Monday, May 20

रक्सौल आसपास

नरसिंह बाबा मंदिर में बजरंगबलि के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,निकली भव्य शोभा यात्रा!

नरसिंह बाबा मंदिर में बजरंगबलि के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,निकली भव्य शोभा यात्रा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।शहर के आश्रम रोड वार्ड संख्या 9 स्थित नरसिह बाबा के मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक भव्य शोभा यात्रा बुधवार को निकली गई । शोभा यात्रा वार्ड पार्षद कुंदन सिंह के अगुवाई में आश्रम रोड से निकल कर मेन रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर के समीप बंगरी नदी से जल लेकर किया गया । शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में कुवारी कन्या,महिलाएं व पुरुषों ने कलश में जल लेकर हर-हर महादेव,जय श्री राम,जय हनुमान के नारों के साथ पूरे उत्साह से ढोल नगाड़े एव हाथी,घोड़े के साथ शामिल थे । स्थानीय वार्ड पार्षद कुंदन सिंह ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के साथ अष्टयाम व हनुमान आराधना का भी आयोजन किया गया है । उक्त अवसर पर मंदिर के पुजारी प्रभु पंडित,अमर सिंह,निखिल अग्रवाल,अमर सिंह,अरुण सर्राफ,संतोष सिंह,अखिलेश कुमार,अरुण कुमार,सुभाष कुमार,कंचन साह सहित सैकड़ों भक्त शामिल थे ।...
विवेकानन्द युवा सप्ताह के अवसर पर मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन,युवतियों ने लिया हिस्सा

विवेकानन्द युवा सप्ताह के अवसर पर मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन,युवतियों ने लिया हिस्सा

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रक्सौल नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद के 156वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मेहंदी प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष रक्सौल की समाजसेवी अर्चना पंकज ,कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज गुप्ता, शारदा कला केंद्र की संचालिका शिखा रंजन , नगर छात्रा प्रमुख चांदनी कुमारी, नगर सह मंत्री अनुष्का कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन व उनके संदेशो की विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम प्रमुख सह छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आज अपना देश विश्व का सबसे युवा देश है, स्वामी जी कहते थे कि भारत के महिला समाज का देश के उत्थान में विशेष स्थान है। नारी में अदम्य साहस व शक्ति होती है, वो पृथ्...
15 सुत्री मांगों को ले कर 46 दिन से जारी सेविका सहायिका का हड़ताल खत्म,हर्ष का आलम!

15 सुत्री मांगों को ले कर 46 दिन से जारी सेविका सहायिका का हड़ताल खत्म,हर्ष का आलम!

रक्सौल आसपास
रक्सौल ।(vor desk )। अपने 15 सुत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगरबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाह्न पर बीते 5 दिसम्बर से आंगनबाड़ी केंद्रों में तालाबंदी कर हो रहे हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया. आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपना योगदान कार्यालय में देकर अपने कार्य पर लौट गई. बिहार आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के अनुमंडल अध्यक्ष लता देवी व पुष्पा रानी ने बताया कि संघ के आवाह्न पर अपनी मांगों के समर्थन के लिए बीते 46 दिनों से हड़ताल किया गया था. उक्त अवधि के दौरान संघ के अधिकारीयों की वार्ता कई बार सरकार से हुई. जो विफल रहा. 15 जनवरी को सरकार से हुए वार्ता के दौरान मांगों के समर्थन में संतोषजनक आश्वासन मिलने के बाद संघ के आवाह्न पर हड़ताल को समाप्त किया गया. वही योगदान बाल विकास परियोजना कार्यालय को दिया गया. इधर, सरकार के द्वारा सेविकाओं व सहायिकाओं के मांग पत्र पर संतोषजनक आश्वा...
चंपारण से चट्टानी एकता का परिचय देते हुए 2019 में आपार बहुमत के साथ पीएम मोदी का हाथ मजबूत करें :मिथिलेश तिवारी

चंपारण से चट्टानी एकता का परिचय देते हुए 2019 में आपार बहुमत के साथ पीएम मोदी का हाथ मजबूत करें :मिथिलेश तिवारी

रक्सौल आसपास
-सांसद डॉ संजय जायसवाल और विधायक डॉ अजय सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में एकजुटता पर बल -सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई की बैठक विधायक आवास पर आयोजित,गीले शिकवे पर हुई गर्मा गर्म चर्चा रक्सौल।( vor desk )।आगामी चुनाव की तैयारी व संगठन की मजबूती के साथ एक जुटता के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई।नव वर्ष की यह पहली बैठक भाजपा के विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के आवास पर आयोजित हुई।जिसमें सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गोपाल गंज के विधायक मिथिलेश तिवारी उपस्थित रहे।जो समन्वयकारी भूमिका में दिखे।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व चंपारण के लोक सभा चुनाव प्रभारी श्री तिवारी ने इस मौके पर आह्वान किया कि पार्टी के अधिकारी व कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुला कर एकजुटता का परिचय देते हुए चट्टानी एकता दिखाये।और भाजपा के आपार बहुमत...

