीसरे उप राष्ट्रपति बने पूर्व शिक्षक और मधेशी नेता राम सहाय यादव!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू।।(vor desk)।नेपाल के मधेस क्षेत्र के नेता रामसहाय यादव शुक्रवार को देश के तीसरे उपराष्ट्रपति चुने गए हैं।उन्होंने एक शिक्षक से उप राष्ट्रपति बनने का सफर तय किया है।श्री यादव को शालीन,ईमानदार और मधेशी हितों के लिए समर्पित नेता माना जाता है। नेपाल के आठ दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्थन वाले उम्मीदवार रामसहाय यादव ने सीपीएन-यूएमएल की अष्ट लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा को हराया। नेपाल के उपराष्ट्रपति पद के लिए बहुमत से चुने गए जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) के शीर्ष नेता और पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष राम सहाय प्रसाद यादव (52 वर्ष) बारा जिला के कलैया के रहने वाले हैं।उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद उन्होंने कहा है कि संविधान की रक्षा और पालन करने के साथ ही देश की एकता,समृद्धि और शांति प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कार्य करेंगे। इससे पूर्व काठमांडू के...
नेपाल सेना में लेफ्टिनेंट पद हासिल करने वाले रंजीत गुप्ता को ओम नेशनल एकेडमी (+2) कॉलेज द्वारा किया गया सम्मानित

नेपाल सेना में लेफ्टिनेंट पद हासिल करने वाले रंजीत गुप्ता को ओम नेशनल एकेडमी (+2) कॉलेज द्वारा किया गया सम्मानित

नेपाल, सीमांचल
वीरगंज।(vor desk)। ओम नेशनल एकेडमी कॉलेज से प्रवीणता स्तर पास करने वाले पूर्व छात्र रंजीत गुप्ता को नेपाली सेना में लेफ्टिनेंट के पद के लिए लोकसेवा से चयनितहोने के बाद कॉलेज द्वारा सम्मानित किया गया है. गुप्ता नेपाल आर्मी लेफ्टिनेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर) में पहली रैंक हासिल करने में कामयाब रहे। ओम नेशनल एकेडमी (+2) कॉलेज के निदेशक डॉ. लालबाबू यादव ने बताया कि उनके कॉलेज के छात्र रंजीत गुप्ता ने नेपाली सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर अपना नाम दर्ज कराकर कॉलेज का नाम ऊंचा किया. उन्होंने जीवन में और आगे बढ़ने की कामना भी की। सम्मान स्वीकार करते हुए रंजीत गुप्ता ने कहा कि मैंने इस कॉलेज से बहुत कुछ सीखा है। इस कॉलेज के प्राध्यापकों सहित सभी शिक्षकों ने मुझे पढ़ाई सहित विभिन्न चीजों में प्रोत्साहित किया है। इस कॉलेज का माहौल काफी स्टूडेंट फ्रेंडली है। इस महाविद्...
मिट्टी बचाने के लिए 12माह से साइकल पर यात्रा कर जागरूकता फैला रहे मध्य प्रदेश के सुरेंद्र नश्वर यादव पहुंचे रक्सौल,स्कूली बच्चों को किया जागरूक!

मिट्टी बचाने के लिए 12माह से साइकल पर यात्रा कर जागरूकता फैला रहे मध्य प्रदेश के सुरेंद्र नश्वर यादव पहुंचे रक्सौल,स्कूली बच्चों को किया जागरूक!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( Vor desk)।रक्सौल और भेलाही में मिट्टी बचाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। मिट्टी बचाओ अभियान के लिए जागरूकता फैलाने हेतु भारत भ्रमण पर निकले मध्य प्रदेश के निवासी सुरेंद्र नश्वर यादव रक्सौल मंगल वार को पहुंचे और जहां संत बेसिल स्कूल, एऑन क्लासेज के बाद भेलाही के एन जी पब्लिक स्कूल में उनका स्वागत हुआ।इस दौरान जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने सभी को मिट्टी की स्थिति और भावी खतरे के बारे में अवगत कराया।इसके बाद वे अपनी बिहार यात्रा पर आगे बढ़े। इन्होंने अपनी यह यात्रा 26 मार्च 2022 को ईशा योगा सेंटर कोइंबटोर से शुरू की थी । जिसके पहले चरण में इन्होंने दक्षिण भारत से कश्मीर तक का सफर तय किया। उसके बाद दूसरे चरण में द्वारका से अरुणाचल प्रदेश के इटानगर तक की यात्रा तय की। लगभग 12 महीनों से मिट्टी बचाओ अभियान खातिर जागरूकता फैलाने के लिए साइकि...
वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष चुने गए अनिल पटवारी,नई कार्य समिति गठित!

