Tuesday, November 26

सीमांचल

पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स के साथ आइसा छात्र नेता समेत 11 को दबोचा,जांच शुरू!

पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स के साथ आइसा छात्र नेता समेत 11 को दबोचा,जांच शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई क्षेत्र अंतर्गत घोड़ासहन में गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में आर्म्स के साथ आईसा छात्र नेता मणिभूषण कुशवाहा समेत 11सन्दिग्ध लोगो को गिरफ्तार किया है।इस दौरान घर से पुलिस ने तीन पिस्टल, दो कट्टा, इकतीस जिंदा कारतूस,सात मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।घोड़ासहन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आईसा छात्र नेता के घर कुछ संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े हरकत में है।इसके बाद घोड़ासहन पुलिस ने टीम बनाकर आईसा छात्र नेता के घर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने हथियारों के साथ ग्यारह व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।और जल्द ही इनके योजना व उद्देश्य का भंडाफोड़ करेगी। ...
बलुआ गुआबारी बांध की हो रही मरम्मत कार्य को नेपाल ने रोका,बढ़ सकता है तनाव!

बलुआ गुआबारी बांध की हो रही मरम्मत कार्य को नेपाल ने रोका,बढ़ सकता है तनाव!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।चीन से हिंसक झडप के मामले के बीच फिर से नेपाल ने आंख दिखानी शुरू कर दी है. नेपाली सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर बिहार द्वारा बनाये जा रहे बांध का निर्माण रूकवा दिया है. मामला पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना प्रखण्ड का है. जिले के डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी है. बलुआ गुआबारी में तटबंध बनाने पर रोक लगायी मिली खबर के मुताबिक नेपाल ने भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में हो रहे तटबंध निर्माण पर आपत्ति जताते हुआ काम रूकवा दिया है. नेपाली अधिकारियों ने पूर्वी चंपारण के ढाका में बनाये जा रहे नदी के तटबंध को नो मेंस लैंड एरिया बताते हुए बलुआ गुआबारी में जारी तटबंध निर्माण पर रोक लगा दी है.पूर्वी चंपारण के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर बातचीत कर इस मामले का हल करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. जिले के ...
टीसीसी ने टायर व ठेला से माल ढुलाई में अवरोध पर बीरगंज कस्टम व उद्योग वाणिज्य संघ का किया ध्यानाकर्षण

टीसीसी ने टायर व ठेला से माल ढुलाई में अवरोध पर बीरगंज कस्टम व उद्योग वाणिज्य संघ का किया ध्यानाकर्षण

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
नेपाल के लिए माल ढुलाई में टायर व ठेला पर प्रतिबंध से नाराजगी, आंदोलन की तैयारी रक्सौल।(vor desk)।कोरोना काल मे नेपाल का रवैया बदला हुआ है।उन्हें टायर गाड़ी में भी कोरोना दिख रहा है,सो उन्होंने इस पर रोक लगा रखा है।अब ठेला में भी उन्हें कोरोना दिख रहा है।लिहाजा,टायर गाड़ी व ठेला चला कर जीवन जीने वाले लोग परेशान है और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।इसकी तैयारी भी शुरू है।इधर,इनके दुख दर्द और समान ढुलाई की समस्या को देखते हुए रक्सौल टेक्सटाइल चैम्बर ऑफ कॉमर्स भी इनके समर्थन में उतर आया है।टीसीसी के अध्यक्ष अरुण कुमार व सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से नेपाल के बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष को एक पत्र लिख कर नेपाली कस्टम (भंसार), बीरगंज के चीफ द्वारा टायर गाड़ी व ठेला पर प्रतिबंध लगाने के संबंध होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए सहयोग मांगा है।साथ ही पहल की मांग की...
छात्र राजद ने चीन से लड़ते हुए शहीद भारतीय सैनिकों की याद में निकाला कैंडल मार्च,दी श्रद्धांजलि!

