Monday, October 7

ब्रेकिंग न्यूज़

परसौना तपसी गांव में एक साथ निकली दो -दो अर्थी,अंतिम यात्रा में उमड़े लोग,रो पड़ा आसमान!

परसौना तपसी गांव में एक साथ निकली दो -दो अर्थी,अंतिम यात्रा में उमड़े लोग,रो पड़ा आसमान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखण्ड के परसौना तपसी में बुधवार को कारुणिक दृश्य रहा।हर किसी की आंखे नम रही।जब स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ व उनके रिश्ते के पौत्र चंदन की दो दो अर्थी एक साथ उठी,तो,सभी फफक पड़े।आसमान भी रो पड़ा।बूंदा बांदी के बीच अंतिम शव यात्रा में ग्रामीणों की बड़ी संख्या तो थी हीं, साथ ही रक्सौल समेत दूर दराज एरिया से ऐसे लोग भी बड़ी सँख्या में पहुंचे,जो समाज सेवी की छवि रखने वाले स्व0 सर्राफ के व्यक्तित्व के कायल थे।स्व0 सर्राफ की अर्थी को उनके पुत्र विजय सर्राफ व संजय सर्राफ ने जब कंधा दिया,तो,अंतिम यात्रा के वक्त परिजन दहाड़ मार कर रो पड़े।सोमवार की देर सन्ध्या अपराधियों की गोली से छलनी हुए कपिल देव सर्राफ व उनके पौत्र चन्दन की मौत हो गई थी।वर्ष 2006 में मृतक के बड़े पुत्र अजय सर्राफ की हत्या उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान श्री ज्वेलर्स में ही कर दी गई थी।इस बार स्व सर्राफ के ...
स्वर्ण व्यवसायी दोहरे हत्या कांड से व्यवसायियों में आक्रोश, विरोध-प्रदर्शन जारी!

स्वर्ण व्यवसायी दोहरे हत्या कांड से व्यवसायियों में आक्रोश, विरोध-प्रदर्शन जारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-गावँ में शव पहुंचते ही मचा कोहराम, परिजन आहत -विधायक व पूर्व मंत्री समेत राजनीतिज्ञों ने दी परिजनों को सांत्वना -पुलिस ने दर्ज किया मामला, एसआईटी टीम की छापेमारी जारी रक्सौल।(vor desk )।पूर्व जिला पार्षद पुतुल देवी के श्वसुर व पटेल पथ स्थित श्री ज्वेलर्स के प्रोपराइटर कपिल देव सर्राफ व उनके रिश्ते के पौत्र चंदन की अपराधियों द्वारा सोमवार की देर शाम गोली मारने के बाद हुई मौत की घटना के विरोध में राजद के जिला प्रवक्ता रवि मस्करा के नेतृत्व में आहूत रक्सौल बन्द के क्रम में धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के मुख्य पथ स्थित पोस्टऑफिस चौक पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।शहर में घटना से आक्रोश है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने भी घटना की निंदा करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर हत्यारो के खिलाफ करवाई की मांग की है।इस बीच सर्राफा...
रक्सौल-नरकटियागंज वाया सिकटा रेलखंड पर डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (अप -डाउन  ) को हरी झंडी,हर्ष!

रक्सौल-नरकटियागंज वाया सिकटा रेलखंड पर डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (अप -डाउन ) को हरी झंडी,हर्ष!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल-नरकटियागंज वाया सिकटा रेलखंड पर यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल का ट्विटर अभियान सफल रहा।इस रेलखंड पर आगामी 16 सितम्बर से अगले आदेश तक डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है।इसके लिए समय सारणी के साथ ही नोटिफिकेशन भी हो गया है।इससे इस रेलखंड के यात्रियों व आमलोगों के बीच हर्ष का माहौल है।रेल सूत्रों के मुताबिक,गाड़ी संख्या-अप 05541 व डाउन 05542 स्पेशल डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा।यह गाड़ी रक्सौल से सुबह 05:10 बजे प्रस्थान करेगी,जो भेलवा,कंगली हाल्ट,सिकटा,पुरुषोत्तमपुर हाल्ट,मरजदवा, गोखुला स्टेशनों पर ठहराव के बाद सुबह 06:20 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।इसके बाद नरकटियागंज से सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी,जो स्टेशनों पर रुकते हुए रक्सौल प्लेटफॉर्म पर सुबह-10:10 बजे पहु...
रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने हेतु दिया ज्ञापन

रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने हेतु दिया ज्ञापन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
फाइल फ़ोटो:चेम्बर के अधिकारी एसडीओ से मिलते रक्सौल ।( vor desk )।रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव राज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से व्यवसायियों के हितार्थ एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से अलग अलग ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती तथा पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र प्रकाश को देते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की मांग किया।इस क्रम में रक्सौल के स्वर्ण व्यवसायी सह समाजसेवी कपिलदेव प्रसाद सर्राफ एवं उनके पौत्र की हत्याकांड पर अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने मार्मिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुस्साहसी हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो, ताकि दहशतज़दा व्यवसायियों को सुरक्षा का अहसास हो सके।साथ ही आगामी त्योंहारों तथा पंचायत चुनावों के मद्देनजर रखते हुए जगह जगह चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे तथा सुरक्षाकर्मियों की ...
स्वर्ण व्यवसायी कपिल देव सर्राफ व उनके रिश्तेदार चंदन के हत्या की गुत्थी उलझी,डीएसपी चन्द्र प्रकाश ने शुरू की जांच!

स्वर्ण व्यवसायी कपिल देव सर्राफ व उनके रिश्तेदार चंदन के हत्या की गुत्थी उलझी,डीएसपी चन्द्र प्रकाश ने शुरू की जांच!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के जिला परिषद संख्या 1 के पूर्व जिला पार्षद पुतुल देवी के श्वसुर व शहर के नामी आभूषण दुकान श्री ज्वेलर्स के प्रोपराइटर कपिल देव प्रसाद सर्राफ और उनके एक रिश्तेदार चंदन पर सोमवार की देर संध्या सशस्त्र अपराधियो ने गोलाबारी कर दी।जिंसमे श्री सर्राफ गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।जबकि, उनके रिश्ते के पोते चंदन की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना से अफरा तफरी मच गई।ग्रामीणों के सहयोग से श्री सर्राफ को शहर के एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के क्रम में रात्रि 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। दोनो के मौत की पुष्टि पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चन्द्र झा ने की है।जबकि,हॉस्पिटल में डीएसपी चन्द्र प्रकाश व इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी कैंप कर जांच में जुट गए हैं। ...
स्वर्ण व्यवसायी गोली कांड:डब्बल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम :कांग्रेस नेता रामबाबू यादव

स्वर्ण व्यवसायी गोली कांड:डब्बल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम :कांग्रेस नेता रामबाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।सुशासन और कानून राज का शासन बताने वाली डब्बल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम हैं। लोगों के जान की कीमत अब ना रही।उक्त बातें रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ने आज रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में दो दो गोली कांड को आड़े हाथों लेते हुए कही।उन्होंने कहा कि सुबह पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या हुई।शाम में स्वर्ण व्यवसायी पर गोली चली।एक की मौत हो गई। श्री यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि आज एक ही दिन रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा प्रखंड के पीपर पाती घाट चौक पर सिंहासनी निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है,तो शाम को रक्सौल पलनवा थाना अंतर्गत स्वर्ण व्यवसाई और समाजसेवी कपिल देव सर्राफ एवं उनके भतीजे भुटकुन शाह के पुत्र चंदन की गोली मारकर हत्या की जाती है। ऐसे में समझा जा सकता है कि अपराधियों में कानून का कितना डर है। मैं स्थानीय ...
एनएच577 डी अंतर्गत आमोदेई सड़क पर वाहन की ठोकड से बाइक सवार युवक की मौत!

