Saturday, October 5

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल में 3 दिनों में मिले 17 कोविड 19 संक्रमित,भारी पड़ सकती है लापरवाही!

रक्सौल में 3 दिनों में मिले 17 कोविड 19 संक्रमित,भारी पड़ सकती है लापरवाही!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बैंक स्टाफ के कोविड संक्रमित होने के बाद लटका ताला, और एटीम में भीड़। रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में कोरोना बम फूटा है।तीसरे लहर के संकेत मिल रहे हैं।लेकिन,लापरवाही कम नही हो रही।सड़क पर जाम का आलम और बाजार में भीड़ भाड़ के साथ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन साफ -साफ खतरे की आहट दे रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सौल में मेडिकल टीम की जांच में तीन दिनों में कुल 17 संक्रमित मिले हैं।गुरुवार को कुल 4 संक्रमित मिले थे।शुक्रवार को 8 व शनिवार को 5 संक्रमित मिले।इसमे शहरी क्षेत्र के नागरिको के साथ सरकारी दफ्तरों के कर्मी व पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति भी शामिल हैं। इस हालात से एक ओर हड़कम्प मचा हुआ है,वहीं,कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में लापरवाही को नियंत्रित करने में प्रशासन विफल दिख रही है।सड़क पर ट्रैफिक प्रबंध नही होने से मुसीबत और बढ़ रही है।हालांकि,एसडीओ आरती व डीएसपी चन्द्र प्र...
रक्सौल स्टेशन पर कार्यरत 6 रेलकर्मियों को विभागीय परीक्षा में मिली प्रोन्नति,हुए सम्मानित!

रक्सौल स्टेशन पर कार्यरत 6 रेलकर्मियों को विभागीय परीक्षा में मिली प्रोन्नति,हुए सम्मानित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )।रक्सौल स्टेशन पर कार्यरत 6 कर्मियों का विभागिय परीक्षा में पदन्नोती मिलने पर उनका सम्मान किया गया. रक्सौल के 6 रेल कर्मी को 1900 ग्रेड पे से 2000 ग्रेड पे में पदोन्नती मिली है. इसको लेकर स्टेशन परिसर स्थित वाणिज्य निरीक्षक संजय कुमार के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के द्वारा सभी कर्मियों को उनके आगे के कार्यकाल के लिए अग्रिम बधाई दी गयी. एसएस अनिल सिंह ने बताया कि नयी जिम्मेवारी मिलना अच्छी बात है, लेकिन आप लोगों की अब जिम्मेवारी पहले से बढ़ गयी है. उसके हिसाब से काम करना है और रेलवे के माध्यम से यात्री सेवा में हमेशा तत्पर रहना है. वहीं डीसीआई संजय कुमार ने सभी 6 कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आगे की नयी जिम्मेवारी को लेकर बधाई दी. यहां बता दे कि रक्सौल परिचा...
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के एआरएम महेंद्र ठाकुर हुए सेवानिवृत!

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के एआरएम महेंद्र ठाकुर हुए सेवानिवृत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।शहर के बॉर्डर रोड स्थित छोटा परेउवा(वार्ड-18) निवासी व रक्सौल ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक महेन्द्र ठाकुर सेवा निवृत्त हो गए।उनके सेवा निवृति के उपरांत उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सोहैल अहमद ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।अपने शुभकामना संदेश में श्री अहमद ने कहा कि आप एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में 41 वर्षो तक लंबी सेवा देने के बाद बैंक से सेवा निवृत्त हो रहे है।इसके लिए उनके बैंक के प्रति योगदानों की जमकर प्रशंसा की गई है।वे वर्तमान में बेतिया ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में एआरएम के पद पर पदस्थापित थे।उनके बेदाग व स्वच्छ सेवानिवृति को लेकर अम्बेडकर ज्ञान मंच ने हर्ष व्यक्त करते हुए जीवन के शेष समय को समाजसेवा के प्रति समर्पित करने का अनुरोध किया है तथा अपने बधाई संदेश में मंच के संस्थापक मुनेश राम,संरक्षक राजेन्द्र राम,मिथलेश क...
वीरगंज बॉर्डर पर दो दिनों में 17 संक्रमित मिले, सबसे ज्यादा संक्रमित पश्चिम बंगाल के

वीरगंज बॉर्डर पर दो दिनों में 17 संक्रमित मिले, सबसे ज्यादा संक्रमित पश्चिम बंगाल के

