Monday, October 7

ब्रेकिंग न्यूज़

जद (यू)ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती!

जद (यू)ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।जनता दल (यू०) के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार के आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी ने सत्य औऱ अहिंसा के सिद्धांत के दम पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया।उन्ही के विचारों के सम्मान में 2अक्टूबर को हर साल अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है।रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ सौरव राव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह इस दिन राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है।उन्होंने सभी धर्मों को एक समान मानने,सभी भाषाओं का सम्मान करने,पुरुषो और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने और दलितों गैर दलितों के बीच की युगों से चली आ रही खाई को पाटने पर जोर दिया। युवा रक्सौल विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार ...
रक्सौल भाजपा कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

रक्सौल भाजपा कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-- --स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने में सबका सहयोग जरूरी :-बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कूड़े कचरे की सफाई , रक्सौल ।(पूर्वी चंपारण),(vor desk)।2 अक्टूबर यानी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम के बीच भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मागांधी के तैल्य चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित की तथा श्री गांधी के बताये रास्तों पर चलने तथा उनके बिचारो को जीवन में अपनाने पर बल दिया ।इसके उपरांत कार्यकर्ताओ ने अगल बगल के कूड़े कचरे की झाड़ू से सफाई की । भाजपा बिधायक श्री सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने का लोगो से आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ने की । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राज ...
गांधी जयंती पर स्वच्छ रक्सौल संस्था ने लिया 26 जनवरी तक रक्सौल को कूड़ा मुक्त बनाने का संकल्प

गांधी जयंती पर स्वच्छ रक्सौल संस्था ने लिया 26 जनवरी तक रक्सौल को कूड़ा मुक्त बनाने का संकल्प

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ रक्सौल के कार्यकारिणी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रक्सौल रेलवे स्टेशन से कोइरिया टोला अम्बेडकर चौराहा तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।इस पैदल यात्रा का आरंभ रक्सौल रेलवे स्टेशन से कर के गाँधी विद्यालय और कस्तूरबा बालिका विद्यालय में सभा करते हुए कोइरिया टोला चौराहा पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा संकल्प लिया गया कि नगर परिषद रक्सौल को 26 जनवरी तक कूड़ा मुक्त करा दिया जाएगा। अम्बेडकर चौराहे पर सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि नगर परिषद रक्सौल को कूड़ा मुक्त बना कर पूर्ण स्वच्छता प्रदान करना ही स्वच्छ रक्सौल संस्था का उद्देश्य है।स्वच्छता अभियान में अरविंद जयसवाल,राजन कुमार, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अ...
‘गांधी बाबा’ ने लिया कोविड वैक्सीन,कहा-देशवासी वैक्सीन ले कर कोरोना को भगाएं, देश दुनियां को बचाएं!

‘गांधी बाबा’ ने लिया कोविड वैक्सीन,कहा-देशवासी वैक्सीन ले कर कोरोना को भगाएं, देश दुनियां को बचाएं!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।वैश्विक महामारी कोरोना ने गाँधीजी को भी वैक्सीन लेने के लिए मजबूर कर दिया।वे ऐतिहासिक शताब्दि वर्ष के बाद रक्सौल के दलितों की बस्ती में पहुंचे और खुद वैक्सीन लिए तथा उन्हें भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया।इस सुनहरे अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।दुनियां जिस गांधी को सत्य व अहिंसा के लिए जानती है,उन्ही गांधी के प्रतिरूप बने जोखन राम उर्फ गांधी बाबा को नमन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।भावुक क्षण रहा होगा जब गांधी जी 1918 के दरम्यान निलहे अंग्रेजों से किसानों को मुक्ति दिलाने रक्सौल पहुंचे थे।आज उनकी जयंती के मौके पर गांधी बाबा के आगमन ने नई पीढ़ी को भी गांधी की प्रासंगिकता का अहसास करा रहा था।मौके पर मौजूद अम्बेडकर ज्ञान मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष रविन्द्र राम ने कहा कि दुनिया में हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय पहचान गौतम बुद्ध,गांधी व अबेडकर से हो...
रक्सौल स्थित बुनियाद केंद्र में मना अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस,दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी!

