Friday, November 22

जरा हटके

मोतिहारी जेल में बंद चार नाइजीरियाई नागरिकों को है अपने निर्वासन का इंतजार

मोतिहारी जेल में बंद चार नाइजीरियाई नागरिकों को है अपने निर्वासन का इंतजार

खास खबर, जरा हटके
रक्सौल/मोतिहारी।( vor desk )।एनासो सैमसन दार्डी - एक 35 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक और उसके तीन दोस्त अब भारत सरकार के एक कैदी या अपराधी नहीं हैं, फिर भी वे मोतिहारी प्रशासन द्वारा पिछले दो महीनों से नजरबंद हैं। मोतिहारी बिहार में पूर्वी चंपारण का जिला मुख्यालय है। सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी चार नाइजीरियाई नागरिकों की पहचान सत्यापित करने के लिए नाइजीरियाई सरकार को पासपोर्ट भेजने के लिए अभी तक आवेदन व दस्तवेज प्राप्त नहीं किया है।यही उनके निर्वासन में देरी का कारण है।जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया व प्रयास जारी है। बता दे कि पिछले 1 फरवरी को एनासो सैमसन दार्डी, ओकेके डेसमंड केली, उदेलर सैमुअल उचे और इग्वे मोशे फेवर सहित सभी चार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित भारत के प्रवेश द्वार - रक्सौल में इमिग्रेशन अधिकारियो द्वारा...
शिक्षा के मंदिर के आगे कसाई खाना, स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़,नगर परिषद मौन!

शिक्षा के मंदिर के आगे कसाई खाना, स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़,नगर परिषद मौन!

Uncategorized, जरा हटके
शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय के आगे बजबजाते नाले पर बिकता है खस्सी का मांस! रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के ऐतिहासिक व उच्च शिक्षा केन्द्र के रूप में स्थापित रहे हजारी मल उच्च विद्यालय के आगे बजबजाता नाला और उस पर कायम अवैध कसाईखाना से यहां न केवल शिक्षा की दुर्दशा दिख रही है।बल्कि,जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी प्रत्यक्ष दृष्टिगोचर हो रहा है। वैसे तो यह स्थिति शहर के कई जगह कायम है।यहां तक की थाना परिसर के पास भी।मगर,इस हजारी मल उच्च विद्यालय के आगे की स्थिति किसी को पच नही रही ।आलोचनाओं के बीच नगर परिषद की चुप्पी बनी हुई है। महत्वपूर्ण यह है कि यह स्कूल न केवल ऐतिहासिक धरोहर है।बल्कि,क्षेत्र में सबसे लोक प्रिय उच्च शिक्षा का केंद्र रहा है। मजे की बात यह है कि एक ओर सैकड़ो विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण करने पहुचते हैं।तो उन्हें नाक पर रुमाल रखना पड़ता है।क्योंकि, स्कूल के आगे बजबजाता न...
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित “फ्रेंडशिप बैडमिंटन टुर्नामेंट” में अनुमंडल प्रशासन की टीम विजयी

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित “फ्रेंडशिप बैडमिंटन टुर्नामेंट” में अनुमंडल प्रशासन की टीम विजयी

जरा हटके, रक्सौल आसपास
रक्सौल। (vor desk)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार की संध्या रक्सौल स्थित इनडोर स्टेडियम मे 'फ्रेंडशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट' का आयोजन हुआ।जिसका उद्घाटन एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय कुमार झा ने किया।जबकि, इस्कॉन टीम के शंखनाद से टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ।इस टूर्नामेंट में अनुमंडल प्रशासन टीम ने जीत हासिल किया है। टुर्नामेंट के फाइनल मैच में अनुमंडल प्रशासन की टीम ने डंकन अस्पताल की टीम को 3 प्वाइंट से हराया। इस मैच में अनुमंडल प्रशासन की टीम की ओर से एसडीओ अमित कुमार,एस डीपीओ संजय कुमार झा, डी सी एलआर मनीष कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कु0 सिंह, आदापुर बीडीओ आशीष कु0  मिश्र, नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार,  जयप्रकाश गुप्ता एवं गोपालजी प्रसाद , निर्मल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुबोध कुमार ने शानदार पाली खेली। इस टूर्नामेंट में अनुमंडल प्रशासन, एस ...
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सिंजारा उत्सव पर गीत नृत्य व प्रतियोगिता आयोजित!

अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सिंजारा उत्सव पर गीत नृत्य व प्रतियोगिता आयोजित!

जरा हटके
रक्सौल।(vor desk)।अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की रक्सौल शाखा द्वारा गुरुवार को गणगौर पर्व पर सिंजारा उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रक्सौल स्थित श्री सत्य नारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर शैल डांस एकेडमी के नूपुर व निधि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मन मोह लिया।तो, शारदा कला केंद्र के डांस टीचर प्रिंस सोनी ने अपने डांस प्रोग्राम से खूब धूम मचाया।वहीं,डांस डिवास एकेडमी की संचालिका नन्दनी गुप्ता के नेतृत्व में गीत नृत्य कार्यक्रम ने जानदार प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर संस्था द्वारा लक्की ड्रा व हौजी का आयोजन भी हुआ।साथ हीं घरेलू सामग्री का स्टॉल भी लगाया गया। सम्मेलन की शाखा अध्यक्ष वीणा गोयल ने बताया कि गणगौर पर्व की शुरुआत होली से होती है।समाप्ति 16 दिनों के उत्सव के ...
एसएभी स्कूल में ऑडियो -वीडियो पैटर्न पर क्विज प्रतियोगिता, सफल प्रतिभागी पुरस्कृत!

एसएभी स्कूल में ऑडियो -वीडियो पैटर्न पर क्विज प्रतियोगिता, सफल प्रतिभागी पुरस्कृत!

जरा हटके
रक्सौल।(vor desk )।एसएभी स्कूल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इन विजेताओं को लाइंस गणेश धनोठिया तथा हेमन्त अग्रवाल ने दिया।विधालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पहली बार ओडियो तथा विजुल प्रश्नो को शामिल किया गया।प्रचार्य साईमन रेक्स ने बताया कि हाल ही में एक अखबार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हर स्तर पर पहले नम्बर पर रहने वाले छात्र ओडियो और वीडियो राउंड में सफल नही होने के कारण इस बार ओडियो और वीडियो राउंड को शामिल किया गया कि स्कूल के छात्र राज्य स्तर तथा देश स्तर के प्रतियोगिता में सफल हो सके।इस क्विज प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक नीतीश कुमार तथा उनकी टीम ने किया,जिसमें आकाश कुमार,मनदीप कुमार तथा,विकास सिंह ने किया।तीन चरण में आयोजित प्रतियोगिता में पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई।उसके बाद दूसरे चरण की प्रतियोगिता हुई।उसी आधार पर ग्रुप...
युवा सहयोग दल द्वारा आयोजित नि:शुल्क क्विज़ प्रतियोगिता संपन्न, छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा !

युवा सहयोग दल द्वारा आयोजित नि:शुल्क क्विज़ प्रतियोगिता संपन्न, छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा !

