कोरोना संक्रमितों की जांच बचाने के लिए रिपु राज एग्रो ने की ऑक्सीजन बैंक की पहल,वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस भी शीघ्र होगी उपलब्ध!
रक्सौल।( vor desk )।कोरोना काल में जहां सरकारी स्तर पर संक्रमितों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधा -संसाधन की कमी से परेशानी खड़ी हो रही है,वहीं,अब समाजिक संस्था और निजी क्षेत्र इसमे मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं।
इसी कड़ी में रक्सौल में कोरोना संक्रमितों को हो रही सांस की दिक्कतों के निजात के लिए अनुमंडल स्तर पर ऑक्सीजन बैंक की पहल की गई है।
यही नही अब तक वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की कमी को दूर करने की भी पहल जारी है।
बताया गया है कि यह सेवा निःशुल्क होगी।और रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के रक्सौल ,आदापुर,छौड़ा दानो व रामगढ़वा प्रखंड के लिए भी उपलब्ध होगी।आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर पर ऑक्सीजन बैंक की व्यवस्था कायम की जाएगी।
इस बाबत जानकारी देते हुए रक्सौल के आमोदेई स्थित रिपु राज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आरपी गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की जान बचाना मानवता की सेवा करना है।...