Sunday, September 22

रक्सौल आसपास

रक्सौल में धूम धाम से मना श्री बलभद्र पूजनोत्सव,शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा!

रक्सौल में धूम धाम से मना श्री बलभद्र पूजनोत्सव,शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल में श्री बलभद्र पूजनोत्सव का धूम धाम से आयोजन हुआ।इस अवसर पर शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकली।मौके पर अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है।बड़ो -बुजुर्गों को सम्मान देने की जरूरत है।समाज के दिव्य महापुरुषों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।तभी समाज की प्रगति होगी। शहर के पुरानी पोखरा के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को कलवार कल्याण समिति के तत्वाधान में कुल देवता श्री बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना का आयोजन हुआ।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान पूर्वक आचार्य पप्पू मिश्रा ने पूजा सम्पन्न कराया।जबकि,यजमान के रूप में अजय कुमार उर्फ बाबल जी व उनकी धर्मपत्नी किरण देवी पूजा पर थे।जिन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किया।इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा...
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी भाजपा,करेगी जनसेवा !

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी भाजपा,करेगी जनसेवा !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह सेवा सप्ताह के जिला संयोजक मनीष दुबे ने बताया कि सितंबर महीने के 14 तारीख से लेकर 21 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा ।जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और विधानसभा से लेकर मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है ।विदित हो कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस है। जिसको पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी।एक सप्ताह तक जनसेवा का कार्य करेगी। बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुरू से ही राजनीतिक कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्य एवं सेवा कार्य के प्रति सक्रियता रही है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री को जनसेवा से मजबूती एवं लोकप्रियता हासिल हुई है। पिछले कार्यकाल में भी जनप्रिय योजनाएं सबसे अधिक लागू हुई। जैसे उज्जवला योजना आवास योजना आदि सैकड़ों योज...
इग्नू में नामांकन की तिथि फिर बढ़ी, केसीटीसी केंद्र पर नामांकन 30 सितम्बर तक!

इग्नू में नामांकन की तिथि फिर बढ़ी, केसीटीसी केंद्र पर नामांकन 30 सितम्बर तक!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।जुलाई सत्र में इग्नू में नामांकन लेने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।इसकी पुष्टि केसीटीसी कॉलेज के इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने की।उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय के निर्णयानुसार बी ए,बी कॉम,ऍम ए, एम कॉम , स्नातकोत्तर डिप्लोमा सहित सभी कोर्सों के लिए एवं उपाधियों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नामांकन की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। अब ऑनलाइन नामांकन लिया जा सकता है। बता दे कि उक्त नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक ही थी । छात्रों की मांग को देखते हुए नामांकन की तिथि को बढ़ाया गया है ।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी जो स्नातक कला, वाणिज्य दूतावास एवं विज्ञान संकाय सहित स्नातकोत्तर डिप्लोमा में नामांकन लेना चाहते हैं उनका नामांकन निशुल्क ऑफलाइन होगा। वे अपने सभी संबंधित कागजातों को लेक...
स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू,केसीटीसी कॉलेज में उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़!

स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू,केसीटीसी कॉलेज में उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।सीमावर्ती रक्सौल में डॉ0 भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्व विद्यालय मुजफ्फरपुर की एक मात्र अंगीभूत इकाई केसीटीसी कॉलेज में लंबी प्रतीक्षा के बाद स्नातक कला विज्ञान विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की बहुत बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई है ।कॉलेज गुलजार दिखने लगा। इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 डॉ0 राजीव पांडे ने बताया कि स्नातक कला में 13 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक , विज्ञान में 13- 14 सितंबर को नामांकन होगा एवं वाणिज्य संकाय में 13 सितंबर को नामांकन होगा ।जिन छात्रों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है ,उन्हें नामांकन से संबंधित अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ कालेज में आकर दो फार्मों को भरकर जमा करना है। फार्म नि:शुल्क दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को मनचाहा कालेज में नामांकन लेन...
रक्सौल आइसीपी में लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हिंदी पखवाड़ा आयोजित!

रक्सौल आइसीपी में लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हिंदी पखवाड़ा आयोजित!

Uncategorized, रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के पनटोका स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।यह पखवाड़ा 9 से 20 सितम्बर तक आयोजित है। इस क्रम में गुरुवार को निबंध व श्रुति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें आइसीपी के अधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन आइसीपी के कार्यालय प्रबन्धक विशाल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हो रहा है।उन्होंने बताया कि सरकार का निर्देश है कि कार्यालय कार्य में हिंदी लेखन किया जाए।हिंदी में प्रचार प्रसार व व्यवहार के दृष्टिकोण से हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। BSNL FRANCHISE FOR FTTH INTERNET NETWORLD, 9471082322 उन्होंने इस मौके पर बताया कि सरकारी कामकाज में हिन्दी का प्रयोग जरूरी है। 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिन्दी भाषा को भारत संघ की राजभाषा के रूप में मान्यता दी । तब से लेक...
त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम संपन्न:फिजाओं में बसा था बस..’या हुसैन’…’या हुसैन’!

