नगर परिषद में आर्थिक अनियमितता बर्दाश्त नहीं,यदि दोषियों पर करवाई नही हुई और कोई निर्दोष फंसा तो चुप नही रहूंगा:विधायक प्रमोद सिन्हा
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के खाते से अवैध रूप से करीब ढाई करोड़ की राशि के ट्रांसफर करने के प्रयास के मामले में मोतिहारी स्थिति साइबर क्राइम थाना में 26नवंबर को प्राथमिकी संख्या 20/2023दर्ज कराए जाने के बाद जांच पड़ताल शुरू हो गई है।वहीं,निगरानी विभाग की टीम के भी सक्रिय होने की सूचना है। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में सोमवार की देर शाम अधिकारियो के पहुंच कर जांच पडताल करने की सूचना मिल रही है।इधर ,पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की नजर बनी हुई है।उन्होंने voiceofraxaul.com से वार्ता में कहा है कि रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में किसी तरह की वित्तीय अनियमितता और आर्थिक अपराध को बर्दाश्त नही किया जायेगा।मेरी नजर पूरे मामले पर बनी हुई है।लूट खसोट और अनियमिताता बरतने वाले बख्शे नही जायेंगे।
https://youtu.be/um9UZH_DsQE?feature=shared
उन्होंने ब...