जरा हटके
रक्सौल।(vor Desk )। प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के अन्दर की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती हैं । वर्तमान समय में जहाँ पग-पग पर आगे बढने की होड़ लगी हुई है ,समय के साथ अपने को तैयार नही किया गया तो जीवन में आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं की जा सकती है । उक्त बातें राजकीय मध्य विधालय भरवलिया गॉव के प्रांगन में युवा सहयोग दल द्वारा आयोजित नि:शुल्क क्विज़ प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए शिक्षाविद मो० मोनाफ अंसारी ने कही ।मो० मोनाफ ने युवा सहयोग दल को धन्यवाद् देता हुए कहा कि संस्था समय-समय पर ऐसे प्रतियोगिताओं को आयोजित कर विद्यार्थियों के लिए जीवन में आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है ।युवा सहयोग दल द्वारा यह प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन स्थानीय राजकीय मध्य विधालय भरवलिया गॉव के प्रांगन में किया गया।छात्रों के बीच प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षाविद मो० मोनाफ़ अंसारी,रणजित महतो,म...
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा
पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र शर्मा ने राज्य स्तरीय सतर्कता और विधि व्यवस्था के मद्देनजर रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पूजा आयोजक पूजा पंडालों में प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने अपील किया कि रक्सौलवासी शांति सौहार्द के माहौल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाएं। इस क्रम में उन्होंने शहर के कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में निरीक्षण किया। सभी व्यवस्था दुरुस्त पाया।उनकी खास नजर पूरे जिले में चर्चित कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर थी।उन्हें बताया गया कि साठ फिट का रावण का पुतला बन रहा है।यूपी के कारीगर इसमे जूटे हैं ।इसको ले कर खुद से अधिकारी द्वय ने पूजा आयोजकों के साथ स्थलग निरिक...
लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल के डांडिया उत्सव की तैयारी जोरों पर,विजया दशमी पर मचेगा धमाल!

लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल के डांडिया उत्सव की तैयारी जोरों पर,विजया दशमी पर मचेगा धमाल!

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।(vor desk)।लायंस क्लब अॉफ रक्सौल द्वारा विजयादशमी पर लगातार15 वर्षों से आयोजित हो रहे डांडिया उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया के नेतृत्व में पूर्व सचिव सह प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर लायन रजनीश गुप्ता, लायन पंकज वर्णवाल, लायन आमोद कुमार, लायन अशोक अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष लायन हेमंत अग्रवाल द्वारा प्रवेश कार्ड वितरण सह जागरूकता अभियान चलाया गया।इस क्रम में ओनली विमल शो रूम के व्यवस्थापक राजेश कुमार ने स्वेच्छिक प्रायोजक बनने की सहमति दी।जिसे लायन सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सह्रर्ष स्वीकार करते हुए शहर के और गण्यमान्य व्यवसाइयों से आगे आने का आह्वान करते हुए सपरिवार,लायंस क्लब द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव के मनोरंजक मे शरीक होने का आग्रह किया गया। मीडिया प्रभारी शम्भू चौरसिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में ...
चौरसिया समाज सेवा संघ द्वारा नवरात्र नवमी को मेला में पहुचे श्रद्धालूओं के लिए फ्री हेल्थ कैम्प व भंडारा

चौरसिया समाज सेवा संघ द्वारा नवरात्र नवमी को मेला में पहुचे श्रद्धालूओं के लिए फ्री हेल्थ कैम्प व भंडारा

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।(vor desk )।चौरसिया(बरई)समाज सेवा संघ की रक्सौल इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संघ के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में इण्डो-नेपाल चौरसिया समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया के आवास पर संघ के सदस्यों के बीच सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोईरिया टोला नहर चौक, रक्सौल स्थित"चौरसिया मार्केट कम्पलेक्स"के प्रांगण में नवरात्र के अवसर पर महानवमी (गुरुवार ) को श्रद्धालुओं के बीच भंडारे मे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।साथ ही प्राथमिक उपचार सेवा केन्द्र भी अनुभवी चिकित्सकों द्वारा संचालित होगा। बैठक में उपाध्यक्ष हृदेश चौरसिया, सहसचिव सुरेन्द्र चौरसिया, संगठन सचिव ई.निशांत प्रवीण चौरसिया'हिमांशु',मीडिया प्रभारी विजय कुमार चौरसिया, ई.मुन्ना चौरसिया, रामबाबू चौरसिया, विट्टू चौरसिया, अवधेश चौरसिया, शेषनाथ चौरसिया, स...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!