रक्सौल स्थित बुनियाद केंद्र में मना अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस,दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल अनुमण्डल कार्यालय परिसर क्षेत्र में अवस्थित बुनियादी केंद्र भवन में 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी विजय कुमार तथा प्रखंड संख्याकि पदाधिकारीमिथिलेश कुमार मेहता व प्रबन्धक वीरेंद्र राम समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वृद्धजन का सम्मान करना चाहिए। अंचलाधिकारी विजय कुमार ने वृद्धजनों के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेन्सन योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपुर्वक बताया ।बुनियादी केंद्र के बारे में भी बताया गया यदि कोई भी वृद्धजन किसी भी कारण से छूट गए हैं तो प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर अथवा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन या बुनियाद केंद्र में संपर्क कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रखंड संख्याकि पदाधिकारी मिथिलेश...
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एसएसबी जवानों ने किया रक्तदान

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एसएसबी जवानों ने किया रक्तदान

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) ।राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा पंटोका, रक्सौल के प्रांगण में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ एनेंद्र मणि सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट, मनोज कुमार, उप-कमांडेंट, रविन्द्र कुमार, सहायक कमांडेंट, डॉ.श्रीराज एम.जे. 47 वीं वाहिनी द्वारा रक्तदान कर किया गया। जिसमे मुख्यत: रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा मोतिहारी की तरफ से चिकित्सा उप-अधिकारी, डॉक्टर नागेन्द्र कुमार, रंजीत श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन व उनके साथ रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम के साथ विनय कुमार, मेडिक्स व मेडिकल टीम 47 वीं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। रक्तदान शिविर में 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य कुल 45 जवानो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया व साथ ही साथ वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट एनेन्द्र मण...
रक्सौल को गांधी सर्किट में जोड़कर यहां गांधी स्मारक एवं द्वार बनाया जाना जरूरी : डॉ. शलभ

रक्सौल को गांधी सर्किट में जोड़कर यहां गांधी स्मारक एवं द्वार बनाया जाना जरूरी : डॉ. शलभ

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह आंदोलन को याद करते समय रक्सौल से जुड़े संदर्भों को याद करना भी जरूरी है। बीते 21 सितंबर 2021 को पीएमओ ने इस विषय को सरकार से संबंधित बताते हुए इसे पुनः डीएम मोतिहारी के संज्ञान में प्रेषित किया है। इस विषय को शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ ने पीएमओ के समक्ष रखा था। महात्मा गांधी की 152वीं जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. शलभ ने कहा कि भारत के स्वाधीनता आंदोलन में चंपारण की प्रमुख भूमिका रही है। इसी चंपारण की भूमि पर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह का अनोखा प्रयोग किया जिसकी गूंज पूरे देश में फैली। इस आंदोलन में रक्सौल की मिट्टी का भी योगदान रहा है। इस विषय को केंद्र और राज्य के संबंधित मंत्रालयों और विभागों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है कि सरकार द्वारा इस मामले में सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। डॉ. शलभ ने आगे कहा कि महात्मा गा...
₹15 लाख 50 हजार नेपाली मुद्रा के साथ दो भारतीय समेत तीन युवक धराये

