साइबर क्राइम और रक्सौल डीएसपी के नगर परिषद में जांच से खलबली, 17दिन बाद भी नहीं मिल सकी कोई उपलब्धि!
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल नगर परिषद के पीएफएमएस खाते से 2.62करोड़ रुपए अवैध निकासी के प्रयास के मामले में बिहार पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के द्वारा मधुबनी के खुटौना से 2दिसंबर को पकड़े जाने के बाद जेल भेजे गए संदिग्ध खाता धारक दीपक कुमार जायसवाल और सन्नी कुमार जायसवाल से पूछ ताछ के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर जांच और अग्रतर करवाई शुरू हो गई है।जिससे नगर परिषद के अधिकारियो से कर्मियो और आर्थिक व साइबर अपराध से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।एक ओर इस मामले में 26नवंबर को दर्ज प्राथमिकी संख्या 20/2023 के मुख्य आरोपी आशीष कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।नगर परिषद में संविदा पर कार्यरत रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष प्राथमिकी दर्ज होने के 17दिनो बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है। उसके भूमिगत होने के बाद उसके नेपाल छुपे होने की आशंका जताई जा रही हैं।सूचना है कि उसके विभिन...