मोतिहारी जेल में बंद चार नाइजीरियाई नागरिकों को है अपने निर्वासन का इंतजार
रक्सौल/मोतिहारी।( vor desk )।एनासो सैमसन दार्डी - एक 35 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक और उसके तीन दोस्त अब भारत सरकार के एक कैदी या अपराधी नहीं हैं, फिर भी वे मोतिहारी प्रशासन द्वारा पिछले दो महीनों से नजरबंद हैं। मोतिहारी बिहार में पूर्वी चंपारण का जिला मुख्यालय है।
सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी चार नाइजीरियाई नागरिकों की पहचान सत्यापित करने के लिए नाइजीरियाई सरकार को पासपोर्ट भेजने के लिए अभी तक आवेदन व दस्तवेज प्राप्त नहीं किया है।यही उनके निर्वासन में देरी का कारण है।जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया व प्रयास जारी है।
बता दे कि पिछले 1 फरवरी को एनासो सैमसन दार्डी, ओकेके डेसमंड केली, उदेलर सैमुअल उचे और इग्वे मोशे फेवर सहित सभी चार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित भारत के प्रवेश द्वार - रक्सौल में इमिग्रेशन अधिकारियो द्वारा...