Thursday, November 28

ब्रेकिंग न्यूज़

साइबर क्राइम और रक्सौल डीएसपी के नगर परिषद में जांच से खलबली, 17दिन बाद भी नहीं मिल सकी कोई उपलब्धि!

साइबर क्राइम और रक्सौल डीएसपी के नगर परिषद में जांच से खलबली, 17दिन बाद भी नहीं मिल सकी कोई उपलब्धि!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल नगर परिषद के पीएफएमएस खाते से 2.62करोड़ रुपए अवैध निकासी के प्रयास के मामले में बिहार पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के द्वारा मधुबनी के खुटौना से 2दिसंबर को पकड़े जाने के बाद जेल भेजे गए संदिग्ध खाता धारक दीपक कुमार जायसवाल और सन्नी कुमार जायसवाल से पूछ ताछ के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर जांच और अग्रतर करवाई शुरू हो गई है।जिससे नगर परिषद के अधिकारियो से कर्मियो और आर्थिक व साइबर अपराध से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।एक ओर इस मामले में 26नवंबर को दर्ज प्राथमिकी संख्या 20/2023 के मुख्य आरोपी आशीष कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।नगर परिषद में संविदा पर कार्यरत रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष प्राथमिकी दर्ज होने के 17दिनो बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है। उसके भूमिगत होने के बाद उसके नेपाल छुपे होने की आशंका जताई जा रही हैं।सूचना है कि उसके विभिन...
आईएएस रैंक की शिवाक्षी दीक्षित ने रक्सौल एसडीओ के रूप में दिया योगदान,कहा-काम काज का स्टाइल बदल लीजिए,नही चलेगी लापरवाही !

आईएएस रैंक की शिवाक्षी दीक्षित ने रक्सौल एसडीओ के रूप में दिया योगदान,कहा-काम काज का स्टाइल बदल लीजिए,नही चलेगी लापरवाही !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नव पस्थापित एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने शुक्रवार को रक्सौल स्थित अनुमंडल कार्यालय में पद भार ग्रहण कर लिया।आने के साथ ही उन्होंने अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित कार्यपालक दंडाधिकारी,भूमि उप समाहर्ता,अवर निर्वाची पदाधिकारी ,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से चेताया कि काम काज का स्टाइल बदल लें। लापरवाही नहीं चलेगी। क्या कहा नए एसडीओ ने आईएएस रैंक की अधिकारी शिवाक्षी ने कहा कि रक्सौल अनुमंडल का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।सभी अंचल और ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए विभागीय कार्य प्रणाली को जन मैत्री बनाया जायेगा।आपसी समन्वय बना कर कार्य किया जायेगा।सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। वर्तमान एसडीओ ने किया स्वागत कार्यालय पहुंचने पर उनका स्वा...
नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा-‘रक्सौल में अमन -चैन हमारी पहली प्राथमिकता!

नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा-‘रक्सौल में अमन -चैन हमारी पहली प्राथमिकता!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नव पदस्थापित रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन व शांति बनी रहे और जरूरतमंदों व पीड़ितों को उनका वाजिब न्याय मिले यही उनका प्रयास रहेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में शराबबंदी तथा अपराध पर नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता होगी।शहर को जाम मुक्त बनाना और नियमित गश्त पर फोकस होगा।उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का अनुपालन हर कीमत पर सुनिश्चित किया जाएगा।कानून हाथ मे लेने वालों को नही बख्शा जाएगा। बता दे कि श्री कुमार आदापुर थाना में थानाध्यक्ष रह चुके हैं।इन दिनों वे चीरैया में पदस्थापित थे।ताजा आदेश में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रक्सौल थानाध्यक्ष नीरज कुमार को पुलिस केंद्र,मोतिहारी भेज दिया है।जबकि,सुनील कुमार को रक्सौल थाना की जिम्मेवारी सौंपी है।(रिपो...
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीम द्वारा रक्सौल  स्थित केसीटीसी कॉलेज का निरीक्षण

