
कैब व एनआरसी के समर्थन में रक्सौल में निकला जुलूस,नारा लगा-पीएम मोदी मत घबराना!
रक्सौल।( vor desk )।भारत सरकार के द्वारा लागू कैब तथा एनआरसी के समर्थन में एक विशाल जुलूस निकाला गया।शहर के राम जानकी मंदिर से निकल कर यह जुलूस नगर भ्रमण कर पुन:राम जानकी मंदिर में पहुच सभा में परिणित हो गया।समर्थन व शांति मार्च का नेतृत्व कर रहे सुरेश कुमार बाबा ने कहा कि देश मे अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है।जबकि,यह बिल राष्ट्रहित में है।उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले इस बिल से घबराए हुए हैं।।उन्हें वोट की चिंता है।इसीलिए वे तिकड़म कर रहे हैं।जिसे सफल नही होने दिया जाएगा।इस दौरान पीएम मोदी मत घबराना,हम तुम्हारे साथ हैं।भारत माता की जय।वंदेमातरम जैसे नारे खूब गूंजे।बिल का जम कर समर्थन किया गया।कुछ उत्साही युवक हाथ मे मशाल थामे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारा भी बुलंद कर रहे थे। इस इस मार्च में भरत प्रसाद गुप्ता ,व्हिप नेता डॉ0 सुशिल कुमार सिंह ,बबलू केशरीवाल, यु...