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष चुने गए अनिल पटवारी,नई कार्य समिति गठित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के वीरगंज स्थित वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के नई कार्यकारिणी का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ।जिसमे संघ के अध्यक्ष पद पर अनिल पटवारी, प्रथम उपाध्यक्ष हरि गौतम ,द्वितीय उपाध्यक्ष माधव राजपाल और महासचिव आशिष् लाठ ,,कोषाध्यक्ष शिवजी प्रसाद साह कलवार, सह कोषाध्यक्ष अनोज रूंगटा,सचिव सुशांत कुमार चचान,प्रेम चंद्र गोयल,सह सचिव नीरज अग्रवाल,नरेश कुमार अग्रवाल टीबडेवाल निर्बिरोध निर्बाचित हुए।इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकृत बाल मुकुंद खरेल ने बताया कि 11पदाधिकारी के साथ ही 35सदस्यीय कार्यसमिति का भी सर्वसम्मति से चयन हुआ। बताया गया कि निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराने में वर्तमान अध्यक्ष सुबोध गुप्ता की महती भूमिका रही।उनका कार्यकाल समाप्त होने पर यह चुनाव हुआ।अध्यक्ष अनिल पटवारी नई कार्यकारिणी के साथ शीघ्र ही कार्यभार संभालेंगे। बता दे कि श्री पटवारी इससे पह...
2किलो100ग्राम चरस के साथ एसएसबी ने नेपाली तस्कर को रक्सौल बॉर्डर से पकड़ा!

2किलो100ग्राम चरस के साथ एसएसबी ने नेपाली तस्कर को रक्सौल बॉर्डर से पकड़ा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों बड़े पैमाने पर मादक पदार्थो की तस्करी जारी है।इसी बीच एसएसबी47वी बटालियन ने रक्सौल बॉर्डर से दो किलो एक सौ ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।बताया गया की चरस की खेप नेपाल से लाई जा रही थी।इसी बीच गुप्त सूचना पर एसएसबी की टीम ने अभियान चलाया,जिसमे उक्त सफलता मिली।दो किलो एक सौ ग्राम चरस के साथ नेपाल के बारा जिला के गढ़ी माई नगर पालिका वार्ड 4 अंर्तगत दयार निवासी रामजी जायसवाल के पुत्र जय राम जायसवाल (25 वर्ष ) को दबोचा गया।अभियान का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर राकेश रोशन कर रहे थे।बरामदगी बॉर्डर पिलर संख्या 391/36के पास सुंदरपुर एरिया से की गई है। इसकी पुष्टि डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार ने करते हुए बताया कि अग्रतर करवाईं करते हुए चरस समेत तस्कर को हरैया ओपी पुलिस को सौप दिया गया है।उन्होंने बताया कि चरस की डिलिवरी कहां और किसे करनी...
रामचंद्र पौडेल बने गणतंत्र नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति,सुभाष चंद्र नेमवांग पराजित!

रामचंद्र पौडेल बने गणतंत्र नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति,सुभाष चंद्र नेमवांग पराजित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू।(vor desk)। नेपाली कांग्रेस के वरीय नेता राम चंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, उन्होंने 33 हजार 8 सौ 2 चुनावी वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग ने 15 हजार 5 सौ 18 चुनावी वोट हासिल किए। इसके अलावा नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, संघीय संसद के 313 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया, जबकि प्रांत विधानसभाओं के 518 सदस्यों ने भी अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया।यह मतदान काठमांडू के न्यू बनेश्वर में नेपाल के संसद भवन में हुआ। चुनाव आयोग ने हॉल में संघीय सांसदों और प्रांत विधानसभा सदस्यों के लिए दो अलग-अलग मतदान केंद्र स्थापित किए थे। नेपाली कांग्रेस के राम चंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं। पोडेल ने नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (माओवादी सेंटर) सहित आठ दलों के...
राष्ट्रीय प्रजातंत्र दिवस व पूर्व राजा त्रिभुवन साह की जयंती और महारानी  कोमल शाह का जन्मोत्सव मना 

राष्ट्रीय प्रजातंत्र दिवस व पूर्व राजा त्रिभुवन साह की जयंती और महारानी कोमल शाह का जन्मोत्सव मना 

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।( Vor desk )।नेपाल में राष्ट्रीय प्रजातंत्र दिवस विभिन्न कार्यक्रमो के बीच धूम धाम से मनाया गया।वहीं,वीरगंज में राष्ट्रीय प्रजातंत्र दिवस के साथ ही पूर्व महारानी कोमल राज्य लक्ष्मी शाह का 73 वां जन्मोत्सव तथा पूर्व नरेश त्रिभुवन वीर विक्रम शाह देव की जयंती मनाई गई। रविवार को वीरगंज के महावीर मन्दिर प्रांगण में एक समारोह के बीच देश भक्त राज्य भक्त समूह के केंद्रीय अध्यक्ष दीपेंद्र रौनियार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें  एकीकृत नेपाल  के संस्थापक पूर्व राजा पृथ्वी नारायण साह ,पूर्व राजा त्रिभुवन शाह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह मनाया। वहीं केक काट कर पूर्व महारानी कोमल शाह का जन्म दिवस मनाया गया और उनके दुर्घायु होने की प्रार्थना की गई। मौके पर  केंद्रीय उपाध्यक्ष राज किशोर चौबे,सतीश श्रीवास्तव,पशुपति विक्रम शाह,समाज...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!