Wednesday, November 27

सीमांचल

छौड़ादानों के हिरमनी गांव के डोरा नदी में स्नान करने गया युवक डूबकर लापता, खोज जारी!

छौड़ादानों के हिरमनी गांव के डोरा नदी में स्नान करने गया युवक डूबकर लापता, खोज जारी!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
छौड़ादानो।( vor desk )।थाना क्षेत्र के हीरमनी गांव के डोरा नदी की पानी में गुरुवार की शाम एक युवक डूब गया। डूबे युवक की तलाश जारी है। पुष्टि करते हीरमनी पंचायत के मुखिया नूरजहाँ बेगम के पति मोहम्मद अमानुल्लाह अंसारी ने बताया कि,शमशुल हक का बीस वर्षीय पुत्र अतिउल्लाह दोपहर को डोरा नदी में स्नान करने गया था। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू किया। लेकिन, अतिउल्लाह का पता नहीं चला। सूचना पर पहुंचे सीओ पंकज कुमार से लोगों ने एनडीआरएफ की टीम बुलाने का आग्रह किया। अनुमंडल में एनडीआरएफ की टीम उपलब्ध नहीं होने से जिला को सूचित किया गया है। समाचार लिखे जाने तक शव की तलाश जारी है। ...
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने किया पूर्णिया में हुए सर्वजन हत्याकांड के विरुद्ध प्रदर्शन!

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने किया पूर्णिया में हुए सर्वजन हत्याकांड के विरुद्ध प्रदर्शन!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की रक्सौल नगर इकाई के द्वारा डंकन चौक पर पूर्णिया जिला में हुए सर्वजन लाल हत्या कांड को ले कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि इस घटना के विरोध में पूरे बिहार में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन लॉकडाउन को देखते हुए किया गया। जिसमें नगर संयोजक दिग्विजय सिंह ने बताया कि मुस्लिमो द्वारा अंजाम दिए गए इस घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर हम लोग पूर्णिया जाकर भी मुंहतोड़ जवाब देंगे। कार्यक्रम में सैकड़ों बजरंगी भाई इस घटना को विरोध करने के लिए एकत्रित हुए ।जिसमें रक्सौल नगर अध्यक्ष रितेश ,दीपक जायसवाल, विकी पंडित ,संदेश कुमार, दीपक पटेल ,नितेश ,रोशन, अंकित सिंह इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। ...
लॉक डाउन को ले कर सख्ती शुरू,बेवजह घर से निकलने वालों की हो रही धुलाई!

लॉक डाउन को ले कर सख्ती शुरू,बेवजह घर से निकलने वालों की हो रही धुलाई!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल में बढ़ते कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन के उल्लंघन पर डीएम कपिल शीर्षत अशोक सख्त डीएम के निर्देश पर रक्सौल में सख्ती शुरू,एसडीओ सुश्री आरती व डीएसपी संजय झा कर रहे मोनिटरिंग लॉक डाउन व नियमो के अनुपालन के लिए 2 दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की हुई तैनाती शहर में मास्क नही पहनने वालो व वाहन सम्बन्धी नियमों का पालन नही करने वालों पर हो रहा जुर्माना लॉक डाउन के नियमो को तोड़ने पर लग रही फटकार व कानूनी कार्रवाई भी रक्सौल।(vor desk)।एक ओर लॉक डाउन के सख्ती से अनुपालन को ले कर डीएम कपिल शीर्षत अशोक खुद सड़को पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।वहीं, तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भी उनका ध्यान है।यही कारण है कि रक्सौल में 15 कण्टोमेन्ट जोन बनाये गए हैं।कोरोना जांच की सेमपीलिंग बढाई गई है। https://youtu.be/hlTl1886awE जबकि, रक्स...
रामगढ़वा में बाढ़ के पानी निकासी को लेकर दो गॉव के बीच हिंसक झड़प, दर्ज़नो घायल

