Sunday, June 2

रक्सौल आसपास

सांसद डॉ0 संजय ने मेरा परिवार-भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत फहराया भाजपा ध्वज

सांसद डॉ0 संजय ने मेरा परिवार-भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत फहराया भाजपा ध्वज

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।मेरा परिवार भाजपा परिवार “ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सांसद सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा० संजय जायसवाल ने रकसौल विधान सभा में नागा रोड स्थित भाजपा के रक्सौल जिला इकाई प्रवक्ता गुड्डू सिंह के घर पर आपार जनसमूह के बीच भाजपा का झंडा फहराया एवं इस अभियान की शुरुआत की । उन्होंने कह कि बिहार में सभी कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा लगाया जायेगा ।उस अवसर पर प्रो० अनिल कुमार सिन्हा ,मुन्ना सिंह ,प्रो० मनिष दूबे ,रामनरेश सिंह ,समसुदीन आलम ,राजकिशोर राय भगत ,ई० जितेन्द्र कुमार,अशोक पांडेय ,कन्हैया सर्राफ़ दिलीप पटेल ,डा० अजय कुमार ,उदय कुमार सिंह ,मनोज शर्मा ,गणेश धनोटिया ,प्रभात वरनवाल ,पपू गुप्ता ,रत्न वरनवाल ,विकास सर्राफ़ ,संजय पटेल ,चंदन कुशवाहा ,राजेन्द्र साह ,शशिभूषण शर्मा ,टिंकू सिंह ,प्रदीप झा ,दिनेश पांडेय ,प्रमोद शर्मा ,कृष्णा चौरसिया आदि उपस्थित थे । ...
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बनाया उल्लू,निकम्मे जन प्रतिनिधि का हो बहिष्कार: रामबाबु यादव

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बनाया उल्लू,निकम्मे जन प्रतिनिधि का हो बहिष्कार: रामबाबु यादव

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।कांग्रेस नेता व रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच 28 ए सड़क का शिलान्यास कर जनता को उल्लू बनाया है।फोर लेन बनाने की जगह चुनाव जिताने पर मांग पूरी करने का मुलम्मा एक छलावा है।इसी करतूतों से यह सरकार दुबारा सत्ता में नही आएगी।काठ की हाडी बार बार चूल्हे पर नही चढ़ती।जनता इनकी हकीकत को जान चुकी है। उन्होंने एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि भाजपा हार के डर से घबरा गई है।लगातार शलान्यास में जुटी है।अब पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव को छौड़ादानो नहर सड़क के शलान्यास को बुलाया जा रहा है।जनता के आक्रोश के कारण शिलान्यास रक्सौल में किया जाए।या और कहीं यह तय ही नही हो पा रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब दो महीना बचा है।इसलिए धडाधड शिलान्यास हो रहा है।जनता को मुर्ख बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगले एक महीना में आचार...
पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव 22 फरवरी को पहुचेंगे रक्सौल, तैयारी को ले कर अधिकारियों का दौरा!

पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव 22 फरवरी को पहुचेंगे रक्सौल, तैयारी को ले कर अधिकारियों का दौरा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)। पथ निर्माण विभाग मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता अनुराधचंद्र एवं एसडीओ रविश कुमार ने आदापुर एवम रक्सौल के विभिन्न जगहों पर 22 फरवरी 2019 को होने वाले शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव 22 फरवरी 2019 को आदापुर में 4 पथों के निर्माण हेतु शिलान्यास करेंगें। जिन पथों का शिलान्यास होने वाला है उनमें छौड़ादानो से रक्सौल कैनाल पथ, लक्ष्मीपुर से रक्सौल कस्टम तक कि सड़क, इण्डियन ऑयल डिपो से आई० सी० पी० बाई पास रोड तक एवं इंडो नेपाल पथ भेलाही से फुलवरिया घाट तक शामिल है। इन अधिकारियों के साथ भाजपा के नेतागण प्रो० अनिल सिन्हा, ई० जितेन्द्र कुमार, गुड्डू सिंह, प्रो मनीष दुबे, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, अशोक पांडेय, मुकेश राम, मनोज सिंह आदि ने इनके साथ शिलान्यास कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। इन नेताओँ ने बिहार के पथ निर्माण मंत्...
एसएसबी ने किया 190 ग्राम स्मैक की खेप के साथ दो नेपाली तस्करो को गिरफ्तार!

