Tuesday, November 26

सीमांचल

वीरगंज प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढील से राहत,बुधवार को सुबह 6बजे से 11बजे के अवधी को रात्रि10बजे तक के लिए विस्तार किया

वीरगंज प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढील से राहत,बुधवार को सुबह 6बजे से 11बजे के अवधी को रात्रि10बजे तक के लिए विस्तार किया

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
वीरगंज/रक्सौल।(vor desk)।सोमवार को वीरगंज में हिंसा और तनाव के बाद लगाए गए कर्फ्यू के तीसरे दिन हालात सामान्य रहे। जिला प्रशासन ने बुधवार की सुबह 6बजे से दिन के 11बजे तक कर्फ्यू में ढील दी थी,जिसे बढ़ाते हुए रात्रि 10बजे तक राहत दी है,ताकि, आम लोगों को सुविधा हो।परसा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी दिनेश सागर भुसाल ने बताया कि जारी अनिश्चित कालीन कर्फ्यू के बीच मंगलवार की सुबह 6बजे से10बजे के बाद बुधवार को भी सुबह11बजे तक राहत दी गई थी।समीक्षा के बाद इस अवधि को बुधवार की रात्रि 10बजे तक निरंतरता दी गई है।रियायत जरूरी कार्य और समान खरीद के लिए छूट के लिए है,ताकि,नागरिकों को दिक्कत ना हो।उन्होंने शांति सद्भाव की अपील करते हुए कहा कि इस अवधि में उपद्रव करने और नियम तोड़ने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा।इधर,वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने शांति सद्भाव की अपील के साथ प्रशासन को सहयोग करने को ...
रक्सौल के श्लोक को जेईई मेंस में मिला 98 प्रतिशत से अधिक अंक,काफी संघर्ष के बाद मिली सफलता!

रक्सौल के श्लोक को जेईई मेंस में मिला 98 प्रतिशत से अधिक अंक,काफी संघर्ष के बाद मिली सफलता!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk)।अगर मन में लग्न, आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और जज्बा हो तो किसी भी मंजिल को पाना आसान हो जाता है। अगर कोई कहे की गरीबी के कारण वह आज के जमाने पढ़ नही पाया तो वह शायद खुद के लिए ईमानदार नहीं है। इन सबके बीच एनटीए द्वारा ली गई जेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में अपनी मजबूरियों को दरकिनार करते हुए और हर परिस्थिति से लड़ते हुए कौड़ीहार निवासी सुरेश पटेल के पुत्र श्लोक कुमार ने बाजी मारी है और 98. 20 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता के साथ उसे निःशुल्क पढ़ाने वाली शिक्षिका दीपा कुमारी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। खुशी ऐसी मानो बच्चे ने हिमालय फतेह कर लिया है। इस संघर्षरत बच्चे श्लोक की कहानी जब हमारी टीम ने सुनी तो भावुक हो गई। नागा रोड स्थित दीपा क्लासेज की संचालिका दीपा कुमारी ने उसके माता-पिता और बच्चे को सम्मानित की। उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता बीरगंज में एक बहुत ...
पीएम करेंगे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास , डी आरएम विनय श्रीवास्तव ने लिया तैयारी का जायजा!

पीएम करेंगे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास , डी आरएम विनय श्रीवास्तव ने लिया तैयारी का जायजा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor dek)।पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने मंगलवार को रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया। आगामी 26,फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में यहां जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए। मिली जानकारी के मुताबिक,सीतामढ़ी के रास्ते विंडो इंस्पेक्शन करते हुए रक्सौल पहुंचे डीआरएम श्री श्रीवास्तव के रक्सौल पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया।प्लेटफार्म,माल गोदाम,यात्री प्रतीक्षालय, आदि का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने माल गोदाम का फूट ओवरब्रिज से निरीक्षण किया। इसके बाद, वे अपनी टीम के साथ स्टेशन के बाहर आये और स्टेशन परिसर में आगामी 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के ...
वीरगंज में कर्फ्यू आदेश यथावत,तनाव के बीच बुधवार की सुबह 6से 11बजे तक कर्फ्यू में ढील

वीरगंज में कर्फ्यू आदेश यथावत,तनाव के बीच बुधवार की सुबह 6से 11बजे तक कर्फ्यू में ढील