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीम द्वारा रक्सौल स्थित केसीटीसी कॉलेज का निरीक्षण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के केसीटिसी कॉलेज में पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।कॉलेज शैक्षणिक माहौल की जगह सुन सान दिखता है।।कॉलेज में कुछ शिक्षक और छात्र छात्राएं आते हैं,तो,दोनो ही हाजरी बनाने के लिए ही पहुंचते हैं।यह हाल निरीक्षण के दौरान बुधवार को दिखा।इसका दृश्य जांच करने आई टीम के फोटोज को देख कर सामने आ जाता है।इस निरीक्षण से यह तस्वीर उभरती है कि भारी भरकम रकम खर्च कर खानापूर्ति से अच्छा है कि इसे बन्द ही कर दिया जाता।यह हम नही कह रहे,बल्कि,फोटोज सामने आने के बाद शहर के शिक्षा विद और सामाजिक कार्यकर्ता कह रहे हैं।निरीक्षण के फोटोज ने बिहार में उच्च शिक्षा का असली नजारा पेश किया है।यहां के शिक्षक पढ़ाई के कारण कम अपनी करतूतों के कारण ज्यादा चर्चित हैं। फिलहाल,बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त एसएनएस कॉलेज, मोतिहारी के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रदीप कु...
पिछड़ों के आवाज थे पूर्व विधायक राजनंदन राय,सूर्य मंदिर जैसी कृति से आज भी हैं जीवंत!

पिछड़ों के आवाज थे पूर्व विधायक राजनंदन राय,सूर्य मंदिर जैसी कृति से आज भी हैं जीवंत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल के पूर्व विधायक सह ब्रेडा अध्यक्ष राजनन्दन राय की पुण्यतिथि आयोजित ,दी गई श्रद्धांजली ! रक्सौल।(vor desk )। पूर्व विधायक राजनन्दन राय को रक्सौलवासियों ने शिद्दत से याद किया। बुधवार को कर्पूरी आश्रम रक्सौल में गुदड़ी के लाल के रूप में चर्चित रहे पूर्व विधायक सह ब्रेडा अध्यक्ष स्व राजनंदन राय की 13वी पूण्य तिथि पूर्व विधायक के पुत्र राजद नेता प्रमोद राय के अध्यक्षता में समारोह पूर्वक उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। जिसमें स्व0 राय के पसंदीदा 'खीर महा भोज' का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए राजद के वरीय नेता व स्व0 राय के करीबी रहे ध्रुव नारायण श्रीवास्तव उर्फ बड़ा बाबू ने कहा कि भाई राजनन्दन राय के गुजर जाने के बाद रक्सौल नेतृत्व विहीन हो गया है। उन्होने रक्सौल को अनुमंडल बनाया।व्यवस्था परिवर्तन के लिए सँघर्ष किया।वे स्वाभिमानी नेता ...
पूर्व विधायक स्व0 राजनन्दन राय की 13वीं पुण्यतिथि आज,कर्पूरी आश्रम में होगा समारोह !

पूर्व विधायक स्व0 राजनन्दन राय की 13वीं पुण्यतिथि आज,कर्पूरी आश्रम में होगा समारोह !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के पूर्व विधायक सह ब्रेडा अध्यक्ष स्व0 राजनन्दन राय की 13वीं पुण्य तिथि बुधवार को स्थानीय कर्पूरी आश्रम में दिन के 12बजे समारोह के बीच मनाई जाएगी।इसके लिए क्षेत्रीय राजद नेता व उनके पुत्र प्रमोद राय के नेतृत्व में एक बैठक मंगलवार को आयोजित हुई।जिसमें सर्वसम्मति से पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी।साथ ही रक्सौल के विकास में उनके योगदान पर चर्चा के साथ ही इस संदर्भ में उनके मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्प लिया जायेगा।पुण्यतिथि मनाने के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है।इस मौके पर मोहम्मद नासीर ,सुभाष यादव,राम स्वरूप गुप्ता,चन्देश्वर राय,रामाशंकर यादव,,पूर्व सरपंच रामबाबू राय,चंद्र शेखर गुप्ता,मोहमद जाबिर, ओम प्रकाश दास,संतोष दास,महम्मद असलम,आदि मौजूद थे। ...
कस्तूरबा कन्या विद्यालय की छात्राएं विशेष परीक्षा में होंगी शामिल,दोषी पर होगी कारवाई:विधायक

कस्तूरबा कन्या विद्यालय की छात्राएं विशेष परीक्षा में होंगी शामिल,दोषी पर होगी कारवाई:विधायक

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk)।भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा है कि रक्सौल स्थित कस्तूरबा कन्या +2 विद्यालय में करीब 1500 बच्चों के मैट्रिक और इंटरमीडिएट का फॉर्म जमा और रजिस्ट्रेशन नहीं होने के मामला को ले कर वे गंभीर हैं। इसको ले कर जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के लगातार संपर्क में हूं,ताकि छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो। उन्होंने आश्वस्त किया है कि छात्राएं आराम से परीक्षा दे सकेंगी और उनका साल खराब नही होगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के तत्परता पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने अबिलम्ब रजिस्ट्रेशन और फर्म नहीं जमा होने से वंचित बच्चों के लिए अप्रैल माह में ही कपाटमेंटल परीक्षा के साथ एक अलग से स्पेशल परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिए हैं,जिस कारण सभी छात्राएं परीक्षा में शामिल हो सकेंगी। इन सभी छात्रों का रिजल्ट मई माह में आ जायेगा जिससे इनकी...
नेपाल पुलिस ने 45किलो गांजा के साथ बलेरो पर सवार मोतिहारी के दो लोगों को दबोचा

