Wednesday, December 25

ब्रेकिंग न्यूज़

दस दिनों से आमरण अनशनरत रणजीत सिंह के समर्थन में उतरे स्कूली बच्चे,निकाला जुलूस!

दस दिनों से आमरण अनशनरत रणजीत सिंह के समर्थन में उतरे स्कूली बच्चे,निकाला जुलूस!

ब्रेकिंग न्यूज़
स्कूली बच्चों ने अपने सम्बोधन में उठाये गम्भीर सवाल,पूछा कब मिलेगी नरक से मुक्ति! रक्सौल।(vor desk )।स्वतंत्रता दिवस के दिन से 14 सूत्री मांग को ले कर आंदोलन शुरू करने वाले स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आमरण अनशन का आज दसवां दिन था।बीती रात्रि करीब सवा बारह बजे एसडीओ अमित कुमार,डीएसपी संजय कुमार झा,बीडीओ कुमार प्रशांत व इंस्पेक्टर अभय कुमार ने पहुच कर समझाने बुझाने के साथ हेल्थ चेकअप कराया।एम्बुलेंस ले कर पहुची प्रशासन से रणजीत सिंह ने साफ कह दिया कि जब तक मांग पूरा नही होगा, आंदोलन जारी रहेगा।सुबह इस खबर के फैलते ही आंदोलन स्थल पर रणजीत सिंह के समर्थक समेत विभिन्न स्कूल के छात्र व शिक्षकों की जमघट लगने लगी। इसमे रक्सौल के एसएवी व चन्द्र शील स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल थे।जिन्होंने आंदोलन को नैतिक समर्थन जताते हुए अनेको गम्भीर स्वाल किये।आइसीपी के चालू होने ...
महागठबंधन ने फूंका मुख्य मंत्री नीतीश कुमार,सांसद डॉ0 संजय जायसवाल का पुतला,हुआ विरोध -प्रदर्शन!

महागठबंधन ने फूंका मुख्य मंत्री नीतीश कुमार,सांसद डॉ0 संजय जायसवाल का पुतला,हुआ विरोध -प्रदर्शन!

ब्रेकिंग न्यूज़
भाई रणजीत के आंदोलन को दबाने के बजाए हल ढूंढे प्रशासन, वरना होगा आंदोलन:रामबाबू केंद्र व राज्य में एनडीए सरकार, फिर भी जन प्रतिनिधि कर रहे उपेक्षा: सुनील कुशवाहा रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेतृत्व मे गुरुवार को केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ क्षेत्रीय सांसद डॉ0 संजय जायसवाल का पुतला फूंका गया।इसमे महागठबंधन के नेता गण शामिल थे। कांग्रेस नेता राम बाबू यादव व रालोसपा नेता सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन रक्सौल की जनसमस्याओं को लेकर लगातार 10 दिनों से आंदोलनरत रंजीत सिंह के समर्थन में किया गया।हालांकि,इस दौरान मुख्य मंत्री व सांसद की तस्वीर युक्त पुतला देखा गया।परन्तु विधायक का पुतला दृष्टिगोचर नही था।लेकिन,नेताओं द्वारा ती...
स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह 9 दिनों से आमरण अनशन पर,स्थिति चिंताजनक!

स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह 9 दिनों से आमरण अनशन पर,स्थिति चिंताजनक!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के बुनियादी समस्याओं से जुड़े विषयों को लेकर विगत 9 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आंदोलन में आम लोगों की सहभागिता तथा समस्याओं के निदान के संदर्भ में युवाओं की टीम ने शहर के विभिन्न निजी विद्यालयों में जाकर संपर्क किया और वहां के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम के प्रति जनजागरण हेतु भाग लेने की अपील की। इस दौरान अनेको विद्यालयों ने हामी भरी और इस आंदोलन में पूर्ण सहभागी होने का आश्वासन दिया। गुरुवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर परिभ्रमण कर शहरवासियों को जागरूक करने के साथ साथ आंदोलन के प्रति अपना समर्थन का प्रदर्शन किया जाना है। इधर,रणजीत सिंह के आमरण अनशन से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है।पीएचसी के मेडिकल टीम ने जांच के बाद चिंता जताई।डॉ0 अमित कुमार ने जांच के बाद आहार व पेय की नितांत आवश्यक्...
आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे रणजीत सिंह के समर्थन में रक्सौल बाजार बन्द, विरोध-प्रदर्शन !

आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे रणजीत सिंह के समर्थन में रक्सौल बाजार बन्द, विरोध-प्रदर्शन !