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के वीरगंज में दूसरे दिन भी तनाव रहा।इस कारण सुबह चार घंटे तक कर्फ्यू में ढील की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से कर्फ्यू लागू कर दी गई। कड़ी सुरक्षा और कर्फ्यू के बीच प्रदर्शन हुए और टायर फूंके गए। जिससे तनाव रहा।पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा और पिटाई भी की।झड़प भी हुई।तनाव के बीच वीरगंज में परसा जिला के जिलाधिकारी दिनेश सागर भुसाल के संयोजकत्व में सर्व दलीय और सर्व पक्षीय सद्भावना बैठक हुई।जिसमे शांति,सुव्यवस्था,सद्भाव बनाए रखने की पहल का निर्णय हुआ।साथ ही विपरीत हालात पैदा करने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने और सोशल मीडिया पर भावना को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट ना डालने एवं इस नियम को तोड़ने पर सूचना देने,करवाई करने की सहमति बनी।शांति कमेटी की बैठक में सुरक्षा समिति की बैठक में कर्फ्यू को जारी रखने का निर्णय हुआ। तनाव और विपरीत हालत के मद्देनज...
नेपाल के वीरगंज में हालात सामान्य,जिला प्रशासन ने मंगलवार की सुबह6बजे से दिन के10बजे तक दी कर्फ्यू में ढील,कर सकते हैं जरूरी कार्य!

नेपाल के वीरगंज में हालात सामान्य,जिला प्रशासन ने मंगलवार की सुबह6बजे से दिन के10बजे तक दी कर्फ्यू में ढील,कर सकते हैं जरूरी कार्य!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
वीरगंज/रक्सौल।(vor desk)।सोमवार को नेपाल के वीरगंज में हिंसा और तनाव के बस लगाए गए कर्फ्यू के बाद हालात सामान्य हुए हैं।वहीं,जिला प्रशासन ने मंगलवार की सुबह 6बजे से दिन के 10बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है,ताकि,लोग आवाजाही कर सकें और जरूरी समान आदि खरीद सकें।प्रमुख जिलाधिकारी दिनेश सागर भुसाल ने बताया कि जारी अनिश्चित कालीन कर्फ्यू के बीच आम नागरिकों की सुविधा के लिए मंगलवार की सुबह 6बजे से10बजे तक खुला किया गया है।रियायत जरूरी कार्य और समान खरीद के लिए है,ताकि,नागरिकों को दिक्कत ना हो।उन्होंने शांति सद्भाव की अपील करते हुए कहा कि अनिश्चित कालीन कर्फ्यू का आदेश यथावत है,केवल रियायत दी गई है।इधर,वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने हालत पर दुःख जताते हुए शांति सद्भाव की अपील किया है। बता दे कि नेपाल के रौतहट के ईश नाथ नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत मोतीपुर में सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन ...
जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने को लेकर रक्सौल में राजद की बैठक,प्रचार रथ को किया गया क्षेत्र में रवाना!

जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने को लेकर रक्सौल में राजद की बैठक,प्रचार रथ को किया गया क्षेत्र में रवाना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।रक्सौल कौड़िहार चौक स्थित राजद अनुमंडलीय कार्यालय में 21 फरवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता आदापुर प्रखण्ड अध्यक्ष मुबारक अंसारी और मंच का संचालन सौरजन कुमार यादव ने किया। मौके पर जिला अध्यक्ष नूर आलम खान ने अपने संबोधन मे 17 साल बनाम 17 महीना मे हुए कार्यो का उलेख किया एंव कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक आम अवाम के बीच जाकर तेजस्वी जी के कार्यो को रखना है । अवाम से अपील किया कि आगामी 21 फरवरी को मोतिहारी छतौनी स्थित स्पोर्ट क्लब मैदान मे भारी से भारी संख्या में पहुंच अपने नेता के हांथो को मजबूत करें।वही, राजद के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया की जिन कार्यकर्ताओ को जिस चीज की जरूरत हो वे हमसे संपर्क करे। ...
महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू  यादव ने लक्ष्मीपुर राजद पार्टी कार्यालय से जन विश्वास यात्रा रथ को किया क्षेत्र में रवाना!

महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने लक्ष्मीपुर राजद पार्टी कार्यालय से जन विश्वास यात्रा रथ को किया क्षेत्र में रवाना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल विधानसभा के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव के द्वारा लक्ष्मीपुर राजद पार्टी कार्यालय से जन विश्वास यात्रा रथ को रवाना किया गया।मौके पर श्री यादव ने कहा कि रक्सौल विधानसभा से हजारों लोग इस सभा में भाग लेंगे ।सैकड़ो गाड़ी का व्यवस्था किया गया है ।यह सभा लोगों से आशीर्वाद लेने के लिए है,जो पिछले 17 महीना में महागठबंधन की सरकार ने उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जो कार्य किए और बिहार के युवाओं को नौकरी देने, स्वास्थ्य में सुधार करने का कार्य किया,उसे बताया जाएगा। जो कमी रह गया है उसको जनता के बीच में आशीर्वाद लेकर जनता से ताकत लेकर सत्ता में आने के बाद उसको पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर रक्सौल विधानसभा के प्रत्येक गांव गांव तक यह रथ जाएगी ।साथ में मधुबन के जिला अध्यक्ष नूर आलम खान ,युवा नेता पवन यादव ,प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन यादव ,राजद प्रवक्त...
जीएसटी इंटीलिजेंस महा निर्देशालय की टीम की रक्सौल में छापेमारी के बाद उठ रहे कई सवाल,कहीं मैनेज की कवायद तो नही..!

