Sunday, September 22

रक्सौल आसपास

जद(यू) के नगर अध्यक्ष पद पर दुबारा काबिज हुए सुरेश कुमार,निर्विरोध निर्वाचित होने पर मिल रही बधाई!

जद(यू) के नगर अध्यक्ष पद पर दुबारा काबिज हुए सुरेश कुमार,निर्विरोध निर्वाचित होने पर मिल रही बधाई!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। स्थानीय शहर के नागा रोड स्थित हनुमान मंदिर कोचिंग परिसर में जनता दल(यू ०) रक्सौल नगर के चुनाव पर्यवेक्षक मदन पटेल एवं नगर निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता की उपस्थित में रक्सौल नगर अध्यक्ष पद एंव नगर कार्यकारणी सदस्य पद के चुनाव हुआ।जिसमें निर्विरोध रूप से सुरेश कुमार को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। साथ ही नगर कार्यकारणी सदस्य पद पर सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।इस दौरान सभी वार्ड अध्यक्ष एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर श्री कुमार ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी मिल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे जानहितकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचाएंगे तथा उनके हाँथों को मजबूत करेंगे। Now available in raxaul उक्त अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष डॉ सौरव कुमार राव,जिला उपाध्यक्ष म....
शराबबंदी के बाद मोटर वाहन अधिनियम एनडीए सरकार का तुगलकी कानून:रवि मस्कारा

शराबबंदी के बाद मोटर वाहन अधिनियम एनडीए सरकार का तुगलकी कानून:रवि मस्कारा

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। राजद चला गाँव की ओर कार्यक्रम चौथे दिन भी जारी रहा।इस दौरान राजद सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए राजद नेता रवि मस्कारा की टीम ने आदापुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सदस्यता कैम्प लगाया। सुबह 6 बजे नकरदेई के माल सिरिसिया में पहला कैम्प रक्सौल विधानसभा के प्रभारी रामएकबाल राय की अध्यक्षता में लगाया गया।जहाँ महम्मद फैजुल्लाह ,असरफ अली, जाकिर हुसैन आदि 60 लोगों ने सदस्यता ली।फिर 9 बजे से दूसरा कैम्प बरवा पंचायत में लगाया गया जहाँ सुराजुल हक़, रंजन यादव,महम्मद कमरुद्दीन आदि लोगों के साथ 50 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।वहीं,तीसरा कैम्प बिसुनपुरवा में आबिद हाफिजुल्लाह के सहयोग से लगाया गया।जहाँ इंजीनियर खालिद के साथ साथ महम्मद अंसार अंसारी, सलालुद्दीन अंसारी के साथ साथ 150 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।यहाँ पार्टी के पुराने सिपाही भाई रूदल राम ने कार्यक्रम को संबोध...
गावँ को स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम कचरा प्रबंधन योजना को सफ़ल बनाएं:बीडीओ

गावँ को स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम कचरा प्रबंधन योजना को सफ़ल बनाएं:बीडीओ

रक्सौल आसपास
रक्सौल ( vor desk)। कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभुकों के खाते को शीघ्र अपलोड करें। ताकि उनके खाते में समय पर राशि भेजी जा सके।उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने शुक्रवार को कही। श्री कुमार प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा कर रहे थे।इस क्रम में उपस्थित रहे प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि बिहार सरकार की इस योजना को प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिले।इसके लिए निरन्तर प्रयास करें। उन्होंने कन्या विवाह योजना के लाभुकों का सत्यापन करने एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,पारिवारिक लाभ योजना राशन कार्ड के लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से पंचायतों के एक गांव में शुरू होने वाले कचरा प्रबंधन योजना की तैयारी में अभी से लग जाने व इसे हर हाल म...
शिक्षा के जरिये ही समाजिक बदलाव सम्भव,पढ़े लिखे लोगों को आना होगा आगे:राजेन्द्र राम

शिक्षा के जरिये ही समाजिक बदलाव सम्भव,पढ़े लिखे लोगों को आना होगा आगे:राजेन्द्र राम

