Wednesday, November 27

सीमांचल

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित,मधुमेह एवं रक्तचाप की हुई जाँच

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित,मधुमेह एवं रक्तचाप की हुई जाँच

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल,डिस्ट्रिक्ट 322ई द्वारा रक्सौल स्टेशन पर रविवार की सुबह निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की गई।जिसमे सत्याग्रह एक्सप्रेस,मिथिला एक्सप्रेस व शटल ट्रेन से आने-जाने वाले सैकड़ों यात्रियों का पूर्व घोषित स्वास्थ के प्रति सजगता एवं जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच की गई।रक्सौल के सुप्रसिद्ध एस आर पी हॉस्पिटल के सौजन्य एवं कुशल व प्रशिक्षित लैब तकनीशियनों राजीव कुमार, शामली सिंह,शिवम कुमार तथा अनिकेत कुमार सिंह तथा लायंस क्लब सदस्य सह वरीय चिकित्सक डॉ.एस.के.सिंह के नेतृत्व में जांच शिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप की की गई और उचित परामर्श दिया गया। जिसकी जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी बिमल सर्राफ ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,क्योंकि आजकल हमारी रोजमर्रा की जीवनशैली एवं खानपान में काफी बदलाव होन...
लालू यादव ने दिया मानसिक आज़ादी, अब तेजस्वी यादव दे रहे है आर्थिक आज़ादी: सैफुल

लालू यादव ने दिया मानसिक आज़ादी, अब तेजस्वी यादव दे रहे है आर्थिक आज़ादी: सैफुल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor dek)। युवा राजद द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम ग्राम चौपाल कार्यक्रम रक्सौल प्रखण्ड के नौका टोला मे प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म के दरवाजे पर किया गया। जिसका अध्यक्षता सैफुल आज़म ने व मंच का संचालन नगर अध्यक्ष दुर्गेश साह ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि युवा राजद जिला अध्यक्ष म.असलम ने देश भर मे जातीय जनगणना की मांग, बढ़ती हुई महंगाई एंव शिक्षा की नई नीति जो गरीब विरोधी है, इसको प्रखण्ड से लेकर पंचायत तक के सभी कार्यकर्ताओ को जिम्मेवारी दी और कहा कि भाजपा के इस गरीब विरोधी चरित्र को आम अवाम तक पहुंचाना है ताकि उनके असली चेहरा जनता के सामने आए। पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा कि राजद गरीबो की पार्टी है एल, हमारे नेता सिर्फ गरीबो की भलाई चाहते है। आने वाले चुनाव में बिहार से भाजपा की सूपड़ा साफ हो जाएगी। प्रधान महासचिव शिवम साह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे तेजस्...
आदापुर में हुआ प्रीमियर लीग मैच की शुरुआत,राजद नेता राम बाबू यादव ने किया उद्घाटन!

आदापुर में हुआ प्रीमियर लीग मैच की शुरुआत,राजद नेता राम बाबू यादव ने किया उद्घाटन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। आदापुर प्रखंड क्षेत्र में एपीएल आदापुर बंशीधर हाई स्कूल के फील्ड में प्रीमियर लीग मैच के उद्घाटन विधवक रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू प्रसाद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मैच स्टार 11 वर्सेस मान्य 11 के बीच खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि ने सिक्का उछाल कर शुरू किया। टॉस को मान्य 11 ने जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया। न्यूज़ लिखे जाने तक 11 ओवर में 63 रन बनाकर 5 विकेट के नुकसान पर मान्य 11 की टीम खेल रही है। टीम खिलाड़ियों एवं दर्शकों के हौसला बढ़ते हुए राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक शक्ति, मानसिक संतुलन, गलत सोच एवं नशा से दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल को केंद्र और बिहार सरकार को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रक्सौल इंटरनेशनल जगह होते हुए भी यहां खेल स्टेडियम की कमी है। यहां हमारे जो भी जीते हुए प्रतिनि...
श्री राम के ससुराल से भार यात्रा अयोध्या रवाना,वीरगंज- रक्सौल में हुआ अभूतपूर्व स्वागत!