छात्र राजद ने चीन से लड़ते हुए शहीद भारतीय सैनिकों की याद में निकाला कैंडल मार्च,दी श्रद्धांजलि!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।चीन से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को छात्र राजद ने श्रद्धाजंलि दी है।कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। छात्र राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष मुकुल आनन्द के नेतृत्व मे शहीदों के याद में कैंडल मार्च भी निकाला।रक्सौल के बाट्टा चौक से निकली यह कैंडल मार्च नगर परिक्रमा के बाद समाप्त हुई।इस दौरान चीन के खिलाफ नारे भी लगे।चीनी समानो के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। इस मौके पर छात्र राजद के जिला प्रभारी आदित्य शेखर, रोहित कुमार, सौरभ,सुबोध कुमार,अभिशेक गुप्ता, आदि मौजूद थे। मौके पर सम्बोधन में मुकुल आनन्द ने कहा कि वीर जवानो से चीन न टकराये नही, तो ,भारतीय जवान यदि अपना धैर्य खो बैठे तो अन्दर घुसकर चीन का नेस्ताबुद कर देंगे। इधर,दल ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी गई।कहा गया कि छोटे शहर के होने के कारण उन्हें हीन दृष्टि से देखा गया। इसके चलते उन्...
बजरंग दल हिंदुस्तान ने चीन से लड़ते हुए शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि,मोबाइल से चीनी एप्लिकेशन किया डिलीट!

बजरंग दल हिंदुस्तान ने चीन से लड़ते हुए शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि,मोबाइल से चीनी एप्लिकेशन किया डिलीट!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।बजरंग दल हिंदुस्तान के द्वारा कोइरीया टोला चौक त्रिलोकी नाथ मंदिर के प्रांगण में एक श्रद्धांजलिसभा का आयोजन किया गया,जिसमे चीनी सैनिकों के द्वारा भारतीय सेना पर किये गए कायराना हमले की निंदा की गई। जिसमें देश के 20 सैनिक वीर गति को प्राप्त हो गए हैं।कहा गया कि देश से इतने सैनिक को वीर गति को प्राप्त होना एक अपूर्णीय क्षति है।इस सदमे से पुरा देश काफी आहत में है। इस दौरान एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें दल के सभी कार्यकर्ता सहित शहर के अनेकों लोगो ने अपना नतमस्तक होकर उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शोक सभा का आयोजन सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए जिला अध्यक्ष जीतेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में हुआ।कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष कुशाल कुशवाहा, प्रदेश छात्र अध्यक्ष प्रिंस कुमार, मंकेश्वर शर्मा,प्रेम गुप्ता,अभिषेक बरनवाल,रामपुजारी,अरूनेष कु...
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसिएशन, पूर्वी चंपारण की एक बैठक रक्सौल के कॉलेज स्थित नव ज्योति आवासीय विद्यालय परिसर में हुई।जिसकी अध्यक्षता शहर के वरीय शिक्षक शह नव ज्योति विद्यालय के निदेशक शिवपूजन पटेल ने किया।बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार किया गया।जिसमें बंदी के दौरान के स्कूल फीस,निजी स्कूलों के शिक्षको की स्थिति, स्कूल भाड़ा,वेतनादि,महामारी से बच्चों की सुरक्षा के साथ ही उनके शिक्षण कार्य आदि विषयों पर गहन विचार किया गया।साथ ही संघ के अध्यक्ष डॉ0 सुशील कुमार सिंह ने सरकार से यह मांग की कि आरटीई के बकाए पैसो का शीघ्र भुगतान किया जाए और इस कोरोना काल मे निजी स्कूल के शिक्षको को भी आर्थिक मदद करके भुखमरी से बचाया जाए।बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ की एक विस्तृत बैठक 20 जून को किया जाए ।उस दिन संघ के जिले भर के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।और बैठक के बा...
न्यू भारतीय युवा संगठन ने किया चीनी समानों के बहिष्कार का एलान,शहीदों को दी श्रद्धांजलि!