जीएसटी इंटीलिजेंस महा निर्देशालय की टीम की रक्सौल में छापेमारी के बाद उठ रहे कई सवाल,कहीं मैनेज की कवायद तो नही..!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिर्देशालय की टीम रक्सौल में दो दिनो से है।लेकिन,अंतिम तौर पर क्या कारवाई हुई ,इसका खुलासा नहीं हो सका है।इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और अटकलों का दौर जारी है।लोग सवाल उठा रहे हैं कि कहीं अंदर खाने में मामला मैनेज तो नही हो गया?लोग जानना चाहते हैं कि वाकई क्या मामला है! दरअसल इस टीम की कार्य प्रणाली खुद ही संदेह पैदा करती रही।मीडिया से दूरी बना कर रखने के साथ ही जिस तरह से अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई,वह भी संदेह को बढ़ाता है। एक ओर पटना से विभाग स्तर पर जारी सूचना में75लाख से ज्यादा की जीएसटी चोरी की खबर सुर्खियों में है।तो दूसरी ओर रविवार के सुबह से शुरू हो कर छापेमारी की करवाई दिन भर जिस कदर आगे बढ़ी,उससे बड़ा मामला होने की चर्चा रही।लेकिन, नतीजा बताने के नाम पर अंतत:खानापूर्ति दिखी।सवाल इसलिए उठा कि यदि केवल जी एस टी चोरी का...
राणी सती दादी मन्दिर के 8वें स्थापना दिवस पर मंगल पाठ आयोजित!

राणी सती दादी मन्दिर के 8वें स्थापना दिवस पर मंगल पाठ आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।श्री रानी सती दादी शक्ति धाम मंदिर ट्रस्ट के 8 वर्ष पूरे होने पर मंदिर परिसर मंगल पाठ का आयोजन किया गया।इस दौरान स्थानीय शहर के श्री शक्ति धाम (राणी सती दादी मंदिर )की स्थापना धूम धाम से मनाई गई।हर्सोल्लास के बीच 'जय दादी जी' की गूंज के साथ मंगलपाठ का आयोजन हुआ।जिसमे गणेश शंकर और उनकी पत्नी अंजू मस्करा मुख्य रुप से दादी पूजन में शामिल हुए। वहीं, कैलाश काबरा,चिरंजीलाल मस्करा,वीना गोयल,सोनू काबरा,निर्मला मस्करा,आदि मंगल पाठ मौजूद रहे। इस सम्बंध में कमिटी के कैलाश चन्द्र काबरा ने बताया कि मंदिर स्थापना को लेकर सोमवार को दादी जी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। ...
दो पक्ष में झड़प और हिंसा के बाद नेपाल के वीरगंज में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू,भारत- नेपाल के बीच आने जाने वालों की बढ़ी मुश्किल!

दो पक्ष में झड़प और हिंसा के बाद नेपाल के वीरगंज में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू,भारत- नेपाल के बीच आने जाने वालों की बढ़ी मुश्किल!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*वीरगंज प्रशासन ने देर शाम जारी आदेश में मंगलवार को सुबह 6बजे से 10बजे दिन तक कर्फ्यू में दी ढील,कर सकते हैं आवाजाही वीरगंज/रक्सौल।(vor desk)। सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान नेपाल के रौतहट जिले में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद जहां प्रशासन द्वारा वहां दो दिनो से कर्फ्यू लगा हुआ है,वहीं,दूसरी ओर विसर्जन के क्रम में उपद्रव और पथराव करने वाले दोषियों पर त्वरित कारवाई की मांग , कर्फ्यू हटाने और आहूत वीरगंज बंद के दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।इसी बीच दो पक्ष आमने सामने हो गए और झड़प के बाद हिंसा शुरू हो गई।जिसके बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने और स्थिति नियंत्रण में लेने के लिए लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग के साथ टियर गैस का प्रयोग किया।जिसमे अनेकों जख्मी हो गए।बताया गया है कि विरोध मार्च के बीरगंज के छपकहिया में पहुंचने के बाद दूसरा पक्ष इसका विरोध करने लगे। देख...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!