
नेपाल से मुन्ना साह का शव आते ही मचा कोहराम,रक्सौल के बड़ा परेउवा में उमड़ पड़े लोग!
नेपाल के बागमती नदी में प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे रक्सौल के युवक की मौत,चार जख्मी!
दो की हालत गम्भीर, चंद्रनिगाहपुर व निजगढ़ के बीच युवकों के कार व बस के बीच हो गई भिड़ंत
रक्सौल।(vor desk )।शहर के बड़ा परेउवा वार्ड एक स्थित पूजा पंडाल के प्रतिमा विसर्जन के लिए नेपाल गए युवकों के कार व एक यात्री बस की भिड़ंत स्वरूप हुए दुर्घटना में रक्सौल के एक युवक की मौत हो गई।जबकि, करीब चार युवक घायल हैं।जिसमे दो युवकों की हालत गम्भीर बताई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक,उक्त पूजा समिति के प्रतिमा का विसर्जन नेपाल के बागमती नदी में किया गया।दर्जनों वाहनों का काफिला रक्सौल से प्रतिमा विसर्जन के लिए रवाना हुआ था।इसी में बड़ा परेउवा के पूजा समिति के सदस्य व अन्य स्थानीय युवा भी बागमती नदी गए।वहां प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते वक्त उक्त हादसा हुआ।
सूत्रों ने बताया कि निजगढ़ व च...