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखंड के लक्ष्मीपुर महादलित टोले में अंबेडकर ज्ञान मंच और सेभ ह्यूमैन्स के बैनर तले शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक राजेंद्र राम ने इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए समाज की उन्नति के लिए प्रत्येक पढ़े-लिखे सामाजिक बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा ।जिनके सहयोग और योगदान की बदौलत ही समाज को नई दिशा और सामाजिक परिवर्तन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सकता है। नगर पार्षद प्रेमचंद कुशवाहा ने इस मोहल्ले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए बाल मजदूरी का परित्याग कर उन्हें विद्यालयों से जोड़ें, क्योंकि शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक बदलाव की कहानी लिखी जा सकती है ।वही सेभ ह्यूमैन्स के विनोद पासवान ने कहा कि सामाजिक उन्नति के लिए शिक्षा से बड़ा कोई हथिया...
तीसरे दिन युवा राजद चला गांव की ओर,68 लोगों ने ली राजद की सदस्यता

तीसरे दिन युवा राजद चला गांव की ओर,68 लोगों ने ली राजद की सदस्यता

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। शुक्रवार को राजद की युवा टीम ने राजद का सदस्यता कार्यक्रम के दौरान आदापुर प्रखंड के भवानीपुर ,बाजार भवानीपुर एवं कटगेनवा में आम लोगों को सदस्यता दिलाई।लगातार तीसरे दिन जारी इस सदस्यता अभियान का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासचिव आलम ने ग्रामीणों से पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की।कार्यक्रम के संचालक राजद नेता रवि मस्कारा ने किया।उन्होंने कहा कि उनकी युवा टीम पार्टी को बूथ लेबल तक मजबूत करने में लगी है। कार्यक्रम में युवा नेता कुणाल राय, जवाहिर जायसवाल,युवा प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, रामप्रवेश यादव, डॉ राकेश यादव, मुमताज़ खान, नुरुल ओढा,तेज़ यादव, आदि कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।आज के कार्यक्रम में युवा राजद की टीम ने 68 सदस्यों को सदस्यता दिलाई। ...
शारदा कला केंद्र व लायन्स क्लब ऑफ बीरगंज गोल्डेन स्पैरो द्वारा बच्चों के बीच हैंडराइटिंग कम्पटीशन !

शारदा कला केंद्र व लायन्स क्लब ऑफ बीरगंज गोल्डेन स्पैरो द्वारा बच्चों के बीच हैंडराइटिंग कम्पटीशन !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।शहर के पंकज चौक स्थित शारदा कला केन्द्र के तत्वधान में लायंस कल्ब बिरगंज गोल्डन स्पैरो द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस कल्ब रक्सौल के प्रेसिडेंट डॉ. राजीवरंजन व विशिष्ट अतिथि के रूप में एस ए वी स्कूल के प्रधानाचार्य साईमन रैक्स उपस्थित थे। बता दें कि कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गीत जन-गन-मन का गायन कर किया गया। तदोपरांत प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब बीरगंज गोल्डेन स्पैरो के प्रसिडेंट सह शारदा कला केन्द्र की संचालिका शिखा रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों की हस्तलेखन को ध्यान में रखते हुए कराया गया है, क्योंकि,उचित मार्गदर्शन व ध्यान नही देने से बच्चों की हैंडराइटिंग बिगड़ जाती है।जबकि,...
एलडीएम रामेश्वर रजक ने रक्सौल में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक,दिए कई निर्देश!

एलडीएम रामेश्वर रजक ने रक्सौल में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक,दिए कई निर्देश!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के प्रखंड कार्यालय में बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता बीडीओं कुमार प्रशांत ने की।इस दौरान बैंक के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।एलडीएम रामेश्वर रजक ने बताया कि किसानों के केसीसी पास करने में सभी बैंक प्रतिनिधि को सहयोग करना चाहिए।लाभुक के खाते से आधार को लिंक समय से करें।वृद्धा पेंशन,सामाजिक पेंशन को अविलम्ब आधार से लिंक करने की पहल करें। लाभुक का खाता बंद हो गया है,उसे सुधार कर पुनः फिर से चालू करें। जिस लाभुक का शौचालय भुगतान नही हुआ है,या उनका खाता पेंडिंग बता रहा है।उसका सुधार समय से कर भुगतान सुनिश्चित करें।मुख्यमंत्री सात निश्चय से सम्बंधित योजना पंचायत व वार्ड स्तरीय विवरणी उपलब्ध कराएं।जिससे लाभुक को समय से योजना का लाभ मिल सके। मौके पर बैंक मैनेजर अमिताभ आंनद,विनायक कुमार,लक्ष्मी प्रसाद,तरुण कुमार वाजपेयी,रमेश कुमार,अमित कुम...
राजद का सदस्यता अभियान दूसरे दिन भी जारी,आदापुर में कैम्प लगा कर दी गई सदस्यता!

