Thursday, November 28

सीमांचल

नगर परिषद में आर्थिक अनियमितता बर्दाश्त नहीं,यदि दोषियों पर करवाई नही हुई और कोई निर्दोष फंसा तो चुप नही रहूंगा:विधायक प्रमोद सिन्हा

नगर परिषद में आर्थिक अनियमितता बर्दाश्त नहीं,यदि दोषियों पर करवाई नही हुई और कोई निर्दोष फंसा तो चुप नही रहूंगा:विधायक प्रमोद सिन्हा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के खाते से अवैध रूप से करीब ढाई करोड़ की राशि के ट्रांसफर करने के प्रयास के मामले में मोतिहारी स्थिति साइबर क्राइम थाना में 26नवंबर को प्राथमिकी संख्या 20/2023दर्ज कराए जाने के बाद जांच पड़ताल शुरू हो गई है।वहीं,निगरानी विभाग की टीम के भी सक्रिय होने की सूचना है। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में सोमवार की देर शाम अधिकारियो के पहुंच कर जांच पडताल करने की सूचना मिल रही है।इधर ,पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की नजर बनी हुई है।उन्होंने voiceofraxaul.com से वार्ता में कहा है कि रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में किसी तरह की वित्तीय अनियमितता और आर्थिक अपराध को बर्दाश्त नही किया जायेगा।मेरी नजर पूरे मामले पर बनी हुई है।लूट खसोट और अनियमिताता बरतने वाले बख्शे नही जायेंगे। https://youtu.be/um9UZH_DsQE?feature=shared उन्होंने ब...
मुजफ्फरपुर रक्सौल मेमू ट्रेन से अज्ञात युवक का शव बरामद

मुजफ्फरपुर रक्सौल मेमू ट्रेन से अज्ञात युवक का शव बरामद

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।मुजफ्फरपुर रक्सौल मेमू ट्रेन से जीआरपी के जवानों ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी प्रभारी रक्सौल श्रीधर मुकुंद ने बताया कि शनिवार को देर रात मुजफ्फरपुर से रक्सौल आनेवाली 05287 नंबर की मेमू ट्रेन रात के 11.20 में रक्सौल पहुंची। जिसके कोच नंबर 198734 के शौचालय के पास से यात्रियों के सूचना पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया।जिसका उम्र लगभग 48 वर्ष है। उसके पॉकेट से कोई आई कार्ड बरामद नही होने के वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाया।मृतक के शरीर पर कही कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।जांच की जा रही है। ...
रामगढ़वा में मात्र 5हजार की खातिर मुनचुन सहनी की लाठी डंडे से पीट कर निर्मम हत्या

रामगढ़वा में मात्र 5हजार की खातिर मुनचुन सहनी की लाठी डंडे से पीट कर निर्मम हत्या

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।(vor desk)। मात्र 5 हजार के लेन-देन के विवाद में रामगढ़वा के नंदलाली के मुनचुन सहनी की सिसवनिया में पीट-पीटकर कर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव में रविवार को घटित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार,सिसवनिया के चंद्रदेव सहनी छत के सेंटरिंग का कार्य करते हैं। इन्होंने नंदलाली के मुनचुन सहनी के मकान की छत का सेंटरिंग किया था। चंद्रदेव सहनी का उक्त सेंटरिंग कार्य का मुनचुन सहनी के यहां 6000 रुपये का बकाया था, लेकिन मुनचुन सहनी के परिजनों का यह कहना है कि उक्त सेंटरिंग मिस्त्री ने काम को अधूरा छोड़ दिया था।इसलिए यह रुपया बकाया रह गया था। यह विवाद इस रूप में पहुंच गया ,जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। रविवार को मोटरसाइकिल से रामगढ़वा जाने के क्रम में सिसवनिया गांव में मुनचुन सहनी को घेर लिया गया और लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई...
भारत का संविधान दुनिया में अद्वितीय , इसे बदलने की साजिश हुई तो हम चुप नही बैठेंगे:राम बाबू यादव

