बीपीएससी (68वीं) परीक्षा :पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड अंतर्गत विशुनपुरवा के नुरुल हक बने डीएसपी ,मिल रही बधाई!
आदापुर (vor desk)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। पूर्वी चंपारण के आदापुर निवासी नुरुल हक ने परीक्षा में 15वीं रैंक और अपने पद पर दूसरा रैंक हासिल कर डीएसपी का पद प्राप्त किया है। नुरुल के डीएसपी पद के लिए चयन की खबर मिलते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नुरुल के घर बधाई देने वाले रिश्तेदारों और मित्रो,शुभ चिंतको का तांता लग गया है।नुरुल हक ने बताया कि उन्होंने यह सफलता सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत के दम पर पाई है।
छह साल से थे जॉब में
नुरुल हक ने बताया कि मैं पिछले पांच साल से जॉब कर रहा था। हालांकि मेरे मन में हमेशा यही था कि समाज को बेहतर बनाने के लिए योगदान कर सकूं।इसी सोच के साथ मैंने 2021 में अपनी जॉब छोड़ दी।जॉब छोड़ने के बाद मैं बीपीएससी की तैयारी में जुट गया। हालांकि मेरी शादी हो चुकी है। मुझे एक पांच स...