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिकरौंन के नेपाल में शुक्रवार को कुल 24 केश मिलने के बाद वीरगंज बॉर्डर पर सतर्कता बढा दी गई है।वहीं वीरगंज के शंकराचार्य गेट पर स्थापित हेल्थ डेस्क पर जांच में लगातार कोविड 19 संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग व सुरक्षा एजेंसियों की सांसें फूलने लगी है। इसी बीच,वीरगंज बॉर्डर पर हुए कोविड जांच में शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 11संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया।इससे पहले गुरुवार को भी 6 संक्रमित मिले थे।वहीं ,पिछले डेढ़ सप्ताह में इसके अलावे 17 संक्रमित मिले थे,जिनकी स्वैब जांच हेतु काठमांडु स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशाला में भेजा गया था,ताकि,ओमिकरौंन संक्रमण की जांच हो सके। वीरगंज बॉर्डर के हेल्थ डेस्क इंचार्ज अनिशा महतो ने बताया कि शुक्रवार की सुबह शाम के दो शिफ्ट के लिए अलग अलग मेडिकल टीम तैनात की गई है।इसी बीच शुक्रवा...
रक्सौल के बैंक रोड स्थित प्रतिष्ठान में गल्ला तोड़ कर डेढ़ लाख की चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई घटना!

रक्सौल के बैंक रोड स्थित प्रतिष्ठान में गल्ला तोड़ कर डेढ़ लाख की चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई घटना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल में ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की वारदात बढ़ गई है।इस बार शहर के बैंक रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में चोर गिरोह ने हाथ साफ कर दिया।बताया गया है कि इस दो मंजिले पर अवस्थित रेडीमेड व किड्स प्रतिष्ठान में चोरी के दौरान गल्ला तोड़ कर करीब डेढ़ लाख से ज्यादा की नकदी रकम चुरा ली गई।जबकि, कम्प्यूटर समेत अन्य गैजेट्स व दुकान के समान को छुआ तक नही गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैंक रोड स्थित एम किड्स नामक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में छत पर चढ़ खिड़की का शीशा तोड़ कर ऊक्त घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक,एक युवक को इस मामले में हिरासत में ले कर जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू की गई है। सूत्रों ने बताया कि प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी में ऊक्त युवक की गतिविधि सामने आई।जिसके बाद उसे दबोचा गया।वह मौजे के मेलवा टोला वार्ड 20 का निवासी जतिन कुमार है,जो पहले इसी...
पूर्वी चंपारण में कोविड 19  के 77 संक्रमित मिले, रक्सौल में मिले 8 संक्रमित!

पूर्वी चंपारण में कोविड 19 के 77 संक्रमित मिले, रक्सौल में मिले 8 संक्रमित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। 24 घंटे में 77 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि गुरुवार को 25 कोरोना संक्रमित मिले थे। पॉजिटिव मिलने वाले लोगों में मोतिहारी शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 33 पॉजिटिव शामिल हैं। मोतिहारी शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। शुक्रवार को मिले नए संक्रमितों में मोतिहारी में 32, रक्सौल में 7, अरेराज में 5, चकिया, ढाका व संग्रामपुर में 4-4, घोड़ासहन व कोटवा में 3-3, मेहसी व सुगौली में 2-2 तथा एसआरपी रक्सौल, आदापुर, पीपराकोठी, तुरकौलिया, हरसिद्धि व शरण नर्सिंग मोतिहारी के एक-एक संक्रमित शामिल हैं। जिले में शुक्रवार को आरटीपीसीआर के 2176 में 17, ट्रू नेट के 74 में 0 तथा एंटीजेन के 4721 में 60 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19176 हो गई है। पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार...
रामगढ़वा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने प्रभु प्रसाद,महासचिव बने ब्रजेश गुप्ता!

