Tuesday, November 26

सीमांचल

करंट लगने से रामगढ़वा के मुशहरी गावँ में सेना के जवान की मौत!

करंट लगने से रामगढ़वा के मुशहरी गावँ में सेना के जवान की मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।(vor desk )। रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत चम्पापुर पंचायत के मुशहरी वार्ड नम्बर चार में मंदिर में पूजा करने के दौरान विधुत करंट से एक युवक की मौत हो गई।घटना रविवार की सुबह हुई। मृत युवक आर्मी में कार्यरत था, जो छुट्टी में अपने घर आया था।मृतक की संजय कुमार (24 ) बताया गया है।जो मुशहरी गाँव के निवासी हरि शंकर साह का पुत्र है। पुष्टि करते हुए मुखिया पति शमशुल जोहा अंसारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना रामगढ़वा पुलिस को दी गयी।जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। ...
रक्सौल के शीतलपुर रेलवे गुमटी पर मिली महिला की लाश,ट्रेन से कट कर मौत की आशंका

रक्सौल के शीतलपुर रेलवे गुमटी पर मिली महिला की लाश,ट्रेन से कट कर मौत की आशंका

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल रामगढ़वा खण्ड के जोकियारी-शीतलपुर रेल गुमटी पर पुलिस ने एक अधेड़ महिला का लाश बरामद किया है।बताया गया कि उक्त महिला की शिनाख्त नही हो सकी है।सूत्रों का कहना है कि अहले सुबह रेल से पैर कट गया।जिसके बाद काफी देर तक वह तड़पती रही।बाद में मौत हो गई।हालांकि,इस मामले को ले कर अटकलों व चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।रक्सौल थाना के अपर थानाध्यक्ष भोगेन्द्र यादव समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल समेत आरपीएफ के अधिकारियो ने पहुंच कर मामले की जांच की है।बता दे कि पहले भी उक्त स्थल के आस पास कई लाश मिल चुकी है। ...
नरकटिया में दुधौरा नदी का तट बन्ध टूटा,नेपाली नदियों के कारण जल प्लावित होने लगा क्षेत्र!

नरकटिया में दुधौरा नदी का तट बन्ध टूटा,नेपाली नदियों के कारण जल प्लावित होने लगा क्षेत्र!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही भारी वर्षा के कारण सीमा से लगे नेपाल की तराई समेत पूर्वी चंपारण के सीमाई इलाके में बाढ़ व जल जमाव का कहर अब दिखने लगा है। रविवार को छौड़ादानों प्रखण्ड के नरकटिया गांव में बाढ़ का प्रकोप दिखने लगा ।बताया गया है कि नरकटिया बाजार के समीप दुधौरा नदी की धारा पूर्व की ओर मुड़ गयी है।इस कारण पानी के तेज बहाव व कटाव के फलस्वरूप नदी का तटबंध करीब 50 फिट टूट गया है।इस नदी के धारा परिवर्तन हो जाने से नरकटिया,भतन्हिया,रामपुर पंचायतों के सरेह में पानी फैल गया है ।सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गए हैं।भतनहनिया गांव के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बताया गया है कि टुटान स्थल के समीप बंजरिया, आदापुर व छौड़ादानों प्रखंडों की सीमा समाप्त होती है,जहां दुधौरा,पसाह व बंगरी नदियों का संगम है।उक्त तटबंध रविवार के दोप...
फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव ,रक्सौल के 5 इलाकों में कण्टोमेन्ट जोन घोषित,बांस बल्ला लगा कर घेरा!

फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव ,रक्सौल के 5 इलाकों में कण्टोमेन्ट जोन घोषित,बांस बल्ला लगा कर घेरा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के कार्यरत मजदूर 2 जुलाई को किये गए सेमपीलिंग की रिपोर्ट का आना जारी,अभी 6 जुलाई की रिपोर्ट है पेंडिंग रक्सौल पीएचसी के डॉ राजीव रंजन भी निगेटिवपत्रकार दीपक व गणेश शंकर समेत चार पत्रकार भी निगेटिवआदापुर व रामगढ़वा में भी मिला एक एक पाजीटिव रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल में रविवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना है।स्वास्थ्य विभाग के पूर्वी चंपारण के नोडल पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।बताया गया है कि इसके अलावे रामगढ़वा में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।जबकि, शनिवार को आदापुर में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई। कंटोमेन्ट जोन के भीतर व्यवसायिक गतिविधि जारी सूत्रों ने बताया कि रक्सौल में रविवार को जिस कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।उसकी जांच मोतिहारी में हुई थी।उम्र 48 वर्ष बताई गई है।वह वार्ड 4 का निवासी बताया गया है।उ...
रक्सौल में ‘कोरोना बम’ फुटने के बाद सख्ती के संकेत,अलग -अलग पांच ‘कंटोमेन्ट जोन’ घोषित,दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त!

रक्सौल में ‘कोरोना बम’ फुटने के बाद सख्ती के संकेत,अलग -अलग पांच ‘कंटोमेन्ट जोन’ घोषित,दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल में दस कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप है।स्वास्थ्य विभाग के जिला नोडल पदाधिकारी रंजीत सिन्हा ने इसकी पुष्टि शनिवार को शाम में कर दिया है। साथ ही चार कंटोमेन्ट जोन बनाने की घोषणा की गई है।सूचना है कि इसको ले कर रविवार से प्रशासन 'एक्शन' में आएगी। सूत्रों ने बताया है कि रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 में उक्त पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना मिल रही है।बताया गया है इनका सेंपल कलेशन 2 जुलाई को किया गया था।इस हिसाब से 9 दिन पूरे हो चुके हैं।लिहाजा सभी को होम कोरेण्टाईन का निर्देश दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,इन सभी की रिपोर्ट ए सिंटोमेटिक है।यानी नॉर्मल है। बता दे कि हरसिद्धि में पोस्टेड एक युवती के 28 जून को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वहां सेमपीलिंग की गई थी।अच्छी बात यह है कि उक्त युवती ठीक हो चुकी है।जबकि,य...
कुमार दुर्गेश साह बने युवा राजद के जिला प्रभारी,मिल रही बधाई!

कुमार दुर्गेश साह बने युवा राजद के जिला प्रभारी,मिल रही बधाई!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।छात्र राजद नेता कुमार दुर्गेश साह के कार्य को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष युवा राजद कारी सोहेब साहब द्वारा जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है।कहा गया है कि इनके मनोनयन से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगा ।वहीँ, दुर्गेश के मनोनयन से जिला राजद मे हर्ष का माहौल है। राजद पूर्व प्रत्यासी सुरेश यादव,राजद नेता डॉ नदीम,प्रदेश महा सचिव फखरुद्दीन आलम, युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म,युवा राजद नगर अध्यक्ष राज शर्मा,युवा राजद जिला महा सचिव अतुल सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल शर्मा,जिला प्रवक्ता प्रदीप यादव,छात्र राजद नेता अरविंद कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई एंवम शुभकामनाएं दी है। ...
कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन नही होने से रक्सौल में ‘कोरोना बम’ फटने के संकेत, एक कोरोना पॉजिटिव मोतिहारी रेफर!

कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन नही होने से रक्सौल में ‘कोरोना बम’ फटने के संकेत, एक कोरोना पॉजिटिव मोतिहारी रेफर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में 'कोरोना बम' के विस्फोट होने की आशंका है।सूत्रों के मुताबिक, रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन नही होने के कारण स्थिति के भयावह होने के संकेत मिल रहे हैं।सम्भावना है कि पेंडिंग जांच रिपोर्ट के पिटारे के खुलने से रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में 'कोरोना बम 'फट सकता है। सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्सौल में कैम्प लगा कर जांच व सेमलपिंग लिए जाने के बाद करीब 410 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग हैं।जिसकी प्रतीक्षा की जा रही है।इससे जांच के लिए सैम्पल देने वाले मरीज भी सशंकित बताते गए हैं।इसके अलावे बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के गाहे बगाहे सम्पर्क में आये लोग जांच नही कराएं हैं।जिससे वे रिस्क में हैं । सूत्रों की माने तो इस सेमलपिंग मे कोरोना पीड़ित युवती व उसके माता, पिता व बहन की रिपोर्ट शामिल नही है।क्योंकि...
फंदे से लटकता शव बरामद:उठ रहे सवाल- आत्म हत्या या हत्या ?