छौड़ादानो में उचक्कों ने दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव से 47000 रुपये उड़ाया

रक्सौल आसपास
रक्सौल/छौड़ादानो।(vor desk )। छौड़ादानो में उच्चके ने एक बैंक उपभोक्ता के 47000 रुपये उड़ा लिए।घटना एसबीआई एकडरी शाखा की है।घटना चंदेश्वर प्रसाद के साथ घटित हुई। वे कुरमिनिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव हैं।बताया गया कि उन्होंने उनचास हजार रुपये किसानों के भुगतान के लिए निकाले थे। सैंतालीस हजार रुपये उन्होंने पैंट के जेब में रखे थे। दस रूपये के दो बंडल में कटे फटे नोटों को छांट रहे थे तभी सैंतालीस हजार रुपये निकाल लिया गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व नगर कार्यालय पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताजनों की विशेष सहभागिता रही। इसके बाद अपने हाथों से बनाये गये खिचड़ी को रक्सौल स्टेशन पर भी जरूरतमंदों में वितरित किया गया। नगर कार्यालय पर पूर्व में हुए इस कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो. पंकज कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रो राजकिशोर सिंह, प्रो हजारी प्रसाद, केसी टीसी कॉलेज के पी टी आई चंद्रप्रकाश, पंकज झा, सुबोध कुमार,अंकित कुमार,प्रशांत कुमार,सूरज कुमार,संतोष कुमार,अभिषेक कुमार, सूरज सर्राफ, अमित उपाधयाय, अमित श्रीवास्तव,संतोष सिंह, चांदनी कुमारी, चित्रलेखा कुमारी,रोशनी सिंह,स्वेता कुमारी,रोशनी कुमारी,प्रीतम कुमारी सहित अन्य कई कार्यकर्ताजन मौजूद रहे।...
एसडीओ अमित द्वारा बीईओ व एचएम के साथ बैठक, ईवीएम व बीवी पैट का प्रशिक्षण!

एसडीओ अमित द्वारा बीईओ व एचएम के साथ बैठक, ईवीएम व बीवी पैट का प्रशिक्षण!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk) स्थानीय बीआरसी भवन में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में प्रखंड स्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें ईवीएम एवं वी.वी पैट प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जैसे विधुत शौचालय पेयजल एवं रैंप के संबंध में प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया। वहीं 31 जनवरी से पूर्व विद्यालयों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।...
राजकीय रेल पुलिस ने ट्रेन से यात्री का बैग चोरी कर भागते चोर को दबोचा,भेजा गया जेल!

राजकीय रेल पुलिस ने ट्रेन से यात्री का बैग चोरी कर भागते चोर को दबोचा,भेजा गया जेल!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।रेल परिक्षेत्र व ट्रेन में चोरी की घटना थम नहीं रही।जिसको लेे कर जीआरपी ने कमर कस ली है।इसी क्रम में रेल पुलिस ने डीएमयू सवारी गाड़ी संख्या 75235 से नेपाल के पर्सा निवासी रोदन महतो के 20 वर्षीय पुत्र आकाश महतो का बैग लेकर भागते समय एक चोर को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।इस बाबत रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उक्त चोर के भागने के क्रम में स्कॉट पार्टी ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार चोर की पहचान रक्सौल के हरैया ओपी के तुमड़िया टोला निवासी बच्चा साह के 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध रेल थाना कांड संख्या 03/19 दर्ज कर आरोपी को न्याययिक हिरासत भेज दिया गया है।...
जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के किसान प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन का विस्तार!

जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के किसान प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन का विस्तार!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)। जन अधिकार पार्टी (लो०) के किसान प्रकोष्ट की बैठक जिला अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ) मुस्तजाब आलम के अध्यक्षता में हुई।जिसमें पार्टी का विस्तार किया गया ।इसमें सुखारी दास को जिला उपाध्यक्ष,जाकिर आलम उर्फ़ मूसा बाबु को जिला महासचिव , जितेंद्र ठाकुर को जिला सचिव ,विक्की कुमार को जिला सचिव, मो० हस्मुल्लाह को जिला प्रवक्ता ,मो० सद्दाम को प्रखण्ड अध्यक्ष (रक्सौल ),मोहम्मद आलम को प्रखण्ड उपाध्यक्ष (रक्सौल),सोहराब अंसारी को नगर अध्यक्ष (रक्सौल), अफरोज आलम को नगर उपाध्यक्ष (रक्सौल) ,मुख़्तार प्रसाद को पँचायत अध्यक्ष (पंटोका पँचायत) ,मो० मनीर को प्रखण्ड महासचिव (रक्सौल), अनवर आलम को प्रखण्ड सचिव (रक्सौल) , भूषण कुमार को बूथ अध्यक्ष -भैरवा टोला , (आदापुर)को मनोनित किया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ट) अनिला तिवारी , जिला महासचिव व विधान सभा प्रभारी कृष्णा प्रसाद नेता , जिला सच...
जनाधिकार पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल,कमिटी का विस्तार!

जनाधिकार पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल,कमिटी का विस्तार!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। सोमवार को जनाधिकार पार्टी द्वारा छात्र एवं कार्यकर्ता की बैठक नगर अध्यक्ष दिनेश की अध्यक्षता मे की गयी ।बैठक मे छात्र परिषद के मज़बूती एव नगर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई ।साथ- साथ बजरंगी प्रसाद बंका को नगर प्रधान सचिव पद पर मनोनीत किया गया ।जिसमे बिधानसभा नेता कृष्णा प्रसाद के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया ।जिला से आये हुए छात्र नेता कन्हैया कुमार एवं जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह का छात्र प्रखंड अध्यक्ष महम्मद अरशद एवं छात्र नगर अध्यक्ष हार्दिक बरनवाल ने माला पहना कर स्वागत किया। बैठक मे शामिल छात्र प्रखंड अध्यक्ष महम्मद अरशद, छात्र नगर अध्यक्ष हार्दिक बरनवाल, छात्र उपाध्यक्ष रवि रंजन, रौनक कुमार, मनीष कुमार, शुभम बरनवाल ,छात्र महासचिव मुना महतो, छात्र सचिव अंकीत कुमार, अभिषेक कुमार समेत जिला महिला अध्यक्ष अनिला तिवारी, जिला किसान प्रकोष्ठ मुस्जाब आलम, जिल...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!