Saturday, October 5

ब्रेकिंग न्यूज़

दिव्य काशी-भव्य काशी लाइव कार्यक्रम आयोजित,जुटे साधु- संत!

दिव्य काशी-भव्य काशी लाइव कार्यक्रम आयोजित,जुटे साधु- संत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर परिसर में भाजपा द्वारा आयोजित दिव्य काशी- भव्य काशी लाइव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सन्तो एवं पुजारी सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में संतों एवं पुजारी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा संगठन जिला रक्सौल इकाई अध्यक्ष वरुण सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा एवं क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा का भी संबोधन कार्यक्रम हुआ ।कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संस्कृति संरक्षण व विकास जारी है।दुनियां भर की नजर भारत पर है।वहीं,विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि भारतीय संस्कृति किसी पहचान की मोहताज नहीं है।पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति और वैभवशाली बन रही है।आने वाले दिनों में भारत विश्व को दिशा देने का का...
बंध्याकरण शिविर में लापरवाही का आलम,ठंड के मौसम में फर्श पर सुलाया

बंध्याकरण शिविर में लापरवाही का आलम,ठंड के मौसम में फर्श पर सुलाया

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk  )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित बन्ध्याकरण शिविर में कुव्यवस्था का आलम व्याप्त दिखा।ठंड के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद फर्श पर गद्दा बिछा कर सुला दिया गया।यही नही सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन भी जम कर हुआ।क्योंकि,बंध्याकरण के बाद महिलाओं के साथ उनके परिजनों को भी रहने की इजाजत दे दी गई थी।मजे की बात तो यह है कि उसमें नवजात व बच्चे साथ थे।जिनमें संक्रमण फैलने की आशंका थी।मिली जानकारी के मुताबिक,केंद्र में मेरी स्टॉप्स को बंध्याकरण के लिए अधिकृत किया गया है।ऊक्त एजेंसी के द्वारा लगातार तीसरी बार बंध्याकरण किया गया।शनिवार को कुल 19 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया।जिन्हें रात में मातृ एवं शिशु सदन के बरामदे में ऑपरेशन के बाद भेड़-बकरी की तरह ठूस कर फर्श पर ही सुला दिया गया।हालांकि, उन्हें गदद्दा ,चादर व कम्बल दिया गया था।लेकिन,...
प्रतिबन्धित नशीली दवा के साथ रक्सौल निवासी को नेपाल पुलिस ने पकड़ा

प्रतिबन्धित नशीली दवा के साथ रक्सौल निवासी को नेपाल पुलिस ने पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।पर्सा जिला के वीरगंज पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को प्रतिबंधित नशिली दवा के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पूर्वी चंपारण के रक्सौल नगर के वार्ड 11 मारवाड़ी गली निवासी विजय कुमार कपूर के रूप में की गई है।इस आशय की पुष्टि करते हुए डीएसपी ओम प्रकाश खनाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर परवानीपुर पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारियो की टीम ने प्रतिबन्धित नशीली दवा के साथ ऊक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि परवानीपुर से हेटौडा की ओर जा रहे एक वाहन पर सवार विजय कुमार कपूर ( 80 वर्ष )की जांच में ऊक्त प्रतिबन्धित नशिली दवा बरामद हुई।बरामद दवा में नुफ्रिन 500 एम्पुल, डाइजीपाम 500 एम्पुल व प्रोमिफाइजाम हाईड्रोक्लोराइड 500 एम्पुल यानी कुल 1500 एमपुल प्रतिबन्धित नशीली दवा बरामद हुई।उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक जांच व कारवाई शुरू कर दी गई है। ...
रक्सौल के लक्ष्मीपुर में बिहार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा बनेगा भव्य द्वार:विधायक प्रमोद सिन्हा