भारत का संविधान दुनिया में अद्वितीय , इसे बदलने की साजिश हुई तो हम चुप नही बैठेंगे:राम बाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। राजद द्वारा रक्सौल में संविधान दिवस मनाया गया। रक्सौल के अंबेडकर चौक और लक्ष्मीपुर में रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित किया। रामबाबू यादव ने कहा कि आज का दिन हम सबों के लिए बहुत ही सुनहरा दिन है क्योंकि आज के दिन ही राष्ट्रीय कानून दिवस भी मनाया जाता है। हर भारतीय नागरिक के लिए 26 नवंबर का दिन बेहद खास है और गौरवान्वित महसूस करने वाला है। यही वह दिन है जब वो संविधान बनकर तैयार हुई थी जिसने हमें आजादी व समानता के साथ जीने का अधिकार दिया हुआ है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा की भारत का संविधान दुनिया में अद्वितीय है,यदि इस पर हमला हुआ और इसे बदलने की साजिश हुई तो हम चुप नही बैठेंगे।उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि वे कहते थे कि संगठित रहो संघर्ष करो। एक रोटी कम खाओ लेकिन अ...
आनंद बिहार से रक्सौल पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस से 25बोतल हरियाणा निर्मित शराब बरामद

आनंद बिहार से रक्सौल पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस से 25बोतल हरियाणा निर्मित शराब बरामद

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।जीआरपी पुलिस ने आनंद बिहार से रक्सौल आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस संख्या 15274 से 25बोतल हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया है।नरकटिया गंज स्थित एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी के निर्देश पर चलाए गए उक्त अभियान में ट्रेन के पीछे की सामान्य बोगी में जांच में दो लावारिश बैग में रखे उक्त शराब के खेप की बरामदगी हुई।मिली जानकारी के मुताबिक,बैग से 12 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की (750एम एल),9बोतल ब्लंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की (750एम एल),4बोतल मोटा मशालेदार देशी शराब( 750 एम एल ) की बरामदगी हुई।इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल जी आर पी प्रभारी श्री धर मुकुंद ने बताया कि शराब हरियाणा निर्मित था।लावारिश बैग में कुल 18.750 लीटर शराब बरामद हुई।प्लेटफार्म संख्या 1पर सब इंस्पेक्टर रामानंद सिंह के नेतृत्व में जीआरपी टीम को यह सफलता मिली।हालाकि,इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। ...
जब से देश मे मित्रो की सरकार आयी है ,मित्र मालामाल और जनता कंगाल हो रही है:राजद नेता फखरुद्दीन आलम

जब से देश मे मित्रो की सरकार आयी है ,मित्र मालामाल और जनता कंगाल हो रही है:राजद नेता फखरुद्दीन आलम

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।संविधान दिवस के अवसर पर युवा राजद प्रदेश कार्यालय द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम ग्राम चौपाल का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म के अध्यक्षता में हुई। सैफुल आज़म ने कहा केंद्र सरकार के नई शिक्षा नीति से सबसे ज्यादा हानि एस. सी.एस. टी.,ओ.बी.सी.,एंव वंचित समाज के छात्रों को होगी। निजी विश्व विद्यालय के आने से मौजूदा आरक्षण नीति पर अमल अब और मुश्किल हो जाएगा।पहले गांव मे एक भी बच्चा पढ़ना चाहता था तो सरकार की जिम्मेवारी होती थी। गांव में स्कूल नही है तो नजदीकी स्कूल में पढ़वाना भाजपा सरकार की नई नीति है। जिस कॉलेज में तीन हजार से कम बच्चे पढ़ते हैं उसको बन्द करके उसको दूसरे कालेज के साथ जोड़ देना जिससे कॉलेज की आंख्या कम हो जाएगी एंव गरीब परिवार के बच्चे आर्थिक अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाएंगे।वही राजद प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा जब से देश मे मित्रो की सरकार आयी है मित...
अंबेडकर ज्ञान मंच ने मनाया संविधान दिवस,दिलाया गया नशामुक्त–शिक्षायुक्त समाज की स्थापना के लिए कार्य करने का शपथ !

अंबेडकर ज्ञान मंच ने मनाया संविधान दिवस,दिलाया गया नशामुक्त–शिक्षायुक्त समाज की स्थापना के लिए कार्य करने का शपथ !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत विविधताओं का एक लोकतांत्रिक देश है।इस देश में विविध जाति,धर्म,संप्रदाय,क्षेत्र और लिंग के लोग रहते है,जिनकी अलग अलग भाषा,बोली,रंग,धर्म और धार्मिक ग्रंथ हो सकता है लेकिन हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ भारतीय संविधान ही मुक्कमल है।इसके अधीन हम अपने कर्तव्यों व अधिकारों को सुनिश्चित करते है।उक्त बातें संविधान दिवस के मौके पर रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कही।उन्होंने इस मौके पर संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया तथा इसमें निहित अधिकार और कर्तव्यों के बारे में विशद चर्चा करते हुए नशामुक्त–शिक्षायुक्त समाज की स्थापना के लिए कार्य करने का शपथ दिलाया। यह कार्यक्रम अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान व मंच के अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश पासवान की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस मौके पर शहर के प्रधान पथ स्थित अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता बाबा साहेब ...
बूचड़खाना घोटाला में सूबे में बहुचर्चित रक्सौल नगर परिषद में फिर आर्थिक अनियमितता की चर्चा जोरों पर,उच्चस्तरीय जांच की मांग

