Wednesday, November 27

सीमांचल

कोरोना संक्रमितों की जांच बचाने के लिए रिपु राज एग्रो ने की ऑक्सीजन बैंक की पहल,वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस भी शीघ्र होगी उपलब्ध!

कोरोना संक्रमितों की जांच बचाने के लिए रिपु राज एग्रो ने की ऑक्सीजन बैंक की पहल,वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस भी शीघ्र होगी उपलब्ध!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।कोरोना काल में जहां सरकारी स्तर पर संक्रमितों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधा -संसाधन की कमी से परेशानी खड़ी हो रही है,वहीं,अब समाजिक संस्था और निजी क्षेत्र इसमे मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में रक्सौल में कोरोना संक्रमितों को हो रही सांस की दिक्कतों के निजात के लिए अनुमंडल स्तर पर ऑक्सीजन बैंक की पहल की गई है। यही नही अब तक वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की कमी को दूर करने की भी पहल जारी है। बताया गया है कि यह सेवा निःशुल्क होगी।और रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के रक्सौल ,आदापुर,छौड़ा दानो व रामगढ़वा प्रखंड के लिए भी उपलब्ध होगी।आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर पर ऑक्सीजन बैंक की व्यवस्था कायम की जाएगी। इस बाबत जानकारी देते हुए रक्सौल के आमोदेई स्थित रिपु राज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आरपी गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की जान बचाना मानवता की सेवा करना है।...
भाजपा से डरते हैं सीएम नीतीश कुमार,इसीलिए स्वास्थ्य मंत्री का नही मांगते हैं इस्तीफा:राम बाबू यादव

भाजपा से डरते हैं सीएम नीतीश कुमार,इसीलिए स्वास्थ्य मंत्री का नही मांगते हैं इस्तीफा:राम बाबू यादव

रक्सौल आसपास, सीमांचल
मूलभुत सुविधाओं से रक्सौल वासियों को सांसद व विधायक ने रखा है दूर,ताकि शिलान्यास कर बटोर सके वोट: रामबाबू यादव रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता राम बाबू यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं की एक बैठक बुधवार को आहूत की गई ।जिसे सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है ।यह सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह विफल है। साथ ही रक्सौल के पीएचसी पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यहॉं का अस्पताल खुद ही बीमार हो गया है ।स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सांसद और विधायक ने तो रक्सौल को नर्क में ही तब्दील कर दिया है। रक्सौल वासियों को सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाओं से जान बूझ कर दूर रखा गया है।ताकि शिलान्यास व उद्घाटन कर वोट बटोरा जा सके। उन्होंने कहा कि दोनो डॉक्टरों ने रक्सौल की सेहत ख...
स्नातक संकाय का शुल्क दुगुना किये जाने के विरोध में एबीवीपी ने मोर्चा खोला!

स्नातक संकाय का शुल्क दुगुना किये जाने के विरोध में एबीवीपी ने मोर्चा खोला!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा नए सत्र में स्नातक संकाय में आवेदन शुल्क दोगुने कर देने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बीआरए विश्वविद्यालय इकाई के आह्वान पर आज 29जुलाई 2020 को अभाविप रक्सौल नगर इकाई के कार्यकर्ताजनों ने घर पर ही एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया। हाथ में तख्तियों पर "राज्य में शिक्षा का हुआ बंटाधार, कैसे आगे बढ़े बिहार", जब सत्ता अन्याय का पर्याय बन जाए, तो विद्रोह विकल्प नहीं कर्तव्य बन जाता है", "कुलपति होश में आओ", छात्रों का शोषण बंद करो" सरीखे नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर कार्यकर्ताजनों ने इस शुल्क वृद्धि के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। केसीटीसी कॉलेज छात्रसंघ के निर्वाचित अध्यक्ष सह जिला एसएफडी प्रमुख प्रशांत कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कुलपति व राज्य सरकार की छात्रविरोधी, शोषणकारी फरमान अविलंब वापस...
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही घर घर सर्वे, ऑक्सीजन लेवल की जांच भी!