रामगढ़वा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने प्रभु प्रसाद,महासचिव बने ब्रजेश गुप्ता!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।(vor desk)। रामगढ़वा में व्यापारियों के समस्याओं के सामाधान करने,समाजिक सरोकार में भागीदारी सुनिश्चित करने,सरकारी कार्यो मे सहयोग करने और व्यापारियों के सांगठनिक रूप से मजबूती प्रदान करने के दृष्टिकोण से शुक्रवार को चैम्बर ऑफ कामर्स का गठन किया गया। जिसमेंप्रभु प्रसाद को अध्यक्ष ,राजेंद्र प्रसाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,रंजन प्रसाद को उपाध्यक्ष,ब्रजेश गुप्ता को महासचिव ,दिनेश प्रसाद को सह सचिव वरिष्ठ , संजय को सर्राफ को सह सचिव ,राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।जबकि,विशाल गुप्ता ,अरुण कुमार ,अरविंद पाण्डेय को संरक्षक बनाया गया।उक्त जानकारी संगठन के महासचिव ब्रजेश गुप्ता ने दिया।उन्होंने बताया कि बुलाई गई बैठक में निर्वाचन के बाद कमिटी घोषित की गई। ...
नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय का हुआ स्वागत,कहा-योजनाबद्ध ढंग से होगा विकास!

नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय का हुआ स्वागत,कहा-योजनाबद्ध ढंग से होगा विकास!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।शहर के लक्ष्मीपुर मेन रोड स्थित कांग्रेस नेता रामबाबू यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में  जिला परिषद‍् अध्यक्ष ममता राय का स्वागत किया गया।कांग्रेस नेता श्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्रीमती राय व उनके पति शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, उप पार्षद गीता देवी व उनके पति अखिलेशवर प्रसाद सहित अन्य को स्थानीय लोगों के द्वारा फूल माला व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने कहा कि जिला के एक-एक जनता के मान, सम्मान को ध्यान में रखते हुए जिला में चौमुखी विकास करने के लिए प्रयास किया जायेगा।वही जिला परिषद अध्यक्ष के पति गप्पू राय ने कहा कि अभी जिला परिषद‍् के सदस्य के साथ बैठक के बाद सभी क्षेत्र की समस्याओ को कलमबद्ध कर उसपर काम किया जायेगा। उन्होने कह...
कोविड टिका लेने पहुंचे किशोरों ने अर्बन पीएचसी में किया हंगामा,तोड़ फोड़ भी!

कोविड टिका लेने पहुंचे किशोरों ने अर्बन पीएचसी में किया हंगामा,तोड़ फोड़ भी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-हंगामे से डरी महिला टिकाकर्मी को आया चक्कर-गार्ड नही होने से हो रही परेशानी रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के कौड़िहार चौक स्थिति शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र( अर्बन पीएचसी ) में किशोर-किशोरियों के टिकाकरण के दौरान हंगामा हो गया।टिका लेने पहुंचे कुछ किशोरों ने महिला टिकाकर्मियो के साथ अभद्र व्यवहार किया,जिस पर मना करने पर वे भड़क गए और तोड़ फोड़ कर दी।इस दौरान अस्पताल का थ्री सीटर चेयर तोड़ दिया गया।काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।वहीं,महिला टिकाकर्मी दल को सुरक्षित किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ठंड के समय कोविड टिकाकरण बड़ी चुनौती बनी हुई है।क्योंकि,अधिकतर तो ठंड की वजह से घर से नहीँ निकलते।वहीं,टिकाकरण के लिए पहुंचते हैं।वे कपड़े शर्ट या गर्म कपड़े खोलने से परहेज करते हैं।ऐसे में टिका लगाना कठिन हो जाता है,और यह विवाद का कारण भी बन रहा है।ऐसा ही मामला गु...
पूर्वी चंपारण में एक बार फिर फूटा कोरोना बम,कुल 25 संक्रमित मिले, जिंसमे 4 संक्रमित रक्सौल के!

पूर्वी चंपारण में एक बार फिर फूटा कोरोना बम,कुल 25 संक्रमित मिले, जिंसमे 4 संक्रमित रक्सौल के!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।ओमिकरौंन के खतरे के बीचजिले में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना का बम फुटा है।जिससे हड़कम्प मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक,जिले में एक साथ 25 संक्रमित मिले हैं। जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 19099 हो गई है। नए संक्रमितों में मोतिहारी के सात, संग्रामपुर के पांच, रक्सौल व बंजरिया के चार-चार, शरण नर्सिंग के दो तथा तेतरिया, चकिया व अरेराज के एक-एक संक्रमित शामिल है। गुरुवार को 5073 एंटीजेन जांच में 25 संक्रमित मिले हैं।इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने की है।सिविल सर्जन के निदेशानुसार आज से रैपिड एंटीजन पॉजिटिव को ही पॉजिटिव माना जायेगा। उसे RTPCR से कन्फर्म करने की जरूरत नही है। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!