बूचड़खाना घोटाला में सूबे में बहुचर्चित रक्सौल नगर परिषद में फिर आर्थिक अनियमितता की चर्चा जोरों पर,उच्चस्तरीय जांच की मांग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk)।बुच्चड खाना घोटाला की वजह से सूबे में बहु चर्चित रहेरक्सौल नगर परिषद कार्यालय में वित्तीय अनियमितता और करोड़ो के रकम के ट्रांसफर के खेल की चर्चा जोरों पर है।इस मामले में एक ओर जहां सोशल मीडिया पर नगर परिषद प्रशासन को आरोपों के घेरे में लेते हुए सवाल खड़े किए जा रहे हैं।वहीं,सामाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान ने बिहार सरकार के अर्बन सेक्रेट्री और पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी को ई मेल के जरिए आवेदन प्रेषित करते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और कारवाई की मांग की है।नुरुल्लाह खान ने आरोप लगाया है कि रक्सौल नगर परिषद द्वारा विभागीय पोर्टल के माध्यम से विगत तीन दिन पूर्व मध्य रात्रि को विभिन्न विभागीय बैंक खातों से करोड़ से उपर रुपए भुगतान मद में ट्रांसफर करने और इस जानकारी के लीक होने की खबर पर भुगतान पर होल्ड लगा दिया गया ।उन्होंने मांग किया है कि कार्यपालक पदाधिकारी द्व...
फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रक्सौल प्रखंड के मुशहरवा में नाइट ब्लड सर्वे,310लोगो का लिया गया ब्लड सेंपल

फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रक्सौल प्रखंड के मुशहरवा में नाइट ब्लड सर्वे,310लोगो का लिया गया ब्लड सेंपल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( Vor desk)।स्वास्थ्य विभाग ने रक्सौल को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए रात्रि कालीन ब्लड सेम्पल शिविर का शुरुआत कर दिया है।विभाग द्वारा 23से 27नंवबर तक संचालित होने वाले शिविर के लिए जागरूकता रथ सह मेडिकल टीम को अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित गाँवो में ब्लड सेम्पल के लिए टीम सक्रिय किया गया है।इससे पता लगाया जा सकेगा कि फाइलेरिया संक्रमण की स्थिति क्या है।पहली कड़ी में इस कार्यक्रम के तहत  रात्रि कालीन ब्लड सेम्पल शिविर का आयोजन रक्सौल प्रखण्ड के भेलाही पंचायत के मुशहरवा में किया गया।शिविर का स्थानीय मुखिया सुमन देवी और जद यू के प्रदेश महासचिव कपिल देव प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में कुल 310लोगो का ब्लड सेंपल लिया गया।अस्पताल  डॉ राजीव रंजन कुमार और बीसी एम सुमित सिन्हा ने बता...
रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल  रंगदारी के हुई फायरिंग की घटना में एके-47 उपलब्ध कराने का आरोपी विकास सिंह गिरफ्तार!

रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल रंगदारी के हुई फायरिंग की घटना में एके-47 उपलब्ध कराने का आरोपी विकास सिंह गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)।रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल में रंगदारी के लिए एके-47 से फायरिंग की घटना आज भी शहर भुला नहीं पाया है।फायरिंग की घटना से सूबा दहल गया था,क्योंकि,मामला स्कूल चलते समय फायरिंग की थी। इस मामले में आर्म्स उपलब्ध कराने वाले विकास सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोतिहारी स्थित न्यायिक हिरासत भेज दिया है। थाना कांड संख्या 215, 216/17 में विकास सिंह भी आरोपी था।आरोप है कि विकास सिंह ने 3 जुलाई 2017 को रक्सौल के कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल पर अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एके-47 हथियार उपलब्ध कराया था। विकास मोतिहारी के कृष्णनगर स्थित न्यू अगरवा वार्ड संख्या 37 का निवासी है।इसकी पुष्टि एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने की है।उन्होंने बताया कि हत्या और आर्म्स एक्ट में विकास पहले भी जेल जा चुका है। इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए विकास सिंह को गुप्त स्थान पर रखकर एएसपी श्री र...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!