श्री राम के ससुराल से भार यात्रा अयोध्या रवाना,वीरगंज- रक्सौल में हुआ अभूतपूर्व स्वागत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
वीरगंज/रक्सौल।(vor desk)।भगवान राम का ससुराल नेपाल के जनकपुर में है। जनकपुर से चली ‘भार यात्रा’ वीरगंज में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबहभारतीय सीमा में प्रवेश कर गई। रक्सौल सीमा में पहुंचने पर पूरे उत्साह और फूलों से यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं का उमंग साफ झलक रहा था ।शहरवासी स्वागत में अहले सुबह से ही रक्सौल वीरगंज पथ पर जमे थे। स्वागत के लिए दिल्ली-काठमांडु को जोड़ने वाले मुख्यपथ पर शंकराचार्य गेट करीब 6 किलोमीटर लंबी कतार में श्रद्धालु सड़क के दोनों किनारों पर फूल, अक्षत, ,चंदन और भार लेकर खड़े थे। यहां सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद सिन्हा ने भारत-नेपाल मैत्री पुल पर भार यात्रा का स्वागत किया। राम लला के ससुराल से गहना, कपड़ा समेत 5100 भार अयोध्या रवाना प्रभु श्रीराम का 22जनवरी को अयोध्या स्थित नव निर्मित राम मंद...

जनकपुर से 1100 भार के साथ अयोध्या के लिए चला भार यात्रा वीरगंज पहुंचा, रक्सौल में भार यात्रा का होगा स्वागत आज!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
जनकपुर/वीरगंज।(vor desk)।जय सियाराम के जय घोष के साथ 1100 भार जनकपुर के जानकी मंदिर से अयोध्या के लिए गुरुवार को 12.30बजे प्रस्थान किया। प्रस्थान से पूर्व जानकी मंदिर में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सरोज कुमार यादव, नेपाली कांग्रेस के बरिष्ठ नेता तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार , जानकी मंदिर के महंत श्री राम तपेश्वर दास बैष्णव, उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास बैष्णव , वीरगंज स्थित भारतीय महा बाणिज्य दूतावास के बाणिज्य दूत शशि भूषण कुमार सहित कई गणमान्य लोग ने भार को विदा किया। मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सरोज कुमार यादव भी भार लेकर जानकी मंदिर से जीरो माइल तक गये। फूल मालाओं से सुसज्जित ट्रक पर भार के साथ राम जानकी की झांकी का रथ के साथ दर्जनों वाहन अयोध्या के लिए प्रस्थान किए।भार के साथ राम युवा कमिटी के अध्यक्ष परमेश्वर साह, महावीर...
22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नेपाल के 25 साधु संत और गण मान्य को मिला निमंत्रण,जनकपुर जानकी मंदिर के महंत भी आमंत्रित!

22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नेपाल के 25 साधु संत और गण मान्य को मिला निमंत्रण,जनकपुर जानकी मंदिर के महंत भी आमंत्रित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
महंत राम रौशन दास को दोशाला ओढ़ाते नेपाल भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष रक्सौल।(vor desk)।'राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है,ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है,प्राण प्रतिष्ठा में आने का आमंत्रण जन्मों जन्म का सौभाग्य है।' अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि पर नव निर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जारी तैयारियों के बीच मिल रहे आमंत्रण को नेपाल में इसी रूप स्वीकार किया जा रहा है।मंदिर न्यास के आमंत्रण पा कर प्रभु श्री राम  के ससुराल यानी नेपाल वासी वाले आमंत्रित अतिथि गद गद है और राम के नाम पर निहाल हो रहे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से इस समारोह के लिए सीमा क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को अब तक निमंत्रण मिला है।वहीं,नेपाल में अब तक करीब25 गण मान्य और साधु संत लोगों को निमंत्रण मिला हैराम के ससुराल जनकपुरधाम के ...
रक्सौल स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से बरामद हुआ 4हजार पीस चाईनिज लाइटर,तस्करी कर लाया गया था नेपाल से

रक्सौल स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से बरामद हुआ 4हजार पीस चाईनिज लाइटर,तस्करी कर लाया गया था नेपाल से

