नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली ने राम जन्मभूमि को ले कर फिर राग अलापा,कहा -‘नेपाल के ठोड़ी के अयोध्या पूरी में ही है राम जन्म भूमि’!
पूर्व प्रधान मंत्री केपी ओली ने कहा कि पड़ोसी देशों से दब कर संबंध नही
परसा जिला के पोखरिया में आयोजित सभा में पूर्व जसपा सांसद हरी नारायण रौनियार को दिलाई सदस्यता
रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री सह नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी ओली ने एक बार फिर परसा जिला के ठोड़ी के माड़ी में राम की जन्मभूमि होने का राग अलापते हुए कहा कि भारत जिस अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनवा रहा है,वह राम जन्मभूमि नही है।क्योंकि, अयोध्या डेढ़ सौ साल पहले तक फैजलाबाद था।वास्तविक जन्म भूमि नेपाल के ठोड़ी के माड़ी स्थित अयोध्यापुरी में ही है,इसका उल्लेख धर्म शास्त्रों में भी है।
उन्होंने विवादित धारणा को दुहराते हुए कहा कि मैंने जो अंतर वार्ता दी थी उसे अब भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है की अयोध्या नामक जगह पर राम ...