रामगढ़वा में बाढ़ के पानी निकासी को लेकर दो गॉव के बीच हिंसक झड़प, दर्ज़नो घायल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।( vor desk )।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा पंचायत के दूबे टोला व शिवनगर पंचायत के इनरवा के ग्रामीणों के बीच बाढ़ के पानी निकासी को लेकर जमकर मारपीट हुई ।मारपीट के दौरान दोनों गाँव के करीब एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए । घटना गुरुवार को करीब ग्यारह बजे की है ।वही हिंसक मारपीट की सूचना मिलते ही रामगढ़वा के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम राम ,जमादार रामशंकर राय सहित जिला पुलिस बल दूबे टोला सरेह में पहुंच कर दो गाव के लोगो को खदेड़ा तथा सभी घायलों के इलाज हेतु पीएचसी में भेजवाया ।घटना के बाबत दूबे टोला के ग्रामीणों ने बताया कि इनरवा गाँव के ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी निकासी का रास्ता वाला में लगे छोटकी पुल में निकासी रास्ता को बंद कर दिया है जिसके कारण पानी का निकासी नही हो रहा था तथा पानी के जलजमाव से हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही थी ।इसी रास्ते को हटव...
रक्सौल नगर परिषद के वार्ड 16 में हुई सेमपीलिंग,50 में मिले 6 कोरोना संक्रमित !

रक्सौल नगर परिषद के वार्ड 16 में हुई सेमपीलिंग,50 में मिले 6 कोरोना संक्रमित !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब सेमपीलिंग बढ़ाने में जुट गई है।इसी कड़ी में गुरुवार को वार्ड 16 में शिविर लगा कर 50 कोरोना संक्रमितों की जांच की गई।जिसमे 6 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इस टीम में मोतिहारी से आये लैब टेक्नीशियन कमरे आलम व दीप राज समेत अन्य शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि 2 जुलाई को वार्ड में शिविर लगा कर जांच के बाद कोरोना ब्लास्ट हुआ था।उसके बाद 6 व 20 तथा 21 जुलाई को पीएचसी में कैम्प लगा कर जांच की गई थी।पिछले 6 जुलाई के रिपोर्ट का कोई अत्ता पता नही है।जबकि,20 व 21 जुलाई को हुई जांच में 14 कोरोना पोजिटिब मिले थे। वहीं, वार्ड 16 में हुई जांच में भी कम्युनिटी स्प्रेड की पुष्टि हुई है।क्योंकि,इसमे 50 में 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दे कि उक्त वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता धुरुव सर्राफ की पत्नी सुधा...
बाढ़ से बेहाल किसानों की सुध नही ले कर रही सरकार,कोरोना के बाद बाढ़ से तबाह हैं लोग : रामबाबू यादव

बाढ़ से बेहाल किसानों की सुध नही ले कर रही सरकार,कोरोना के बाद बाढ़ से तबाह हैं लोग : रामबाबू यादव

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। जनता कोरोना व बाढ़ से त्रस्त और सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल रैली में व्यस्त हैं। बाढ़ से लोग तबाह हैं।जान माल की क्षति हो रही है। परन्तु इस सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। उक्त बातें काँग्रेस नेता सह रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने रक्सौल प्रखंड के दर्जनों गांव के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते हुए कहा। साथ ही श्री यादव ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लोगों की सूद नही ले रहे हैं। आज रक्सौल प्रखंड के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका आम लोगों की जिंदगी तबाह हो गयी है किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है। बाढ़ राहत और बचाव के नाम पर कोई प्रबंध सरकार की ओर से नही किया गया है। श्री यादव ने तंज कसते हुए एनडीए गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि जब बिहार और देश कोरोना और अब बाढ़ से लड़ रहा है ऐसे समय मे सभी विधायक और मंत्री ...
रक्सौल पीएचसी में संविदाकर्मियों ने की जम कर नारेबाजी,हड़ताल से कोरोना नियंत्रण पर असर!

रक्सौल पीएचसी में संविदाकर्मियों ने की जम कर नारेबाजी,हड़ताल से कोरोना नियंत्रण पर असर!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।एक ओर कोरोना से जंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत पतली दिख रही है।इस केंद्र के डॉक्टर व स्वास्थ्य अधिकारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं।वहीं,दूसरी ओर कर्मियों के हड़ताल से कार्य ठप्प हो गया है।इसका बुरा प्रभाव कोरोना वायरस रोक थाम को ले कर जारी डेली फॉलो अप, सर्वे आदी पर पड़ा है।तो डाटा इंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल पर जाने के बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट समेत अन्य कार्यालय कार्य प्रभावित हो गये हैं। बताया गया है कि संविदा आधारित स्वास्थ्य महासंघ ने यह हड़ताल किया है। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा बार बार आश्वासन देने के बावजूद मांग पूरी करने में आनाकानी किये जाने के विरोध में पूर्व से प्रस्तावित अनुबंध कर्मियों के द्वारा दिनांक 21जुलाई से सभी अनुबंध कर्मी के द्वारा अस्पताल परिसर में नारेबाजी कर हड़ताल का जोरदार समर्थन किया गया है । मह...
अब दिन के 1 बजे तक ही खुल सकेंगी किराना, कृषि उत्पाद व हार्डवेयर दुकानें, गुरुवार व रविवार को पूर्णतः बंदी!

