
मधेश प्रदेश के मुख्य मंत्री सतीश कुमार ने किया वीरगंज के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण,नेपाल इंडो हॉस्पिटल को बंद करने का निर्देश
रक्सौल।(Vor desk)।मधेश प्रदेश के मुख्य मंत्री सतीश कुमार सिंह ने बुधवार को वीरगंज के विभिन्न सात निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।टीम में मधेश प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय के अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी थे।इस दौरान मुख्य मंत्री श्री सिंह ने वीरगंज के भवानी हॉस्पिटल एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड,,प्रभु हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,सर्वोत्तम हॉस्पिटल,नेपाल इंडो हॉस्पिटल एंड आई सेंटर,स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल,गंडक हॉस्पिटल,शाह हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य निजी अस्पताल में निरीक्षण कर सेवा,स्वच्छता,और व्यवस्था से जुड़े जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान नेपाल इंडो हॉस्पिटल एंड आई सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में अनियमितता पाए जाने और बिना अनुमति संचालन होने पर उसे बंद करने का निर्देश दिया गया।जिस पर करवाई शुरू हो गई है।जन स्वास्थ्य अधिकृत संतोष ठाकुर ...