₹15 लाख 50 हजार नेपाली मुद्रा के साथ दो भारतीय समेत तीन युवक धराये

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
वीरगंज ( vor desk )।बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को ले कर बॉर्डर पर मुस्तैद नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 लाख 50 हजार रुपए नेपाली मुद्रा के साथ दो भारतीय समेत तीन युवक को पकड़ा गया है।पुलिस का कहना है कि तीनों हुण्डी कारोबारी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक,वीरगंज के छपकैया-सिर्सिया नाका होते हुए तीनो नेपाली बाइक से वीरगंज की ओर आ रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना पर पर्सा जिला पुलिस कार्यालय की टीम ने इन लोगों को सिरिसिया छोटी कस्टम के पास से गिरफ्तार किया। बताया गया कि बाईक के हेमलेट मेंं नोट छूपाकर भारतीय क्षेत्र से ये नेपाल आ रहे थे। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान पश्चिमी चम्पारण के कंगली थाना अन्तर्गत बसतपुर निवासी 25 वर्षीय बिक्रम पटेल,पूर्वी चंपारण के भेलाही निवासी 29 वर्षीय मुकेश पटेल व पर्सा जिला के धोबिनी हरिहरपुर निवासी 23 वर्षीय बलिराम पटेल शामिल है...
18 माह बाद औपचारिक रूप से खुला नेपाल बॉर्डर,भारतीय वाहनों की आवाजाही शुरू होने से हर्ष!

18 माह बाद औपचारिक रूप से खुला नेपाल बॉर्डर,भारतीय वाहनों की आवाजाही शुरू होने से हर्ष!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।इंडो-नेपाल बॉर्डर को कुछ कोविड शर्तों के साथ शुक्रवार से औपचारिक तौर पर नेपाल की देउबा सरकार ने खोल दिया।बॉर्डर खोले जाने से भारतीय वाहनों की कतार लग गई।इससे सीमाई क्षेत्र में खुशी की लहर है।नेपाल बॉर्डर खुलने की खबर मिलते ही वीरगंज कस्टम कार्यालय में इंट्री के लिए भारतीय वाहनों की लाइन लग गई,लेकिन नेपाल सरकार ने कुछ कोविड नियमों को फ्लो करने के साथ ही आवश्यक रिपोर्ट के बाद नेपाल प्रवेश की अनुमति दी है।वीरगंज के कस्टम चीफ हरिहर पौडेल ने बताया कि भारतीय वाहनों व नागरिको को नेपाल प्रवेश के लिए 72 घण्टे के अंदर कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट व ऑन लाइन सीसीएमसी फॉर्म भरना अनिवार्य भरने होंगे।बिना इनके अनुपालन के नेपाल प्रवेश की अनुमति नही होगी।इन मानकों को पूर्ण करने पर ही भारतीय वाहनों को प्रवेश दिया जाऐगा। बताया गया कि वीरगंज बॉर्डर के शंकराचार्...
भारतीय वाहनों के 1 अक्टूबर से नेपाल प्रवेश को मिली हरी झंडी,भारतीय पर्यटको का होगा बॉर्डर पर स्वागत!

भारतीय वाहनों के 1 अक्टूबर से नेपाल प्रवेश को मिली हरी झंडी,भारतीय पर्यटको का होगा बॉर्डर पर स्वागत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल सरकार के द्वारा औपचारिक रूप से अपनी सीमा को खोलने के बाद अब निजी भारतीय वाहनों के प्रवेश की इजाजत दिए जाने की सूचना से सीमाई क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। सबसे ज्यादा उत्साहित नेपाल के पर्यटन एवं होटल व्यवसायी संघ समेत व्यापार से जुड़े लोग हैं,जो सबसे ज्यादा प्रभावित थे। पर्यटन एवं होटल व्यवसायी संघ के वीरगंज अध्यक्ष हरि पंत ने बताया कि हमारी अर्थ मंत्रालय के सचिव व नेपाल कस्टम के डीजी से बात हुई है।उन्होंने कहा है कि इसके लिए वीरगंज कस्टम को पत्र के जरिये निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने एक बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की सुबह भारतीय वाहनों से आने वाले भारतीय नागरिको का नेपाल सीमा पर स्वागत किया जाएगा। इधर,इस आदेश को ले कर वीरगंज कस्टम भी हरकत में आ गया है।लेकिन,वीरगंज कस्टम के चीफ हरिहर पौडेल की फिलहाल कोई प्रतिक्रिय...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!