रक्सौल के लक्ष्मीपुर में बिहार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा बनेगा भव्य द्वार:विधायक प्रमोद सिन्हा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।काठमांडू-दिल्ली राजमार्ग संख्या 28 ए रक्सौल -वीरगंज सड़क खण्ड के लक्ष्मीपुर में भव्य द्वार का निर्माण होगा।बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने इसकी स्वीकृति दे दी है।इस द्वार पर पशुपतिनाथ मन्दिर के गुम्बद की आकृति की झलक होगी।क्योंकि,रक्सौल के रास्ते भारत से बडी संख्या में श्रद्धालु नेपाल के काठमांडू स्थित तीर्थ स्थल पशुपति नाथ मन्दिर जाते हैं।ऊक्त बातें क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी।उन्होंने बताया कि इस द्वार के लिए पर्यटन विभाग द्वारा डिजाइन व टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि इस प्रस्तावित द्वार के निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी।इसे भव्य -आकर्षक व दर्शनीय बनाया जाएगा, ताकि,पर्यटकों को आकर्षित करे और यह एक धरोहर के रूप में विकसित हो।उन्होंने बताया कि पहले अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर द्वार निर्माण का प्रस्ताव था।लेकिन...
रक्सौल नप के प्रधान सहायक चंद्रशेखर कुमार के करोड़ों की संपति की जांच शुरू

रक्सौल नप के प्रधान सहायक चंद्रशेखर कुमार के करोड़ों की संपति की जांच शुरू

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल बूचड़खाना के लिए जमीन खरीद फरोख्त मामले में अनियमितता व घोटाला प्रकरण के तूल पकड़ने व कार्रवाई आगे बढ़ने के बीच नप कर्मियों की मुसीबत भी बढ़ती दिख रही है।जांच व कार्रवाई के लपेटे में आए रक्सौल नपकर्मी चंद्रशेखर कुमार के विरूद्ध अब आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच शुरू कर दी गयी है। इस मामले में डीएमशीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर नगर विकास कोषांग व विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने रक्सौल एसडीओ व नगर परिषद रक्सौल के कार्यपालक पदाधिकारी से नप कर्मी के द्वारा अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में रिपोर्ट तलब की है। इसको लेकर रक्सौल एसडीओ आरती ने नगर परिषद के प्रधान सहायक सह लेखापाल चंद्रशेखर कुमार को पत्र जारी कर संपत्ति संबंधी पूरा ब्योरा एक सप्ताह में तलब किया है। शिकायत के बाद जांच के आदेश: नुरुल्लाह ने डीएम, निगरानी, मुख्यम...
पंचायत चुनाव :रक्सौल व रामगढ़वा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न,उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक!

पंचायत चुनाव :रक्सौल व रामगढ़वा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न,उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आगामी 14 व 15 दिसम्बर को मोतिहारी डायट में होगी मतगणना, प्रशासन मुस्तैद रक्सौल।( vor desk )।बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ग्यारहवें और अंतिम चरण समाप्त हो गया।इसके तहत पूर्वी चम्पारण में रक्सौल, रामगढ़वा और सुगौली प्रखंड में चुनाव हुए।पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हुआ।ठंड के बावजूद मतदान को ले कर मतदाताओं में काफी उत्साह रहा।मतदान समाप्त होते ही ईवीएम को सील कर दिया।जिसमे उम्मीदवारों की तकदीर लॉक हो गई। रक्सौल प्रखंड के सभी 13, रामगढ़वा प्रखंड के 16 और सुगौली प्रखंड के 16 पंचायतों में रविवार को चुनाव हुआ। सुबह 7 बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया था। इवीएम में खराबी या अन्य किसी तकनीकी खराबी की कोई सूचना नही मिली। अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि रक्सौल प्रखण्ड में 206 मतदान केंद्रों पर कुल 80.74 प्रतिशत मतदान ...
पंचायत चुनाव :रक्सौल व रामगढ़वा प्रखण्ड में भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी,वोटरों में उत्साह!