फंदे से लटकता शव बरामद:उठ रहे सवाल- आत्म हत्या या हत्या ?

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk )।आदापुर प्रखंड के नकरदेई थाना क्षेत्र अंतर्गत नकरदेई(कुबरिया टोला) में एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है।इसके बाद सनसनी है।इस मामले को ले कर अटकलों का बाजार गर्म है।लोग जानना चाहते हैं कि यह हत्या है या आत्म हत्या? बताया गया है कि उक्त शब चन्द्रिका राम के गोहरौली में शुक्रवार को बरामद हुआ।वहां फंदे से लटकता हुआ उक्त युवक का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी भरत साह के 22 वर्षीय पुत्र बुलेट प्रसाद के रूप में की गयी है। गांव से बाहर इस शव की बरामदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई।मृत युवक परिजनों को सूचना दे दी गई है।आशंका है कि घटना गुरुवार की रात्रि में घटित हुई है। थानाध्यक्ष उदय कुमार पासवान ने बताया कि जा...
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा जन संख्या नियंत्रण की मांग को ले कर अनुमण्डल प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा जन संख्या नियंत्रण की मांग को ले कर अनुमण्डल प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर के 300 से अधिक जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इसी कड़ी में समाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्सौल अनुमंडल कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश में लगातार बढ़ती आबादी और इस विस्फोटक रूप के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे भारत को इस दिशा में पहल की जरूरत है।इसीलिए "जनसंख्या समाधान फाउंडेशन" पिछले 7 वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से कई राज्य समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार धरना प्रदर्शन, पदयात्रा, जागरुकता रैली,व सरकार को ज्ञापन, सांसद संवाद तथा सार्वजनिक सभा के माध्यम से आवाज उठाई जा रही है। सरकार के समक्ष मांग रखी गई है कि देश में "सभी नागरिकों के लिए अधिकतम दो बच्चों का कानून...
स्वच्छ रक्सौल के अभियान के तहत नगर पार्षद का घेराव,जल जमाव की समस्या का  हुआ हल!

स्वच्छ रक्सौल के अभियान के तहत नगर पार्षद का घेराव,जल जमाव की समस्या का हुआ हल!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(Vor desk)। स्वच्छ रक्सौल द्वारा शहर को जलजमाव से मुक्ति के लिए जारी आंदोलन के तहत तीसरे दिन वार्ड 1 में अभियान चलाया गया।अभियान के तहत वार्ड नं. 01 स्थित बौधीमाई मंदिर के पास जलजमाव को ले कर सवाल खड़े किये गए। वहीं, जल जमाव से स्थानीय लोगों के आवाजाही समेत आवागमन में परेशानी के मुद्दे पर संस्था अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में वार्ड नंबर 1 के नगर पार्षद विश्वनाथ प्रसाद का घेराव का प्रयास हुआ। जिसके बाद नगर पार्षद श्री प्रसाद सकरात्मक दिखे और स्थानीय लोगों के सहयोग बौधी माई मन्दिर के समीप बने आधे पूल के पास रोड काट कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। बताया गया है कि इस पहल के बाद नाले व बारिश अवरुध्द पानी डोरवा नदी में पहुंचने लगा।और फिलहाल जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिल गई है।उपस्थित लोगों ने वार्ड पार्षद से अविलम्ब नाला निर्माण के पहल की मांग की।जिस प...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!