सुप्रसिद्ध गांधीवादी राज गोपाल पीवी ने कुष्ठ आश्रम में देखा चरखा करघा,गांधी सर्किट से रक्सौल को जोड़ने की करेंगे पहल!
रक्सौल ।(vor desk)।अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध गांधीवादी राज गोपाल पीवी महात्मा गांधी की कर्मभूमि रक्सौल के सुंदर पुर स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे। जहां लिटिल फ्लावर वेल फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेश अग्रवाल और सचिव कृष्णा प्रसाद यादव ने उनका स्वागत किया।इस दौरान कुष्ठ रोगियों की बस्ती में कुष्ठ रोगियों और उनके आश्रितों के द्वारा चरखा कर्घा पर सुत काटते और वस्त्र बुनते देख कर विस्मित रह गए। यहां उत्पादित खादी और सिल्क वस्त्र के निर्माण को देखा और सराहना की।इस दौरान उन्होंने इस कार्य में चरखा और करघा चलाने में जुटे महिलाओं और अन्य कुष्ठ रोगी परिवार से विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली और प्रोत्साहित किया।इस दौरान उन्होंने कुष्ठ रोगियों के स्कूल,आधुनिक शैली में मिट्टी का बना आलीशान घर और डेयरी फार्मिंग भी देखी।फिर लिटिल फ्लावर लेप्रोसी अस्पताल पहुंचे, जहां कुष्ठ रोगियों की सेवा से प्रभावित ...