Friday, October 4

ब्रेकिंग न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E की वर्चुअल उन्मुखीकरण कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E की वर्चुअल उन्मुखीकरण कार्यक्रम

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन नर्मता सिंह के नेतृत्व में मेदांता अस्पताल की आईटी टीम द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का वर्चुअल जूम द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसमें मेदांता हेल्थकेयर उपनिदेशक डॉ.रविशंकर, डॉ.निहारिका रॉय, डॉ.अमित सिंह ने कैंसर के रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी दी। साथ ही दुरदर्शन की एंकर सुश्री प्रेरणा प्रताप ने लायन सदस्यों के प्रश्नोत्तर एवं डाक्टरों के साथ काफी आसान तरीके से संवाद स्थापित करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।जूम वर्चुअल उन्मुखीकरण कार्यक्रम में लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, लायन संजीव रॉय, लायन समिता लाभ, लायन वीणा गुप्ता, लायन अनिता कृष्णा, लायन सपना सिंह, लायन सहालिन रजी, लायन हरेंद्र कुमार, लायन खुर्शीद अहमद, लायन नेहा प्रसाद, लायन बालमुकुंद पाल, लायन शशिभूषण वर्मा, लायन रेखा ...
रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जन समस्याओं पर रक्सौल कस्टम का किया ध्यानाकर्षण!

रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जन समस्याओं पर रक्सौल कस्टम का किया ध्यानाकर्षण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने व्यवसायियों एवं सुचारू व्यापारिक गतिविधियों तथा अपनी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि जिन भी व्यापारी बंधुओं को किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों में परेशानी होने पर निःसंकोच चैंबर के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलकर निराकरण की पहल कर सकते हैं।इस बीच,नेपाल भारत की अटूट मित्रता संबंध और खुला सीमा क्षेत्रों में प्रमुख शहर रक्सौल के आम उपभोक्ताओं की प्रतिदिन रोजमर्रा के वस्तुओं की खरीददारी तथा आने-जाने में हों रही परेशानियों के मद्देनजर रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव तथा सचिव राज कुमार गुप्ता ने रक्सौल सीमा शुल्क के वरिष्ठ अधिकारी राजीव रंजन से विभिन्न मुद्दों पर व...
प्रोन्नति में आरक्षण के पक्ष में न्यायालय के फैसले का अम्बेडकर ज्ञान मंच ने किया स्वागत!

प्रोन्नति में आरक्षण के पक्ष में न्यायालय के फैसले का अम्बेडकर ज्ञान मंच ने किया स्वागत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में बुधवार को शहर के अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्पार्चन कर उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर किया गया।यह कार्यक्रम माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए प्रोन्नति में आरक्षण की सफलता पर न्याय निर्णय के स्वागत के लिए मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आहुत हुआ।इस मौके पर संस्थापक मुनेश राम ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के उस न्याय निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष-2012 के बाद से लगातार प्रोन्नति में आरक्षण के इंतजार में एससी-एसटी वर्ग के हजारों, अधिकारी व कर्मचारी सेवा निवृत्त हो गए।बावजूद,हमारे कर्मचारी संगठनों ने इसकी लड़ाई को रुकने नही दिया।अब जाकर सुप्रीम कोर्ट का न्याय निर्णय आया है,जिससे प्रोन्नति में आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हुआ है किंतु इसे...
6700 करोड़ के घोटाला के आरोपी दलजीत सिंह बल को पुलिस ने किया न्यायालय में पेश!

