Sunday, November 24

सीमांचल

सीमा सुरक्षा के नाम पर करते हैं फायरिंग,खुद चोरी छिपे बॉर्डर पार कर नेपाल पुलिस के जवान रक्सौल बाजार में करते हैं मार्केटिंग!

सीमा सुरक्षा के नाम पर करते हैं फायरिंग,खुद चोरी छिपे बॉर्डर पार कर नेपाल पुलिस के जवान रक्सौल बाजार में करते हैं मार्केटिंग!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
नेपाल एपीएफ का जवान रक्सौल के आश्रम रोड में रक्सौल।( vor desk )।बॉर्डर पर फायरिंग करने वाली नेपाल आर्म्ड पुलिस व पुलिस बल के जवान खुद ही कानून तोड़ते दिख रहे हैं।लॉक डाउन व बॉर्डर सील के बावजूद रक्सौल बाजार पहुंच कर समान ख़रीदगी का वाक्या यहां चर्चा का विषय बन गया है। सीमा सील होने के बावजूद वे न केवल रक्सौल पहुँचे ,बल्कि,अपनी जरूरत के समानों की खरीद कर आराम से लौटते बने।बताया गया है कि ये बाइक से यहां आए थे।इसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है।सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। रकसौल में 'कुछ लोगों' द्वारा इन्हें रोका गया,तो,आरजू मिन्नत पर उतर आए।बाद में उन्हें 'बख़्श' दिया गया।यह मामला इसलिए संगीन है कि ये आर्म्ड पुलिस फोर्स व नेपाल पुलिस के जवान वर्दी में थे।बॉर्डर सील है।लिहाजा इन्हें भी आने जाने की इजाजत नही है।उस पर भी बीरगंज समेत पर्सा व बारा जिला में निषेधाज्ञा जारी है।यानी कर्फ्यू ...
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  जिला सह कार्यवाह शम्भू बोस का कैंसर की बीमारी से निधन,शोक!

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह शम्भू बोस का कैंसर की बीमारी से निधन,शोक!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह शंभू बोस का लंबी बीमारी के बाद आज पटना के आईजीएमएस हॉस्पिटल में निधन हो गया । उक्त जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रोफ़ेसर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि शंभू बोस बाल्यकाल से संघ के स्वयं सेवक थे एवं संघ के प्रति समर्पित थे।उन्हें कैंसर जैसी असाध्य बीमारी हो गई थी जिसका इलाज मुंबई टाटा अस्पताल में चल रहाथा। 3 दिन पहले ही उन्हें पटना लाया गया जहां कल विशेष तबीयत बिगड़ने पर आईजीएमएस के आई सी यू में भर्ती कराया गया ,जहां आज उनका 2:00 बजे दिन में निधन हो गया ।प्रोफ़ेसर सिन्हा ने बताया कि इस लॉक डाउन की अवधि में कहीं भी किसी का जाना असंभव है। इस कारण उनका अंतिम संस्कार पटना में ही किया जाएगा। उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल विधायक डॉ अजय ...
चोरी का प्रयास करते रक्सौल का युवक भेलाही बाजार मे धराया,पुलिस ने चेतावनी दे कर छोड़ा!

चोरी का प्रयास करते रक्सौल का युवक भेलाही बाजार मे धराया,पुलिस ने चेतावनी दे कर छोड़ा!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
युवक का मानसिक सन्तुलन खराब बताये जाने पर ओपी प्रभारी ने उसे परिजनों को सौपा रक्सौल।( vor desk )।भेलाही बाजार स्थित शत्रुधन साह के किराना दुकान से एक युवक ने समान खरीदने के बहाने गल्ला के पास रखा मोबाइल उठा लिया। मोबाइल उठाते हुए देखने पर दुकानदार और दो और ग्राहको ने देख लिया।फिर क्या था मौके पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद युवक को भेलाही ओपी प्रभारी संतोष कुमार के हवाले कर दिया गया। अरोपी से पुछताछ पर उसने अपना नाम दिलिप कुमार ,पिता- जयराम सहनी ग्राम बड़ा परेउवा रक्सौल निवासी बताया है। हालाकि थाना मे उक्त युवक द्वारा अजीबो गरीब के हरकत देखने को मिला। जैसे खुद ही रस्सी गले मे डाल फांसी लगाने की कोशिश करते हुये वह अनाप शनाप शब्द बोल रहा था। बोल रहा था बीवी ने धोखा दे दिया। रिश्तेदार संग चक्कर चलाती है। और भी बहुत कुछ बड़बड़ा रहा था।बाद में पुलिस की सूचना पर उसके परिजन पहुंच कर उसे प...
बकरी चराने को ले कर आदापुर के बरवाडीह गावँ में हुई हिंसक झड़प में वृद्धा की मौत!