न्यू भारतीय युवा संगठन ने किया चीनी समानों के बहिष्कार का एलान,शहीदों को दी श्रद्धांजलि!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
चीन से लोहा लेते हुए देश के शहीद वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि रक्सौल।( vor desk )।लद्दाख के गलवान घाटी में चीन से युद्ध करते हुए भारत माता के वीर सपूतों ने अपनी जान देकर सीमा की सुरक्षा की। पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही है, क्योंकि पुलवामा हमले के बाद आज फिर हमारे 20 जवानों ने देश के लिए अपना प्राण न्यौछावर कर दिए। इसी क्रम में "न्यू भारतीय युवा संगठन" के युवाओं ने देश के इन जाबांज़ सैनिकों को दो मिनट के लिए मौन रहकर एवं कैंडल जलाकर, पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया और यह संकल्प लिया गया कि अब से चीन के सभी सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा । साथ ही सरकार और सेना के सभी फैसलों में हम सभी युवा उनके साथ खड़े है। मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार पटेल ने कहा कि हम भारत माता के सपूत है,यदि ज़रूरत पड़ी तो हम सभी युवा देश की सेवा के लिए सद...
अनवारुल हक बने राजद के रक्सौल नगर निकाय अध्यक्ष, मिल रही बधाई!

अनवारुल हक बने राजद के रक्सौल नगर निकाय अध्यक्ष, मिल रही बधाई!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल वार्ड नं 8के वार्ड पार्षद पति व सामाजिक कार्यकर्ता अनावरूल हक़ को राजद ने रक्सौल के नगर निकाय अध्यक्ष मनोनीत किया है। मोतिहारी राजद कार्यालय मे नगर निकाय के जिला अध्यक्ष मानोज यादव द्वारा उन्हें जिला मनोयन पत्र चिट्टी देकर अभिन्नंदन किया गया ।जिला अध्यक्ष सुरेश यादव एवं जिला प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा ने कहा कि इनके मनोनय से संगठन को मजबूती मिलेगी। उक्त अवसर पर राजद के जिला प्रवक्ता रवि मस्करा ने कहा कि रक्सौल राजद में नई ऊर्जा का संचार होगा।राजद के प्रति लोगो में बहुत उत्साह है । ...
चीन से लड़ते हुए हंसते हंसते शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि,याद में ‘एक दिया शहीदों के नाम’ अर्पित!

चीन से लड़ते हुए हंसते हंसते शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि,याद में ‘एक दिया शहीदों के नाम’ अर्पित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।'किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ के आया हूँ,मेरी नन्ही से चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ,मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ……..!"चीनी सेना से लड़ते हुए लद्दाख़ के गलवान घाटी में कुछ इन्ही मनोभाव के साथ भारतीय सैनिक शहीद हो गए।इस शहादत की सूची में बिहार के रहने वाले सैनिक भी शामिल हैं।जिनको याद कर सभी की आंखे नम हैं।वहीं, क्षेत्र में चीन की कायरता को ले कर गहरा आक्रोश है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल इकाई ने शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक दिया शहीदों के नाम अर्पित किया और कहा कि बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। परिषद के एसडीएफ जिला प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि चीन ने धोखे से हमारे सैनिकों को मारा है।लेकिन,उसके धूर्तता का कड़ा जवाब मिला है।आगे उसे ऐसा सबक मि...
रामगढ़वा के पटनी गांव में एक महिला की सन्दिग्ध स्थिति में जल कर मौत!

रामगढ़वा के पटनी गांव में एक महिला की सन्दिग्ध स्थिति में जल कर मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।( vor desk )।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पटनी गांव में एक महिला की आग से झुलसकर मौत हो गई। आग कैसे लगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मंगलपुर पटनी पँचायत के पटनी गांव में महिला की संदिग्ध स्थित में आग से झुलसकर मौत हो गई । बता दें कि आग से झुलसने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया,मगर रास्ते में ही मौत हो गई । पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!