पंचायत चुनाव :रक्सौल व रामगढ़वा प्रखण्ड में भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी,वोटरों में उत्साह!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।बिहार पंचायत चुनाव के आखिरी और 11वें चरण की वोटिंग रविवार को निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में जारी है। इस दौरान अनुमण्डल के रक्सौल व रामगढ़वा प्रखण्ड में अहले सुबह 7 बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। वहीं, मतदाता शाम के 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।जहां राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद इंतजाम किए हुए हैं। ऐसे में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से मतदाताओं की जांच हो रही है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षाबल के जवान पूरी तरह से तैनात है।ऐसे में सीसीटीवी कैमरों के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों की लंबी लाइनें दिख रही हैं। विधायक ने किया मतदान:विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल प्रखण्ड स्थित गृह क्षेत्र अंतर...
अंतिम चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी,रक्सौल व रामगढ़वा प्रखण्ड में चुनाव आज

अंतिम चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी,रक्सौल व रामगढ़वा प्रखण्ड में चुनाव आज

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ( vor desk)।अनुमण्डल के रक्सौल व रामगढ़वा प्रखंड में ग्यारहवें चरण में रविवार को होनेवाले पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी अनुमण्डल के अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक संपन्न होगा। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में 144 निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहीं,रक्सौल के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सन्दीप सौरभ ने बताया कि प्रखण्ड में 129 पीसीसीपी मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 4 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। 1,13583 मतदाता 206 बूथों पर करेंगे मताधिकार का प्रयोगरक्सौल। प्रखंड के तेरह पंचायतों के कु...
कोविड टिका लेने वाली रक्सौल के भलुवहीयाँ की सुनैना देवी को मिला इंडक्शन चूल्हा,10 को मिला थर्मस!

कोविड टिका लेने वाली रक्सौल के भलुवहीयाँ की सुनैना देवी को मिला इंडक्शन चूल्हा,10 को मिला थर्मस!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।' टिका लो,इनाम जीतो'कार्यक्रम के तहत पुरस्कार वितरण किया गया कोविड-19 सेकंड डोज के पूर्ण सफलता हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार सरकार द्वारा यह पुरस्कार शुरू किया गया है। इसी क्रम में टीकाकरण के विजेता के चयन के लिए शुक्रवार को रक्सौल पीएचसी में लकी ड्रा किया गया। इस दौरान पहले सप्ताह के विजेता व 10 सांत्वना पुरस्कार विजेता का चयन कर उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ये ऐसे प्रतिभागी थे,जिन्होंने टिकाकरण के लिए निर्धारित तिथि के सात दिनों के अंदर टिका लिया। पलनवा थाना क्षेत्र के भलूवहीया वार्ड 6 निवासी सुनैना देवी को विजेता के रूप में इंडक्शन चूल्हा जबकि सुनील पासवान, प्रीति कुमारी,कुसुम देवी,चंद्रावती देवी,गीता देवी,राजवती देवी,मुन्नी देवी,शहनबाज खान, छोटू कुमार,मुन्नी देवी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में थर्मस दिया गया। कें...
एसएसबी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने 23 बौद्ध भिक्षु बालक को किया रेस्क्यू,नेपाल को सौंपा!

एसएसबी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने 23 बौद्ध भिक्षु बालक को किया रेस्क्यू,नेपाल को सौंपा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।बौद्ध भिक्षु के रूप में बिहार के बोध गया ले जाये जा रहे 23 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है।साथ ही दो लोगों को नियंत्रण में लिया गया है, जो,इन्हें ले कर बोध गया जा रहे थे।बताया गया है कि ये काठमांडू से बस द्वारा बीरगंज लाये गए थे।उसके बाद उन्हें शुक्रवार को बोधगया ले जाया जा रहा था।नियंत्रण में लिए गए दोनो नेपाली नागरिको का दावा था कि अध्ययन के लिए उन्हें बोधगया ले जाया जा रहा था।लेकिन,डॉक्यूमेंट में त्रुक्ति व पूछ ताछ में अलग अलग जानकारी के बाद मामला सन्देहास्पद बन गया।वहीं,इनके पास इन बच्चों को नेपाल से भारत मे लाने व पढ़ाई के सम्बंध में वैध दसतावेज नही होने व नेपाल से जुड़ा मामला होने की वजह से बच्चों समेत दोनो को बीरगंज प्रशासन को सौप दिया गया।जहां बच्चों को माइति नेपाल संस्था के सुपुर्द कर दिया गया। मामला शुक्रवार के दोपहर का है।एक साथ इतने बच्चों को बौद्...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!