Wednesday, November 27

सीमांचल

सरिसवा नदी में मानव व पशुओं के शव के सड़ांध  से रहना मुश्किल,आक्रोशित लोगों ने किया प्रर्दशन

सरिसवा नदी में मानव व पशुओं के शव के सड़ांध से रहना मुश्किल,आक्रोशित लोगों ने किया प्रर्दशन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
। रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद को छूते हुए गुजरने वाली सरिसवा नदी के तट पर लोगों का रहना मुश्किल हो चला है।मानव व पशुओं के सड़ान्ध से रहना मुश्किल है।जिसको ले कर स्थानीय युवाओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया है। मामला शहर के वार्ड नंबर 24 के नागा रोड शिवपुरी मुहल्ला का है।जो सरिसवा नदी के तट पर बसा हुआ है। इस मुहल्ला के लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि अक्सर नेपाल के तरफ से मानव व जानवरों का शव बहकर आता है और नदी के किनारे झाड़ियों में फंस जाता है। वही पर सड़ गल जाने से नदी के किनारे रहने वाले मुहल्लावासियों का रहना दूभर हो जाता है। बरसात के दिनों मेंं जानवरों और मनुष्यों के शव का नदी के किनारे आकर रुकने सिलसिला अक्सर लगा रहता है। पिछले दिनों भी एक मानव शव बह कर आ गया था।जिसे बरामद किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यह सिलसिला वर्षो से जारी है। लेकिन इस समस्...
जिलाधिकारी के आदेश पर रक्सौल व आदापुर में आपूर्ति पदाधिकारी से छीना गया प्रभार !

जिलाधिकारी के आदेश पर रक्सौल व आदापुर में आपूर्ति पदाधिकारी से छीना गया प्रभार !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि रक्सौल अनुमंडल के अंतर्गत आदापुर एंव रक्सौल प्रखंड में कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार क्रमशः आदापुर बीडीओ एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, रक्सौल को दिया गया है।लेकिन,कार्य मे असन्तोषजनक पाए जाने के बाद उन्हें इस प्रभार से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी आरती का कहना है कि जन वितरण प्रणाली में विक्रेताओं के विरुद्ध लक्षित उपभोक्ताओं के स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों की जाँच और उसके निराकरण की दिशा में कार्यकारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आदापुर एवं रक्सौल के द्वारा केवल खानापूर्ति एवं अवांक्षित पत्राचार किया जा रहा है, जबकि उन्हें उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए परिवाद/विवाद की प्रकृति के अनुरूप उसका निराकरण...
अनूठी पहल:रक्सौल में खुला ऑक्सीजन बैंक,कोरोना संक्रमितों समेत जरूरतमंद मरीजो को मिलेगी मदद!

अनूठी पहल:रक्सौल में खुला ऑक्सीजन बैंक,कोरोना संक्रमितों समेत जरूरतमंद मरीजो को मिलेगी मदद!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने की है ऑक्सीजन बैंक की पहल रक्सौल।(vor desk )।कोरोना संक्रमितों समेत अन्य जरूरतमंद मरीजो के लिए सीमावर्ती रक्सौल शहर में ऑक्सीजन बैंक की अनूठी पहल की गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उक्त पहल बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के रक्सौल इकाई के द्वारा की गई है। सरकार के स्वास्थ्य विभाग की विफ़लता के बीच समाजिक कार्यकर्ताओं व संगठन की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है। मानव सेवा के उद्देश्य से इस ऑक्सीजन बैंक का रविवार को एक सादे समारोह में शुभारंभ किया गया। शहर के आर्य समाज रोड स्थित नरेश मित्तल के आवासीय परिसर में इसका उद्घाटन रक्सौल पीएचसी के प्रभारी व चिकित्सक डॉ0 एस के सिंह ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।कोरोना काल मे संक्रमितों के सहायतार्थ की गई यह पहल मिल का पत्थर साबित होगी।उन्हो...
जद यू के केंद्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के साथ बिहार सरकार के मंत्रियों ने गिनाई राज्य की उपलब्धि,कहा-2020 सरकार सीएम नीतीश के नेतृत्व में!

