Sunday, October 6

ब्रेकिंग न्यूज़

जल मग्न खेत में अस्त व्यस्त हालत में मिला महिला का शव,अटकलों के बीच पुलिस जांच शुरू!

जल मग्न खेत में अस्त व्यस्त हालत में मिला महिला का शव,अटकलों के बीच पुलिस जांच शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।सुबह सुबह खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से रामगढ़वा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया एवं धनगढवा गांव के बीच खेत में ऊक्त अज्ञात शव मिला है ।जिसकी शिनाख्त नही हो सकी है।मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। जो लाल रंग का सलवार सूट व स्वेटर पहने हुए है। शव खेत मे झाड़ी के पास जल मग्न क्षेत्र में पाया गया,जिससे अटकल व अफवाह तेज हो गई है। मौत कैसे हुई इस पर अटकल है।आशंका है कि हत्या की गई है।अस्त व्यस्त कपड़ो को देख कर रेप की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले के छानबीन में जुटी हुई है। ...
रक्सौल रेलवे स्टेशन स्थित कोविड जांच सेंटर से गायब मिला मेडिकल टीम,लापरवाही बन सकती है खतरनाक!

रक्सौल रेलवे स्टेशन स्थित कोविड जांच सेंटर से गायब मिला मेडिकल टीम,लापरवाही बन सकती है खतरनाक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk  )।एक ओर घर घर टिकाकरण अभियान चल रहा है,दूसरी ओर कोविड के नए वेरिएंट ओमिकरौन को ले कर जारी अलर्ट के बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है।मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल पीएचसी द्वारा रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच व टिकाकरण में लापरवाही बरती जा रही है।ऐसा मामला मंगलवार को तब देखने को आया,जब,रक्सौल रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम नदारद दिखी। बताया गया कि इस टीम में रश्मि कुमारी ,नसीम अख्तर व भेरिफायर राजेश कुमार प्रतिनियुक्त किये गए थे।लेकिन,ऊक्त मेडिकल टीम मिथिला एक्सप्रेस के समय और उसके बाद भी स्टेशन पर मौजूद नही दिखी।जब vor team जब पहुँची तो  प्लेटफार्म पर बने पीएचसी का कैम्प खाली दिखा,जबकि,कई यात्री जांच व टिकाकरण के लिए भटकते देखे गए ।टीम के नही रहने से वे इंतजार कर वापस लौट गए। जबकि, केंद्...
इंडो- नेपाल बॉर्डर को मॉडल बॉर्डर व रक्सौल -वीरगंज को ट्विन सिटी बनाने का संकल्प!

इंडो- नेपाल बॉर्डर को मॉडल बॉर्डर व रक्सौल -वीरगंज को ट्विन सिटी बनाने का संकल्प!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-नेपाल -भारत सहयोग मंच के द्वारा बीरगंज -रक्सौल जन सम्बंध विषयक गोष्ठी आयोजित रक्सौल।(vor desk )।नेपाल भारत सहयोग मंच द्वारा वीरगंज में भारत के अमृत महोत्सव व मंच के रजत जयंती समारोह के अवसर पर ' वीरगंज-रक्सौल जन सम्बंध' विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में भारत -नेपाल सीमा को मॉडल बॉर्डर व रक्सौल को मॉडल टाउन बनाने के साथ ही 'रक्सौल -वीरगंज ट्विन सिटी' के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नेपाल के भारतीय महावाणिज्य दूतावास के उप महावाणिज्य दूत तरुण कुमार ने कहा कि सरकारों के बदलने से भारत नेपाल रिश्ते पर कोई असर नही पड़ेगा,क्योंकि, यह सम्बंध प्राचीन व ऐतिहासिक होने के साथ जनस्तर का है।उन्होंने कहा कि इंडो नेपाल ओपन बॉर्डर दुनियां में आदर्श और उदाहरणीय है।उन्होंने कहा कि बॉर्डर का विकास व जरूरी बुनियादी सुविधाओं की बहाली जरूरी है।इ...
ढाई किलो चरस के साथ भारतीय नागरिक वीरगंज में गिरफ्तार!

