शांति -सौहार्द के बीच रक्सौल में मना ईद उल अजहा,घर पर पढ़ी गई नमाज!
रक्सौल।( vor desk )।त्याग और बलिदान का पर्व ईद उल अजहा शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाया गया।
लॉक डाउन के बीच लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नही थी।लिहाजा घरो में हुई नमाज पढ़ी गई।और मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरों को बधाई दी गई।
इस बाबत समसुद्दीन आलम ने बताया कि इस साल कोरोनावायरस के वजह से ईद-उल-अजहा की नमाज सभी भाइयों ने घर से ही अदा की एवं घर के लोगों के साथ ही ईद- उल-अजहा का पर्व मनाया गया। आलम ने बताया कि हर साल हम सभी एक दूसरे को दावत देते थे एवं एक दूसरे के घर जा कर के उन्हें बधाई देते थे परंतु इस साल कोरोनावायरस के कहर के वजह से सभी लोग अपने घर पर घर के लोगों के साथ ही ईद उल अजहा का पर्व मना रहे हैं। साथी साथ उन्होंने सभी रक्सौल वासियों को ईद उल अजहा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं अल्लाह ताला से दुआ की कि जल्द से जल्द कोरोनावायरस का कहर भा...