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही घर घर सर्वे, ऑक्सीजन लेवल की जांच भी!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत विभिन्न कंटोमेन्ट ज़ोन में विभाग की टीम ने बुधवार को दौरा किया। बताया गया कि इस दौरान वार्ड संख्या 23 समेत अन्य वार्डो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एस के सिंह ,एएनएम सुनीता कुमारी,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,डब्लू एचओ के एफएम नरोत्तम कुमार, समेत आशा फैसिलिटेटर व अन्य द्वारा घर घर सर्वे के दौरान 71 वर्षीय वृद्ध महिला का प्लस ऑक्सीमीटर से जांच किया गया एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। साथ हीं सभी को मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी बना कर रखने की सलाह दी गई । किसी भी समय स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर पीएचसी कंट्रोल रूम से संपर्क करने हेतु प्रेरित किया गया । इस बाबत प्रभारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि कोरोना रोक थाम को ले कर रक्सौल नगर परिषद के कुल 25 वार्डो में पीएचसी की 12 टीम सर्वे में जुटी है।जो ...
सेंट्रो कार से शराब की होनी थी डिलीवरी ,रामगढ़वा पुलिस ने किया कार समेत सात कार्टून शराब जब्त,जांच शुरू!

सेंट्रो कार से शराब की होनी थी डिलीवरी ,रामगढ़वा पुलिस ने किया कार समेत सात कार्टून शराब जब्त,जांच शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल-सुगौली सड़क खण्ड अंतर्गत रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भलुवहियां रेलवे गुमटी के पास पुलिस टीम ने एक कार से सात पेटी शराब बरामद किया है। बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस टीम को उक्त सफलता मिली। इसकी पुष्टि थाना प्रभारी श्रीराम राम ने करते हुए बताया कि भलुवहियां रेलवे गुमटी के पास सेन्ट्रो कार जीजे 5सीबी 8429को नियंत्रण में लिया गया।उन्होंने बताया कि कार रक्सौल की ओर जा रही थी।इस सूचना के तुरंत बाद सेन्ट्रो कार का पीछा किया गया । भलुवहिया रेलवे गुमटी के समीप चालक कार को छोड़ फरार हो गया ।उस कार कि जब जांच की गई तो कार में सात पेटी विदेशी शराब बरामद है।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।साथ फरार हुए शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं। मौके पर एएसआई रामाशंकर यादव व सैप जवान समेत पुलिस मौजूद थे। ( रिपोर्ट...
राजडण्डी हनुमान मंदिर में हुआ सादगी के साथ  पूजा-अर्चना,नही लगा पारम्परिक मेला!

राजडण्डी हनुमान मंदिर में हुआ सादगी के साथ पूजा-अर्चना,नही लगा पारम्परिक मेला!

रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के राज डंडी स्थित करीब सवा सौ साल पुराने सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर विशेष श्रृंगार व महा आरती का आयोजन किया गया । मन्दिर के पुजारी पंडित अजय उपाध्याय के द्वारा नाग पंचमी के अवसर पर प्रति वर्ष होने वाले विशेष श्रृंगार- पूजन व महाआरती परम्परा को सादे ढंग से निर्वहन किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना को ले कर इस वर्ष मेला का आयोजन नही किया गया।इसके लिए नेपाल के बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा मेला का आयोजन सखेद रदद् कर दिया गया था। वहीं,मन्दिर पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।ताकि,कोई भी महावाणिज्य दूतावास परिसदन यानी राज डंडी में प्रवेश न कर सके। मन्दिर गेट पर वर्षों से प्रसाद बेच रहे गणेश प्रसाद ने बताया कि अगले सुबह मन्दिर के पुजारी द्वारा पूजन आरती के बाद गेट बंद कर दिया गया। वहीं,शाम में भी यह...
लॉक डाउन के अनुपालन के लिए रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में लगा बैरियर,हुई बैरिकेटिंग,सख्ती बढ़ी

लॉक डाउन के अनुपालन के लिए रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में लगा बैरियर,हुई बैरिकेटिंग,सख्ती बढ़ी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।कोविड 19 के रोक थाम को ले कर स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव व डीएम कपिल शीर्षत अशोक के निर्देश पर रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में बेवजह आवाजाही ,भीड़ व वाहन परिचालन को रोकने के उद्देश्य से मुख्यपथ समेत शहर के विभिन्न वार्डो के सड़को की बैरिकेटिंग कर दी गई है।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द के मुताबिक,फिलवक्त कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गली,मुहल्लों व सड़को की बैरिकेटिंग की गई है।जरूरत पड़ने पर इसमे इजाफा किया जा सकता है।बैरिकेटिंग वाले इलाके में दण्डाधिकारी व पुलिस बल की निगरानी तेज कर दी गई है।लॉक डाउन व नियमो के उलनङ्घ्न पर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि नगर परिषद क्षेत्र के नहर चौक, बाटा चौक, कौड़िहार चौक, आश्रम रोड, स्टेशन रोड, सब्जी बाजार, मछली बाजार-फल मंडी व नागा रोड चौक पर बैरियर लगा दिया गया है। जबकि,शहर के आर्य समाज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड व मार...
जनता के दुःख व संकट में साथ नही देने वाले जनप्रतिनिधियों का करें बहिष्कार:राम बाबू यादव