त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम संपन्न:फिजाओं में बसा था बस..’या हुसैन’…’या हुसैन’!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )। मुहर्रम पर्व मंगलवार को प्रशासनिक मुस्तैदी के बीच शांति व सौहार्द के वातावरण में संपन्न हो गया। इस अवसर पर रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित कर्बला के मैदान में विभिन्न गांवों से ताजिया के साथ जुलूस पहुंचा।जिसमे तिरंगा ध्वज थामे युवक देश प्रेम का संदेश भी दे रहे थे। इस दौरान जुलूस में शामिल युवकों ने पारंपरिक अस्त्रों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाये। जुलूस में हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात था। इधर,अनुमण्डल के विभिन्न प्रखंडो में आयोजित होने वाले ताजिया जुलूस तनाव रहित व आपसी मिल्लत के वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी सजंय कुमार झा खुद मोनिटरिंग करते रहे।यही नही मिल्लत व आपसी सद्भाव के बीच पर्व सम्पन्न कराने के लिए खुद उन्होंने मेला में भी शिरकत किया। पलनवा थाना क्षेत्र क...
बाबा मठिया मंदिर कमिटी के अध्यक्ष बने कन्हैया सर्राफ,सचिव बने संजय साह!

बाबा मठिया मंदिर कमिटी के अध्यक्ष बने कन्हैया सर्राफ,सचिव बने संजय साह!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।शहर के नागा रोड़ स्थित बाबा मठिया के प्रांगण में आयोजित बैठक में मंदिर कमिटी का गठन किया गया ।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद कन्हैया सर्राफ, सचिव संजय साह, कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष पूर्णिमा भारती, सह सचिव अमरदीप गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष चन्दन गुप्ता व संरक्षक शिव पुजन गुप्ता ,राजकिशोर सिंह उर्फ भगत जी , शिव पुजन सिंह , गुड्डू सिंह , बिजय साह,ओम प्रकाश गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता, रणबीर सिंह, राजन यादव ,प्रमोद कुमार उफे पप्पू जी,, शत्रुघ्न गिरी, चन्दकिशोर गुप्ता ,चन्दन गुप्ता ,शम्भु यादव उर्फ गुलटेन, दिपु श्रीवास्तव, संजीव श्री वास्तव मुन्ना प्रसाद गुप्ता, कृष्णा साह ,संदीप साह ,दिलीप पटेल, अजय साह, होरील साह, दिपक सर्राफ, विकास सर्राफ, लछमण शौमा, दिपक गुप्ता, शिव शकंर सर्राफ ,मनोज गुप्ता, राम किशोर गुप्ता, प्रभू यादव ,संतोष गुप्ता, ओम प्रकाश गु...
छात्र राजद का रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष बने मुकुल आनंद,दुबारा मौका मिलने पर मिल रही बधाई !

छात्र राजद का रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष बने मुकुल आनंद,दुबारा मौका मिलने पर मिल रही बधाई !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मुकुल आनन्द को दुबारा आरूढ़ होने का मौका मिला है। पूर्वी चम्पारण जिला इकाई के छात्र राजद जिला अध्यक्ष कुमार शिवम साह ने सोमवार को छात्र राजद जिला इकाई का पुनर्गठन किया है।जिसमे रक्सौल के छात्र राजद नेता मुकुल आनंद को छात्र राजद के रक्सौल प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया है।मुकुल ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के आदर्शों को आत्मसात करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया है। इधर,उनको छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर राजद नेता रवि मस्करा ,युवा राजद के प्रधान महासचिव फखरुद्दीन आलम, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आज़म आदि ने बधाई दी है। ...
मुहर्रम को ले कर शांति समिति की बैठक,प्रशासन ने डीजे बजाने पर लगाई रोक!

मुहर्रम को ले कर शांति समिति की बैठक,प्रशासन ने डीजे बजाने पर लगाई रोक!

Uncategorized, रक्सौल आसपास
रक्सौल (vor desk)। मुहर्रम के पर्व को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई।जिसमे विधि - व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासन दृढ़ संकल्पित दिखी। बैठक में एसडीओ अमित कुमार ने अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में इस अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक में कई निर्देश दिये।और पर्व को शांति सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान डी जे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई डी जे बजाते पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध विधि - सम्मत करवाई की जाएगी। मुहर्रम को लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 99 लाइसेंस निर्गत किया गया है। इस पर्व पर विधि - व्यवस्था बनाये रखने हेतु 56 स्थानों समेत 11 थानों में पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं पूरे अन...
पीएम व सीएम से मांग:कैम्प लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस एवं नवीकरण की व्यवस्था करे सरकार!

पीएम व सीएम से मांग:कैम्प लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस एवं नवीकरण की व्यवस्था करे सरकार!

रक्सौल आसपास
फाइल फोटो सोशल एक्टिविस्ट स्वयम्भू शलभ ने लिखा पत्र -'नियमों में सख्ती के पहले प्रक्रिया को सरल व सुविधाजनक बनाना जरूरी' रक्सौल।(vor desk)।अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर कैम्प लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस एवं नवीकरण की व्यवस्था के साथ वाहन बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने की मांग डा. स्वयंभू शलभ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की है। अपने मांग पत्र में डा. शलभ ने लिखा है कि 1 सितंबर से देश में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो गया है जो यातायात और जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से स्वागत योग्य कदम है। इससे लोगों में कानून का डर पैदा होगा, सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और यात्रा सुरक्षित होगी। यातायात नियम तोड़ने पर जुर्माने की राशि कई गुना बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के कारण अप्रिय स्थिति भी बन रही है। हर ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!