एसएसबी ने किया 190 ग्राम स्मैक की खेप के साथ दो नेपाली तस्करो को गिरफ्तार!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।बिहार नेपाल सीमा पर इन दिनों मादक पदार्थो की तस्करी बढ़ चली है।शराबबंदी के बाद से नशीली पदार्थो का धंधा तेज होने से सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई है।इसी क्रम में एसएसबी ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।दोनो युवक नेपाली हैं। एसएसबी बेलदरवा मठ के जवानों ने 190 ग्राम स्मैक के साथ उक्त दोनो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी बेलदरवा मठ कैंप प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जवान गश्त लगा रहे थे। इस दौरान नेपाल बारा जिला के इटियाही निवासी जगदीश प्रसाद कुशवाहा के पुत्र मनोज कुमार कुशवाहा व पर्सा जिला पोखरिया के सीताराम महतो के पुत्र देवराज महतो को श्यामपुर चौक से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से उक्त स्मैक की खेप बरामद हुआ। गिरफ्तार कारोबारियों ने एसएसबी के जवानों से पूछताछ में कई खुलासे किये हैं। जिसमें यह सच सामने आया की शरा...
एसएसबी ने तस्करी के 290 बोतल शराब के साथ तीन सगे भाई को दबोचा!

एसएसबी ने तस्करी के 290 बोतल शराब के साथ तीन सगे भाई को दबोचा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों ने एक अभियान के दौरान महदेवा पोखरा के सीमा स्तम्भ संख्या 389/6 के पास से तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राजनदंन ने बताया कि एक बाईक ग्लैमर हीरो होंडा से 2 आदमी कुछ सामान और एक आदमी बगल से माथे पर कुछ सामान को लेकर दौड़ते हुए जा रहे थे।रोकने पर वे तेज गति से भागने लगे। जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ने पर पता चला कि उनके पास 290 बोतल शराब है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहदेवा निवासी करमुला हवारी के पुत्र 25 वर्षीय मुराद मदहोश, 21 वर्षीय गुलफाम हवारी व 16 वर्षीय मुनाफ़ार हवारी के रूप में हुई है। उनके साथ 4 मोबाइल भी जब्त किया गया है। सभी को उचित कार्यवाई करते हुए रक्सौल थाना को सौप दिया गया है। छापेमारी टीम में हवलदार नीरज, सिपाही किशोर व सुभाष कुमार आदि शामिल थे।( रिपोर्ट:मनोज...
शाखा प्रबन्धको के द्वितिय वार्षिक सम्मेलन में पहुचे एलआईसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सी बिकास राव !

शाखा प्रबन्धको के द्वितिय वार्षिक सम्मेलन में पहुचे एलआईसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सी बिकास राव !

रक्सौल आसपास
एलआईसी अभिकर्ता संघ(लियाफी) के सदस्यों ने किया स्वागत,समस्याओं पर हुई चर्चा रक्सौल।(vor desk)।एलआईसी के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सी बिकास राव , वरिष्ट मंडल प्रबंधक प्रेमेन्द्र हरि ,बिपणन प्रबंधक एस सी गौतम आदि अधिकारी शनिवार को मुज़फ़्फ़रपुर मंडल के शाखा प्रबन्धको के दूतीय वर्षिक सम्मेलन में भाग लेने रक्सौल शाखा पहुचे । इस दौरान अभिकर्ता संघ (लियाफी ) के मंडलीय उपाध्यक्ष बिपिन कुशवाहा के नेतृत्व में शाखा अध्यक्ष राजनारायण सिंह, शाखा उपाध्यक्ष अवधकिशोर सिंह,वरीय अभिकर्ता रामनरेश सिंह,स्वर्ण सिंह,नीरज कुमार,बिरभूषण श्रीवास्तव,कृष्णा कुमार, सतेंद्र सिंह , मनोरंजन तिवारी आदि अभिकर्ताओं ने अधिकारियो को फूल माला पहनाकर व मेंमेन्टो देकर स्वागत किया ।इसके उपरांत अधिकारियो ने शाखा परिसर में बृक्षा रोपण किया । अभिकर्ताओं ने मंडलीय उपाध्यक्ष श्री कुशवाहा के नेतृत्व में अधिकारियो से मिल...
इग्नू के पूर्व समन्वयक प्रो0 रामाशंकर के पक्ष में उतरा छात्र संघ ,कहा-अन्याय बर्दाश्त नहीं!