एनएच577 डी अंतर्गत आमोदेई सड़क पर वाहन की ठोकड से बाइक सवार युवक की मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल -सुगौली सड़क खण्ड 577 डी के आमोदेई में एक युवक की वाहन द्वारा ठोकड लगने से मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक, आदापुर के कोरैया गांव निवासी पन्नालाल कुशवाहा की सड़क दुर्घटना में अमोदेई(रामगढ़वा एनएच)पर बीती रात्रि मौत हो गई।इस घटना से परिजनों कोहराम मच गया है।उनका रो रो कर बुरा हाल है।सूत्रों ने बताया कि बाइक से लौटते समय किसी वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई।बताया गया कि हैमलेट पहनने के बावजूद दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है। ...
25 हजार रुपये नकली नेपाली मुद्रा व हजार के नकली रुपये छापने वाले कटिंग पेपर समेत पांच गिरफ्तार!

25 हजार रुपये नकली नेपाली मुद्रा व हजार के नकली रुपये छापने वाले कटिंग पेपर समेत पांच गिरफ्तार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है।इसी बीच सीमा से लगे नेपाल के बारा व रौतहट की पुलिस टीम ने नकली नेपाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसमे संलिप्त पांच लोगों को पकड़ा है।आशंका है कि यह गिरोह बिहार के पंचायत चुनाव में ऊक्त जाली रूपया खपाने की साजिश में था।सूचना के मुताबिक,गिरोह के पांचों सदस्य मधेशी मूल के नेपाली नागरिक बताए गए हैं।इस बड़े गिरोह के कारोबार व जाली नोट बरामदगी के मामले की जांच काठमांडू से पहुंची नेपाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स कर रही है।बारा जिला के निजगढ़ स्थित होटल तारा इन मे पिछले तीन वर्षों से नियमित ग्राहक के तौर पर रह रहे कुछ लोग भी इसमे शामिल हैं।जो अपने को प्रोपर्टी डीलर बता कर दो दिनों से दो रूम ले रखा था।सबसे पहले शनिवार को पुलिस टीम ने इन्ही चार को 25 हजार रुपये नकली नेपाली मुद्रा के साथ पकड़ा।इसके बाद मिले सुर...
रामगढ़वा में पूर्व वार्ड सदस्य सह चिकेन व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

रामगढ़वा में पूर्व वार्ड सदस्य सह चिकेन व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
घटना पिपरपाती चौक शिव मंदिर चौक के समीप घटीरामगढ़वा।(vor desk )।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरपाती चौक स्थित शिव मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों ने सिहासनी पंचायत के वार्ड नम्बर 1 के पूर्व सदस्य बुनिलाल साह की अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी ।हत्या की घटना सोमवार की सुबह 6 बजे की है । मृतक पूर्व वार्ड सदस्य बुनिलाल साह पिपरपाती निवासी स्वर्गीय शंकर साह का पुत्र बताया जाता है ।घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि बुनिलाल साह सोमवार की सुबह अपने बाइक से मुकदमे की तारीख पर जाने के लिए पिपरपाती चौक स्थित एक पान दुकान पर आए और पान का ऑर्डर देकर किसी से मोबाइल पर बात करने लगे इसी बीच बाइक पर तीन अपराधी आये और पान की दुकान पर मोबाइल से बात कर रहे बुनिलाल साह को गोली मार कर पिपरपाती पुल होते मझौलिया थाना क्षेत्र के गढ़वा भोगाडी की ओर भाग गए । वही चौक पर गोलीबारी की घ...
दिल्ली के चांदनी चौक की तरह होगा रक्सौल का मेन रोड:प्रमोद सिन्हा

दिल्ली के चांदनी चौक की तरह होगा रक्सौल का मेन रोड:प्रमोद सिन्हा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
पीएम के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा सेवा एवं समर्पण अभियानरक्सौल।( vor desk )। भारतीय जनता पार्टी के रक्सौल नगर मंडल एवं ग्रामीण मंडल की बैठक स्थानीय आर्य समाज अतिथिशाला में रविवार को आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा , प्रभारी के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ध्रुप प्रसाद भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई० जितेन्द्र कुशवाहा , ब्यापार प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता , जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुशवाहा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक समसुद्दीन आलम, अतिपिछड़ा मोर्चा के जिला संयोजक धर्मनाथ साह ने दीप प्रज्जवलन एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण मण्डल अध्यक्...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!