
‘जनता कर्फ्यू’ करेगा कोरोना वायरस का ‘चेन ब्रेक’,पीएम की अपील पर जनता साथ: अमित
एसडीओ अमित व डीएसपी संजय झा ने किया बॉर्डर का निरीक्षण,लोगों को किया जागरूक
नेपाल से आने वाले नागरिकों को रक्सौल बॉर्डर पर रोका गया,नेपाल प्रशासन ने भी किया सहयोग
रक्सौल।( vor desk )।कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में जारी जंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर नागरिक सजग दिखे।जनता कर्फ्यू को व्यापक जन समर्थन मिला। रक्सौल में बाजार व आवाजाही बन्द रही।अनुमंडल के छौड़ादानों ,आदापुर व रामगढ़वा के बाजार बंद रहे।लोग घरों में रहे। इधर,बॉर्डर पर एसएसबी मुस्तैद रही। एसडीओ अमीत कुमार व डीएसपी संजय झा खुद कोरोना वायरस मेडिकल टीम व सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे।
उन्होंने बॉर्डर का निरीक्षण किया।नेपाली प्रशासन के साथ बैठक भी की।लोगों को जागरूक भी किया।
इस क्रम में बॉर्डर पर उन्होंने घण्टों कैम्प किया।इस क्रम में सुरक्षाकर्मी नेपाल से आने जाने वाले लोगों को रोकते रह...