जद यू के केंद्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के साथ बिहार सरकार के मंत्रियों ने गिनाई राज्य की उपलब्धि,कहा-2020 सरकार सीएम नीतीश के नेतृत्व में!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।जनता दल यू ने आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को मजबूती से चुनावी अभियान में जुटने के लिए प्रेरित करने में जुटी है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह 10:00 बजे रक्सौल विधान सभा क्षेत्र का वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक डॉ. अमरदीप कुमार ने किया। इस सम्मेलन में मुख्यवक्ता के रूप में राज्य सभा सदस्य सह राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) माननीय आर.सी.पी. सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री नीरज कुमार, परिवहन मंत्री संतोष निराला, युवा प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा व सांसद चन्द्रशेखर प्रसाद चंद्रवंशी थे। वर्चुअल सम्मेलन को संबोधन करते हुए राज्य सभा सदस्य सह राष्ट्रीय महासचिव श्री सिंह ने कहा कि सभी जिला के पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने अपने घर ...
पेड़ लगेगा तभी वातावरण शुद्ध होगा,जीवन बचेगा:अरविंद सिंह

पेड़ लगेगा तभी वातावरण शुद्ध होगा,जीवन बचेगा:अरविंद सिंह

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य , अभियान के राष्ट्रीय सचिव और बिहार प्रदेश के प्रभारी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनोद झा, अभियान के बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन जयशंकर जहां के निर्देशानुसार आह्वान पर पूरे बिहार प्रदेश में पर्यावरण महाकुंभ के अवसर पर पेड़ लगाने का कार्य किया गया।रक्सौल के औद्योगिक नगरी शीतलपुर में इस अभियान की कमान संभाले हुए थे अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह। इस कार्यक्रम में कई फलदार और आयुर्वेदिक पौधे लगाए गए।पौधे लगाने के क्रम में प्रदेश के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा आज पर्यावरण काफी असंतुलित हो गया था लेकिन लॉकडाउन के वजह से पर्यावरण काफी हद तक कंट्रोल में आ गया है लेकिन अगर भविष्य को सुरक्षित करना होगा तो हमें पेड़ निश्चित रूप से लगाना ही होगा। अन्यथा गंभीर सज...
कोरोना जांच के लिए सेमपीलिंग लेने आये मेडिकल टीम ने स्कूल में ही जला डाला पीपीई किट,अधजले पीपीई किट से रक्सौल स्थित कण्टोमेन्ट जोन में भय व रोष!

कोरोना जांच के लिए सेमपीलिंग लेने आये मेडिकल टीम ने स्कूल में ही जला डाला पीपीई किट,अधजले पीपीई किट से रक्सौल स्थित कण्टोमेन्ट जोन में भय व रोष!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
स्कूल में ही जला दिया पीपीई किट,छोड़ गए अवशेष! रक्सौल।(vor desk )।रकसौल में जुलाई में अब तक 123 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।दो संक्रमित महिलाओं की मौत हो चुकी है।भयावाह होती स्थिति को देखते हुए डीएम कपिल शीर्षत अशोक सख्त हैं।रक्सौल में कम्प्लीट लॉक डाउन के निर्देश जारी किए गए हैं। शीघ्र ही नगर परिषद को सील करने की कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच ,स्वास्थ्य विभाग के सिफारिश पर रक्सौल में जहां पांच से बढ़ा कर 15 कण्टोमेन्ट जोन बनाये गए हैं।वहीं,कण्टोमेन्ट जोन को ले कर प्रशासनिक अकर्मण्यता साफ दिख रही है।जिसको ले कर गहरी नाराजगी है।वही,वार्ड 12 में अधजले पीपीई किट मिलने से वार्ड में भय व रोष है। बताते हैं कि डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को पहुंचे कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी डॉ रणजीत राय ,डीपीएम अमित अचल, डब्लू एचओ के एसएमओ डॉ सुभान अली की टीम ने जहां लॉक डाउन व कण्टोमेन्ट जोन...
उत्तर बिहार समेत नेपाल में 72 घण्टों के भीतर भारी वर्षा व ब्रजपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने कहा -सतर्क रहें!

उत्तर बिहार समेत नेपाल में 72 घण्टों के भीतर भारी वर्षा व ब्रजपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने कहा -सतर्क रहें!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।मौसम विभाग ने अत्यंत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है जो मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आकलन के अनुसार राज्य के उत्तर बिहार के नेपाल से सटे जिलो तथा लगे जिलो मे 18.07.20 से अधिकांश भागो मे अगले 72 घंटो के दौरान भारी वर्षा और वज्रपात की सम्भावना है ।इसके कारण जान माल के हानि होने एवं निचले स्थान मे जलजमाव ,यातायात वाधित ,विजली सेवा वाधित ,नदी के जलस्तर मे बढ़ोतरी होने की ज्यादा संभावना है। इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और पूर्वी बिहार के निम्न जिलो जैसे सीतामढ़ी ,दरभंगा ,, समस्तीपुर ,, मधुबनी,सुपौल, अररिया, सहारसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज ,एवं कटिहार मे रहने की संभावना है ।ऐसे मे नागरिको को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय वरतने की सलाह दी गई हैं। (रिपोर्ट:राकेश कुमार ) ...
नेपाल के बारा जिला में पुलिस ने  भारतीय व नेपाली जाली नोट के साथ एक भारतीय समेत तीन कारोबारियों को दबोचा !