अब दिन के 1 बजे तक ही खुल सकेंगी किराना, कृषि उत्पाद व हार्डवेयर दुकानें, गुरुवार व रविवार को पूर्णतः बंदी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
– फल एवं सब्जी, दूध की दुकानें प्रातः 6ः 00 बजे से अपराहन 05ः 00 बजे तक ही खुलेंगी मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।लाॅकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एहियातन कुछ सख्त निर्णय लिए हैं। इसके मद्देनजर पूर्व में निर्देश में संशोधन करते हुए किराना व अन्य आवश्यक सेवा की दुकानों को अब 5ः00 बजे की जगह 1ः00 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार व रविवार को पूर्णतः बंदी रहेगी। इस दिन सिर्फ दवा दुकानें व अन्य जरूरी सेवाएं ही उपलब्ध होंगी। डीएम ने दुकानों व वाहनों के परिचालन अवधि में संशोधन किया है। फल एवं सब्जी(चलंत या ठेला पर), दूध की दुकान प्रातः 6ः 00 बजे से अपराहन 05ः 00 बजे तक तथा दवा दुकानें, क्लिनिक, नर्सिग होम 24 घंटे खुले रहेंगे। किराना, खाद्य सामग्री, मीट, मछली, पशु चारा, कृ...
रक्सौल में बढ़ रहे संदिग्ध मौत से हड़कम्प,जद यू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने लिखा डीएम को पत्र!

रक्सौल में बढ़ रहे संदिग्ध मौत से हड़कम्प,जद यू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने लिखा डीएम को पत्र!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में एक पर एक असमायिक मौत ने लोगों की नींद उड़ा दी है।अब इस मामले की जांच की आवाज उठने लगी है।क्योंकि, इसमे कोरोना से भी मौत की आशंका से इनकार नही किया जा सकता। पिछले दस दिनों में कम से चार पांच मौत ने लोगों को झकझोर दिया है।क्योंकि, इसमें पांच मौत वार्ड 12 व इससे लगे इलाके से जुड़ा है।वार्ड 12 में कण्टोमेन्ट जोन घोषित है। बताया गया है कि वार्ड 12 में पहले एक युवती संक्रमित पाई गई।उसके बाद 212 लोगों की सेमपीलिंग हुई।दो दिनों बाद चार लोगों की रिपोर्ट आ गईं।जिसमे उक्त युवती व उसके माता पिता व बहन शामिल थे।लेकिन,बाद में रिपोर्ट काफी विलम्ब से आई।करीब दस दिनों पर दस लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। तब स्वास्थ्य विभाग ने फोन पर मरीजो की ट्रेकिंग की।लेकिन,कोई टीम सर्वे,फॉलोअप व सेमपीलिंग के लिए नही पहुंची।उस...
डीएम का निर्देश भी नही आया काम,जलप्लावित हो गया रक्सौल नगर परिषद का दर्जनों वार्ड!

डीएम का निर्देश भी नही आया काम,जलप्लावित हो गया रक्सौल नगर परिषद का दर्जनों वार्ड!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।लगातार घनघोर बारिश के कारण रक्सौल नगर परिषद की स्थिति नारकीय हो गई है।रेल लाइन के उस पार यानी बाजार छोड़ कर वार्ड 1 से 9 तक की स्थिति सरिसवा नदी व बारिश के कारण जलप्लावित हो गया है।तो शहर के वार्ड 23,24,18,19 आदि वार्ड भी जल प्रभावित हो चले हैं।बताया गया है कि अम्बेडकर नगर,नेपाली स्टेशन व महादलित बस्ती तक के हजारों लोग सुरक्षित आशियाँ खोजने के लिए मजबूर हैं ।इसी इलाके में डंकन हॉस्पिटल व सूंदर पुर कुष्ठ आश्रम भी जल प्लावित हो गया है। हर बार की तरह बाढ़ इस बार भी आई है।लेकिन इस बार प्रकृति की रुष्टता ने संकट बढ़ाया है। हाल ही में इस बाढ़ व जल जमाव की समस्या को ले कर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में रक्सौल नगर परिषद के समक्ष धरना,प्रदर्शन भी हुआ। लेकिन, हालात जस का तस रहा।जबकि, लाइन के उस पार तुमड़िया टोला वार्ड 3 में नगर सभापति उष...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!