इग्नू के पूर्व समन्वयक प्रो0 रामाशंकर के पक्ष में उतरा छात्र संघ ,कहा-अन्याय बर्दाश्त नहीं!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।स्थानीय खेमचंद ताराचंद्र महाविद्यालय छात्रसंघ की एक बैठक कॉलेज प्रांगण स्थित छात्रसंघ कार्यालय में हुई। पूर्व सूचना के तहत आहूत इस बैठक में छात्रसंघ के पदाधिकारियों की बैठक में कॉलेज स्थित इग्नू केंद्र के समन्यवक पद हेतु हो रही निम्न स्तर के राजनीति पर चिंता व्यक्त की गई। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज स्थित इग्नू केंद्र के आने से छात्र समुदाय में आशा की नई किरण जगी थी, केंद्र के बेहतर संचालन से कई मध्यम वर्ग के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग भी मिला। लेकिन जिस प्रकार से हाल के दिनों में व्यक्तिगत स्वार्थपूर्ति हेतु कॉलेज की महिमा धूमिल करते हुए निवर्तमान समन्यवक प्रो० रामाशंकर प्रसाद को पदच्युत करने का कुत्सित प्रयास किया गया है, वह बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष चांदनी कुमारी, स...
सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने किया सामुदायिक भवन व शौचालय का शिलान्यास!

सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने किया सामुदायिक भवन व शौचालय का शिलान्यास!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने चार पंचायतों के 5 स्थानों पर सीमा क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बनने वाले सामुदायिक भवन एवं शौचालय का विधिवत शिलान्यास किया।रक्सौल स्थित केसीटीसी कॉलेज में सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी जहां प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमानंद ने दोशाला ओढाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया ।उन्होंने सामुदायिक भवन एवं साढे चार लाख के आरओ प्लांट देने के लिए आभार व्यक्त किया ।डॉ0 जायसवाल ने कहा कि भवन का निर्माण भविष्य में कराऊंगा ।डॉ0 जयसवाल ने चार मिडिल स्कूलों में शौचालय का शिलान्यास किया ।जोकियारी मिडिल स्कूल ,पनटोका मिडिल स्कूल ,भेलाही मिडिल स्कूल एवं कुकुहिया मिडिल स्कूल में 6:30 लाख के हिसाब से 2500000 रुपये लागत के शौचालय का शिलान्यास किया ।उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ,प्रोफेसर अनिल कुमार, सिंहा गुड्डू सिंह ,प्रोफेसर मनीष दुबे,...
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे एनएच 28 ए व बाईपास फोर लेन का शिलान्यास:डॉ0 संजय

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे एनएच 28 ए व बाईपास फोर लेन का शिलान्यास:डॉ0 संजय

रक्सौल आसपास
रक्सौल- बीरगंज-हेतौड़ा इलेक्ट्रिकल रेल व हल्दिया-नेपाल जलमार्ग का संचालन प्राथमिकता रक्सौल।(vor desk)।केंद्रीय परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी 11 फरवरी को रक्सौल पहुचेंगे।जहां वे एनएच 28 ए सड़क समेत आरओबी समेत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।वे उक्त शिलान्यास पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्य तिथि पर मनाये जा रहे समर्पण दिवस पर करेंगे। वे इस क्रम में चार आरओबी एवं रक्सौल के लक्ष्मीपुर से आईसीपी को जोड़ने वाली बाईपास फोरलेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे।यह पथ 44 फीट चौड़ी थी पर अब यह 66 फीट होगी। उक्त बातें पश्चिमी चंपारण के सांसद सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शहर के सोना सिनेमा हॉल परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।। उन्होंने कहा कि आगामी 22 फरवरी को छौड़ादानो से रक्सौल नहर कैनाल रोड का शिलान्यास बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव करेंगे।यह सड़क 93 करोड़ ...
मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में जद यू के प्रमंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक!

मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में जद यू के प्रमंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।शहर के पटेल पथ स्थित जनता दल(यूनाइटेड) के रक्सौल नगर ईकाई कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को हुई।जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया।जबकि, मंच संचालन नगर उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने किया।बैठक में आगामी 9 फरवरी को बेतिया के रमना स्टेडियम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर चर्चा हुई। जिसमे बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगे इस सभा को सफल बनाने पर व्यापक विचार विमर्श हुआ।इस बाबत पार्टी के जिला महासचिव डॉ सौरव राव ने बैठक में आह्वान किया कि कार्यकर्ताओं जी जान से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं।जबकि नगर निकाय के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रमंडलीय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।वहीं रक्सौल नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने हजारों की संख्या में ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!