बिहार राज्य पथ निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया बेतिया के लिए दैनिक बस सेवा का उद्घाटन !
रक्सौल।( vor desk )।बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा रक्सौल से बेतिया के लिए दैनिक बस सेवा का उद्घाटन समारोह मेन रोड स्थित पुराने बस स्टैंड (बाटा चौक) पर संपन्न हुआ। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एस एन झा एवं जिला प्रबंधक सुबोध यादव ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर 5 बसों को रवाना किया।
इस मौके पर श्री झा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के अवसर पर रक्सौलवासियों को नई सौगात मिली है। मोतिहारी आने -जाने के लिए निगम की कई बसें उपलब्ध थीं लेकिन बेतिया के
लिए नियमित सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस बस की नियमित सेवा लोगों की यह परेशानी दूर करेगी। बिहार सरकार की विकासमुखी कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों मे पटना गोरखपुर समेत लंबी दूरी की बसों का भी परिचालन रक्सौल से किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत विजय कुमार एवं अजय कुमार ...