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।रक्सौल रेल सुरक्षा बल के निरिक्षक आर. आर. कश्यप के नेतृत्व मेंगाड़ी संख्या 05542 नरकटियागंज रक्सौल सवारी गाड़ी में जांच के दौरान शौचालय मे छुपाकर रखे गए करीब चार हजार प्रतिबंधित चाईनीज लाइटर को रेल सुरक्षा बल और जीआरपी ने मिल कर बरामद किया है। इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि संयुक्त गश्ती के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर खड़ी रक्सौल नरकटियागंज लोकल ट्रेन में तीन बोरा लावारिश अवस्था में देखा गया। पूछने के दौरान किसी ने अपना नहीं बताया।बरामद चाईनिज लाइटर का मूल्य लाखो रुपए में है । ...
रक्सौल के पंटोका स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले की जयंती मनी!

रक्सौल के पंटोका स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले की जयंती मनी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका में बुधवार को एशिया की पहली महिला शिक्षिका, क्रांति ज्योति राष्ट्रमाता सावित्री बाई फूले की जयंती वरीय शिक्षिका गीतारानी की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस कार्यक्रम में शिक्षकों–शिक्षिकाओं व छात्र–छात्राओं ने बारी बारी से माल्यार्पण सह पुष्पर्चन किया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक मुनेश राम ने बताया कि जिस समय हमारा समाज सामाजिक कुरीतियों की वर्जनाओं में उलझा हुआ था तथा महिलाओं व बालिकाओं को जाति व धर्म आधारित दकियानूसी विचारधारा तथा पाखंड के कारण शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों से महरूम रखा जाता था।ऐसे समय दक्षिण भारत में एक क्रांति ज्योति का उद्भव हुआ,जिन्हे सावित्री बाई फूले के रूप में हम जानते है।महज ग्यारह वर्ष की आयु में इनका बाल विवाह (उस समय की प्रचलित कुप्रथा के कारण) आधुनिक भा...
राजद नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने अनाथों के बीच मनाया नया साल!

राजद नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने अनाथों के बीच मनाया नया साल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor ) ।शहर के बाईपास रोड स्थित अनाथों एवं बेसहारों को सहारा देने वाले माहेर ममता निवास के प्रांगण में राजद नेता सह महागठबंधन के रक्सौल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने पहुंच उनके बीच खुशियां बांट नया साल मनाया और उन्हें भोजन कराया। इस दौरान उन्होंने कहा मानव सेवा परम धर्म है।खुद से खाना खिलाकर कड़ी संतुष्टि और आनंद मिला। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, जो दिन दुखियों की सेवा का मौका मिला। मौके पर संस्था के प्रबंधक सुप्रिया सुले, राजद जिला महासचिव राजेश साह, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह, कुणाल राय, अमन कुमार, उमेश प्रसाद आदि मौजूद थे। ...
भारत की पहली अमृत भारत ट्रेन 1जनवरी से द्वि सप्ताहिक रूप से परिचालन में,जानिए क्या क्या है इस आधुनिक ट्रेन में सुविधा!,

भारत की पहली अमृत भारत ट्रेन 1जनवरी से द्वि सप्ताहिक रूप से परिचालन में,जानिए क्या क्या है इस आधुनिक ट्रेन में सुविधा!,

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत की पहली अमृत भारत ट्रेन के पीएम मोदी के द्वारा 30दिसंबर को उद्घाटन किए जाने के बाद यह द्वि साप्ताहिक ट्रेन 1 जनवरी से परिचालित होने लगी है।दरभंगा से खुलने से के बाद सोमवार को यह ट्रेन रक्सौल में6.20 बजे पहुंची और6.33 बजे शाम आगे के लिए रवाना हुई।पहले दिन यह ट्रेन 3मिनट लेट चली।यह ट्रेन फिलहाल दो दिन यानी सोमवार और गुरुवार को चलेगी। क्या है सुविधा 15557/15558 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में एसी कोच नही है।पुश-पुल तकनीक से चलने वाली इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों ओर रेल इंजन लगाए गए हैं। वंदे भारत के बाद यह देश की दूसरी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है। विभिन्न सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में केवल स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं।इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, बेहतरीन लाइटिंग,इस ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक टेब...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!