Monday, September 23

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल के लाल राघव धानोठिया ने आईआईएम(अहमदाबाद )से एमबीए की डिग्री हासिल कर शहर का गौरव बढाया

रक्सौल के लाल राघव धानोठिया ने आईआईएम(अहमदाबाद )से एमबीए की डिग्री हासिल कर शहर का गौरव बढाया

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी धानोठिया परिवार के स्वर्गीय गोपीराम धानोठिया एवं स्वर्गीय पार्वती देवी धानोठिया के सुपौत्र राघव धानोठिया(सुपुत्र-गणेश एवं सुशीला धानोठिया)ने आईआईएम, अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल कर रक्सौल शहर के साथ पुरे बिहार का नाम रोशन किया है।आईआईएम, अहमदाबाद भारत में अपना प्रथम स्थान एमबीए की शिक्षा में रखता है। धानोठियापरिवार में राघव की उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है।राघव ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा वेल्हम ब्वॉयज (देहरादून) और स्नातक श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स(दिल्ली यूनिवर्सिटी) से किया है।पिता गणेशधानोठिया ने बताया कि राघव बचपन से ही पढ़ने में मेधावी था।उसके दादा-दादी हमेशा कहा करते थे की मेरा पोता एक दिन अपने परिवार का नाम रोशन करेगा।उनकी दुआओं से साथ ही अपनी मेहनत से आज राघव ने यह मुकाम हासिल किया।आज बिहार के छात्र अपनी प्रतिभा का ल...
फाइनेंस कर्मी से लूट के मामले में तीन अपराधी धराए:एक देशी कट्टा, एक बाइक, कारतूस और दस हजार रूपए नकद बरामद, दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

फाइनेंस कर्मी से लूट के मामले में तीन अपराधी धराए:एक देशी कट्टा, एक बाइक, कारतूस और दस हजार रूपए नकद बरामद, दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत नेपाल सीमावर्ती आदापुर में सैनिक सड़क क्षेत्र में पोखरा के पास से 28 मार्च को भारत फाइनेंस के कर्मी सज्जाद अंसारी से हुए 60हजार रुपए नकदी,टैब,बाइक,मोबाइल आदि लूट कांड के मामले में पुलिस ने 24घंटे के भीतर उद्भेदन कर तीन लोगों को एक देशी कट्टा और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।दस हजार रुपए नकदी भी बरामद हुआ है। जबकि,फरार दो अपराधियों की तलाश जारी है।उक्त सफलता मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर आदापुर और महुआवा थाना की पुलिस संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई छापेमारी में मिली।इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 28 मार्च को भारत फाइनेंस के कर्मी सज्जाद अंसारी को सैनिक रोड में पांच अपराधियो ने घेर कर लूट पाट की थी।लूट में शामिल तीन अपराधी एक बाइक पर सवार थे।अंसारी से मटिअरिया गांव से किए गए कलेक्शन के 60हजार रुपए नकद, टैब,म...
डीएम व एसपी ने आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को ले कर किया आदापुर और रक्सौल का दौरा,दिए कई जरूरी निर्देश!

डीएम व एसपी ने आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को ले कर किया आदापुर और रक्सौल का दौरा,दिए कई जरूरी निर्देश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी लोक सभा चुनाव को ले कर पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटी हुई है।इसी बीच आदापुर प्रखंड के बेलवा पंचायत अवस्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय लक्ष्मीपुर का जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के साथ अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित के द्वारा भ्रमण किया गया।भ्रमण का उद्देश्य विद्यालय में मौजूदा आधारभूत सुविधा का आकलन करना था ताकि अगले कुछ दिनों में आने वाली केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनी को अच्छे से आवासन कराया जा सके। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पूर्वी चम्पारण द्वारा विद्यालय में मौजूदा आधारभूत संरचना पर संतोष व्यक्त किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय के शौचालय और पीने के पानी तथा साफ सफाई आदि की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।इसके ...
जेईई मेंस में 98 .72प्रतिशत अंक लाने वाले सितेश कुमार को एसएवी स्कूल द्वारा किया गया सम्मानित