बकरी चराने को ले कर आदापुर के बरवाडीह गावँ में हुई हिंसक झड़प में वृद्धा की मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर। ( vor desk )।स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवाडीह-पोखरिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बकरी चराने के बहाने हुई हिंसक झड़प में एक 60 वर्षीया वृद्ध महिला की मौत हो गयी है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,घर के समीप रास्ते को लेकर बरवाडीह गांव निवासी श्री लाल यादव व उपेंद्र यादव तथा सिकिल यादव के बीच वर्षो से विवाद चल रहा था। इसी बीच बुधवार की सुबह करीब दस बजे बकरी चराने को लेकर उभय पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। आरोप है कि मारपीट के दौरान झड़प छुड़ाने गई श्रीलाल यादव की वृद्ध माता 70 वर्षिय अवंतिका देवी को मारपीट कर द्वितीय पक्ष ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसकी तत्क्षण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आदापुर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए म...
मृतक प्रवासी मजदूर के घर पहुंच कर डीएम ने आश्रित परिवार को प्रदान किया 1 लाख रुपये का चेक!

मृतक प्रवासी मजदूर के घर पहुंच कर डीएम ने आश्रित परिवार को प्रदान किया 1 लाख रुपये का चेक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।दिल्ली से आ रहे प्रवासी मजदूर की दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आश्रित परिवार के घर पर पहुँचकर 1 लाख का चेक प्रदान किया है। उक्त चेक मृतक की पत्नी सहिदन खातून को दिया गया। बताया गया कि दिल्ली से घर साइकल से आते समय लखनऊ में कार ठोकर से उक्त मजदूर की मौत 9 मई 2020 को हो गई थी। मृतक सगीर अंसारी( 28 ) पलनवा थाना क्षेत्र के जैतापुर पंचायत के डैनिया टोला का निवासी था।वह दिल्ली में सिलाई कटाई का काम करता था।मृतक को दो पुत्र एक पुत्री है। डीएम ने बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008 के अन्तर्गत 1 लाख रुपया की अनुदान राशि का चेक उनके आवास पर जाकर दिया।साथ ही परिजनों को सांत्वना भी दिया।इस मौके पर जिले के श्रम अधीक्षक राकेश रंजन,रामगढ़वा बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सिंह, सीओ उमेश कुमार, रामगढ़वा थाना थानाध्यक्ष संजय कु...
20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत के लिए मिल का पत्थर साबित होगा:मनीष दुबे

20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत के लिए मिल का पत्थर साबित होगा:मनीष दुबे

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दुबे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोर करुणा कोरोना महामारी को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज की घोषणा करना ऐतिहासिक अभूतपूर्व एवं स्वागत योग्य है। इन पैसों से भारतवर्ष का बहुमुखी विकास होगा इस बड़े पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीमांचल क्षेत्र की जनता की ओर से बहुत सारा आभार एवं अभिनंदन है। श्री दुबे ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर के सभी लक्ष्यों को हासिल करते हुए विश्व गुरु का खिताब हासिल करेगा।यह आर्थिक पैकेज श्रमिकों के लिए है, मजदूरों के लिए है, मध्यम वर्ग के लिए है ,जो,मिल का पत्थर साबित होगा।यह आर्थिक पैकेज किसानों की आर्थिक स्थिति को क...
जनाधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक ) ने की अप्रवासी मजदूरों को अविलम्ब बुलाने व राज्य में  उन्हें रोजगार मुहैय्या की मांग!

जनाधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक ) ने की अप्रवासी मजदूरों को अविलम्ब बुलाने व राज्य में उन्हें रोजगार मुहैय्या की मांग!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।जन अधिकार पार्टी (लोक तांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर "बिहार मजदूर संघर्ष मार्च" कार्यक्रम के बाद सांकेतिक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लॉक डाउन में जन अधिकार पार्टी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रक्सौल में आयोजित विरोध कार्यक्रम में सरकार के रवैये के प्रति विरोध करते हुए नाराजगी प्रकट की गई।साथ ही बिहार में मजदूरों-कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की जोरदार मांग की गई। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के रक्सौल विधान सभा प्रभारी कृष्णा प्रसाद उर्फ नेता जी ने कहा कि मजदूरों द्वारा लगातार सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलना,भुखमरी की समस्या उत्पन्न होना भयावह स्थिति को दर्शाता हैं।ऐसे में राज्य सरकार को मजदूरों के पीड़ा को ध्यान में रखकर देश के विभिन्न प्रदेशो में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए फ्री ट्रेन चलाना चाहिए।जगह जगह शिविर लगा कर उ...
नेपाल में 5.3  मैग्नीट्यूड के भूकम्प का झटका,बिहार -नेपाल सीमा क्षेत्र में भी सहमे लोग!

नेपाल में 5.3 मैग्नीट्यूड के भूकम्प का झटका,बिहार -नेपाल सीमा क्षेत्र में भी सहमे लोग!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बीरगंज।( vor desk )।नेपाल में बीती रात्रि भूकम्प के झटके से लोग सहम गए।राष्ट्रीय भूकम्प मापन केन्द्र के मुताबिक,मंगलबार की रात 11 बज कर 53 मिनट (नेपाली समय) पर यह भूकम्प का झटका महसूस हुआ।दोलखा का जुगुल इसका केन्द्र विन्दु था।केंद्र के मुताबिक,रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 आंकी गई। इसे भूकम्प का पराकम्पन बताया गया।सूत्रों ने बताया कि भूकम्प के झटके को राजधानी काठमांडु व आस पास के जिलों समेत बीरगंज व कलैया आदि नेपाली क्षेत्रों के साथ ही बिहार नेपाल सीमाई इलाके तक महसूस किया गया ।कई लोग जग गए।एक दूसरे से फोन कर हाल चाल जाना।इसे लोगों ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।रक्सौल के धुरुव प्रसाद कुशवाहा व नुरुल्लाह खान ने भी बताया कि रक्सौल में यह झटका महसूस हुआ। हालांकि,फलवक्त किसी जान माल के क्षति की सूचना नही मिली है। ...
नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 217,’कोरोना हॉट स्पॉट’ बने पर्सा समेत बारा जिला में कर्फ्यू !

नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 217,’कोरोना हॉट स्पॉट’ बने पर्सा समेत बारा जिला में कर्फ्यू !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।मंगलवार को नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 217 पहुंच गई है ।जबकि,मंगलवार को एक ही दिन में पर्सा जिला में 57 लोगों में संक्रमण की पुष्टि से देश भर में हड़कंम्प मच गया।वहीं, सीमा क्षेत्र मे भी लोग दहशत में आ गए।क्योंकि,यह जिला बिहार के पूर्वी चम्पारण व पश्चिम चंपारण जिले से जुड़ा है।इस बीच,पर्सा और बारा जिला में 18 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।बोर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।नेपाल सेना सक्रिय हो गई है। बताया गया है कि राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला काठमांडू टेकू के द्वारा किए गए परीक्षण में मंगलवार को प्रथम रिपोर्ट में बीरगंज( पर्सा जिला) के 39, बारा के 1, रुपन्देही के 9, तथा कपिलवस्तु के 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।इस हिसाब से नेपाल में कुल कोरोना संकर्मीतो को संख्या 191थी।वहीं, देर शाम दूसरी रिपोर्ट भी आ गई।नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के...
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सांगठनिक जिला  रक्सौल इकाई के जिलाध्यक्ष बने अरविंद सिंह!

भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिलाध्यक्ष बने अरविंद सिंह!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के द्वारा सभी कमेटियों की घोषणा की जा रही है।उसी दौरान मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल के द्वारा पूरे बिहार के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई। इस सूची में सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा के पद पर फिर से दोबारा अरविंद कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है। ज्ञातव्य हो कि अरविंद कुमार सिंह इसके पहले भी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष का पद और दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। उनके चयन से भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला रक्सौल में हर्ष का माहौल है। उनको बधाई देने वाले में संगठन जिला रक्सौल के जिलाध्यक्ष वरुण सिंह ने कहा कि अरविंद कुमार सिंह के कार्यों को देखते हुए फिर से पार्टी ने दोबारा इनको यह पद दिया है। शुभकामना देते हुए भारतीय जनता पार्टी ब...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!