6700 करोड़ के घोटाला के आरोपी दलजीत सिंह बल को पुलिस ने किया न्यायालय में पेश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
पीएमसी घोटाले की वजह से 20 लोगों ने कर ली थी आत्महत्यामहाराष्ट्र पुलिस ने जारी किया था लुक आउट सर्च वारंट रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक डॉ0 कुमार आशीष के नेतृत्व में रक्सौल पुलिस द्वारा पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) बैंक में हुए ₹6,700 करोड़ के घोटाले के मुख्य अभियुक्त बैंक के पूर्व निदेशक दलजीत सिंह बल को नेपाल भागने के क्रम में निरुद्ध किया गया है।साथ ही न्यायालय में श्री बल को पेश किया गया।जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस के द्वारा उक्त अभियुक्त के लिए एक लुक आउट सर्कुलर (LOC) निर्गत किया गया था। नेपाल भागने के क्रम में आइसीपी रक्सौल पर एएफआरआरओ सह इमिग्रेशन इंचार्ज अजय कुमार पंकज द्वारा LOC के मद्देनजर उक्त अभियुक्त को रोककर कानूनी प्रक्रिया हेतु अग्रेतर कार्रवाई हेतू रक्सौल पुलिस के...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने भाजपा नेता लालबाबू सिंह को मनोनीत किया आदापुर प्रखण्ड का विधायक प्रतिनिधि ,मिल रही बधाई!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने भाजपा नेता लालबाबू सिंह को मनोनीत किया आदापुर प्रखण्ड का विधायक प्रतिनिधि ,मिल रही बधाई!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल अनुमंडल के आदापुर प्रखण्ड के गम्हरिया खुर्द धबधबवा गांव निवासी लालबाबू सिंह को रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आदापुर प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है । श्री लालबाबू सिंह को विधायक प्रतिनिधि का नियुक्ति पत्र देते हुए इसकी जानकारी विधायक द्वारा पत्र लिखकर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को दी गई है। विधायक प्रतिनिधि बनने पर लालबाबू सिंह ने कहा कि विधायक के द्वारा जताए गए विश्वास को मैं पुरजोर तरीके से निभाने का प्रयास करूंगा। साथ ही प्रखंड स्तर पर होने वाले सभी विकास के कार्यों एवं जनता के कार्यों के प्रति जागरूक रहूंगा। लालबाबू सिंह को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, गुड्डू सिंह,कन्हैया सर्राफ,रवि गुप्ता,राजकिशोर ठाकुर,कमलेश कुमार आदि समेत भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है।( रिपोर्ट:राकेश कुमार ) ...
महाराष्ट्र पीएमसी बैंक के स्कैम के मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल नेपाल भागने के क्रम में रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार!

महाराष्ट्र पीएमसी बैंक के स्कैम के मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल नेपाल भागने के क्रम में रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन विभाग की टीम ने पकड़ा,जांच पड़ताल शुरू -2019 में 4355 करोड़ का हुआ था घोटाला, EOW -मामले को ले करइकनॉमिक्स ऑफेंस विंग आज रक्सौल पहुंचेगी रक्सौल।( vor desk)।पीएमसी बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी को देश छोड़ कर भागने के दौरान रक्सौल बॉर्डर से भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने हिरासत में लिया है। 2019 में पीएमसी बैंक में 4355 करोड़ का बैंक घोटाला हुआ था। जिसके मुख्य आरोपी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल थे। इस बैंक स्कैम की जांच महाराष्ट्र EOW जाँच कर रही थी। और इस मामले में दलजीत सिंह बल को तलाश की जा रही थी। लेकिन दलजीत सिंह बल लगातार जांच एजेंसी को चकमा देकर फरार हो रहा था। https://youtu.be/Y7Sa9UIp36Q यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें और पढ़े पूरी ख़बर नीरव मोदी एवं विजय माल्या की तरह देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भगाने के फिराक में था। महाराष्ट्र से...
बेटों ने दिल्ली में जब मां -बाप को छोड़ा तन्हा,तो, ट्रेन से कट कर उन्होंने दे दी अपनी जान!

बेटों ने दिल्ली में जब मां -बाप को छोड़ा तन्हा,तो, ट्रेन से कट कर उन्होंने दे दी अपनी जान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-गावँ छोड़ दिल्ली कमाने गए तीन बेटों ने मां-बाप को रखा था अलग कमरे में,मौत के बाद गांव में शोक के बीच चर्चा परिचर्चा तेज -आदापुर के कलवारी दुबहा के निवासी थे दम्पति,बेटों के दिल्ली।रहने के वजह से घर मे लगा है ताला रक्सौल/आदापुर।(vor desk )।ठीक ही कहा गया है कि एक माँ-बाप विषम परिस्थितियों में भी अपने कई-कई औलादों को पाल-पोष के बड़ा कर देते हैं तथा अपनी क्षमता के अनुसार उन्हें ख़ुद के पैरों पर खड़ा होने के लायक़ बना देते हैं लेकिन कई औलाद मिल कर भी अपने बूढ़े माँ-बाप का सहारा नहीं बन पाते!कभी-कभी तो बुढ़ापा अपने आप को इतना असहाय महसूस करता है कि उनको अपना जीवन ही बोझ लगने लगता है तथा अंततः ग़लत क़दम उठाने पर मजबूर हो कर अपने जीवन का परित्याग कर लेते हैं!कुछ ऐसी ही घटना कल प्रखंड आदापुर में कलवारी दुबहा निवासी भिखारी साह, उम्र-80 वर्ष तथा उनकी पत्नी के साथ घटित हुई है।हुआ यूँ कि स्वर्ग...
रक्सौल में हुआ वेब सीरीज का ऑडिशन ,20 बच्चों ने लिया हिस्सा!