राजद का सदस्यता अभियान दूसरे दिन भी जारी,आदापुर में कैम्प लगा कर दी गई सदस्यता!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)। गुरुवार को राजद नेता रवि मस्करा के नेतृत्व में राजद सदस्यता अभियान चलाया गया।इस अभियान के दूसरे दिन आदापुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के भैरवटोला एवं छोटा चैनपुर गांव में कैम्प लगाकर सदस्यता दिया गया। कार्यक्रम की शुरुवात नेता रवि मस्करा ने ग्रामीणों को संबोधित करके किया।श्री मस्करा ने कहा कि गांव में ही बिहार का भविष्य है।गांव के लोग भोले एवं साफ नियत के होते हैं वे अन्य छलिये पार्टी के चिकनी बातों में आकर बहक जाते हैं।उन्होंने सभी आम ग्रामीणों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजद की सदस्यता लें एवं गरीबो की आवाज़ लालू यादव की आवाज़ मजबूत करें। राजद नेता ने बताया कि पार्टी का उद्देश्य अपने स्थाई वोट को जोड़े रखना है और इसलिए पार्टी ने सक्रियता से सदस्यता अभियान को चालू किया है।आज के अभियान में 128 लोगों ने सदस्यता ली।बताया गया कि इस दौरान बीजेपी के सदस्यों...
एबिभीपी द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस,कॉलेज छात्रों को दिलाई गई संगठन की सदस्यता!

एबिभीपी द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस,कॉलेज छात्रों को दिलाई गई संगठन की सदस्यता!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर इकाई द्वारा के.सी.टी.सी महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया। परिषद द्वारा सदस्यता अभियान को नेतृत्व प्रदान कर रहे सदस्यता प्रभारी प्रशांत कुमार ने छात्रो को संबोधित करते हुए परिषद की विशेषताएं तथा परिषद के लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि एबीवीपी ने कई बार महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की समस्या के लिए आवाज उठाया है।छात्रों की समस्याओं का समाधान किया गया है। सदस्यता अभियान के दौरान उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार ने छात्रो को बताया कि विद्यार्थी परिषद को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। बिहार में सर्वाधिक रक्तदान तथा एक समय में एक साथ वृक्षारोपण का भी रिकॉर्ड विद्यार्थी परिषद के नाम दर्ज है विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं की समस्याओं के साथ-साथ राष्ट्रहित के लिए का...
सम्भावना संस्था द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ गोष्ठी सह शिक्षक सम्मान समारोह!

सम्भावना संस्था द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ गोष्ठी सह शिक्षक सम्मान समारोह!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।साहित्यिक व समाजिक संस्था 'सम्भावना संस्था' द्वारा देश के दूसरे राष्ट्रपति सह प्रख्यात शिक्षाविद डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह सह गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता,सह अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,प्रो0 डॉ0 विजय पांडे, प्रो0 डॉ अनिल कुमार सिन्हा,प्रो0 डॉ रामाकांत प्रसाद,स्वच्छ संस्था के रणजीत सिंह,प्रो0 मनोज कुमार गुप्ता,पूर्णिमा भारती,शिक्षक मनोज कुमार,समाजसेवी भैरव प्रसाद,रामजी प्रसाद,रमेश प्रसाद ,उषा श्रीवास्तव, आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया।इस दौरान 'गुरु की शरण मे जो आ गया,उसके जीवन मे सुमङ्गल छा गया' भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गुरु का काम अज्ञान को दूर कर ज्ञान देना व सदमार्ग की ओर ले जाना है।उ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!