ढाई किलो चरस के साथ भारतीय नागरिक वीरगंज में गिरफ्तार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
हेरोइन, चरस व गाँजा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार रक्सौल।(vor desk)।पँचायत चुनाव को ले कर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।नेपाल की पुलिस भी बॉर्डर पर अलर्ट है।इस क्रम में वीरगंज के इनरवा पुलिस चौकी ने जाँच के दौरान ढाई किलो चरस के साथ भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है।वही अन्य अभियान के तहत हेरोइन व गांजा के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वीरगंज जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी ओम प्रकाश खनाल ने बताया कि बीरगंज से साईकल से लौट रहे रक्सौल के नौका टोला निवासी 65 वर्षीय रामबालक साह को जांच के दौरान शरीर मे बाँध कर रखे हुए 2 किलो 500 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया। जबकि अन्य जाँच में हेरोइन व गाँजा के साथ अन्य 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें नेपाल के परवानीपुर निवासी 31 वर्षीय भोला साह, मकवानपुर निवासी 20 वर्षीय संजय बनियाँ, पर्सा जिला के...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवल का मनाया गया जन्मदिन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवल का मनाया गया जन्मदिन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एंव पश्चिमी चम्पारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर रक्सौल विधानसभा के पनटोका पंचायत के सिंहपुर हरैया गांव के दलित बस्ती में लोक विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के अनुपस्थिति में उनके बड़े पुत्र शैलेश सिन्हा के द्वारा केक काट कर जन्मदिन मनाया गया और उनके लम्बी उम्र की दुआ की गई। कार्यकर्ताओं ने डॉ. जायसवाल के दिन दुना रात चौगुना सदैव ऊचाई की शिखर को छुते रहने की ईश्वर से प्रार्थना की। वही सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजकिशोर रॉय उर्फ भगत जी ने कहा कि उनके कार्यकाल में बीजेपी बिहार का शिखर पर पहुंचने में अहम योगदान है। मौके परजिला महामंत्री अशोक पाण्डे, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,पूर्व मुखिया अजय पटेल समेत विपिन मिश्रा, कमलेश कुमार, रवि गुप्ता, धर्म राज साह, राजकिशोर ठाकुर, भोला साह, विक्रमा जी, इंद्राशन पटेल, सोनेलाल...
जिम्मेवारीपूर्ण ढंग से निष्पक्ष व ईमानदार पत्रकारिता आज के युग की जरूरत: रणजीत तिवारी

जिम्मेवारीपूर्ण ढंग से निष्पक्ष व ईमानदार पत्रकारिता आज के युग की जरूरत: रणजीत तिवारी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
एनयुजेआई की बैठक में रक्सौल इकाई के नई कार्यकारणी के गठन ,संगठन की मजबूती समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा जनवरी माह में एनयूजेआई की 50 वीं स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती समारोह मनाने का प्रस्ताव -एनयूजेआई के प्रदेश संयोजक रणजीत तिवारी व जिला सह संयोजक मृत्युंजय पांडेय ने बैठक में लिया भाग रक्सौल।( vor desk )।देश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट (आई)बिहार की रक्सौल अनुमंडल इकाई की बैठक शहर स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित हुई ।जिसमे संगठन के रक्सौल इकाई की नई कार्यकारिणी के गठन,संगठन की मजबूती सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस दौरान एनयूजेआई की 50 वी स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती आगामी जनवरी माह में मनाने का प्रस्ताव रखा गया।जिसके लिये 11 सदस्यीय कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया,ताकि,आगामी कार्यक्रम की तिथि निर्धारण व कार्यक्रम की रूप रेखा तय हो सके।...
शराब बन्दी को सफल बनाने के लिए एसडीओ आरती ने दिलाई शपथ, जागरूकता रथ रवाना!