रक्सौल में हुआ वेब सीरीज का ऑडिशन ,20 बच्चों ने लिया हिस्सा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। शहर के श्री सत्य नारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर में रक्सौल में एक वेब सीरीज का ऑडिशन हुआ। यह वेब सीरीज डायरेक्टर गोपाल काबरा और को डायरेक्टर आशीष गुप्ता द्वारा बनाई जाएगी ।डायरेक्टर गोपाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि रक्सौल के बच्चे कुछ सीख सकें।रचनात्मक उदाहरण प्रस्तुत कर सकें। इस अवसर पर बीरगंज से आए मॉडल एक्टर डायरेक्टर फैशन करोग्राफर युवराज केसरी समेत शारदा कला केंद्र की शिखा रंजन, साहिल रजा, वीणा गोयल ,सोनू काबरा, कैलाश जी काबरा आदि उपस्थित थे ।बताया गया कि इस दौरान 20 बच्चों ने ऑडिशन दिया ।जिसमें पीयूष मूंदड़ा ,कृष्णा गुप्ता, राहुल कुमार, श्रेया गुप्ता, उत्सव राज ,अनीश कुमार, आजाद अंसारी, केशव अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इन बच्चों को प्रॉर्फोर्मेंस के आधार पर सेलेक्ट होने के बाद वेब सीरीज में अभिनय का मौक़ा दिया जाएगा। ...
मोतिहारी बालगृह से पलायन कर चुके 5 बच्चे रक्सौल स्टेशन से बरामद,सद्भावना एक्सप्रेस से जा रहे थे दिल्ली!

मोतिहारी बालगृह से पलायन कर चुके 5 बच्चे रक्सौल स्टेशन से बरामद,सद्भावना एक्सप्रेस से जा रहे थे दिल्ली!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित बाल गृह से पलायन कर चुके पांच बच्चों को रक्सौल स्टेशन से बरामद कर लिया गया है।बच्चे विगत 31 जनवरी को पलायन कर गए थे।बच्चों को सद्भावना एक्सप्रेस से रक्सौल स्टेशन पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ ने बरामद किया है। रक्सौल स्टेशन के जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने बताया कि बीती रात दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में जाँच के दौरान एक जेनरल बोगी में पाँच नाबालिग नाबालिग बच्चों को देख अपनी अभिरक्षा में लिया गया।बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला कि सभी बच्चे बाल गृह से पलायन किए हुए हैं। सभी बरामद बच्चों को फिल्हाल चाईल्ड लाईन को सौंपा गया है और जिला मुख्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है। जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि बाल गृह से 5 बच्चे 31 जनवरी को पलायन कर गए थे।बच्चों के पलायन की...
रक्सौल स्थित फ्लिपकार्ट दफ्तर में 40 लाख की लूट के फिराक में जुटे चार अपराधी हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार!

रक्सौल स्थित फ्लिपकार्ट दफ्तर में 40 लाख की लूट के फिराक में जुटे चार अपराधी हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।अनुमंडल के रामगढ़वा में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व मादक पदार्थो के साथ चार शातिर अपराधियों को पकड़ा है।ये अंतरजिला गिरोह के अपराधी बताए जाते है।यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई है।सूचना थी कि दर्जनों अपराधियों का जमावड़ा रामगढ़वा में हुआ है।वे किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।सतर्क पुलिस ने चिन्हित स्थल पर सदल-बल छापेमारी कर एक जापान निर्मित पिस्टल,एक देशी कट्टा के साथ तीन कारतूस के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस गिरफ्त में लिए गए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि वे रक्सौल स्थित ई-कॉमर्स कम्पनी फिल्पकार्ट के ऑफिस में करीब 40 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देनेवाले थे।बताया जाता है कि इन अपराधियों के लक्षित योजना थी...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!