जेईई मेंस में 98 .72प्रतिशत अंक लाने वाले सितेश कुमार को एसएवी स्कूल द्वारा किया गया सम्मानित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। स्थानीय शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसएवी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त सीतेश कुमार को गुरुवार के दिन विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। स्मरणीय है कि सितेश ने जेईई मेंस में 98.72 परसेंटाइल के साथ सफलता प्राप्त की है। सितेश शहर के लक्ष्मीपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता के पुत्र है। सितेश जेईई में सफलता के बाद होली की छुट्टी में पहली बार घर आया है। जहा विद्यालय परिवार द्वारा सितेश को विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी प्रारंभिक शिक्षा को तथा स्कूल के शिक्षको को दिया। उसने बताया अभी मेरा पूरा ध्यान जेईई एडवांस जो कि 8 अप्रैल को होने वाली है उस पर केंद्रित है। सितेश के पिता राजेश गुप्ता ने बताया कि मैं पहले अपने बच्चो के पढ़ाई के लिए चिंतित रहा करता था। परंतु इस विद्यालय के रूप में मुझे सही विद्यालय मिला, जहां पढ़ाई क...
रक्सौल हवाई अड्डे को फंक्शनल बनाने के लिए 121एकड़ अतिरिक्त भूमि  अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू,जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने लिया जायजा!

रक्सौल हवाई अड्डे को फंक्शनल बनाने के लिए 121एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू,जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने लिया जायजा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत- नेपाल सीमावर्ती रक्सौल में हवाई अड्डे के संचालन में आने की उम्मीद जगी है।पीएम पैकेज बिहार 2015 में मिले 250 करोड़ रुपए का इस्तेमाल इस एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मास्टर प्लान के तहत रक्सौल हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त जरूरी भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।इसको ले कर पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरूवार को रक्सौल हवाई अड‍्डा का निरीक्षण किया।साथ ही इस हवाई अड्डे को संचालन में लाने के लिए आवश्यक जमीन अधिग्रहण की अद्यतन स्थिति का जायजा भी लिया। इस दौरान पहले से चल रही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को उन्होंने ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। रक्सौल पहुंचने के साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर पहुंच कर आवश्यक कागजातों को देखा और जो भी कमी है,उसे जल्द दूर करने का विशेष निर्देश दिया।जिलाधिकारी श्री जोरवाल ने...
श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति का होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित,समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हुए सम्मानित!

श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति का होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित,समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हुए सम्मानित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रंगो के पर्व होली के अवसर पर श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति के द्वारा स्थानीय रामजानकी मंदिर परिसर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद गुप्ता ने कहा क़ि आपसी प्रेम भाईचारा कायम रखने वाले होली पर्व से हमें सिख लेनी चाहिए।क्योंकि शांति,प्रेम और मिल्लत का कोई विकल्प नहीं है । समाज और देश की प्रगति तभी संभव है जब समाज से कुरीति,अशिक्षा,असमानता को दूर किया जाए। कोई भी समाज परम्परा व संस्कृति को भुला कर जीवित नही रह सकता। उन्होंने बेटियों को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने के साथ ही उन्हें हरेक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में बुजुर्ग दंपति के रूप में पशुपति नाथ गुप्ता दंपती,श्री मति द्वार पति देवी (पति स्व. रामेश्वर प्रसाद),सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में डा. अजय कुमार गुप्ता(डेंटल) एवं ड...
भारतीय ओड़िसी नृत्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन,मधेश प्रदेश के मंत्री रमेश कुर्मी ने कहा -‘सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मजबूत होगी भारत नेपाल रिश्ते की डोर!

भारतीय ओड़िसी नृत्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन,मधेश प्रदेश के मंत्री रमेश कुर्मी ने कहा -‘सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मजबूत होगी भारत नेपाल रिश्ते की डोर!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे वन एवं पर्यावरण मंत्री रमेश प्रसाद कुर्मी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन रक्सौल ।(vor desk)।काठमांडू स्थित भारतीय राज दूतावास,स्वामी विवेकानंद क्ल्चरल सेंटर और वीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास के संयुक्त तत्वाधान में वीरगंज के टाउन हॉल के सभागार में मंगलवार की शाम ओडीसी नृत्य प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वन एवं पर्यवारण मंत्री(मधेश प्रदेश) रमेश प्रसाद कुर्मी,कार्यवाहक महावाणिज्य दूत तरुण कुमार,नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैध, वीरगंज उधोग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल आदि लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री रमेश प्रसाद कुर्मी को कार्यवाहक महावाणिज्यदूत तरुण कुमार ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किय...
हैट्रिक लगा चुके डा संजय जायसवाल को भाजपा ने घोषित किया पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार,विपक्ष में अब तक कोई उम्मीदवार नही!