ब्रेकिंग न्यूज़
-स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह की तबियत नाजुक,जान पर खतरा ! 15 अगस्त से 14 सूत्री मांगों को ले कर जारी है आंदोलन,सरकार व प्रशासन की बनी हुई है चुप्पी रक्सौल।(vor desk )।विगत आठ दिनों से 14 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को रक्सौल बन्द कराया गया।संस्था के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने शहर के व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील की ।साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य पथ को अवरुद्ध कर सरकार विरोधी नारेबाजी की।बन्द का मिला जुला असर रहा। इधर,रणजीत सिंह की स्थिति नाजुक होती जा रही है। आमरण अनशन पर बैठे रणजीत सिंह के स्वास्थ्य की जांच रक्सौल पीएचसी के चिकित्सक डॉ0 राजीव रंजन व डॉ0 मुराद आलम ने की।बीपी 90/40,पल्स 62 था।उन्होंने जान पर खतरा बताते हुए आगाह किया तथा अविलम्ब भोज्य व तरल पदार्थ लेन...
स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के समर्थन में मंगलवार को रक्सौल बन्द का आह्वान!

स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के समर्थन में मंगलवार को रक्सौल बन्द का आह्वान!

ब्रेकिंग न्यूज़
रणजीत सिंह की स्थिति चिंताजनक,अनुमंडल व रेल प्रशासन को दी गई लिखित अल्टीमेटम! रक्सौल।( vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आमरण अनशन व 14 सूत्री मांगो को ले कर जारी आंदोलन के समर्थन में मंगलवार यानी 27 अगस्त को रक्सौल बन्द का आह्वान किया गया है।स्वच्छ रक्सौल संस्था के स्वयंसेवको ने शहर में इसको ले कर बाइक जुलूस निकाली और आम जनों से समर्थन देने की अपील की।नेतृत्व कर रहे राजू उपाध्याय ,ओम कुमार,अमलेश श्रीवास्तव समेत अन्य ने कहा कि रणजीत सिंह अपने लिए नहीं, शहर की बेहतरी के लिए आमरण अनशन कर रहे हैं।इसलिए रक्सौल बन्द को सफल करें।शासन प्रशासन उपेक्षा कर रही है।इसको ले कर सड़क पर उतरें। इधर,स्वच्छ रक्सौल संस्था के आंदोलन को रक्सौल के जन समस्या से मुक्ति को ले कर नैतिक समर्थन देते आ रहे एबीभिपी अब खुल कर सामने आ गई है।और मुखरता से समर्थन दिया।साथ ही ...
बिना वीजा व पासपोर्ट के भारत मे अवैध घुसपैठ करते बेला रूस देश का संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार!

बिना वीजा व पासपोर्ट के भारत मे अवैध घुसपैठ करते बेला रूस देश का संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़
-इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने उक्त विदेशी को रक्सौल बॉर्डर पर दबोचा,जांच पड़ताल शुरू रक्सौल।( vor desk )।ब्यूरो ऑफ इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ करते हुए एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।उक्त विदेशी नागरिक बिना बीजा व पासपोर्ट के नेपाल के रास्ते रक्सौल बॉर्डर पहुचा और दिल्ली जाने की फिराक में था।जहां उसे गुप्त सूचना पर जांच पड़ताल के बाद दबोच लिया गया।उसके पास से एक एचटीसी मोबाइल व एक कैरी बैग बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक,पकड़े गए विदेशी युवक की पहचान यूरोपियन कंट्री-' बेला रूस 'निवासी बॉबी ट्स्की यूरी के रूप में की गई गई है। रक्सौल स्थित इंडियन इमिग्रेशन के अधिकारियों ने बताया कि उक्त विदेशी ने मागे जाने पर कोई वैध दस्तवेज नही दिए।न पोसपोर्ट था।न वीजा।जबकि, उसने पूछ ताछ में गुमराह करने की कोशिश भी की। जब मोबाइल की जांच की गई तो एचटीसी मो...
छठे दिन भी जारी रहा स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन!

छठे दिन भी जारी रहा स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन!