नेपाल पुलिस ने 45किलो गांजा के साथ बलेरो पर सवार मोतिहारी के दो लोगों को दबोचा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज -काठमांडू राज मार्ग खंड के मकवानपुर क्षेत्र अंतर्गत चुरिया माई मंदिर के पास रातो माटी चेक पोस्ट की पुलिस टीम ने एक भारतीय ब्लेरो से 45किलो 120ग्राम गांजा बरामद किया है।साथ ही पूर्वी चंपारण के मोतिहारी बरियारपुर निवासी चालक भूषण कुमार (24) समेत ब्लेरो सवार साजन सिंह (21)को हिरासत में लिया गया है।इसकी पुष्टि करते हुए मकवानपुर के एसपी सीता राम ने बताया कि डी एल 43एन बी 5994 को रोक कर जांच की गई ।तलाशी के दौरान बेलरो के अंदर बनाए गए फॉल्स बटम में उक्त गांजा छुपा कर रखा गया था।उक्त बलेरो हेतौडा से वीरगंज की ओर जा रही थी।वहीं,मकवानपुर के हेतौडा स्थित बस पार्क एरिया से मकवानपुर के कैलाश वार्ड1 निवासी नवीन स्यागतान और सुजीत स्यांग्तान को 7किलो 330ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। ...
मिशन परिवार विकास पखवाड़े के तहत रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में 64महिलाओ का हुआ बध्याकरण!

मिशन परिवार विकास पखवाड़े के तहत रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में 64महिलाओ का हुआ बध्याकरण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में  मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के तहत शनिवार और रविवार को बंध्याकरण शिविर आयोजित की गई है।आयोजित शिविर में 64महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है।उक्त आशय की जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने देते हुए बताया कि यह पखवाड़ा 27नवंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित है।जिसमे कुल120 बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित है,जिसमे 10पुरुष की नसबंदी करनी है। शिविर में निशुल्क बंध्याकरण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इससे पहले 55 महिलाओ का बंध्याकरण हुआ था।यानी अब तक कुल 119महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है।जो लक्ष्य से ज्यादा है।उन्होंने मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के तहत अंतरा,छाया गोली,निरोध, माला एन, पीपी आयुसीडी,आयु सीडी ,कॉपर टी समेत परिवार नियोजन के विभिन्न स्थाई और अस्थाई विधि के बारे में बताया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए  बीसीएम सुमित सिन्हा...
आदापुर स्टेशन पर नवजात बच्ची को लावारिश छोड़ गए निर्दयी माता पिता,रेल चाइल्ड लाइन ने दिया सहारा

आदापुर स्टेशन पर नवजात बच्ची को लावारिश छोड़ गए निर्दयी माता पिता,रेल चाइल्ड लाइन ने दिया सहारा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। एक नवजात बच्ची को आदापुर स्टेशन से नियंत्रण में लिया गया है।उसे आदापुर प्लेटफार्म के शौचालय के निकट मरने के लिए लावारिश छोड़ दिया गया था।किसने छोड़ा यह किसी ने नहीं देखा।लोग भी आते जाते रहे किंतु उस नवजात बच्ची पर किसी की नजर नहीं गई।रात भर कुत्ते उस बच्ची की रखवाली करते रहे,लेकिन इंसानों की इंसानियत काम नही आई।अगर कुत्ते नही होते तो वह बच्ची सियार की भेंट चढ़ जाती।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नवजात बच्ची दो दिनों से वही पड़ी रही,हाथ में दूध के बोतल और गर्म कपड़े में लिपटी रही।बताते है कि बरामद बच्ची का सिर बड़ा और पैर टेढ़ा मेढ़ा है और वह किसी बीमारी से ग्रसित बताई जाती है।बीमारी से जूझने की बजाय निर्दयी माता पिता ने उसे उसकी हाल पर मरने को छोड़ दिया।इस आशय की सूचना रक्सौल रेल चाइल्ड लाईन को मिली और शनिवार को रेल चाइल्ड लाइन के राहुल कुमार ने पहुंचकर उक्त बच्ची ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!