हैट्रिक लगा चुके डा संजय जायसवाल को भाजपा ने घोषित किया पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार,विपक्ष में अब तक कोई उम्मीदवार नही!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगा चुके डा संजय जायसवाल को एक बार फिर अपना पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है।वे एनडीए प्रत्याशी के तौर पर 2024 के लोक सभा चुनाव में चौथी बार चुनाव लडेंगे।भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह मोदी सरकार के इस्टीमेट कमेटी के अध्यक्ष डा संजय जायसवाल के समक्ष अब तक कोई विपक्षी उम्मीदवार घोषित नही है, जबकि,उनकी तैयारी और जन संपर्क अभियान विगत कई महीनो से लगातार जारी है।उनके पिता स्व डा मदन प्रसाद जायसवाल भी यहां से हैट्रिक लगा चुके थे।बीच 2004के चुनाव पंडित रघुनाथ झा की जीत हुई थी।उन्होंने डा मदन जायसवाल को हराया था।वर्ष2009के चुनाव में डा संजय जायसवाल ने हार का बदला लेते हुए जीत हासिल की और तब से यह सीट लगातार भाजपा के खाते में है और डा संजय जायसवाल सांसद चुने जाते रहे। कमजोर कैंडीडेट बनाम जीत का जादू इण्डिया या महा गठबंधन ने अब तक यहां से उ...
रक्सौल पुलिस ने अपराध की योजना को किया नाकाम,रामगढ़वा के दो युवकों को आर्म्स के साथ दबोचा!

रक्सौल पुलिस ने अपराध की योजना को किया नाकाम,रामगढ़वा के दो युवकों को आर्म्स के साथ दबोचा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। लोक सभा चुनाव और होली पर्व को ले कर बॉर्डर पर सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है।इसी बीच रक्सौल पुलिस ने आर्म्स के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।दोनो अपराधिक योजना को अंजाम देने के फिराक में इक्कठे हुए थे। इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह 112 की टीम के द्वारा शहर के बाटा चौक पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दो युवकों को देखा गया। पूर्वी चंपारण एसपी के दिशा-निर्देश पर गठित टीम ने अभियान के तहत संदिग्ध युवकों को पकड़ा।दोनो की पहचान राम गढ़वा के भलुवाहिया निवासी रॉकी राज कुशवाहा और राम गढ़वा के पंटोका निवासी शिवम कुमार यादव के रूप में हुई।जांच में रॉकी के पास से एक एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस और शिवम के पास से एक लोडेड देशी रिवाल्वर बरामद हुआ,जिसके मैगजीन से दो कारतूस मिला।इस संदर्भ में दोनो पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई...
रक्सौल में रेल इंजन से कट कर नेपाल आर्मी के पूर्व जवान की मौत

रक्सौल में रेल इंजन से कट कर नेपाल आर्मी के पूर्व जवान की मौत

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में आईओसी डिपो के पास रेल इंजन से कटकर नेपाल आर्मी के पूर्व जवान की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक,शनिवार को उक्त घटना घटित हुई है। रक्सौल रेलवे यार्ड के समीप उक्त जवान की रेल ट्रैक पर सर और धड़ अलग अलग देखा गया,जिससे हड़कंप मचा। घटना की सूचना पर पहुंचे जीआरपी इंस्पेक्टर पवन कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने शव को नियंत्रण में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।वहीं, घटना की सूचना नेपाल पुलिस को दी गई ,उपरांत, नेपाल पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी। जीआरपी थाना पहुंचे परिजन ने रोते हुए बताया कि वो पूर्व में नेपाल सैनिक में कार्यरत थे। मानसिक रूप से विछिप्त होने के कारण पांच साल नौकरी रहते रिटायर्डमेन्ट लेना पड़ा। मृतक नेपाल के जिला रौतहट के हजमिनिया का निवासी रामकिशोर सिंह का पुत्र नितेश कुमार सिंह है। नितेश कुमार सिंह के पत्नी ऋतु देवी...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!