ब्रेकिंग न्यूज़
युवाओं व महिलाओं ने चलाया जन जागरण अभियान,शहर में आयोजित हुआ नुक्कड़ सभा रक्सौल।(vor desk)।स्वच्छ रक्सौल संस्था के द्वारा 14 सूत्री मांगो को ले कर रविवार को युवाओ व महिलाओं ने नुक्कड़ सभा के साथ जन जागरण अभियान चलाया।जिसमे छात्रों , महिलाओं के द्वारा रकसौल बाजार मे पदयात्रा कर रकसौल वासियों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की गई । इसमें आह्वान किया गया कि मंगलवार के सुबह 8 बजे सभी दुकानदार एक होकर रक्सौल के विकास के लिये सड़क पर उतरें। अपने लिये ना सही अपने बच्चों के लिए आंदोलन को सफल बनायें। इस जनजागरण अभियान का नेतृत्व ओम कुमार साह, टुनटुन यादव, अंकित कुमार , प्रशांत कुमार, म. नासिर , म. तैमुल्लाह, राजू उपाध्याय आदि ने किया। इधर, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह छठे दिन भी आमरण अनशन पर रहे ।जहाँ उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है।इस क्रम में आयोजित धरना स्थल पर रवीन...
राजकीय रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से बरामद किया 50 बोतल नेपाली शराब!

राजकीय रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से बरामद किया 50 बोतल नेपाली शराब!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)।रेल से भी धड़ल्ले तस्करी का धंधा चल रहा है।इस सूचना पर तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान में राजकीय रेल पुलिस ने चलती ट्रेन 75226 से कुण्डवा चैनपुर स्टेशन के समीप एक लावारिश बैग में 50 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया है।जबकि,तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस मामले में कांड संख्या 46/19 दर्ज कर उसे जब्त किया है।जांच की जा रही है। ...
चूड़ी पहनो या समर्थन दो’ के नारे के साथ रणजीत सिंह के समर्थन में उतरीं रक्सौल की महिलाएं!

चूड़ी पहनो या समर्थन दो’ के नारे के साथ रणजीत सिंह के समर्थन में उतरीं रक्सौल की महिलाएं!

ब्रेकिंग न्यूज़
पिछले चार दिनों से 14 सूत्री मांगों को ले कर आमरण अनशन पर हैं रणजीत सिंह! स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के समर्थन में आंदोलनकारियों ने की नारेबाजी रक्सौल।(vor desk    )।रक्सौल की महिलाओं ने शुक्रवार को एक जुलूस निकाल कर अभियान चलाया-"चूड़ी पहनो या समर्थन दो!" बड़ी संख्या में महिलाओं ने शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो व गण्य मान्य लोगों के पास पहुच कर समर्थन के लिए रजिस्टर पर हस्ताक्षर लिए।और कहा कि नहीं समर्थन देना है।तो चूड़ियां पहन लो! अनेको दुकानदारों व लोगों को चूड़ियां दी गई।तो वे शर्म से गड़ गए।समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किए।और कहा कि" रणजीत भाई हम तुम्हारे साथ हैं !" बात इतने में नही बनी।महिलाओं के समूह की ओर से माला देवी व चांद तारा देवी ने कहा कि 'आप दुकानें बंद कीजिए।सरकार पर दवाब बनाइये।नैतिक समर्थन के लिए अनशन स्थल पहुँचिये।यह आंदोलन रक्सौल के लिए ह...
बीरगंज पुलिस ने 2 हजार के कुल ₹ 1 लाख 90 हजार  भारतीय जाली नोट के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा!

बीरगंज पुलिस ने 2 हजार के कुल ₹ 1 लाख 90 हजार भारतीय जाली नोट के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा!

ब्रेकिंग न्यूज़
-जम्मू कश्मीर प्रकरण के बाद बौलझलाये पाक के खुफिया एजेंसी आईएसआई की नेपाल में गतिविधियां तेज -नेपाल में प्रतिबंधित पांच सौ रुपये के कुल ढाई लाख रुपये के साथ पकडे गए भारतीय पर कार्रवाई शुरू रक्सौल।(vor desk )।नेपाल पुलिस ने बीरगंज बॉर्डर पर दो लोगों को 1 लाख 90 हजार रुपये भारतीय जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है।बरामद किए गए सभी नोट 2 हजार रुपये के हैं।दोनों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ाव होने के संकेत मिले हैं।बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर प्रकरण से बौखलाए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने नेपाल में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है। बीरगंज पुलिस ने उक्त जाली भारतीय जाली की खेप को गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बरामद किया है।पकड़े गए लोगों में नेपाल में पर्सा जिला के बहुदरमाइ नगरपालिका वार्ड 2 के बैरिया विर्ता निवासी 24 वर्षीय दिलिप साह व वीरगन्ज महानगरपालिका वार्ड 2 छपकैय...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!