जनता के दुःख व संकट में साथ नही देने वाले जनप्रतिनिधियों का करें बहिष्कार:राम बाबू यादव

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। काँग्रेस नेता व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा है कि कोरोना के बाद बाढ़ ने किसान को लाचार बना दिया है।पहले से ही खेती बारी चौपट थी।अब बाढ़ ने बर्बाद कर दिया।उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूर्वी चंपारण जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए।उचित मुआवजा दी जाए।और कृषको का कर्ज माफ किया जाए। श्री यादव ने कहा कि जितने भी किसानो के फसले बर्बाद हुए है उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाये। इस रक्सौल क्षेत्र को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में शामिल कर किसानो को फसल क्षति के एवज में उचित सहायता दिया जाए ।उन्होंने कहा अगर जीते हुए विधायक चुनाव के समय यहाँ वोट मांगने आएं तो उन्हें उसी वक्त बहिष्कार कर वापस भेजना है । और कहना है कि जब तक विकास नहीं तब तक वोट नहीं मिलेगा ! उन्होंने कहा एक तरफ तो कोरोना तो दुसरे तरफ बाढ़ से गरीब किसान चिंतित है तो वही इनका सुध लेने वाला कोई...
रक्सौल के आरपीएफ कांस्टेबल अनिल कुमार की असमायिक मौत,शोक

रक्सौल के आरपीएफ कांस्टेबल अनिल कुमार की असमायिक मौत,शोक

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ ) के एक कांस्टेबल अनिल कुमार(43 ) की असमायिक मौत हो गई है।वे पोस्ट कार्यालय का कार्य देखते थे तथा बैरक में ही रहते थे।पिछले 17 जुलाई से 26 जुलाई तक अवकाश में थे।जिसमें एक दिन विश्राम,तीन दिन पूरक विश्राम, छह दिन आकस्मिक अवकाश पर गए थे। श्रद्धांजलि अर्पित करते आरपीएफ पोस्ट कमांडर व जवान बताया गया कि तबियत खराब होने व कोरोना से मिलते जुलते लक्षण के बाद वे छूटी ले कर घर चले गए थे।घर पर ही तबियत ज्यादा बिगड़ी।सीतामढ़ी के बैरगनिया स्थित घर पर ही वे रह रहे थे व इलाज चल रहा था।इसी बीच शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। हालांकि,20 जुलाई को सीतामढ़ी स्थित सदर अस्पताल में उनकी कोरोना संक्रमण की जांच भी हुई थी।डीपीआरओ परिमल कुमार के मुताबिक,कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।इसलिए कोरोना से मौत नही हुई है। उनके निधन पर रक्सौल आरपीएफ के पोस्ट कमा...
तिलावे नदी उफान पर,कलिकापुर के समीप टूटा करीब 30 फिट बांध!

तिलावे नदी उफान पर,कलिकापुर के समीप टूटा करीब 30 फिट बांध!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।( vor desk )। लगातार बारिश व सीमांचल नेपाली जल ग्रहण क्षेत्रो में लगातार हो रही बारिश से प्रखंड में एक बार फिर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है ।वही बाढ़ का पानी के आने से नेपाली नदियों गाद, तिलावे,बंगरी नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है ।गुरुवार को प्रखंड के पखनहिया पंचायत के समीप अवस्थित तिलावे नदी पर बने बांध करीब तीस फीट टूट गया है जिसके कारण पखनहिया, खोरवा, कलिकापुर, सकरार पंचायत के मुड़वा,दोस्तियां, के सैकड़ो एकड़ में लगे धान की फसलें नष्ट हो गयी है ।बांध टूटने की पुष्टि पखनहिया पंसस पति अफरोज खान ने गुरुवार को की ।वही दूसरी ओर अधकपरिया पंचायत के समीप सिकरहना नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण अधकपरिया कब्रिस्तान पर कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है ।तथा बांध में जगह जगह भूल (छिद्र) हो गया है ।प्रभारी सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में सम्भावित बाढ़ के आगमन को ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!