शराब बन्दी को सफल बनाने के लिए एसडीओ आरती ने दिलाई शपथ, जागरूकता रथ रवाना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवानारक्सौल ( vor desk)। मद्य निषेध दिवस के मौके पर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ आरती ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।यह रथ अनुमंडल कार्यालय से चलकर शहर के हर गली - मोहल्लों व चौक - चौराहों से गुजरते हुए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का सेवन नहीं करने के लिए आमलोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा। शराब नहीं पीने की दिलायी शपथ अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी।" मैं सत्यनिष्ठा के साथ यह शपथ लेता हूँ कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा। मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं अथवा न रहूं, अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होऊंगा। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी वि...
भारतीय संविधान ही सच्चे तौर पर राष्ट्रीय ग्रंथ ,इसका संरक्षण जरूरी:बीइओ नागेश्वर कुमार

भारतीय संविधान ही सच्चे तौर पर राष्ट्रीय ग्रंथ ,इसका संरक्षण जरूरी:बीइओ नागेश्वर कुमार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को संविधान दिवस समारोह का आयोजन रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आहुत किया गया।इस मौके पर कृतज्ञ मंच के अतिथियों व सदस्यों ने देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्पार्चन कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीईओ नागेश्वर कुमार ने कहा कि शिक्षा ही संवैधानिक अधिकारों को जानने का साधन है।इसके लिए समाज के अभिवंचित वर्गों को शिक्षा से जुड़ना होगा,क्योंकि कोई भी बदलाव शिक्षा के माध्यम से ही संभव है।इससे पहले समाज को नशामुक्त होना होगा।श्री कुमार ने कहा कि संविधान ने हमारे अधिकारों को संरक्षित करते हुए हमें आगे बढ़ने का अवसर दिया है।अतः इसका संरक्षण भी जरूरी है।इसके प्रति समर्पित होकर सामाजिक विकास की इबारत गढ़ी जा सकती है।मंच के...
50 लाख रूपये मूल्य के 50 ग्राम ब्राउन सुगर समेत दो तस्करों को हरैया पुलिस ने पकड़ा!

50 लाख रूपये मूल्य के 50 ग्राम ब्राउन सुगर समेत दो तस्करों को हरैया पुलिस ने पकड़ा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।अंतिम चरण के तहत रक्सौल प्रखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव को ले कर बॉर्डर पर सुरक्षा व निगरानी बढा दी गई है।इसी क्रम में हरैया पुलिस ने 50 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि गुप्त सूचना पर ऊक्त बरामदगी हुई।इस दौरान पकड़े गए तस्करों की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पचभिडिया निवासी अरुण यादव( 32 वर्ष ) व संजय पंडित( 43 वर्ष ) के रूप में की गई है।दोनो लाल रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर सवार थे।जिसे नियंत्रण में ले लिया गया है।मोटरसाइकिल पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही था। हरैया थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि दोनों को रक्सौल के परेउवा बाजार स्थित बौधि माई स्थान से पकड़ा गया है।ये तुमड़िया टोला से आ रहे थे।बरामद ब्राउन सुगर पैकेट में था,जिसे छुपा कर रखा गया था। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 ल...
भाजपा के प्रदेश स्तरीय भर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए विधायक,बनी कार्यक्रमो की रूप रेखा!

भाजपा के प्रदेश स्तरीय भर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए विधायक,बनी कार्यक्रमो की रूप रेखा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय पटना में हुई। इस बैठक में संगठन जिला रक्सौल इकाई के पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रक्सौल पार्टी कार्यालय से भर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों तथा सांगठनिक विषयों के बारे में सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तथा संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया व नागेंद्र नाथ त्रिपाठी का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।वहीं,बैठक में पार्टी से जुड़े आगामी कार्यक्रम की योजनाएं बनाई गई। इस अवसर पर रक्सौल पार्टी कार्यालय में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा , जिलाध्यक्ष वरुण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश गुप्ता, जिला महामंत्री गणेश यादव सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!