नेपाल के बारा जिला में पुलिस ने भारतीय व नेपाली जाली नोट के साथ एक भारतीय समेत तीन कारोबारियों को दबोचा !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
बीरगंज।(vor desk )।बारा जिला पुलिस व ड्रग्स एन्ड नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग ने भारतीय व नेपाली जाली रुपया की खेप के साथ एक भारतीय समेत दो कारोबारियो को गिरफ्तार किया है। इन्हें बारा जिला के महागढीमाई नगर पालिका वार्ड 2 स्थित बरियारपुर चौक से शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि बिशेष सूचना थी कि ये ड्रग्स के कारोबारी हैं।इसी आधार पर तीनों को एक बाइक पर जाते वक्त घेराबन्दी कर नियंत्रण में लिया गया।जांच में नेपाली व भारतीय जाली नोट का खेप बरामद हुआ।छापेमारी में कोटेश्वर स्थित ड्रग्स एन्ड नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व बारा जिला पुलिस की टीम शामिल थी।इस क्रम में बारा जिला के आदर्श कोतवाल गांउपालिका वार्ड 6 निवासी 30 वर्षीय नरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा , सिमरौनगढ नगरपालिका वार्ड निवासी 26 वर्षीय मनोज कुमार साह व बिहार के पूर्वी चंपारण के थाना कोरैया निवासी सुधिर कुमार कुशवाहा को ग...
रक्सौल से मोतिहारी की ओर जा रहे ट्रक पर लदे एक क्विंटल गांजा के साथ चालक व उप चालक गिरफ्तार!

रक्सौल से मोतिहारी की ओर जा रहे ट्रक पर लदे एक क्विंटल गांजा के साथ चालक व उप चालक गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
सुगौली/रक्सौल।(vor desk )।जिले के सुगौली पुलिस ने गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सुगौली थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार के नेतृत्व में एक क्विंटल गांजा लदे ट्रक को पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार सुगौली से रक्सौल जाने वाली मुख्य पथ पर चिलझपटी के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चालक, सह चालक को गांजे के साथ पकड़ा है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर गांजे की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं, उसके बाद पुलिस बल के साथ चिलझपटी के समीप वाहन जांच किया गया। इस बीच रक्सौल की ओर से आ रहे ट्रक को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह भागने लगा। जिसके बाद ट्रक के साथ सात चालक और सह चालक को पकड़ा गया। वहीं ट्रक पर लदे समान की जांच की गई तो उसमे से 13 पॉकेट में गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन करीब एक क्विंटल बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए चालक रामगढ़वा थाना के बुढ़वा निव...
रक्सौल में फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित,रामगढ़वा में भी मिले दो संक्रमित!

रक्सौल में फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित,रामगढ़वा में भी मिले दो संक्रमित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल थाना के पुलिस अधिकारी व अंचलकर्मी समेत तीन संक्रमित मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )।शनिवार को जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें ट्रू नेट के 1 व एंटीजन के 23 मरीज शामिल है। नए मिले मरीजों में मोतिहारी के 11,रक्सौल के तीन, सुगौली, रामगढ़वा व संग्रामपुर के दो- दो तथा ढाका, तुरकौलिया, हरसिद्धि व चकिया के एक -एक मरीज शामिल है। जबकि आरटीपीसीआर के 14, ट्रू नेट के 97 व एंटीजन के 111 सहित कुल 228 संदिग्धों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। ट्रू नेट के 320 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले में मरीजों की कुल संख्या 618 पहुंच गई है। जिसमें 476 पूरी तरह ठीक हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 137 है। जिसमें 27 को डायट तथा 110 को होम आइसोलेट किया गया है। छह मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। रक्सौल थाना के पुलिस अधिकारी व अंचलकर्मी समेत तीन संक्रमित रक्सौल।स्वास्थ्य विभाग सू...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!